नया विचार – बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से कल मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत राज्य के सभी सहकारी बैंकों के सभी शाखाओ द्वारा के.सी.सी. ऋण का वितरण एवं नवीकरण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | राज्य का कोई भी किसान इस मेगा शिविर में जाकर के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप पहले से के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर चुके है तो आप अपने ऋण का नवीकरण कर सकते है | इस शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी।
ऐसे करे मेगा शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन
जो भी किसान इस मेगा शिविर के माध्यम से के.सी.सी. ऋण (लोन) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निर्धारित तिथि से नजदीकी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा स्थित शिविर में पहुंचकर अवसर का लाभ उठाएँ |
महत्वपूर्ण दस्तावेज
इसके तहत लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है | जैसे –
•आवेदन पत्र
•दो पासपोर्ट आकार के फोटो
•आईडी प्रूफ- जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट आदि (इसमें से कोई एक)
•पता- जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि
•राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण
•फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ
•1.60 लाख रुपये/3.00 लाख रुपये से अधिक की ऋण सीमा के लिए प्रतिभूति दस्तावेज, जैसा लागू हो। ·मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज
केसीसी शिविर के माध्यम से सहकारी बैंकों द्वारा 7% ब्याज दर पर के.सी.सी. ऋण उपलब्ध कराया जाता है | कृषको द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने पर मात्र 3% ही ब्याज देय होगा |