Border 2: सनी देओल की जाट रिलीज होते ही उनकी अपकमिंग फिल्मों की चर्चा होने लगी. इसमें सबसे आगे बॉर्डर 2 है, जो साल 1997 में रिलीज हुई बॉर्डर का सीक्लल है. फिल्म में सनी के साथ दिलजीत दोसांझ, अहान शेट्टी, वरुण धवन और परमवीर चीमा काम कर रहे हैं. बॉर्डर 2 का निर्देशन अनुराग सिंह करेंगे, जिन्होंने फिल्म केसरी का निर्देशन किया था. इस बीच वेब सीरीज चमक 2 से सुर्खियां बटोर रहे परमवीर ने बॉर्डर 2 में सनी देओल संग काम करने को लेकर अपने दिल की बात कही.
बॉर्डर 2 को लेकर परमवीर चीमा ने कही ये बात
ब्लैक वारंट फेम एक्टर परमवीर चीमा ने इंडिया टुडे डिजिटल के साथ बातचीत में बॉर्डर 2 को लेकर कहा,” बॉर्डर 2 के सेट पर होना एक अलग ही अनुभव है. आप आप अचानक से ज्यादा देशभक्ति महसूस करते हैं और देश के लिए प्यार आपको अविश्वसनीय चीजें करने के लिए प्रेरित करती है. मुझे याद है कि मैं हाई ऑक्टेन एक्शन सीक्वेंस की बम सीक्वेंस के साथ आउटडोर में शूटिंग कर रहा था, लेकिन मैं बेहद सक्रिय था. लेकिन जैसे ही मैं वापस घर आया तो मैं घर पर बीमार पड़ गया था थकान की वजह से. यह ना केवल मजेदार बल्कि मैजिकल अनुभव था मेरे लिए.”
सनी देओल संग काम करने को लेकर परमवीर ने कहा- आपको उनकी आंखों…
सनी देओल संग काम करने पर परमवीर चीमा ने कहा कि, ”वह बहुत शर्मीले इंसान है. आप जब उनसे बात भी करेंगे तो वह नीचे देखते हैं, उनका बहुत व्रिनम अप्रोच है और बहुत धीरे बोलते हैं. मेरे लिए ये यकीन कर पाना मुश्किल था कि ये वहीं शख्स है जिसने ढाई किलो का हाथ वाला डायलॉग स्क्रीन पर बोला था. वह ऑफ स्क्रीन बहुत शांत है, लेकिन जब कैमरा ऑन होता है, आपको उनकी आंखों में एक पैशन नजर आएगा और जिस तरह से वह परफॉर्म करते हैं वह आज भी उन्हें प्रासंगिक बनाता है. उनमें आज भी एक अमेजिंग औरा है और वह बहुत प्रोफेशनल है. मुझे उनसे बहुत कुछ सीखने को मिला.”
यहां पढ़ें- सनी देओल नहीं, ये है असली Jaat, 70 के दशक का हीरो ढोल की थाप पर जमकर नाचा, VIDEO VIRAL
The post Border 2 में सनी देओल संग काम करने को लेकर परमवीर चीमा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- आपको उनकी आंखों में… appeared first on Naya Vichar.