Hot News

अपराध

अपराध, समस्तीपुर

ठनका चौक पर किराना दुकान में लाखों की चोरी, पुलिस जांच में जुटी

नया विचार न्यूज़ शिवाजीनगर/समस्तीपुर- शिवाजीनगर प्रखंड अंतर्गत ठनका चौक पर रविवार की रात अज्ञात चोरों ने बड़ी चोरी की घटना को अंजाम देकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैला दी। जानकारी के अनुसार ठनका चौक पर अनिल किराना स्टोर के पीछे वाले गेट का ताला तोड़कर चोरों ने लाखों रुपए के सामान पर हाथ साफ कर दिया। घटना का खुलासा सोमवार सुबह तब हुआ जब दुकान मालिक दुकान खोलने पहुंचे। पीड़ित दुकानदार शंकरपुर पंचायत के काजी डुमरा निवासी स्व. बाबाजी यादव के पुत्र अनिल कुमार यादव ने बताया कि चोरों ने दुकान में रखे लगभग 40 बोरा चावल, 15 बोरा मटर दाल, 5 बोरा मसूर दाल, 6 बोरा अरहर दाल, 35 टीन सरसों तेल, तथा करीब 20 हजार रुपए नकद समेत लगभग कुल 10 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति की चोरी की है। इतना ही नहीं, चोर सीसीटीवी कैमरे का हार्ड डिस्क भी अपने साथ ले गए ताकि घटना का कोई सबूत न बचे। दुकानदार ने बताया कि वह लगभग 25 वर्षों से इस स्थान पर किराना दुकान चला रहे हैं। दो-तीन दिनों से किसी आपात कार्य के कारण वह पटना गए हुए थे। इसी दौरान अज्ञात चोरों ने इस बड़ी वारदात को अंजाम दिया। अनिल कुमार यादव ने कहा कि सोमवार सुबह जब हम दुकान खोलने पहुंचे तो देखा कि गेट का ताला टूटा हुआ था। अंदर जाकर देखा तो सारा सामान गायब था। यह दृश्य देखकर हम सन्न रह गए। घटना की जानकारी मिलते ही शिवाजीनगर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू कर दी। पीड़ित की ओर से थाना में लिखित आवेदन भी दिया गया है। स्थानीय लोगों ने इस घटना को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए हैं। लोगों का कहना है कि शिवाजीनगर पुलिस के दो चौकीदार प्रतिदिन रात्रि गश्त करते हैं। इसके बावजूद ठनका चौक जैसी व्यस्त जगह पर चोरी हो जाना पुलिस के लिए बड़ी चुनौती है। ग्रामीणों ने घटना को लेकर आक्रोश जताते हुए कहा कि क्षेत्र में घटनाएं बढ़ रही हैं, जिससे व्यापारियों और आम लोगों में भय का माहौल है। लोगों ने प्रशासन से रात्रि गश्त को और मजबूत करने तथा अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की है। फिलहाल पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में जुटी है। घटना ने एक बार फिर शिवाजीनगर क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। थानाध्यक्ष छोटेलाल सिंह ने बताया कि घटना की जानकारी मिली है। आवेदन प्राप्त हुआ है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और जल्द ही अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया जाएगा।

अपराध, समस्तीपुर

भीड़ का इंसाफ: समस्तीपुर में एक युवक को लोगों ने रस्सी में बांधकर घसीटा, बेरहमी से पिटाई, देखते रहे लोग।

