Hot News

अपराध

अपराध, समस्तीपुर

होली नही खेलने दिया तो अपने समर्थकों के साथ होली की टोली में घुसकर जमकर किया मारपीट और फायरिंग, एक को लगी गोली व दो अन्य रूप से घायल

नया विचार समस्तीपुर :समस्तीपुर में होली के टोली में शामिल नही होने देने के बाद दूसरे पक्ष के लड़कों ने जमकर की मारपीट और फायरिंग ,फ़ायरिंग में एक को लगी गोली दो अन्य को मारकर किया जख्मी । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के विद्यापति नगर थाना क्षेत्र स्थित शेरपुर शिव मंदिर के पास वार्ड 12 की है जहां पहले से होली स्पोर्ट्स रहे युवाओं के बीच इस गांव के अन्य लोग होली की टोली में शामिल होना चाह जिससे मना करना पहले से होली स्पोर्ट्स रहें युवाओं को महंगा पड़ गया । होली नहीं स्पोर्ट्सने देने से नाराज दूसरे पक्ष के युवाओं ने अपने साथियों के साथ आकर मंदिर पर जमकर की मारपीट और फायरिंग फायरिंग के दौरान एक को गोली लगी और तीन अन्य रूप से जख्मी हो गए । सभी ज़ख्मियों का इलाज विद्यापति नगर के अस्पताल में चल रहा है ।तीनों की पहचान विद्यापति नगर थाना क्षेत्र के शेरपुर निवासी शशिकांत गराय के 22 वर्षीय पुत्र सत्यम कुमार के रूप में हुई है जिसे कमर में गोली लगी है । वही दो अन्य की पहचान राजू कुमार और साकेत कुमार के रूप में हुई है । घटना की सूचना पर पहुंची विद्यापति नगर की पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और सभी ज़ख्मियों से पूछताछ कर रही है । जख्मी सत्यम कुमार का बताना है की शेरपुर शिव मंदिर परिसर में होली हम लोग स्पोर्ट्स रहे थे गांव के ही अन्य कुछ युवक होली स्पोर्ट्सने के लिए पहुंचे तो हम लोगों ने अपने साथ होली नहीं स्पोर्ट्सने की बात की जिसके बाद वह लोग 20 की संख्या में मंदिर परिसर पहुंचे और मारपीट करना शुरू कर दिया जिसमें गांव के अविनाश कुमार के द्वारा फायरिंग की गई और गांव के ही छावन कुमार ने मुझे कमर में गोली मार दी । जख्मी राजू का बताना है कि हम लोगों ने होली स्पोर्ट्सने से उन लोगों के साथ मना किया तो वह लोग पहले थोड़ा मारपीट कर लौट गए लेकिन फिर बाद में वह लोग फिर हाथ में पिस्टल और लाठी डंडा लेकर पहुंच गए और हम लोगों के साथ मारपीट करने लगा जिसमें हम लोग जख्मी हो गए हैं । इस पूरी घटना में विद्यापति नगर थाना अध्यक्ष फिरोज आलम का बताना है कि पुलिस को सूचना मिली थी सूचना पर पहुंची पुलिस जख्मी को इलाज के लिए अस्पताल भेजी है पूछताछ की जा रही है फायरिंग की भी बात सामने आई है जिसमें एक को गोली लगी है पुलिस मामले की जांच कर रही हैं ।

अपराध, समस्तीपुर

होली की संध्या में आपसी विवाद में ताबड़तोड़ फायरिंग, नाना और नाती को लगी गोली ,गुस्साए पीड़ित पक्ष ने भी आरोपी के घर पर की तोड़फोड़

