बोकारो, समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में शनिवार को उपायुक्त विजया जाधव ने जिला समन्वय समिति की मैराथन बैठक की. सात घंटे से भी अधिक चली बैठक में विभागवार समीक्षा की गयी. विकास योजनाओं में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. मनरेगा की समीक्षा क्रम में डीसी ने क्रमवार सभी प्रखंडों में योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की. इस क्रम में लक्ष्य अनुरूप मानव दिवस सृजन को पूरा करने को कहा. रणनीति बनाकर योजनाबद्ध तरीके से शतप्रतिशत मानव दिवस सृजन करने का निर्देश दिया. डीसी ने कहा कि पीएम आवास योजना व अबुआ आवास योजना में कनवर्जेंस के तहत मनरेगा अंतर्गत मानव दिवस सृजन करने व मास्टर रोल को अपडेट करें. डीसी ने प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण (पीएमएवाई-आर) के समीक्षा क्रम में लक्ष्य के अनुरूप लाभुकों को योजना स्वीकृति, स्वीकृति के अनुरूप लाभुकों को प्रथम किस्त का भुगतान, द्वितीय व तृतीय किस्त का भुगतान को लेकर क्रमवार समीक्षा की. लक्ष्य अनुरूप सभी को बेहतर प्रदर्शन करने को कहा. जीओ टैगिंग के कार्य को अविलंब पूरा करने को कहा. उन्होंने अबुआ आवास योजना (एएवाई) के तहत जिन लाभुकों को पहली किस्त का राशि भुगतान हुआ है, उन्हें आवास निर्माण शुरू करने को लेकर प्रेरित करने को कहा. डीसी ने जिला पंचायती राज पदाधिकारी को मुखिया से संवाद कर जिन लाभुकों ने आवास निर्माण शुरू नहीं किया है, उसकी सूची दें और निर्माण कार्य शुरू कराएं. साथ ही, लाभुकों को आवास के साथ-साथ शौचालय निर्माण का भी कार्य करने के लिए प्रेरित करने को पंचायत सचिव, रोजगार सेवक एवं आवास समन्वयकों को जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
लक्ष्य अनुरूप भूमि करें चिन्हित
डीसी ने बिरसा सिंचाई कूप संवर्धन मिशन योजना के तहत योजना की प्रगति से संबंधित आंकड़े जिले को उपलब्ध कराने को कहा. किस स्तर तक कार्य पूरा हुआ है, उसके राशि भुगतान संबंधित लंबित कार्य को पूरा करने को कहा. वीर शहीद पोटो हो स्पोर्ट्स योजना के तहत भी स्पोर्ट्सकूद मैदानों की प्रगति की समीक्षा की. उन्होंने लक्ष्य अनुरूप प्रखंडों को मैदान के लिए भूमि चिन्हित करने को कहा. कहा कि जिला को राज्य से प्राप्त लक्ष्य से हम पीछे हैं, अंचलाधिकारी भूमि चिन्हित कर दें. वहीं, बिरसा हरित ग्राम योजना के समीक्षा में दो हजार एकड़ भूमि पर पौधरोपण का लक्ष्य प्राप्त हुआ है. सभी प्रखंडों को अलग-अलग लक्ष्य दिया गया है, लक्ष्य अनुरूप सभी प्रखंड भूमि चिन्हित कर लें.
कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ को नियमित बैठक करने का निर्देश
डीसी ने एरिया आफिसर मानीटरिंग विजिट एप पर बीडीओ-बीपीओ व एइ-जेइ द्वारा योजनाओं का स्थल निरीक्षण कर अपडेट करने को कहा. पेयजल एवं स्वच्छता विभाग की समीक्षा क्रम में जल सहियाओं की कार्यशाला पुनः प्रखंड स्तर पर आयोजित करने को कहा. पेयजल विभाग से लगाएं गए चापाकलों, जल जीवन मिशन के माध्यम से अधिष्ठापित जल मीनार, सिंगल विलेज जलापूर्ति योजना की मरम्मत कार्य को पेयजल विभाग की ओर से करायें. उन्होंने विभाग के कनीय अभियंताओं के साथ बीडीओ को नियमित बैठक करने को कहा. वहीं, शेष योजनाओं द्वारा अधिष्ठापित चापाकल-जलापूर्ति योजना की मरम्मत पंचायती राज विभाग द्वारा 15 वें. वित्त आयोग के द्वारा आवंटित राशि के 30 फीसदी पानी मद से खर्च करना सुनिश्चित करने को कहा.