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर। समस्तीपुर में भीड़ का अमानवीय चेहरा देखने को मिला है , जंहा युवक के मंदिर परिसर में हंगामा करने के आरोप में उसे रस्सी से बांध कर न सिर्फ उसे मंदिर परिसर से घसीट कर बाहर निकाला गया बल्कि लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई । मामला नगर थाना क्षेत्र स्थित थानेश्वर स्थान मंदिर की है । हैरान करने वाली बात यह है कि नगर थाने से महज कुछ फ़ासले पर मंदिर के सामने भीड़ तंत्र के द्वारा युवक को रस्सी में बांध कर पिटाई की जाती रही । लेकिन पुलिस को इसकी भनक तक नही लगी । मंदिर के पुजारी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था । मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था जिससे श्रद्धालुओं को परेशानी हो रही थी । एक बार उसे मंदिर परिसर से बाहर कर दिया गया था । लेकिन वो दुबारा मंदिर में घुसकर हंगामा कर रहा था । जिसके बाद लोगों के द्वारा रस्सी से बांध उसे घसीट कर बाहर निकाला गया और फिर लात घुसे से उसकी जमकर पिटाई की गई । बाद में उसे पुलिस के हवाले कर दिया गया । युवक की पहचान बेगूसराय जिले के मंसूरचक गांव के मनीष कुमार के रूप में हुई है । बताया जाता है कि युवक के परिजनों के पहुँचने पर उसे परिवार को सुपुर्द कर दिया गया ।  हालांकि इस मामले में सदर डीएसपी 1 संजय कुमार पांडेय का बताना है कि एक वीडियो सामने आया है जिसमें मंदिर परिसर के बाहर युवक की पिटाई की जा रही है । इस संबंध में नगर थानाध्यक्ष को निर्देशत किया गया है । जो भी विधि सम्मत कारवाई हो वो की जाय । डीएसपी का बताना है कि युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त था ।बड़ा सवाल है कि आख़िर भीड़ तंत्र को युवक के साथ अमानवीय व्यवहार करने का अधिकार किसने दिया ?थाने से महज़ कुछ दूरी पर युवक की पिटाई होती रही बाबजूद पुलिस को भनक क्यों नही लगी ? पुलिस ने बिना किसी कारवाई के उसे परिजन को सुपुर्द क्यों कर दिया ?

अपराध, समस्तीपुर

मुसरीघरारी में महिला अभियंता से बदमाशों ने दो लाख मूल्य की चेन उड़ाए 

नया विचार न्यूज़ सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के हरपुर एलौथ स्थित वास्तु विहार के समीप शनिवार की शाम बाइक सवार अपराधियों ने एक स्त्री अभियंता के गले से दो लाख मूल्य के सोने की चेन उड़ा लिए।इस संबंध में पीड़िता के लिखित बयान पर मुसरीघरारी थाना कांड सं.114 /25 दर्ज कराई गई है। प्राथमिकी में पीड़िता ने कहा है कि उनका नाम अनुराधा है। उनके पति का नाम पंकज कुमार है। वह हरपुर एलौथ स्थित वास्तु विहार में रहती हैं। साथ ही विद्युत आपूर्ति प्रमंडल समस्तीपुर में सहायक विद्युत अभियंता (राजस्व) के पद पर कार्यरत हैं। शनिवार की शाम वह अपनी ड्यूटी से वापस लौट रही थी। जब वह वास्तु विहार के समीप रुककर दाईं ओर मुड़ने लगी,इस बीच समस्तीपुर की ओर से पीछा कर रहे बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके गले से दो लाख मूल्य के सोने की चेन उड़ा लिए। उन्होंने उक्त बदमाशों का कुछ दूर तक पीछा भी किया। पर वह भागने में सफल रहे।

अपराध, घटनाएँ, समस्तीपुर

समस्तीपुर जिले के मोरवा प्रखंड में पिता ने शादी शुदा बड़े बेटे की हत्या की , सोए हुए अवस्था में लोहे की खंती से सिर पर वार कर मार डाला बेटे को 

