केसठ
. प्रखंड के नया बाजार स्थित प्रखंड परियोजना क्रियान्वयन इकाई कार्यालय के परिसर में मुख्यमंत्री स्त्री रोजगार योजना कार्यक्रम का आयोजन शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी मिथिलेश बिहारी वर्मा एवं जीविका बीपीएम धर्मवीर गुप्ता ने संयुक्त रूप से किया.कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्त्री रोजगार योजना का प्रथम किस्त दस हजार रूपए जीविका दीदी के खाते में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एवं बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के तहत भेजना था. वही कार्यक्रम में उपस्थित जीविका दीदियों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के भाषण को भी प्रोजेक्टर के माध्यम से सुना. बीपीएम ने बताया कि जीविका दीदियों के खाते में दस हजार रूपए रोजगार के लिए दिया गया है. ताकि ग्रामीण क्षेत्र की स्त्रीएं आत्मनिर्भर बनकर आर्थिक रूप से मजबूत बन सके. इस दौरान कार्यक्रम में पांच सौ अधिक जीविका दीदी उपस्थित थी.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: रोजगार से ग्रामीण स्त्रीएं होगी आत्मनिर्भर: बीपीएम appeared first on Naya Vichar.