बक्सर
. बिहार क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-16 श्यामल सिन्हा क्रिकेट प्रतियोगिता के अंतर्गत औरंगाबाद जिला क्रिकेट संघ के स्पोर्ट्स मैदान मदनपुर में स्पोर्ट्से गए मैच में बक्सर जिला क्रिकेट संघ की अंडर-16 की टीम ने रुद्रा पांडेय की बल्लेबाजी और आदित्य कुमार प्रसाद की स्पिन गेंदबाजी के दम पर रोहतास जिला क्रिकेट संघ अंडर-16 की टीम को 19 रन से पराजित कर अपनी पहली विजय अर्जित की. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए बक्सर की टीम ने 38.3 ओवर में अपने सभी विकेट खोकर 212 रनों का स्कोर खड़ा किया. जिसमें बक्सर के बल्लेबाज रुद्र पांडे ने 7 चौके की मदद से 71, अभिषेक यादव ने 5 चौके की मदद से 44 और विवेक कुमार ने 2 चौके की मदद से 23 रन बनाये.रोहतास की तरफ से कृष तथा अंगद ने तीन – तीन और युवराज ने एक विकेट लिया. बक्सर के तीन बल्लेबाज रन आउट हुए. 213 रनों का पीछा करते हुए रोहतास जिला क्रिकेट संघ की टीम 35.2 ओवर में 193 रनों पर ऑल आउट हो गई. इस प्रकार से बक्सर की टीम ने यह मैच 19 रनों से जीत लिया. रोहतास की तरफ से अभिनंदन और युवराज ने 44 – 44 रन तथा धीरज ने 39 रन बनाए. बक्सर की तरफ से गेंदबाजी करते हुए आदित्य कुमार प्रसाद ने 41 रन पर 4, पीयूष ने 56 रन पर 2, कुमार अनुराग ने 53 रन पर 2 तथा रुद्र और प्रियांशु ने 01-01 विकेट लिया. औरंगाबाद क्रिकेट संघ के द्वारा आदित्य कुमार प्रसाद को मैन ऑफ द मैच तथा रुद्र पांडे को श्रेष्ठ बल्लेबाज का पुरस्कार दिया गया. बक्सर जिला क्रिकेट संघ के अंडर-16 की टीम का अगला मैच 14 और 15 मई को स्पोर्ट्सा जाएगा. बक्सर जिला क्रिकेट संघ के तमाम पदाधिकारी और वरीय खिलाड़ियों ने टीम मैनेजर पंकज कुमार वर्मा और सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दी और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की गयी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: बक्सर अंडर-16 की टीम ने रोहतास को 19 रनों से हराया appeared first on Naya Vichar.