Cabinet Meeting: झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक समाप्त हो गयी है. बैठक में कुल 17 प्रस्तावों पर मुहर लगी. बैठक में उत्पाद मदिरा नीति को स्वीकृति मिल गयी है. नयी नीति 1 माह में लागू हो जायेगी. इसके अलावा खुदरा बिक्री अब निजी हाथों में रहेगी. वहीं होलसेल का जिम्मा राज्य प्रशासन (JSBCL) के हाथों पर रहेगा. राज्य में कुल 1453 दुकानें हैं. इन सभी का आवंटन लॉटरी के माध्यम से होगा.
इन प्रस्तावों पर लगी मुहर
कैबिनेट की बैठक में 70 साल से अधिक आयु के लोगों को मुख्यमंत्री आयुष्मान योजना से जोड़े जाने के प्रस्ताव पर भी सहमती बनी. इसके अलावा एनसीसी कैडेट्स का दैनिक भत्ता 150 से बढ़ाकर 210 रुपए प्रतिदिन किये जाने पर भी सहमति बनी.
समाचार अपडेट हो रही है…
The post Cabinet Meeting: कैबिनेट की बैठक समाप्त, 17 प्रस्तावों पर लगी मुहर, उत्पाद मदिरा नीति को मिली स्वीकृति appeared first on Naya Vichar.