नया विचार पटना– बिहार में लगभग 42 साल बाद आज सोमवार से दो दिवसीय अखिल हिंदुस्तानीय पीठासीन सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है. यह सम्मेलन विधानमंडल के सेंट्रल हॉल में हो रहा है. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने किया है. यह सम्मेलन 1982 के बाद बिहार में हो रहा है, उस समय कांग्रेस के राधा नंदन झा विधानसभा अध्यक्ष थे. इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारियों ने भाग लिया है. जिनमें 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, 6 विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर शामिल हैं. इसके अलावा, लगभग 300 अतिथि इस सम्मेलन में शामिल हुए हैं. जिनमें राज्यसभा के डिप्टी चेयरमैन हरिवंश भी शामिल हैं. देखें वीडियो https://youtu.be/unoP_us7c7k?si=uu0RgpCaJgH9xPNw