डुमरांव. दीपावली के पावन अवसर पर शहर से लेकर गांव तक दीपों की रोशनी में नहाया नजर आया. सुबह से ही बाजारों में खरीददारी को लेकर लोगों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी. देर शाम तक बाजारों में चहल-पहल बनी रही. जैसे ही शाम हुई, लोगों ने अपने घरों, दुकानों और प्रतिष्ठानों को दीपों और रंग-बिरंगी लाइटों से सजा दिया. नगर क्षेत्र के साथ-साथ ग्रामीण इलाकों में भी मंदिरों में स्त्रीएं और पुरुष पूजा-अर्चना के लिए पहुंचे. घरों में विधि-विधान से मां लक्ष्मी और भगवान गणेश की पूजा की गयी. बच्चों और विशेषकर बच्चियों में दीपावली को लेकर खासा उत्साह देखा गया. उन्होंने रंगोली बनाकर और दीप जलाकर अपने घरों को सजाया. इस मौके पर लोगों ने मिट्टी के बने बर्तनों में शुद्ध घी का दीप जलाकर लक्ष्मी-गणेश की आराधना की. घरों की छतों और आंगनों में दीपों की पंक्तियां रोशनी बिखेरती रहीं. रात होते-होते पूरा इलाका पटाखों की गूंज से गूंजता रहा. आतिशबाजी और रंग-बिरंगी लाइटों से माहौल और भी खुशनुमा हो गया. स्त्रीओं और बच्चियों ने पारंपरिक घरौंदा बनाकर उसके सामने पांच प्रकार के मिष्ठान और लावा-मुड़ी कुल्हिया में भरकर अर्पित किए. उन्होंने अपने भाइयों की सुख-समृद्धि के लिए मां लक्ष्मी से प्रार्थना की. लोगों ने एक-दूसरे को हैप्पी दीपावली कहकर शुभकामनाएं दीं. देर रात तक मोबाइल फोन, व्हाट्सएप और संदेशों के माध्यम से भी लोगों ने अपने मित्रों और रिश्तेदारों को बधाइयां दीं. दीपों की इस पर्व पर हर ओर उल्लास और उत्साह का माहौल रहा.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News : रंग-बिरंगे दीपों से जगमग हुए शहर और गांव appeared first on Naya Vichar.