केसठ
. प्रखंड के केसठ गांव स्थित मिठाईयां पुल के समीप मां काली के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर शतचंडी महायज्ञ का आयोजन चल रहा है.शतचंडी महायज्ञ जगदीश्वर संतश्री दीनदयाल दास उर्फ बालक दास जी महाराज के नेतृत्व में हो रहा है.महायज्ञ आचार्य दयानंद मिश्र के देखरेख में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ हवन पूजन का कार्य हो रहा है. आचार्य जी ने कथा के दौरान गुरुवार को भगवान कृष्ण के जन्म एवं उनके कार्यों की कथा से दर्शकों को भाव विभोर कर दिया. उन्होंने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण ने कंस के अत्याचार से मुक्ति दिलाने को लेकर अवतार लिया था. महाहिंदुस्तान के युद्ध में उन्होंने धर्म और सत्य का साथ दिया.उन्होंने कहा कि पृथ्वी पर जब-जब अत्याचार बढ़ता है. भगवान हर युग में किसी न किसी रूप में अवतार लेकर दुष्टों का संघार करते है. वही कलयुग में ईश्वर का नाम ही मुक्ति का आधार है. भगवान कृष्ण ने बचपन के मित्र सुदामा के साथ अच्छी मित्रता निभाई .बिन मांगे संसार के हर वस्तुएं प्रदान कर दिया. परंतु सुदामा ने उस सांसारिक वस्तुओं को त्याग दिया. यज्ञ समिति के अध्यक्ष रवि सिंह ने बताया कि यज्ञ की पूर्णाहुति शुक्रवार को हवन पूजन एवं भव्य भंडारा के साथ किया जाएगा.मौके पर पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष विद्या हिंदुस्तानी, मुखिया अरविंद कुमार सिंह उर्फ गामा पहलवान,रवि सिंह,राजू दुबे, संजय उपाध्याय,मोहित दुबे,अनिल उपाध्याय, विकास चौधरी , मुकुंद कुमार, अशोक सिंह, परशुराम जी,रमेश रजक, मुनीब उपाध्याय, मनोज पासवान, विनोद मास्टर,अजय कुमार समेत अन्य लोग मौजूद रहे .
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: दुष्टों के संहार के लिए भगवान लेते हैं अवतार : आचार्य दयानंद appeared first on Naya Vichar.