समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ,मकान मालिक अपना इलाज कराने गया था पटना ,जांच में जुटी पुलिस
नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ।अलमारी तोड़ ज्वेलरी और कैश लेकर भागे चोर मकान ।गृह स्वामी अपनी इलाज करने के लिए पत्नी के साथ पटना गया हुआ था । जब घर आज सुबह 8 बजे लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ और अलमारी में रखा ज्वेलरी नहीं दिखा । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है । घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी वार्ड 3 की है जहां नागेश्वर ठाकुर के घर से चोरों ने कुल 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश की चोरी कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । गृह स्वामी नागेश्वर ठाकुर का बताना है कि कल पटना इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था जब आज सुबह 8:00 बजे पटना से लौटे हैं तो घर का सभी दरवाजा खुला हुआ था । बुजुर्ग स्त्री बताती है कि उनके बेटे सभी बाहर में रहते हैं यहां मैं और मेरा पति रहते हैं कल इलाज के लिए पटना गए हुए थे ।इसी में चोरों ने रात में घर में रखें मंगल सूत्र,गले का चेन, दो कान का झुमका ,चार सोने की अंगूठी ,13 चांदी का सिक्का और केश की चोरी हो गई हैं ।लगभग दस लाख रुपया की चोरी हुई हैं । वहीं ग्रामीण बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व नंदिनी गंब वार्ड तीन में ही चोरों ने दो घरों से लगभग 11 लख रुपए की चोरी की थी लेकिन चोरी की घटना का पुलिस ने अब तक उद्वेदन नहीं किया है । वहीं सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर की पुलिस जांच में जुटी है । इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार का बताना है कि घटनास्थल पर एस आई रामकुमार को भेजा गया है ।जांच की जा रही हैं ।