BPNL recruitment : हिंदुस्तानीय पशुपालन निगम लिमिटेड (बीपीएनएल), प्रत्येक राज्य में जिला, ब्लॉक/तहसील, ग्राम पंचायत स्तर पर पशु सेवा केंद्र खोलने जा रहा है. निगम ने इन पशु सेवा केंद्रों के संचालन के लिए मुख्य परियोजना अधिकारी, जिला विस्तार अधिकारी, तहसील विकास अधिकारी एवं पंचायत पशु सेवक के कुल 12981 पदों पर आवेदन आमंत्रित किये हैं.
कुल पद 12981
मुख्य परियोजना अधिकारी 44
जिला विस्तार अधिकारी 440
तहसील विकास अधिकारी 2121
पंचायत पशु सेवक 10376
आप कर सकते हैं आवेदन
मुख्य परियोजना अधिकारी पद के लिए किसी भी विषय में स्नातकोत्तर (एमवीएससी/ एमबीए/ सीएस/ सीए/ एमटेक/ एमएससी) करनेवाले आवेदन कर सकते हैं. जिला विस्तार अधिकारी के लिए किसी भी विषय में स्नातक करनेवाले, तहसील विकास अधिकारी पद के लिए किसी भी विषय में 12वीं पास एवं पंचायत पशु सेवक पद के लिए किसी भी विषय में 10वीं पास अभ्यर्थी आवेदन के पात्र हैं.
आयु सीमा
मुख्य परियोजना अधिकारी पद के लिए आयु सीमा 40 से 65 वर्ष, जिला विस्तार अधिकारी पद के लिए 25 से 40 वर्ष, तहसील विकास अधिकारी के लिए 21 से 40 वर्ष और पंचायत पशु सेवक के लिए 18 से 40 वर्ष तय है.
इसे भी पढ़ें : UPSC : यूपीएससी सीएसई एस्पिरेंट्स प्लान-बी के लिए हो जाएं तैयार
वेतनमान
मुख्य परियोजना अधिकारी पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 75,000 रुपये, जिला विस्तार अधिकारी पदों के लिए 50,000 रुपये, तहसील विकास अधिकारी पदों के लिए 40,000 रुपये और पंचायत पशु सेवक पदों के लिए 28,500 रुपये प्रतिमाह दिये जायेंगे.
चयन प्रक्रिया
आवेदन पत्रों की जांच के बाद शॉर्टलिस्ट उम्मीदवारों को ऑनलाइन परीक्षा में शामिल होना होगा. परीक्षा में पास उम्मीदवारों को इंटरव्यू के लिए बुलाया जायेगा. आवेदक यह परीक्षा किसी भी कंप्यूटर सेंटर, साइबर कैफे, लैपटॉप के माध्यम से किसी भी स्थान से दे सकते हैं. परीक्षा के लिये निगम द्वारा कोई भी परीक्षा केंद्र व प्रवेश पत्र जारी नहीं किया जायेगा, ऑनलाइन परीक्षा के लिए आवेदकों को एक लिंक उनकी रजिस्टर्ड ईमेल पर भेजा जायेगा. अधिक जानकारी के लिए अधिसूचना देखें.
ऐसे करें आवेदन
पात्र एवं इच्छुक उम्मीदवारों को इन पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करना होगा.
एप्लीकेशन शुल्क : मुख्य परियोजना अधिकारी पद के लिए सभी वर्ग के उम्मीदवारों को 1534 रुपये, जिला विस्तार अधिकारी पद के लिए 1180 रुपये, तहसील विकास अधिकारी पद के लिए
944 रुपये और पंचायत पशु सेवक के लिए 708 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में अदा करने होंगे.
विवरण देखें : https://www.bharatiyapashupalan.com/
The post BPNL recruitment : पंचायत पशु सेवक समेत 12981 पदों पर मांगे गये हैं आवेदन appeared first on Naya Vichar.