Budget 2025: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शनिवार को लोकसभा में 2025-2026 का आम बजट पेश किया. इस दौरान केंद्रीय वित्त मंत्री बिहार के लिए कई बड़े योजनाओं की घोषणा की. सीतारमण बजट पेश करने के जैसे ही लोकसभा पहुंचीं और लोगों ने उन्हें मधुबनी पेंटिंग उकेरी साड़ी पहने दिखा, तभी लोगों ने अंदाजा लगाना शुरू कर दिया था कि बिहार को बहुत कुछ मिलेगा. लोगों का अंदाजा सही निकला और केंद्र प्रशासन ने भी बिहारवासियों को नाराज नहीं किया. वित्त मंत्री ने बिहार के लिए कई तोहफे दिए. इसे लेकर अब अन्य पार्टी और दूसरे राज्य के नेताओं ने मोदी प्रशासन पर निशाना साधना शुरू कर दिया है. टीएमसी सांसद सागरिका घोष ने भी इस बजट को लेकर निशाना साधा है.
Bihar, Bihar, Bihar , Bihar … #BudgetSession2025
— Sagarika Ghose (@sagarikaghose) February 1, 2025
सागरिका घोष ने X पर लिखा पोस्ट
टीएमसी सांसद ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “बिहार, बिहार,बिहार, बिहार… #बजटसेशन2025”. उनके इस पोस्ट पर जवाब देते हुए शुभम नाम के एक युवक ने लिखा, “यदि बिहारी बेहतर अवसर के लिए बंगाल जा रहे हैं तो उनके पास मुद्दा है कि वे बंगाल क्यों आ रहे हैं, अब प्रशासन बिहार को विकसित करने की योजना बना रही है ताकि कोई भी बिहारी आकर आपके बंगाल (आपके विचारों के अनुसार) को परेशान न करे, फिर भी उनके पास मुद्दा है कि बिहार बिहार क्यों किया जा रहा है.”
बिहार को बजट में क्या-क्या मिला
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए मखाना बोर्ड बनाने, नए ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट बनाने की घोषणा की. बजट में पटना IIT और पटना एयरपोर्ट का भी विस्तार करने का ऐलान हुआ.निर्मला सीतारमण ने कहा कि मखाना के उत्पादन, विपणन और प्रसंस्करण को बढ़ावा देने के लिए बिहार में मखाना बोर्ड स्थापित किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: यूं ही नहीं हुआ मखाना बोर्ड का ऐलान, देश में सबसे अधिक मखाना उत्पादन करने वाला राज्य है बिहार
बिहार में इस साल चुनाव है
बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव होने हैं. इसे लेकर पहले से ही उम्मीद लगाई जा रही थी कि बिहार के लिए मोदी प्रशासन कुछ बड़ा ऐलान करेगी. बजट पेश करने के दौरान हुआ भी कुछ ऐसा ही. आज केंद्रीय वित्त मंत्री ने पटना IIT के विस्तार का ऐलान किया. मोदी प्रशासन के इस फैसले से बिहार के युवाओं को काफी सुविधा होगी. इसके अलावा प्रशासन ने बिहार में राष्ट्रीय खाद्य प्रौद्योगिकी, उद्यमिता एवं प्रबंधन संस्थान की स्थापना का फैसला लिया है.
इसे भी पढ़ें: Budget 2025: बजट में मिली सौगात से गदगद हुए बिहार के नेता, जानें किसने क्या कहा…
The post Budget 2025: ‘बिहार, बिहार, बिहार, बिहार…’, जानें ममता की MP ने बजट पर क्यों कहीं ये बात appeared first on Naya Vichar.