फुसरो. रमजान के अलविदा जुमा की नमाज शुक्रवार को अदा की गयी. फुसरो शहर के पुराना बीडीओ ऑफिस, रहिमगंज, ढोरी स्टाफ क्वार्टर, राजाबेड़ा, भेड़मुक्का बस्ती, पटेलनगर, घुटियाटांड़, पिछरी, अंगवाली, चलकरी आदि की मस्जिदों में बड़े-बुजुर्गों के साथ युवा व बच्चों ने नमाज अदा की. पुराना बीडीओ ऑफिस स्थित जमा मस्जिद में हाफिज कारी सादिक हुसैन ने खुत्बे में रमजान की फजीलत बयान करते हुए इस पाक व अफजल महीने के जाने पर अफसोस जताया. कहा कि रमजान माह में तरावीह की नमाज के दौरान कुरआन शरीफ पढ़ना व सुनना सुन्नत है. नमाज-जकात व हज की तरह ही रोजा भी फर्ज है. रमजान माह में ही कुरआन पाक नाजिल हुआ. नमाज के बाद देश की तरक्की व खुशहाली के लिए सामूहिक रूप से दुआ मांगी गयी.
बोकारो थर्मल. बोकारो थर्मल में राजा बाजार, नूरी नगर एवं जनता नगर स्थित मस्जिदों में लोगों ने नमाज अदा की. देश में अमन–चैन की दुआ मांगी. क्षेत्र की सभी मस्जिदों में पुलिस पदाधिकारियों व दंडाधिकारियों की तैनाती की गयी थी. तेनुघाट. तेनुघाट के छपरगढ़ा व आसपास क्षेत्र की मस्जिदों में भी अकीदत के साथ अलविदा जुमे की नमाज अदा की गयी. सुरक्षा को लेकर पुलिस बल की तैनात रही.
काली पट्टी लगायी, वक्फ संशोधन विधेयक का विरोध
चंद्रपुरा. ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड के आह्वान पर चंद्रपुरा के जामा मस्जिद और मदरसा गरीब नवाज दारूल केरत में लोगों ने काली पट्टी लगा कर वक्फ संशोधन विधेयक 2024 का शांतिपूर्ण विरोध किया. कहा कि केंद्र प्रशासन वक्फ की संपत्तियों पर जबरन हस्तक्षेप करना चाहती है, जिसे स्वीकार नहीं किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : कोयलांचल की मस्जिदों में अदा की गयी अलविदा जुमे की नमाज appeared first on Naya Vichar.