बोकारो, वाहन का फर्जी नंबर का उपयोग कर माल को दूसरी जगह बेचने के एक मामले में बुधवार को बालीडीह पुलिस को सफलता मिली. मामले में चालक को राजस्थान से पकड़ा गया, जबकि उसकी निशानदेही पर ट्रक को चाइबासा से बरामद किया गया. चालक को पकड़ने वाली टीम में बालीडीह थाना के पुअनि जितेंद्र कुमार यादव, आरक्षी सौरभ कुमार सिंह, आरक्षी सुनिल कुमार सिंह शामिल थे. ये जानकारी बालीडीह इंस्पेक्टर नवीन कुमार सिंह ने बुधवार को दी.
28 जुलाई 2023 का है मामला
इंस्पेक्टर श्री सिंह ने बताया कि मामला 28 जुलाई 2023 का है. धनबाद के बड़ा जमुआ निवासी संतोष कुमार महतो ने बालीडीह थाना में एक मामला दर्ज कराया था. दर्ज मामले में कहा था कि राजस्थान के भरतपुर टेहकमान निवासी शामेदीन ने अपने वाहन का गलत नंबर सहित अन्य गलत कागजात देकर बालीडीह के शिवप्रिया इस्पात उद्योग से 16 लाख 61 हजार 537 रुपये का 34.940 मिट्रिक टन एमएस इंगट लेकर कृष्णा स्टील ट्रेडिंग कंपनी चोपंकी इंडस्ट्रियल एरिया भीवाड़ी राजस्थान पहुंचाना था.
प्राथमिकी दर्ज कर शुरू की गयी छानबीन
श्री सिंह ने बताया कि चालक ने माल नहीं पहुंचाकर मोबाइल स्वीच ऑफ कर लिया. माल कहीं दूसरे जगह बेच दिया. प्राथमिकी दर्ज करने के बाद छानबीन शुरू की गयी. टेक्निकल टीम को लगाया गया. पता चला कि आरोपी का नाम बिलाल है. इसके बाद आरोपी चालक बिलाल (हरियाणा के सिंगार निवासी) को राजस्थान के जुरहेरा थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया. उसकी निशानदेही पर ट्रक (आरजे 14 जीएच 5015) को चाइबासा के झीकपानी थाना क्षेत्र से बरामद किया गया. बुधवार को पूछताछ के बाद आरोपी चालक को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया. साथ ही अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है. अनुसंधान के कम में पहले एक कार जब्त की गयी थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News: ढाई साल बाद गिरफ्त में आया चालक, ट्रक का फर्जी नंबर देकर गायब कर दिया था माल appeared first on Naya Vichar.