Box Office Report: निर्देशक लक्ष्मण उटेकर की फिल्म ‘छावा’ 14 फरवरी 2025 को रिलीज हुई थी. विक्की कौशल, रश्मिका मंदाना, अक्षय खन्ना, डायना पेंटी और आशुतोष राणा स्टारर फिल्म को रिलीज हुए 30 दिन हो चुके हैं. यह फिल्म मराठा योद्धा छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर आधारित है. ओपनिंग डे पर फिल्म ने जबरदस्त कमाई की और उसके बाद भी कई दिनों तक मूवी बॉक्स ऑफिस पर तहलका मचाती रही. अबतक मूवी 500 करोड़ रुपये के आंकड़े को पार कर चुकी है. मूवी ने गदर के लाइफटाइम कलेक्शन को भी पीछे छोड़ दिया. 31वें दिन फिल्म का कलेक्शन कितना रहा, चलिए आपको बताते हैं.
31वें दिन भी हिट रही फिल्म छावा
फिल्म ‘छावा’ विक्की कौशल के करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बन गई है. फिल्म की इस सफलता ने दर्शकों और समीक्षकों दोनों से सराहना प्राप्त की है. सैकनिल्क के अनुसार, फिल्म ने 31वें दिन 8 करोड़ कमाए. यानी एक महीने में फिल्म की कुल कमाई 562.65 करोड़ रुपए पहुंच गई है. जो आंकड़े सामने आए हैं, इनमें बदलाव हो सकता है. ‘छावा’ ने ‘एनिमल’ 553.87 करोड़ के घरेलू बॉक्स ऑफिस कलेक्शन रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. 130 करोड़ रुपये के बजट में बनी ये मूवी सुपरहिट हो चुकी है.
नया विचार की प्रीमियम स्टोरी: Magadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन
छावा की कमाई
छावा पहले हफ्ते की कमाई- 219.25 करोड़ रुपये
छावा दूसरे हफ्ते की कमाई- 180.25 करोड़ रुपये
छावा तीसरे हफ्ते की कमाई- 84.05 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 22: 8.75 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 23: 16.75 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 24: 10.75 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 25: 5.25 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 26: 5.15 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 27: 4.8 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 28: 4.5 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 29: 7.25 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 30: 7.9 करोड़ रुपये
छावा बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 31: 8 करोड़ रुपये
छावा की कुल कमाई- 562.65 करोड़ रुपये
The post Box Office Report: 1 महीने बाद भी बॉक्स ऑफिस पर हिट है छावा, बॉक्स ऑफिस पर लागत से कई गुना ज्यादा कमाई, जानें कलेक्शन appeared first on Naya Vichar.