बक्सर.
विद्यालय की मूलभूत सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए शिक्षा विभाग ने संवेदकों के माध्यम से कार्य कराया है. जिसके तहत जिले के विद्यालयों में आवश्यकतानुसार समरसेबुल, चाहरदीवारी, बिजली मरम्मति समेत अन्य कई प्रकार के कार्य कराये गये है. कार्य भी काफी पहले पूर्ण हो चुके है. वहीं अपनी राशि को लेकर पिछल छह माह से शिक्षा विभाग के संबंधित कार्यालयों के फाइलों को लेकर दौड़ लगा रहे है. इसके बावजूद उनके भुगतान पर ग्रहण लगा हुआ है. सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी से मिलने के लिए लगातार दूसरे दिन गुरूवार को पूरे दिन उनके कार्यालय पर जमे रहे. संवेदकों ने डीईओ की कार्यशैली के विरोध में डीएम को भी आवेदन देकर भुगतान की मांग किया है. इसके बावजूद अभी तक भुगतान नहीं हो पाया है. ऐसे में बजट साल के समापन की खतरा संवेदकों के बीच बढ़ गई है. संवेदकों के अनुसार कही उक्त राशि बजट साल के समापन के साथ 31 मार्च के बाद राशि विभाग को लौट न जाये. जिससे उनकी परेशानी और बढ़ जाएगी. संवेदक कविंद्र कुमार सिंह, पुनित सिंह, बिट्टू चौबे, सुमंत सिंह, दीपक पाठक, शुभम तिवारी, अभिषेक कुमार पांडेय, हरिओम यादव समेत अन्य शामिल रहे. संवेदकों ने बताया कि जिला शिक्षा कार्यालय के आदेश पर उनके द्धारा कार्य कराया गया है. जिसकी जांच विभाग के कनीय व सहायक अभियंता ने भी किया था. इसके बाद भुगतान की अनुशंसा भी कर दिया था. जबकि जिला शिक्षा पदाधिकारी अमरेंद्र पांडेय के यहां फाइल पहुंचने पर मार्च माह के अंतिम समय में भुगतान के लिए डीपीओ (लेखा-योजना) चंदन द्विवेदी के पास भेजा गया. परंतु डीईओ ने जांच के पूर्व भौतिक सत्यापन करते हुए भुगतान का आदेश कर दिया है. इस कारण मामला लंबित हो गया है. इस संबंध में जिला शिक्षा पदाधिकारी से बात करने का प्रयास किया गया.
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: स्कूलों में सिविल का कार्य कराने वाले संवेदकों का भुगतान लटका appeared first on Naya Vichar.