BrahMos Missiles : रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को ब्रह्मोस एयरोस्पेस इकाई में बनी पहली ब्रह्मोस मिसाइलों की खेप का अनावरण किया. यह अत्याधुनिक इकाई 11 मई, 2025 को खोली गई थी. यहां मिसाइलों का निर्माण, परीक्षण और अंतिम गुणवत्ता जांच के लिए सभी आधुनिक सुविधाएं मौजूद हैं. हिंदुस्तानीय सशस्त्र बल इन मिसाइलों का सफल परीक्षण करने के बाद तैनाती के लिए तैयार करते हैं. इससे देश की सुरक्षा और सशक्त होगी.
#WATCH | Lucknow | Defence Minister Rajnath Singh says, “BrahMos is not just a missile, but a symbol of India’s growing indigenous capabilities. This combination of speed, accuracy, and power makes BrahMos one of the world’s best missiles. BrahMos has become the backbone of… pic.twitter.com/J0l2mGPEU6
— ANI (@ANI) October 18, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि आज का कार्यक्रम केवल मिसाइल लॉन्च का नहीं है, बल्कि भविष्य की पीढ़ियों को संदेश देने का गर्वपूर्ण अवसर है कि हिंदुस्तान अपने सपनों को हकीकत में बदल सकता है. इस आत्मविश्वास ने हमें ऑपरेशन सिंदूर में मदद की, जहां ब्रह्मोस सिर्फ एक सिस्टम नहीं बल्कि हमारे देश की सुरक्षा का सबसे बड़ा प्रमाण साबित हुआ.
#WATCH | Lucknow | “Today’s event is not just a launch; it is a proud moment to send a message to future generations that India has the power to turn its dreams into reality. This confidence empowered us in Operation Sindoor, where BrahMos proved to be not just a system but the… pic.twitter.com/An5YLNEqBc
— ANI (@ANI) October 18, 2025
जीत हमारी आदत बन गई है: राजनाथ सिंह
राजनाथ सिंह ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर ने दिखा दिया है कि जीत हमारे लिए अब मामूली घटना नहीं है, बल्कि हमारी आदत बन गई है. देश भरोसा करता है कि हमारे विरोधी अब ब्रह्मोस से बच नहीं पाएंगे. पाकिस्तान का हर क्षेत्र अब हमारी ब्रह्मोस मिसाइल की पहुंच में है.
#WATCH | Lucknow | Defence Minister Rajnath Singh says, “What happened in Operation Sindoor was just a trailer. But that trailer itself made Pakistan realise that if India could give birth to Pakistan, then I need not say anything further about what else it could do…” pic.twitter.com/KSyXspmlu7
— ANI (@ANI) October 18, 2025
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर में जो हुआ, वह केवल एक ट्रेलर था. लेकिन इस ट्रेलर ने ही पाकिस्तान को एहसास करा दिया कि अगर हिंदुस्तान बहुत कुछ कर सकता है. इसके बारे में कहने की जरूरत नहीं.”
यह भी पढ़ें : Brahmos Missile : लखनऊ से रवाना होगी ब्रह्मोस की पहली खेप
मिसाइलों का निर्माण और लास्ट टेस्ट पूरी तरह से देसी टेक्निक से
लखनऊ की यह यूनिट उत्तर प्रदेश डिफेंस कॉरिडोर की सबसे बड़ी और महत्वाकांक्षी परियोजनाओं में से एक है. यहां मिसाइलों का निर्माण और लास्ट टेस्ट पूरी तरह से देसी टेक्निक से किया जाता है. पहली खेप के रवाना होने के साथ ही यह प्रदेश ‘मेक इन इंडिया, मेक फॉर द वर्ल्ड’ अभियान का मजबूत हिस्सा बन गया है. यह यूनिट सिर्फ रणनीतिक रूप से ही अहम नहीं है, बल्कि प्रदेश में रोजगार, निवेश और नई तकनीक के अवसर भी पैदा कर रही है.
The post BrahMos Missiles : पाकिस्तान के हर इलाके में अब ब्रह्मोस मिसाइल ला सकता है तबाही, बोले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह appeared first on Naya Vichar.