बक्सर .
भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर सनातन सेवा संस्थान के बैनर तले 30 अप्रैल को शहर में भव्य शोभायात्रा निकाली जायेगी. कार्यक्रम के निर्धारण के लिए शहर के एक होटल में समस्त सनातनियों की बैठक हुई. बैठक में सर्वसम्मति से सामाजिक कार्यकर्ता वर्षा पाण्डेय को कार्यक्रम के अध्यक्ष, वार्ड पार्षद संतोष उपाध्याय को कार्यक्रम उपाध्यक्ष तथा पंकज उपाध्याय को कोषाध्यक्ष चुना गया. साथ ही कार्यक्रम के रूपरेखा पर विचार किया गया. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगी. प्रारंभिक तौर पर यह तय हुआ कि भगवान परशुराम जन्मोत्सव पर बाइक एवं पैदल शोभायात्रा सह नगर भ्रमण रामलीला मंच किला मैदान से प्रारंभ होगीशोभायात्रा रामरेखा घाट होते हुए मुनीम चौक, यमुना चौक, ठठेरी बाजार, सत्यदेवगंज होते हुए पुनः किला मैदान रामलीला मंच के पास विश्राम करेगी. यहां पर यात्रा का समापन होगा. कार्यक्रम की समाप्ति के बाद रामलीला मंच पर ही श्रद्धालुओं को प्रसाद बांटा जायेगा. इससे पहले रविवार 27 अप्रैल को भी एक बैठक का आयोजन किया जायेगा. कार्यक्रम के बैठक में प्रकाश पाण्डेय, अभिषेक ओझा, अधिवक्ता राघव कुमार पाण्डेय, संजय चौबे, रविरंजन तिवारी, इंद्रजीत चौबे, सनातनी पंकज उपाध्याय,अ धिवक्ता सोनू कुमार चौबे, मुकुंद सनातन, विजय कुमार पाठक, शिशिर कुमार राय, अरुण उपाध्याय, अधिवक्ता तपेश्वरनाथ चौबे, रितेश रंजन उपाध्याय, गोपाल जी पाण्डेय, मनोज तिवारी शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: भगवान परशुराम जन्मोत्सव के मौके पर 30 को निकाली जायेगी शोभायात्रा appeared first on Naya Vichar.