ग्रामीणों से संवाद कर पाइप अधिष्ठापन का कार्य शुरू करें
डीसी ने पेयजलापूर्ति योजना के पाइप अधिष्ठापन में आ रही समस्याओं पर भी चर्चा की. अनुमंडल पदाधिकारी को समन्वय स्थापित कर ग्रामीणों से संवाद कर पाइप अधिष्ठापन का कार्य शुरू कराने को कहा. उन्होंने जल कर वसूली को लेकर जल सहिया के साथ बैठक करने, लंबित जल कर की सूची तैयार करने को कहा. जिला पंचायती राज विभाग की समीक्षा क्रम में जिले में निर्माणाधीन पंचायत सचिवालयों की प्रगति की समीक्षा की. निर्माण कार्य को जल्द पूरा करने एवं निर्माण पूरा हुए भवनों का हैंड ओवर से संबंधित पत्र जिला को संबंधित एजेंसियों को समर्पित करने को कहा. डीसी श्रीमती जाधव ने कहा : संबंधित भवन के साथ तकनीकी टीम निरीक्षण करेगी, डीपीआर के अनुसार सभी कार्य पूर्ण पाएं जाने पर ही भवन संबंधित विभाग द्वारा हैंडओवर लिया जाएगा.
मंईयां योजना : त्रुटि दूर करने के लिए लगेगा विशेष शिविर
समीक्षा क्रम में 15वें वित्त आयोग के तहत टाइड-अनटाइड की राशि लक्ष्य अनुरूप खर्च नहीं होने पर उपायुक्त ने नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने जिला पंचायती राज पदाधिकारी, संबंधित बीडीओ को जरूरी दिशा निर्देश दिया. सामाजिक सुरक्षा विभाग की समीक्षा क्रम में झारखंड मुख्यमंत्री मंईयां सम्मान योजना के तहत लंबित आवेदनों को बीडीओ को स्वीकृत करने को कहा. बैंक खाता के आधार से लिंक नहीं होने के कारण जो लाभुकों की किस्त होल्ड पर है, उसे सुधारने के लिए प्रखंड परिसर में आधार शिविर लगाने, किसी भी तरह की त्रुटि को दूर करने के लिए सोमवार से शुक्रवार तक विशेष शिविर आयोजित करने को कहा. साथ ही, सभी बैंकों को प्रतिदिन शाम तीन से पांच बजे तक बैंक एकाउंट को आधार से लिंक करने का कार्य करने को कहा. डीसी ने सत्यापन के क्रम में सर्वजन पेंशन एवं अन्य पेंशन योजनाओं के मृत व आहर्ता प्राप्त नहीं करने वाले लाभुकों का नाम पोर्टल से विलोपित करने के लिए बीडीओ को निर्देश दिया. ताकि, अप्रैल माह में जारी होने वाले ऐसे किसी भी लाभुक को राशि हस्तांतरित नहीं हो. कल्याण विभाग के तहत प्री मैट्रिक- पोस्ट मैट्रिक छात्रवृति भुगतान की समीक्षा की. साइकिल वितरण योजना की जानकारी ली.
समाज कल्याण विभाग की समीक्षा क्रम में डीसी ने हिमोग्लोबिन टेस्ट शिविर पुनः आयोजित करने का सभी सीडीपीओ को निर्देश दिया. समीक्षा क्रम में टीएचआर वितरण के लिए स्त्री पर्वेक्षिकाओं को पोषण ट्रैकर डैशबोर्ड फैशियल रिकोगनाइसन सिस्टम पर डाटा को तीन दिनों के अंदर शत प्रतिशत अपडेट करने को कहा. सावित्री बाई फुले किशोरी समृद्धि योजना के तहत विभाग एवं शिक्षा विभाग के डाटा के अंतर को समाप्त कर सभी का आवेदन प्राप्त करने को लेकर जरूरी दिशा-निर्देश दिया. इसके अलावा उपायुक्त ने आधार, सहकारिता विभाग समेत अन्य विभागों के तहत संचालित योजनाओं की प्रगति कार्य की भी समीक्षा कर जरूरी दिशा-निर्देश दिया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Bokaro News : विकास योजनाओं में लायें तेजी : उपायुक्त appeared first on Naya Vichar.