चालक का ऑटो खराब हो गया था तो दोस्तो संग मिलकर बना दिया दूसरा ऑटो लूटने की योजना, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार
नया विचार समस्तीपुर ।ऑटो चालक का ऑटो हुआ खराब तो उसने अपने ही दोस्तों के साथ दूसरा ऑटो लूटने का प्लान ही बना लिया पूरा मामला समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की है जहां एक टेंपो चालक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था कि उसके साथ सुनसान जगह में अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पांच की संख्या में अपराधी था ।जिसमे टेम्पो चालक के पास से पैसा , मोबाइल और सीएनजी टेम्पु लूट लिया ।थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी और उसका सफल उद्वेदन करते हुए दलसिंहसराय पुलिस पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक मिस्त्री भी शामिल था ।एसडीपीओ विवेक शर्मा का बताना है कि 19 जनवरी को पुलिस को एक टेंपो लूट मामले का आवेदन मिला था जिसका एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जाने पर इस मामले में पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पूरा मामला में गिरफ्तार अपराधी में एक टेंपो चालक अजित कुमार योजना बनाते हैं की एक सीएनजी ऑटो लूटेंगे पहले यह लोग मुजफ्फरपुर जाते हैं वहां से दलसिंहसराय के लिए सीएनजी ऑटो बुक करके पहुंच कर एक सुनसान रास्ते में ले जाकर पिस्टल के बल पर ड्राइवर का हाथ पैर बांध करके पैसा और ऑटो दोनों छीन लेते हैं ।इस घटना का मास्टर माइंड वह अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाता है वह खुद भी पहले से ऑटो चालक रहा है जिसने एक फाइनेंसर से ऑटो खरीदता है लेकिन ऑटो सही से नहीं चल पाता जिसके लिए उसे बैट्री और नए इंजन की आवश्यकता होती है । इसी को लेकर वो ऑटो लूट की घटना को अंजाम देता है ।हालांकि पूर्व में इनका कोई आपराधिक इतिहास नही है ।