नया विचार समस्तीपुर : समस्तीपुर में होली की संध्या में आपसी विवाद को लेकर ताबड़तोड़ की फायरिंग। इस घटना में एक व्यक्ति और एक डेढ़ साल का बच्चा जख़्मी हो गया । मामला बिथान थाना क्षेत्र के करांची गांव की है । घायल व्यक्ति की पहचान कराची गांव के रहने वाले पीतांबर यादव और उनके नाती गति पुष्पम कुमार के रूप में हुई है। आनन फ़ानन में परिजनों के द्वारा दोनों जख़्मी को इलाज के लिए स्थानीय पीएचसी में भर्ती कराया जंहा प्राथमिक उपचार के बाद रेफर कर दिया गया । फिलहाल दोनों जख़्मी का इलाज बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में जारी है । इधर घटना से गुस्साए जख़्मी के परिजन और ग्रामीणों के आरोपी के घर पर हमला बोल दिया । गुस्साए लोगों ने आरोपी के घर पर जमकर तोड़फोड़ की । लोगो ने दरवाज़े पर खड़े एक कार और बाइक को भी क्षतिग्रस्त कर दिया ।इस घटना के संबंध में परिजनों ने बताया है कि पीतांबर यादव अपने नाती को गोद मे लिए घर के बाहर खड़े थे । इसी बीच चार-पांच के संख्या में ग्रामीण बुधन यादव पहुंचे और गाली गलौज करते हुए ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । फायरिंग के दौरान पीतांबर यादव और उनका नाती जख़्मी हो गया । दोनों जख़्मी को इलाज के लिए बेगूसराय के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है । जहां नाती गति पुष्पम कुमार की स्थिति चिंताजनक बनी हुई है। वंही घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही डीएसपी सोनल कुमारी का बताना है कि जब पीड़ित से फर्दब्यान लिया गया तो उन लोगों ने बताया कि कोई विवाद ही नहीं था होली की संध्या में कुछ बहस हुआ था उसी में यह लोग सुबह में गोली चला दिए । जिसमें पीड़ित के डेढ़साल के नाती को पैर में लगी है और उसे हाथ में लगी है ।उसके बाद आज घर पर पीड़ित लोगों के कुछ लड़कों के द्वारा उसके घर पर चढ़कर तोड़फोड़ भी किया गया है पुलिस जांच कर रही है विधि संवत कार्रवाई की जाएगी ।

अपराध, समस्तीपुर

होली के मौके पर पिस्तौल दिखाकर मांग रहा था मुर्गा, दुकानदार और ग्रामीणों ने पिस्टल छीन रस्सी से बांधकर बनाया बंधक, वीडियो वायरल

नया विचार समस्तीपुर : बंदूक दिखाकर युवक ने मुर्गा दुकानदार से मांगी थी मुर्गा का मीट ।गुस्साए दुकानदार और स्थानीय ग्रामीणों ने युवक से बंदूक छीन कर रस्सी से दुकान पर ही बांधकर पुलिस को सौंपा। वीडियो हुआ वायरल । पूरी घटना समस्तीपुर जिले के हलई थाना क्षेत्र के जोरपुरा की हैं जहां होली के दिन शुक्रवार को एक बदमाश बंदूक लेकर मुर्गा दुकान पर पहुंचा और दुकानदार से मुर्गा मांगने लगा। मुर्गा नहीं देने पर गोली मार देने की बात कही ।जिसका दुकानदार ने विरोध किया और शोर मचाया, जिसके बाद आसपास के स्थानीय ग्रामीण घटनास्थल पर इकट्ठा हो गए। ग्रामीणों ने बदमाश को पकड़कर बंधक बना लिया। हालांकि, बदमाश ने जल्दी ही अपने अन्य साथियों को बुलाया और वे बंधक से छुड़ाकर मौके से फरार हो गए। घटना की सूचना मिलते ही हलई थाना पुलिस मौके पर पहुंची और वहां से एक हथियार और गोली बरामद की। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है। यह घटना की वीडियो शनिवार दोपहर 3 बजे के करीब सोशल मीडिया पर वायरल हो हो रहा । इस घटना के बाद होली के दूसरे दिन शनिवार को पुलिस चौक-चौराहे पर कड़ी निगरानी रख रही है और मनचलों पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है।

अपराध, समस्तीपुर

Samastipur News- चोरी करते बैंक से लोगों ने चोर को पकड़कर किया पुलिस के हवाले,

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के विभूतिपुर थाना क्षेत्र के यूनियन बैंक आफ इंडिया शाखा सिंघियाघाट में मंगलवार को एक लाख तिहत्तर हजार रुपए जमा कराने गए एक ग्राहक के झोला से रुपए चुराने का प्रयास करने वाले को लोगों ने पकड़ लिया। इसके बाद उसे पुलिस के हवाले कर दिया। युवक को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। घटना को लेकर मोहनपुर बोरिया निवासी सुनील कुमार महतो के पुत्र रिकेश कुमार ने स्थानीय थाने में एक लिखित शिकायत भी सौंपी है। कहा है कि बैंक शाखा में भीड़ का फायदा उठाकर उसके झोला में ब्लेड मारकर रुपए चुराने की कोशिश कर रहे युवक को पकड़ा गया है। उसने अपना खुद को बेगुसराय जिला अंतर्गत फुलवरिया थाना क्षेत्र के बरौनी सोगराहा गांव निवासी दिलीप तिवारी का पुत्र अमित तिवारी बताया है। थानाध्यक्ष आनंद कुमार कश्यप ने बताया कि पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