नया विचार न्यूज़ मोरवा। हलई थाना क्षेत्र के बाजित पुर कर्नैल पंचायत में एक दरिंदे बाप ने अपने ही बड़े बेटे की हत्या कर दी है। हत्यारे पिता की पहचान चकभेली गांव के वार्ड संख्या तेरह निवासी जगन्नाथ रजक और मृत पुत्र की पहचान 27 वर्षीय पप्पू रजक के रूप में की गई है। घटना सोमवार रात की बताई गई है। पुत्र की हत्या करने के बाद हत्या का पिता घर से फरार बताया गया है।हलई पुलिस द्वारा मंगलवार को पोस्टमार्टम कराकर लाश मृतक की शोकाकुल पत्नी एवं अन्य शोकाकुल परिजनों को सौंप दिया है। इस दुखद घटना से विधवा हो चुकी पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों सहित शोकाकुल परिवार में कोहराम मचा हुआ है। घटना का कारण पारिवारिक कलह बताया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चार-पांच रोज पहले अपने बड़े बेटे पप्पू रजक की अपनी मां से पारिवारिक बातों को लेकर झगड़ा हुआ था। झगड़ा के बाद माता अपने मायके भाग गई। पिता द्वारा अपनी पत्नी को बुलाने पर माता के द्वारा कहा गया कि जब तक बड़ा बेटा मरेगा नहीं वह घर में नहीं आएगी। इसी बात से पिता अपने बड़े बेटे पर बुरी तरह आक्रोशित था। बड़ा बेटा पप्पू रजक बगल पड़ोसी व्यापारी की दुकान में पोल दारी का काम किया करता था। सोमवार की शाम पोलदारी का काम कर लगभग छः वजे शाम में थका मांदा घर आकर पत्नी सपना कुमारी को खाना खिलाने को कहा। पड़ोस में कोई भोज था इसीलिए घर में खाना नहीं बना था। पति के कहने पर पति पप्पू कुमार को खिलाने के लिए पत्नी रोटी बनाने लगी। इसी बीच बहुत थका हुआ होने के कारण पति पप्पू कुमार घर में सो गया। इधर पिता जगन्नाथ रजक दिनभर बकरी चराने के बाद शाम में बकड़ियों को लेकर घर लौटा। अपने पुत्रवधू सपना कुमारी को कहा जो वह भी पड़ोस में भोज खाने नहीं जाएगा, इसीलिए बड़ी से साग तोड़ कर लाकर साग बनाने का आदेश दिया। पुत्रवधू सपना कुमारी, अपने ससुर और पति को खिलाने के लिए बाड़ी से साग तोड़ने के लिए घर से बाहर गई। पुत्र को घर में अकेला सोया देखकर पिता जगन्नाथ रजक घर में रखी लोहे की धारदार खंती लेकर पुत्र के सिर पर वार करना शुरू कर दिया। सोए हुए फोटो को लोहे की खंती से वार पर वार करता हुआ अपने हिसाब से पुत्र की हत्या कर दी। पुत्र को मारा जानकर पिता घर से फरार हो गया। इधर अपने पति को खून से लथपथ तड़पता हुआ देखकर पत्नी ने रोने चिल्लाने लगी। स्त्री के की पुकार सुनकर पड़ोसियों ने आकर देखा। माजरा देखकर सभी लोग हतप्रभ रह गए। स्थानीय लोगों द्वारा घटना की सूचना हलई पुलिस को दी गई। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के निर्देशानुसार सी रंग लाल शाह के नेतृत्व में पुलिस एवं स्थानीय ग्रामीणों के द्वारा आनन-फानन में गंभीर रूप से घायल पप्पू कुमार रजक को इलाज के लिए अनुमंडल अस्पताल पटोरी भेजा गया। चिंताजनक हालत देखकर उसे सदर अस्पताल समस्तीपुर रेफर किया गया। अस्पताल पहुंचते पहुंचते उसकी मौत हो गई। हेलो प्रेस द्वारा पोस्टमार्टम करने के बाद मंगलवार को शोकाकुल पत्नी और परिजनों को लाश सौंप दी गई। मुखिया सुचिता कुमारी, मुखिया प्रतिनिधि नेमों लाल रजक के एवं बीस सूत्री अध्यक्ष शर्वेन्दु कुमार तथा ग्रामीणों की सहायता से लाश को अग्नि संस्कार के लिए पटोरी गंगा तट भेजा गया है। विधवा पत्नी सपना कुमारी एवं दो छोटे-छोटे बच्चों का रो रो कर बुरा हाल हो रहा है। विधवा पत्नी एवं छोटे-छोटे बच्चों पर से पति और पिता का साया उठ जाने से विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। घटना से संपूर्ण पंचायत में मातमी सन्नाटा व्याप्त है। थाना अध्यक्ष राहुल कुमार के अनुसार पत्नी के लिखित आवेदन मिलने पर प्राथमिकी दर्ज करने का आश्वासन दिया गया है।घटना के संबंध में छापे मारी शुरू कर दी गई है। हत्यारा पिता घर से फरार है।

अपराध, बिहार

Firing In Patna: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से कांप उठी राजधानी, हॉस्टल में युवक की हत्या से हड़कंप

