Canva Down: पॉपुलर क्रिएटिव डिजाइन प्लेटफॉर्म Canva कुछ घंटों से डाउन है. जिसकी वजह से करोड़ों यूजर्स परेशान हैं. हिंदुस्तान में सर्वरल यूजर्स की शिकायत है कि उन्हें ऐप पर इमेज डाउनलोड करने, क्रिएट करने में दिक्कत आ रही है. वहीं, कई यूजर्स का कहना है कि उनके सिस्टम में प्लेटफॉर्म या ऐप ही ओपन नहीं हो पा रहा है. होम पेज पर 503 error दिखा रहा है. वहीं, Canva के डाउन होने पर कंपनी ने भी अपने ऑफिशियल एक्स अकाउंट में पोस्ट किया है. जिसमें कंपनी ने लिखा है कि, ‘कंपनी प्लेटफॉर्म में आई दिक्कत को फिक्स करने में जुटी हुई है.’

ऐप के डाउन होने की रिपोर्ट्स बताने वाली साइट DownDetector ने भी कंफर्म किया है कि Canva की सर्विस डाउन है. साइट पर कई यूजर्स ने बताया है कि उन्हें ऐप लॉगिन करने में भी दिक्कतें आ रही है. DownDetector के रिपोर्ट से पता चलता है कि कई यूजर्स को Canva इमेज डाउनलोड करने में परेशानी हो रही है, तो वहीं कई यूजर्स का ऐप ही ओपन नहीं हो रहा है.

Nvidia की चिप को चीन में झटका: 95% मार्केट शेयर से 0% पर कैसे पहुंची कंपनी?
फेस्टिव शॉपिंग में टूटा रिकॉर्ड, ई-कॉमर्स को छोटे शहरों ने दी बड़ी उड़ान, रिपोर्ट में खुलासा
The post Canva Down: ठप पड़ा कैनवा, यूजर्स हुए परेशान, नहीं डाउनलोड कर पा रहे Images appeared first on Naya Vichar.