Bokaro News : सेल काॅरपोरेट ऑफिस से जारी हुआ ट्रांसफर ऑर्डर, ट्रांसफर ऑर्डर में सीनियर मैनेजर से डिप्टी मैनेजर स्तर के अधिकारी हैं शामिल शुभादीप प्रशासन-जीएम-आइएंडए बने जीएम-डिजिटल इंफॉर्मेशन एसडीटीडी-रांची.
बोकारो, स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) के 11 अधिकारियों का ट्रांसफर हो गया है. बीएसएल, भिलाई, राउरकेला, इस्को स्टील प्लांट बर्नपुर, सीएमओ, आरडीसीआइएस से 11 अधिकारियों को दूसरे प्लांट भेजा गया है. सेल काॅरपोरेट ऑफिस से शनिवार को देर शाम जारी ट्रांसफर ऑर्डर में सीनियर मैनेजर से डिप्टी मैनेजर स्तर के अधिकारियों का नाम शामिल किया गया है.
बोकारो के दो अधिकारियों का रांची हुआ तबादला, कई का राज्य बदला
बोकारो के दो अधिकारियों का तबादला रांची हुआ है. इनमें शुभादीप प्रशासन-जीएम (आइएंडए) बोकारो स्टील प्लांट को जीएम (डिजिटल इंफॉर्मेशन) एसडीटीडी, रांची बनाकर भेजा गया है. परिचय भट्टाचार्जी-सीनियर मैनेजर (सीआरएम-III) बीएसएल को डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी रांची भेजा गया.
नवीन कुमार-एओएम-इलेक्ट्रीकल मेंटेनेंस बर्नपुर बने एजीएम-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी, रांची
नवीन कुमार-एओएम (इलेक्ट्रीकल मेंटेनेंस) आइएसपी, बर्नपुर को एजीएम (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) एसडीटीडी, रांची और नेहा गुप्ता-एजीएम (सेल्स) सीएमओ, बीएसओ, फरीदाबाद को एजीएम (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) एसडीटीडी, रांची भेजा गया है. उदय भान सिंह राठौड़-एजीएम (टाउनशिप सिविल), जेजीओएम, सीएमएलओ, किरीबुरू का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी, रांची ट्रांसफर हुआ है.
राहुल बोस-वरिष्ठ प्रबंधक (सेल्स) सीएमओ-हैदराबाद गये डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी, रांची
वहीं, राहुल बोस-वरिष्ठ प्रबंधक (सेल्स) सीएमओ, बीएसओ, हैदराबाद से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी, रांची और सेथुरमन कन्नन-एजीएम (एसएमएस-इलेक्ट्रिकल) एसएसपी सेलम से एजीएम (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) एसडीटीओ रांची ट्रांसफर हुआ है. रोहित रंजन-सीनियर मैनेजर (एसएमएस-2) आरएसपी, राउरकेला का डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी. रांची तबादला हुआ है.
सुजीत कु पांडे-एजीएम-कोल केमिकल-आरएसपी बने एजीएम-डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन-एसडीटीडी, रांची
सुजीत कुमार पांडे-एजीएम (कोल केमिकल) आरएसपी, राउरकेला स्टील प्लांट का एजीएम (डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन) एसडीटीडी, रांची और सीएसएसडी कौशिक-सीनियर मैनेजर (बर्नपुर प्लांट सेंटर), आरडीसीआईएस से डिजिटल ट्रांसफॉर्मेशन एसडीटीडी रांची ट्रांसफर हुआ है. रामसेट्टी नागा वेंकटेश-उप प्रबंधक (प्रशासन एवं विकास) बीएसपी का डिजिटल ट्रांसफार्मेशन एसडीटीडी रांची तबादला हुआ है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : बीएसएल के दो समेत सेल के 11 अधिकारियों का ट्रांसफर appeared first on Naya Vichar.