कृष्णाब्रह्म
. कृष्णाब्रह्म पुलिस ने पांच महीना पूर्व टुडिगंज स्टेशन के दक्षिण आम के बगीचे में हुए युवक के हत्या केस का उद्भेदन करते हुए हत्या में शामिल एक युवक की गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेज दी है. बता दें कि पिछले वर्ष 15 अक्टूबर को कृष्णाब्रह्म थाना क्षेत्र के टुडिगंज स्टेशन के दक्षिण में स्थित आम के बगीचे में लालगंज कड़वी गांव निवासी स्व प्रेमचन्द राय के 17 वर्षीय पुत्र विकाश कुमार उर्फ अरविंद कुमार का हत्या कर शव को फेक दिया गया था. जिसके बाद मृतक किशोर के मां के लिखित आवेदन के बाद कृष्णाब्रह्म थाना में दर्ज कांड संख्या 20/24 में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी जिसके बाद तकनीकी अनुसंधान के बाद शनिवार को हत्या में शामिल एक आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया गिरफ्तार आरोपी की पहचान गुरुदास मठिया निवासी चंदन पांडेय के पुत्र पवन कुमार पांडेय के रूप में की गयी. वहीं इस मामले में प्रेस वार्ता करते हुए डुमरांव डीएसपी अफाक अख्तर अंसारी ने कहा कि दारू को लेकर विवाद हुआ था जिसके बाद विकास कुमार हत्या कर शव को फेक दिया गया था वहीं इस हत्या में शामिल आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है पुलिस अन्य आरोपितों के लिए छापेमारी कर रही है जल्द ही अन्य आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा. वही इस मौके पर कृष्णाब्रह्म थानाध्यक्ष नीतीश कुमार ब्रह्मपुर सर्किल इंस्पेक्टर ओम प्रकाश कुमार भी मौजूद रहे
डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
The post Buxar News: हत्याकांड का हुआ खुलासा, एक गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.