बक्सर. बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की 136वीं जयंती के अवसर पर बक्सर जिला कांग्रेस कमेटी के तत्वावधान में जिला कांग्रेस कार्यालय में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया. कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला कांग्रेस अध्यक्ष डॉ मनोज पांडे ने की. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डॉ पांडे ने कहा कि डॉ श्रीकृष्ण सिंह आधुनिक बिहार के निर्माता थे. उनके नेतृत्व में राज्य में कई कल-कारखाने स्थापित हुए और सामाजिक सुधारों की शुरुआत हुई. उन्होंने दलितों को मंदिरों में प्रवेश दिलवाकर सामाजिक समरसता की मिसाल पेश की. बाबा बैजनाथधाम मंदिर में दलितों को पूजा कराने की पहल ऐतिहासिक रही. डॉ पांडे ने कहा कि उनका जीवन संघर्ष, त्याग और राष्ट्र सेवा का प्रतीक है. उनके पदचिन्हों पर चलकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं को एकजुट होकर सामाजिक न्याय और विकास के कार्यों में जुटना चाहिए. उन्होंने स्वतंत्रता संग्राम में भी अहम भूमिका निभायी और स्वतंत्र हिंदुस्तान के पहले मुख्यमंत्री के रूप में बिहार को नयी दिशा दी. कार्यक्रम में डॉ प्रमोद ओझा, विनय कुमार सिंह, संजय पांडे, त्रिजोगी नारायण मिश्रा सहित कई कांग्रेस नेता उपस्थित रहे. धन्यवाद ज्ञापन वरिष्ठ नेता रोहित कुमार उपाध्याय ने किया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News : बिहार केसरी डॉ श्रीकृष्ण सिंह की जयंती पर कांग्रेस ने किया नमन appeared first on Naya Vichar.