Firing In Patna: बड़ी समाचार राजधानी पटना से है, जहां आज सुबह-सुबह अपराधियों ने गोलीबारी की घटना को अंजाम दिया. बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता ही जा रहा है. पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं. इसी क्रम में सुबह-सुबह एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई. यह पूरी घटना राजधानी पटना के बहादुरपुर थाना क्षेत्र के सैदपुर हॉस्टल की है. गोलियों की गूंज से मचा हड़कंप युवक की पहचान चंदन के रूप में हुई है. इस पूरे मामले को आपसी विवाद से जोड़कर देखा जा रहा है. वहीं, यह घटना आज अहले सुबह की बताई जा रही है. तो वहीं, अचानक गोलियों की गूंज से पूरा इलाका दहल उठा. आस-पास के लोग भय के साए में आ गए हैं. लोगों के बीच हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना आनन-फानन में पुलिस को दी गई. जिसके बाद बहादुरपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे घटना की जांच में जुट गई है. एएसपी ने दी घटना की जानकारी इधर, घटना को लेकर पटना सिटी के एएसपी अतुलेश झा ने बताया कि, आज सुबह-सुबह बहादुरपुर थाने की पुलिस को सूचना मिली कि लगभग 3.30 बजे से 4 बजे के बीच सैदपुर हॉस्टल में एक युवक पर फायरिंग की गई है. थानाध्यक्ष और उनकी टीम मौके पर पहुंची. पुलिस को पता चला कि चंदन नाम का एक व्यक्ति है जिसे आपसी विवाद में गोली मारकर हत्या कर दी गई है. एफएसएल और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाकर आगे कार्रवाई की जा रही है. The post Firing In Patna: सुबह-सुबह गोलियों की गूंज से कांप उठी राजधानी, हॉस्टल में युवक की हत्या से हड़कंप appeared first on Naya Vichar.

अपराध, समस्तीपुर

दो पक्षों में झड़प के बाद दस राउंड से अधिक फायरिंग, पुलिस ने खोखा किया बरामद, अब एक हमला का वीडियो हो रहा है वायरल

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के उजियारपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदचौर मध्य वार्ड संख्या-1 में पूर्व से चले आ रहे दो जमीनी विवाद में गोलीबारी की घटना हुई। घटना बुधवार की शाम करीब 8.30 बजे शाम की बतायी गयी है। जिसका अब वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।इधर गोलीबारी सूचना पर उजियारपुर थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन शुरू कर दी है। छानबीन के दौरान दो खोखा भी बरामद हुआ है। वहीं घटना में किसी व्यक्ति की हताहत होने की सूचना नही है। हालांकि इस दौरान मंटुन चौरसिया के घर पर विपक्षियों ने फायरिंग की है ।इसमें दरवाजे का एस्बेस्टस चकनाचूर होने के साथ ही बिजली के कई बल्ब आदि फोड़ दिया गया है। जब दूसरे पक्ष ने ईटा पत्थर चलाना शुरु किया तो वह फरार हो गया । जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है ।इधर घटना के संबंध में थानाध्यक्ष संजय कुमार सिंह ने बताया की मंटुन चौरसिया व अमीर लाल चौरसिया सहित अन्य के बीच पूर्व से 2 कठ्ठा जमीन को लेकर विवाद चला आ रहा। इसी दौरान दिन से ही दोनों पक्षो के बीच कई राउंड झड़प हुआ था। जिसके बाद पुलिस दोनों पक्षो से आवेदन देने को कहा था। इसी बीच शाम में एक पक्ष मंटून चौरसिया की ओर से दो राउंड फायरिंग कर दिया गया। घटना को लेकर छनबीन की जा रही है, विधि संवत कार्रवाई की जाएगी।

अपराध, समस्तीपुर

समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ,मकान मालिक अपना इलाज कराने गया था पटना ,जांच में जुटी पुलिस

नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर में बंद मकान से चोरों ने की 10 लाख की चोरी ।अलमारी तोड़ ज्वेलरी और कैश लेकर भागे चोर मकान ।गृह स्वामी अपनी इलाज करने के लिए पत्नी के साथ पटना गया हुआ था । जब घर आज सुबह 8 बजे लौटा तो घर का दरवाजा खुला हुआ और अलमारी में रखा ज्वेलरी नहीं दिखा । चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस जांच में जुटी है । घटना समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत नंदिनी वार्ड 3 की है जहां नागेश्वर ठाकुर के घर से चोरों ने कुल 10 लाख रुपए की ज्वेलरी और कैश की चोरी कर फरार हो गया । सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है । गृह स्वामी नागेश्वर ठाकुर का बताना है कि कल पटना इलाज के लिए अपनी पत्नी के साथ गया हुआ था जब आज सुबह 8:00 बजे पटना से लौटे हैं तो घर का सभी दरवाजा खुला हुआ था । बुजुर्ग स्त्री बताती है कि उनके बेटे सभी बाहर में रहते हैं यहां मैं और मेरा पति रहते हैं कल इलाज के लिए पटना गए हुए थे ।इसी में चोरों ने रात में घर में रखें मंगल सूत्र,गले का चेन, दो कान का झुमका ,चार सोने की अंगूठी ,13 चांदी का सिक्का और केश की चोरी हो गई हैं ।लगभग दस लाख रुपया की चोरी हुई हैं । वहीं ग्रामीण बताते हैं कि एक वर्ष पूर्व नंदिनी गंब वार्ड तीन में ही चोरों ने दो घरों से लगभग 11 लख रुपए की चोरी की थी लेकिन चोरी की घटना का पुलिस ने अब तक उद्वेदन नहीं किया है । वहीं सूचना पर पहुंची मोहिउद्दीन नगर की पुलिस जांच में जुटी है । इस संबंध में थाना प्रभारी गौरव कुमार का बताना है कि घटनास्थल पर एस आई रामकुमार को भेजा गया है ।जांच की जा रही हैं ।

अपराध, समस्तीपुर

CRIME NEWS- उदापट्टी में अधेड़ का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी में शनिवार की सुबह एक अधेड़ का शव पहुंचते ही कोहराम मच गया। मृतक की पहचान गांव के ही स्व. राम इकबाल चौधरी के मंझले पुत्र नवोनाथ चौधरी उर्फ जनक चौधरी( 54 )के रूप में की गई है। पुलिस ने मृतक के शव को पहुंचाने वाले चालक समेत वाहन को जब्त कर लिया है। घटना के संबंध में मृतक के बड़े भाई सदानंद चौधरी ने बताया कि उनके मझले भाई नवोनाथ चौधरी को शुक्रवार की देर रात पड़ोस के ही एक आदमी गाड़ी में बैठा कर ले गए थे। उस गाड़ी में तीन अन्य लोग पूर्व से सवार थे। जाते समय उन लोगों ने बताया कि एक जरूरी काम से जा रहे हैं। कुछ ही देर में लौट आएंगे। शनिवार की सुबह 8:30 बजे एक स्कार्पियो सवार ने उक्त अधेड़ के शव को उसके घर पर उतार कर जाने लगा। पूछने पर स्कार्पियो सवार ने बताया कि दरभंगा जिले के कमतौल में शुक्रवार की रात उनकी अचानक मौत हो गई थी। इसलिए वे एक चालक के साथ शव को पहुंचाने आए हैं। शव को पहुंचाने वाले व्यक्ति ने अपने परिचय में सेवानिवृत्त सब इंस्पेक्टर अशोक मिश्रा एवं घर मधुबनी बताया। मृतक के स्वजनों ने की सूचना पर स्थानीय पुलिस ने शव को पहुंचाने वाले वाहन को जब्त कर लिया। वहीं उसके चालक व सेवानिवृत सब इंस्पेक्टर को भी गिरफ्तार कर लिया। मृतक के शरीर पर चोट के कोई निशान नहीं थे। मृतक के घरवालों ने हत्या की आशंका जताई है। वहीं मुसरीघरारी थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि मृतक के स्वजनों द्वारा प्राथमिकी दर्ज कराने एवं मृतक के शव का पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही इस घटना का खुलासा हो पाएगा। इधर, मृतक के घर शोक संवेदना जताने वालों का तांता लग गया। मृतक की पत्नी अनमोला देवी, भाई सदानंद चौधरी एवं राम नरेश चौधरी के अलावा मृतक के इकलौते पुत्र मुकुल कुमार चौधरी, पुत्री पुतुल कुमारी, हंसा कुमारी,प्रीति कुमारी,जूही कुमारी सब का रोते-रोते बुरा हाल था।

अपराध, समस्तीपुर

समस्तीपुर में वार्ड पार्षद के पति को मारी गोली, पुराने दोस्त ने किया हमला, एक राइफल बरामद; एक आरोपी हिरासत में

