डी-20
Brabu News
अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य दिवस के अवसर पर बीआरएबीयू के अंग्रेजी विभाग में साहित्यिक गोष्ठी व क्विज का आयोजन हुआ. गोष्ठी की अध्यक्षता विभाग के अध्यक्ष सह कुलानुशासक प्रो विनय शंकर राय ने की. अंग्रेजी भाषा एवं साहित्य में विलियम शेक्सपियर के योगदान विषय पर विचार रखे.
विभागाध्यक्ष डॉ राय ने शेक्सपियर को महान नाटककार एवं कवि बताया. कहा कि उनकी रचनाएं सार्वभौमिक एवं सार्वकालिक हैं. अंग्रेजी भाषा में उनकी तुलना में किसी अन्य की रचनाएं आज तक श्रेष्ठ और उत्तम नहीं हो सकी हैं. विभाग के अन्य शिक्षकों ने भी अंग्रेजी भाषा व साहित्य में महान नाटककार के योगदान की परिचर्चा की. उनकी जयंती को अंग्रेजी भाषा दिवस एवं अंग्रेजी साहित्य दिवस के रूप में मनाने के विषय पर विचार रखे. क्विज में प्रथम स्थान पर स्मृति सुमन, द्वितीय स्थान पर अनामिका व तृतीय स्थान पर ऋतिक कुमार रहे. महान स्वतंत्रता सेनानी वीर कुंवर सिंह को स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि दी गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Brabu Newsसाहित्य में शेक्सपियर का बड़ा योगदान appeared first on Naya Vichar.