बक्सर
पाण्डेयपट्टी में रेलवे द्वारा जल निकासी योजना के निर्माण कार्य की समीक्षा डीएम अंशुल अग्रवाल की अध्यक्षता में बैठक समाहरणालय परिसर कार्यालय कक्ष में की गयी. समीक्षा के क्रम में पाया गया कि एकरारनामा के अनुसार निर्माण कार्य पूर्ण होने की तिथि 30 जून है. लेकिन अभी तक मात्रा 40 प्रतिशत कार्य पूर्ण हुआ है. तथा मई के दूसरे सप्ताह में ब्लॉक लगाकर कार्य किए जाने के लिए रेलवे बोर्ड से अनुरोध किया गया है. निर्माण कार्य में धीमी प्रगति पर डीएम द्वारा खेद व्यक्त किया गया. वही अवगत कराया गया कि बक्सर नगर क्षेत्रांतर्गत यह महत्वपूर्ण निर्माण कार्य है. इसके लिए संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया गया कि आपस में समन्वय स्थापित कर यथाशीघ्र कार्य पूर्ण कराएं. वरीय सेक्शन इंजीनियर पूर्व मध्य रेल, सहायक मंडल इंजीनियर, पूर्व मध्य रेल व अन्य शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: पांडेयपट्टी जलनिकासी योजना की प्रगति पर असंतोष appeared first on Naya Vichar.