बक्सर. सोमवार को स्त्री संवाद कार्यक्रम के 11वें दिन बक्सर जिले के 8 प्रखंडों के 16 ग्राम संगठनों में सफल आयोजन किया गया. जिसमें 2 हजार 688 जीविका दीदियां, 608 गैर जीविका स्त्रीएं और 141 पुरुष शामिल हुये. स्त्री हित की योजनाओं को लेकर सभी कार्यक्रमों को दो पालियों में आयोजित किया गया. जागरूकता संवाद रथ के माध्यम से स्त्रीओं को स्त्री आरक्षण, बिहार स्त्री सशक्तिकरण नीति, नशामुक्ति अभियान, जीविका कार्यक्रम, सतत् जीविकोपार्जन योजना, मुख्यमंत्री कन्या उत्थान योजना, साइकिल योजना, मुख्यमंत्री मेधावृत्ति योजना इत्यादि की विस्तार से जानकारी दी गई. स्त्री संवाद सभी ग्रामीणों को लीफ़्लेट्स तथा मुख्यमंत्री का स्त्रीओं के संदेश पत्र को पढ़ के सुनाया गया. कार्यक्रम का संचालन बीपीएम चौसा, एरिया कोऑर्डिनेटर एवं कम्युनिटी कोऑर्डिनेटर तथा स्त्री संवाद आयोजन दल द्वारा किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: मुख्यमंत्री स्त्री सशक्तीकरण योजनाओं पर हुआ संवाद appeared first on Naya Vichar.