बक्सर
. नगर में ट्रैफिक व्यवस्था काफी प्रभावित है. सर्वाधिक परेशानी प्रतिदिन नगर के सिंडिकेट से गोलंबर के बीच लोगों को उठानी पड़ रही है. इस बीच गुरुवार को भी दोपहर में नगर के गोलंबर से सिंडिकेट होते हुए शनिचरा बाबा तक वाहनों की लाइन लग गयी.जो भगवान भरोसे रूक-रूक कर संचालित होते रहा. जिससे आम से खास सभी प्रभावित हो गये. जाम दिन के लगभग एक बजे से पहले ही लग गया. जिसके कारण एंबुलेंस से लेकर विद्यालय के वाहन फंसे रहे. एंबुलेंस का सायरन भी नहीं काम कर रहा था. जाम के कारण मरीजों को भी अस्पताल पहुंचने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. इस दौरान गोलंबर से नगर में नो इंट्री के बावजूद बड़ा मालवाहक ट्रक प्रवेश कर गया था. जिससे जाम में और भी वृद्धि हो गयी. समयांतराल पर रेंग कर वाहन चलते रहे. वहीं इस बीच सड़क पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया था. लगभग एक से डेढ़ किलोमीटर की दूरी तय करने में डेढ़ घंटे का समय तक लोगों को लगा. वहीं जाम देखकर जाम के अंतिम छोर पर पहुंचने वाले वाहन मुड़कर अन्य मार्गों की ओर भागने को मजबूर हो गये. वहीं सिंडिकेट पर मौजूद पुलिस के जवान जाम को हटा पाने में मजबूर दिख रहे है. वे सिंडिकेट के पास जाम काे छुड़ाने में अपना प्रयास कर रहे है. वहीं विद्यालय की छुट्टी होने के बाद जाम की समस्या बढ़ती जा रही है. बड़े बस भी प्रवेश कर रहे है. वहीं नो इंट्री जाेन में बड़े ट्रक के प्रवेश कर जाने के कारण परेशानी ज्यादा लोगों को उठानी पड़ रही है. जाम के कारण लोगों की परेशानी काफी बढ़ गई है.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: गोलंबर से बाइपास तक लगी छोटे-बड़े वाहनों की लंबी लाइन appeared first on Naya Vichar.