कसमार, कसमार थाना के दांतू स्थित डाक बंगला के पीछे शनिवार शाम एक अज्ञात व्यक्ति का शव पलाश के पेड़ से लटका मिला. शव मिलने की सूचना पर क्षेत्र में सनसनी फैल गयी. स्थानीय लोगों द्वारा सूचना दिये जाने पर थाना प्रभारी भजन लाल महतो पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पेड़ से नीचे उतारकर कब्जे में लिया. प्राथमिक जांच में शरीर पर किसी प्रकार के चोट या जख्म के निशान नहीं पाये गये हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि प्रथम दृष्टया प्रतीत होता है कि युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है. फिलहाल शव की पहचान नहीं हो सकी है, इसलिए उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजने से पूर्व थाना में सुरक्षित रखा गया है. पुलिस आसपास के इलाकों के लापता व्यक्तियों की जानकारी एकत्र कर शव की पहचान की कोशिश कर रही है. जबकि प्रशासन ने जांच के लिए मृतक की उम्र, पहनावे और संभावित पहचान से संबंधित ब्योरे एकत्र करने शुरू कर दिया है.
चास के दुकानदार की हार्ट अटैक से मौत
पेटरवार, पेटरवार थाना क्षेत्र के गागी हाट बाजारटांड़ में शनिवार के पूर्वाह्न करीब 11 बजे हृदय गति रूक जाने से एक वृद्ध की मौत हो गयी. बताया जाता है कि चास के जोधाडीह मोड़ निवासी सह फटे-पुराने नोट बदलने वाले व्यवसायी शंभू प्रसाद केशरी (62 वर्ष) पेटरवार में लगने वाले साप्ताहिक बाजार में नोट बदलने आये थे. इसी दौरान बाजार में हृदयाघात रूक जाने से मौके पर मौत हो गयी. जानकारी पाकर पेटरवार पुलिस घटनास्थल पर पहुंची व शव को अपने कब्जे में कर मृतक के परिजनों को फोन से सूचना दी. परिजनों ने थाना पहुंच कर शव की शिनाख्त की. पुलिस ने परिजनों को शव सौंप दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro news : दांतू में पेड़ से लटका मिला अज्ञात का शव appeared first on Naya Vichar.