मुसरीघरारी में पांच मवेशी चोर रंगेहाथ गिरफ्तार

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी पुलिस की ने शुक्रवार की रात मवेशी लदे पिकअप वैन के साथ छह मवेशी चोरों को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार मवेशी चोरों की पहचान मुजफ्फरपुर जिले के मीनापुर थाना अंतर्गत पुरैनिया गांव निवासी अजय कुमार,बबलु कुमार , मिथिलेश सहनी, शिवम कुमार, राज कुमार सहनी एवं शिवहर जिले के श्यामपुर भटहां थाना अंतर्गत फुल्काहां निवासी सनोज कुमार के रूप में की गई है। इससे संबंध में थानाध्यक्ष फैजुल अंसारी ने बताया कि शुक्रवार की देर रात उक्त सभी चोर मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के डगरूआ निवासी किसान राम बहादुर राय के बथान से एक दुधारू भैंस की चोरी कर उसे पिकअप वैन पर लादकर ले जा रहे थे। उक्त भैंस की कीमत करीब 1 लाख रूपए बताई गई है। पुलिस को इस घटना की सूचना मिली तो पुलिस ने दल बल के साथ मुसरीघरारी चौराहा की नाकाबंदी कर सभी चोरों को मवेशी के साथ गिरफ्तार कर लिया । इन चोरों के पास से पुलिस ने पांच मोबाइल भी बरामद किया है। इन सभी को शनिवार को न्यायिक हिरासत में समस्तीपुर भेज दिया गया है। गिरफ्तार करने वाले दल में पीएसआई पिंकी कुमारी एवं एसआई शैलेन्द्र कुमार के अलावा आधा दर्जन सशस्त्र बल शामिल थे।

अपराध, समस्तीपुर

बंद दो घरों में हुई तीन लाख से अधिक की चोरी, जांच में जुटी पुलिस

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के चकमेहसी थाना क्षेत्र के नामापुर पंचायत के वार्ड 2 उत्तरसाढ़ी गांव में बीती रात बंद दो घरों में लाखों रुपए की चोरी अज्ञात चोरों द्वारा मेन गेट का ताला तोड़कर कर लिया गया है।पीड़ित उत्तर साढ़ी गांव निवासी स्वर्गीय देवेंद्र राय के पुत्र अरविंद राय का बताना है कि बंद घर कर पुरे परिवार 10 फरवरी को कुंभ मेला स्नान करने गए थे ।जब शुक्रवार की सुबह आए तो मेन गेट का ताला टूटा हुआ था। फिर बरामदे पर गए तो अंदर प्रवेश करने वाला गेट अन्दर से बंद पाया गया।जब हम बांस की सीढ़ी से छत के उपर होकर फिर आंगन में प्रवेश किया तो देखा कि मेरे घर का सारा सामान बिखरा पड़ा हुआ है। बिखरा पडा सामान देखते ही मुझे लगा कि चोरों द्वारा मेरे घर में चोरी की धटना को अंजाम दिया गया है। साथ ही घर में रखा बेटे के शादी में मिला 12 भर सोना एवं 25 भर चांदी सहित 30 हजार नगद की चोरी कर लिया गया है। अरविंद राय मेडिसिन दवा का दुकान करते हैं। पुर्व में सरपंच भी चकमेहसी पंचायत में रह चुके हैं। चोरों द्वारा गोदरेज को पटक कर तोड़ दिया गया। घटना की सूचना पुलिस को दिया गया वहीं पुलिस ने घटनास्थल पर स्वानदस्ता को भी बुलाया गया। लेकिन पुलिस को फिलहाल कोई सफलता नहीं मिल पाया है। वही उसी गांव में डॉक्टर साकेत कुमार राय के घर में भी एक ही दिन चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है। पूरे परिवार दरभंगा में रहते हैं । लेकिन फिलहाल लोगों द्वारा बताया गया कि डॉ राय भी पूरे परिवार महाकुंभ में स्नान करने के लिए गए हुए ।आने के बाद ही उनके घर में कितना का चोरी हुआ यह पता चल पाएगा। चकमेहसी थाना अध्यक्ष संतोष कुमार यादव ने बताया कि 5भर जेवर एवं 3 लाख नगद और कुछ चांदी चोरी होने की बात परिजन द्वारा बताया गया है। अभी तक आवेदन नहीं दिया गया है। आवेदन मिलने पर प्राथमिक दर्ज कर जल्द ही चोरी की घटना का उद्भेदन कर लिया जाएगा ।

