बक्सर. रविवार को शहर के किला मैदान में बहुजन समाज पार्टी द्वारा बक्सर विधानसभा के कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन बसपा के प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने किया. कार्यकर्ता सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में बसपा के नेशनल कॉर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम सहित बसपा के कई नेताओं ने शिरकत की. कार्यक्रम की विधिवत शुरुआत बाबा साहब और कांशीराम साहब के तैलचित्र पर पुष्प अर्पित एवं दीप प्रज्वलित कर किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष सुभाष गौतम एवं संचालन हरिहर मेहरा ने किया. बसपा के राष्ट्रीय को-ऑर्डिनेटर सह राज्यसभा सांसद रामजी गौतम ने कहा कि बसपा बहुजन महानायकों के विचारधारा पर चलने वाली पार्टी है. यही विचारधारा बसपा को मजबूत करती है. बसपा ऊंच-नीच, अमीरी-गरीबी की नेतृत्व नहीं करती, बसपा सर्वजन समाज की रक्षा की बात करती है. बसपा सुप्रीमो मायावती के निर्देशानुसार जय भीम के उद्घोष के साथ बहुजन समाज को एकजुट किया जायेगा. साथ ही, उन्होंने किसी भी नेतृत्वक गठबंधन से दूरी बनाए रखने का फैसला किया. उन्होंने कहा कि बहन मायावती के मार्गदर्शन में 2025 का विधानसभा चुनाव बसपा लड़ेगी. बिहार में जुल्म और जातीय उत्पीड़न के खिलाफ बसपा पूरी तरह से एकजुट है. आगामी विधानसभा चुनाव में बहुजन समाज पार्टी बड़ी ताकत बन कर बिहार में उभरेगी. बसपा बिहार में तीसरा विकल्प बन कर आने वाली है. बिहार में इस बार बसपा सत्ता परिवर्तन करेगी. उन्होंने सदन में किसी भी बिल को पास कराने से पहले जनमत संग्रह कराने की वकालत की. उनका कहना था कि जनता की राय के बिना कोई भी फैसला लेना गलत है. प्रदेश प्रभारी अनिल कुमार ने बक्सर के सांसद और विधायक पर निशाना साधते हुए कहा कि वे जनता के लिए कोई काम नहीं कर रहे हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि चुनाव में किए गए वादे झूठे साबित हुए हैं. अनिल कुमार ने कहा, आम जनमानस में यह बात कही जा रही है कि शाम होते ही विधायक जी के कदम लड़खाने लगते हैं. ऐसे लोग जनता के हित में कैसे काम करेंगे? अनिल कुमार ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और डबल इंजन प्रशासन पर भी निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री मानसिक रूप से विक्षिप्त हो गये हैं और उन्हें समर्थन देकर पद पर बनाये रखने वाले लोग बिहार की जनता का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि डबल इंजन प्रशासन खोखली साबित हुई है और जनता को भरमाने का काम कर रही है. अनिल कुमार ने कहा कि हम बाबा साहब की विचारधारा पर चलने वाले लोग है. मौजूदा प्रशासन बाबा साहब के विचारों और संविधान के साथ खिलवाड़ कर रही है. बिहार में अपराध का ग्राफ दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है. स्त्रीएं, बहन-बेटियां सुरक्षित नहीं है. गरीबों का घर उजाड़ा जा रहा है. दलित, शोषित, वंचित को कोई देखने वाला नहीं है. कार्यकर्ता सम्मेलन को प्रदेश उपाध्यक्ष कुणाल किशोर विवेक, प्रदेश महासचिव दिलीप कुमार, प्रदेश महासचिव अभिमन्यु कुशवाहा, शिव कुमार कुशवाहा इत्यादि ने भी संबंधित किया. मौके पर लालजी राम, सुभाष अम्बेडकर, शिवबहादुर पटेल, चंदन चौहान, रमेश राजभर, लक्ष्मण सिंह कुशवाहा, कमलेश राव, जय नारायण राम, वीरेंद्र डोम, चक्रवर्ती चौधरी, मंजी यादव समेत बक्सर विधानसभा के सभी सेक्टर कमेटी प्रखंड कमेटी, विधानसभा कमेटी सहित हजारों की संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post buxar news : बहन मायावती के मार्गदर्शन में विधानसभा चुनाव लड़ेगी बसपा appeared first on Naya Vichar.