चक्की .
बिहार पुलिस भवन निर्माण के तहत चक्की प्रखंड मुख्यालय स्थित बनाये गये मॉडल थाना को एसपी शुभम आर्य के द्वारा सोमवार को फिता काट कर गृहप्रवेश कराया गया. मौके पर डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी, ब्रह्मपुर इंस्पेक्टर ओम प्रकाश भी मौजूद रहे. उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए एसपी ने कहा कि यह थाना अत्याधुनिक तरीके से बनाया गया है.
यहां पर फरियादियों को कोई परेशानी नहीं होगा.
उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए बोला कि पुलिस पब्लिक का मैत्रीपूर्ण संबंध बनाकर रखना है. मॉडल थाना बनाने से पुलिस कर्मियों को बड़ी राहत मिलेगी साथ में पब्लिक को भी राहत मिलेगी. प्रखंड कार्यालय पर मॉडल थाना बनाने से फरियादियों को भी आने-जाने में परेशानी नहीं होगी. उन्होंने थानाध्यक्ष को निर्देश देते हुए कहा कि आज गृहप्रवेश हो गया कल से यहां पर समान शिफ्ट करके जल्द से जल्द मॉडल थाना के अंदर कार्य शुरू करें. इस दौरान थाना प्रभारी संजय पासवान के द्वारा नए मॉडल थाना परिसर में विधिवत पूजा अर्चन किया गया. मॉडल थाना को विधिवत फूल माला से सजाया गया था. बता दे कि शनिवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा सिमरी प्रखंड के केशोपुर से मॉडल थाना का रिमोट के द्वारा उद्घाटन किया गया था. जिसका गृहप्रवेश सोमवार को कराया गया. बताते चले की चक्की थाना भरियार स्थित एक झोपड़ी में अभी तक किराए पर चल रहा था. मॉडल थाना को लगभग साढ़े चार करोड़ की राशि से थाना भवन को बनाया गया. इस थाने में सभी कार्यालय के साथ दो माल खाना, स्त्री एवं पुरुष हाजत, के साथ स्त्री व पुरुष सिपाहियों के रहने के लिए बायरेक, गैराज के साथ फरियादियों को बैठने के लिए भी बनाया गया है. मौके पर एसआई मुकेश कुमार, एसआई रमेश कुमार, कृष्णाब्रह्म थाना प्रभारी नीतीश कुमार के साथ तमाम थाने का पदाधिकारी एवं क्षेत्र के आम जनता के साथ जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News : चक्की मॉडल थाने का एसपी ने कराया गृहप्रवेश appeared first on Naya Vichar.