बक्सर. नगर परिषद द्वारा स्वच्छ हिंदुस्तान मिशन (शहरी) 2.0 के अंतर्गत अपशिष्ट प्रबंधन कार्य के लिए चयनित 10 स्वच्छता साथी को नियुक्ति पत्र शनिवार को नगर परिषद के सभागार में वितरित किया गया. इसकी जानकारी देते हुए नगर परिषद ने अपडेट किया है. फाइनल रूप से चयनित अभ्यर्थियों को बिहार दिवस पर नियुक्ति पत्र का वितरण नगर परिषद के सभागार में किया गया. चयनित एवं नियुक्ति प्राप्त करने वाले स्वच्छता साथियों में आकाश कुमार, मीरा देवी, श्रीधर तिवारी, अक्षय कमार वर्मा, सीमा कुमारी, सोनी कुमारी, सपना कुमारी, सदाब अली, मो सैफ, रीता कुमारी शामिल है. इसकी जानकारी नगर परिषद कार्यपालक पदाधिकारी आशुतोष गुप्ता ने दी. उन्होंने बताया कि निर्धारित प्रक्रिया के तहत स्वच्छता साथियों का चयन किया गया है, जिन्हें बिहार दिवस पर शनिवार को नियुक्ति पत्र दिया गया है. इससे नगर की स्वच्छता संबंधित कार्यों में काफी सहायता प्राप्त होगी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post buxar news : नवचयनित 10 स्वच्छता साथियों को मिला नियुक्ति पत्र appeared first on Naya Vichar.