बक्सर.दीपावली जैसे बड़े त्योहार के बाद भी बक्सर नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरायी हुई है. मंगलवार को सफाईकर्मियों ने मजदूरी भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर अचानक काम बंद कर दिया. इससे नगर की सड़कों, गलियों और मुहल्लों में कचरे का अंबार लग गया. जगह-जगह फैली गंदगी से शहर में बदबू फैल गयी है और आमजन को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. सफाईकर्मियों का गुस्सा दीपावली के मौके पर मजदूरी भुगतान नहीं होने के कारण फूटा. नाराज कर्मियों ने सुबह नगर परिषद कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया और पदाधिकारी को बुलाने की मांग की. पूर्व में भी कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर परिषद को ज्ञापन सौंपा था, लेकिन समाधान नहीं हुआ. इधर, प्रदर्शन की सूचना मिलते ही स्वच्छता पदाधिकारी मौके पर पहुंचे और कर्मियों से बातचीत की. वार्ता के दौरान सफाई कर्मियों के नेता संजय शर्मा और युवा प्रतिनिधि अखिलेश ठाकुर सहित सभी कर्मचारी मौजूद रहे. पदाधिकारी ने भरोसा दिलाया कि आचार संहिता समाप्त होते ही मजदूरी वृद्धि को बोर्ड से स्वीकृत कर लागू किया जायेगा. न्यूनतम मजदूरी दर का पालन हर हाल में किया जायेगा. साथ ही पीएफ की राशि की जांच कर खातों में जमा करायी जायेगी. स्वच्छता पदाधिकारी ने अगले माह से समय पर मासिक भुगतान सुनिश्चित करने की भी बात कही. आश्वासन के बाद सफाईकर्मियों ने कार्य बहिष्कार समाप्त कर पुनः काम पर लौटने का निर्णय लिया है. इस अस्थायी गतिरोध के चलते नगर की सफाई व्यवस्था पूरी तरह प्रभावित रही, लेकिन अब स्थिति सामान्य होने की उम्मीद है.
नगर की सड़कों पर जमा है कचरा
नगर के सड़कों पर हर जगह कचरा का अंबार लगा हुआ है जिसकी सफाई दो बजे दिन तक नहीं किया गया था जो यह तस्वीर नगर की सफाई व्यवस्था पर प्रश्न खड़ा करती है. नगर की सफाई व्यवस्था नगर परिषद के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गयी है. नगर परिषद के भ्रष्टाचार एवं कार्य एजेंसी की लापरवाही के कारण नगरवासियों को परेशानी झेलनी पड़ रही है. नगर परिषद क्षेत्र के पीपी रोड, मेन रोड, स्टेशन रोड, बाजार समिति रोड, नया बाजार, जेल पईन रोड, चरित्रवन, वीर कुंवर सिंह चौक, सिंडिकेट रोड, गोलंबर के साथ ही अन्य नगर के वार्डों एवं भागों में मंगलवार को सफाई नहीं हो सकी, जिसके कारण नगर नरक परिषद में तब्दिल हो गया है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी मनीष कमार ने बताया कि कर्मियों की मांगों पर विचार को लेकर आदर्श आचार संहिता खत्म होने के बाद बैठक की जायेगी जिसमें उनकी न्यूनतम मजदूरी की मांग पर विचार किया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News : नगर परिषद के कर्मियों ने अपनी मांगों को लेकर शुरू किया कार्य बहिष्कार, शहर से नहीं उठाये गये कूडे़ appeared first on Naya Vichar.