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर में इन दिनों आपराधिक घटना बेलगाम हो गया है जब चाहे जिधर अपराधियों के द्वारा गोलीबारी घाट की घटना को अंजाम दिया जा रहा है और पुलिस सिर्फ जांच का आश्वासन दे रही है । जिस वजह से अपराधियों का मनोबल बढ़ता दिखाई दे रहा है । ताजा मामला समस्तीपुर जिले के पटोरी थाना क्षेत्र अंतर्गत शाहपुर पटोरी नगर परिषद के वार्ड पार्षद रेखा देवी के पति को उसके ही ग्रामीण पिंटू कुमार ने गोली मारकर जख्मी कर दिया जख्मी हालत में उसे परिजनों के द्वारा इलाज के लिए पटना ले जाया गया है और घटना को अंजाम देने के बाद पिंटू कुमार और उसके सहयोगी फरार हो गए हैं सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है साथ ही एक युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है हालांकि घटना के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है कि किन बजह से गोलीबारी की घटना हुई है । हालांकि सूत्रों की माने तो कल देर शाम एएनडी कॉलेज शाहपुर पटोरी के पीछे आरोपी पिंटू कुमार और जख्मी वार्ड पार्षद के पति विकास कुमार दोनों आपस मे बैठ कर भूंजा खाया और ठंडा पिया है । दोनों अच्छे दोस्त थे वार्ड पार्षद के चुनाव के समय भी पिंटू कुमार ने विकास कुमार को मदद किया था। लेकिन हसनपुर सूरत में पिंटू के कुछ सहयोगियों से विकास कुमार की कहासुनी हुई थी इसके बाद इन दोनों के बीच की दूरियां बढ़ गई थी । वही इस संबंध में पटोरी डीएसपी बीके मेधावी का बताना है कि बीते रात्रि 11:00 बजे पटोरी थाना क्षेत्र के हसनपुर टारा निवासी मोहन राय के पुत्र विकास कुमार उर्फ बैंगन को उनके ही ग्रामीण अरविंद राय के पुत्र पिंटू राय ने गोली मारकर जख्मी कर दिया जिसे बेहतर उपचार के लिए पटना भेजा गया है हालांकि पुलिस ने घटनास्थल से एक राइफल बरामद किया है वही एक को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है । हालांकि घटना किन कारणों से हुआ है उसकी पुलिस जांच कर रही है ।

अपराध, समस्तीपुर

संदिग्ध अवस्था में तीन बच्चों की मां का शव बरामद, छानबीन में जुटी पुलिस, मायके बालों ने जताया हत्या की आशंका, सास और देवर करता था प्रताड़ित

नया विचार समस्तीपुर :समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के वाजिदपुर पंचायत अंतर्गत राजा चौक के समीप एक घर से शनिवार की सुबह पुलिस ने संदिग्ध अवस्था में एक विवाहिता का शव बरामद किया है ।मृतिका की पहचान राजा चौक निवासी शंभू राय की पत्नी संगीता देवी (32 वर्ष) के रूप में हुई है। बताया गया कि मृतिका संगीता देवी का पति हैदराबाद में रह कर मजदूरी करता है, जबकि वह अपने तीन बच्चों के साथ घर में रहती थी।घटना के संबंध में मृतिका के भाई मोहिउद्दीननगर थाना क्षेत्र के महम्मदीपुर चकला निवासी उमेश राय ने बताया कि 2009 में हमारी बहन की शादी बाजिदपुर निवासी हेमलाल राय के पुत्र शंभू कुमार से हुआ था जिससे तीन शिशु हैं दो लड़का और एक लड़की है ।मेरा जीजा हैदराबाद में रहकर किसी फैक्ट्री में काम करता है ।जब भी वो मायका जाती थी तो सास और देवर उसके साथ मारपीट करता था या बताती थी । लेकिन आज सुबह बड़ा भांजा ने आज सुबह फोन पर मार देने की बात कहा आनन-फानन में यहां पहुंचे तो बताया गया है उसे अस्पताल ले जाया गया है, लेकिन बाद में संगीता का शव उसके कमरे से ही बरामद किया गया। उन्होनें बताया कि मेरी बहन को उसके देवर और सास के द्वारा काफी दिनों से प्रताड़ित किया जा रहा था। उन्होनें आशंका जताई है कि उनकी बहन की हत्या ससुराल वालों के द्वारा कर दी गई है। वहीं ससुराल वालों का कहना है कि संगीता ने आत्महत्या कर ली है। बहरहाल पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर छानबीन में जुट गई है। थानाध्यक्ष फिरोज आलम ने बताया कि एफएसएल टीम को घटनास्थल से नमूने एकत्र करने के लिए बुलाया गया है। शव को पोस्टमार्टम में भेजने की प्रक्रिया चल रही है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top