अपराध, समस्तीपुर

चालक का ऑटो खराब हो गया था तो दोस्तो संग मिलकर बना दिया दूसरा ऑटो लूटने की योजना, पुलिस ने पांच को किया गिरफ्तार

नया विचार समस्तीपुर ।ऑटो चालक का ऑटो हुआ खराब तो उसने अपने ही दोस्तों के साथ दूसरा ऑटो लूटने का प्लान ही बना लिया पूरा मामला समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय थाना क्षेत्र में 19 जनवरी की है जहां एक टेंपो चालक के द्वारा थाने में आवेदन दिया गया था कि उसके साथ सुनसान जगह में अपराधियों के द्वारा पिस्टल के बल पर लूटपाट की घटना को अंजाम दिया गया जिसमें पांच की संख्या में अपराधी था ।जिसमे टेम्पो चालक के पास से पैसा , मोबाइल और सीएनजी टेम्पु लूट लिया ।थाने में दिए गए आवेदन के आधार पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए छानबीन शुरू कर दी और उसका सफल उद्वेदन करते हुए दलसिंहसराय पुलिस पांच अपराधियों को गिरफ्तार किया जिसमें एक मिस्त्री भी शामिल था ।एसडीपीओ विवेक शर्मा का बताना है कि 19 जनवरी को पुलिस को एक टेंपो लूट मामले का आवेदन मिला था जिसका एफआईआर दर्ज कर अनुसंधान किया जाने पर इस मामले में पांच अपराधियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया पूरा मामला में गिरफ्तार अपराधी में एक टेंपो चालक अजित कुमार योजना बनाते हैं की एक सीएनजी ऑटो लूटेंगे पहले यह लोग मुजफ्फरपुर जाते हैं वहां से दलसिंहसराय के लिए सीएनजी ऑटो बुक करके पहुंच कर एक सुनसान रास्ते में ले जाकर पिस्टल के बल पर ड्राइवर का हाथ पैर बांध करके पैसा और ऑटो दोनों छीन लेते हैं ।इस घटना का मास्टर माइंड वह अपने चार दोस्तों के साथ मिलकर योजना बनाता है वह खुद भी पहले से ऑटो चालक रहा है जिसने एक फाइनेंसर से ऑटो खरीदता है लेकिन ऑटो सही से नहीं चल पाता जिसके लिए उसे बैट्री और नए इंजन की आवश्यकता होती है । इसी को लेकर वो ऑटो लूट की घटना को अंजाम देता है ।हालांकि पूर्व में इनका कोई आपराधिक इतिहास नही है ।

अपराध, समस्तीपुर

मानसिक रूप से कमजोर युवती से पूजा कर घर लौटने के दौरान दुष्कर्म मामले मे आरोपी गिरफ्तार, मां ने दिया था थाने में आवेदन

नया विचार समस्तीपुर ।:समस्तीपुर जिले के विद्यापतिनगर थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती से 5 फरवरी को एक रेप का मामला पुलिस के सामने आया था जंहा एसएफएल की टीम ने दिए गए आवेदन में आधार पर जांच की मामला सच पाए गए । बताते चले की पूजा कर घर लौट के दौरान युवती को बहला-फुसलाकर दुष्कर्म का मामला को लेकर पीड़िता की मां ने विद्यापतिनगर थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है। थाना को दिए आवेदन में पीड़िता की मां ने बताया कि उनकी बेटी मानसिक रूप से कमजोर है। बुधवार को दोपहर में घर के समीप एक मंदिर में पूजा करने गई थी, इसी दौरान थाना क्षेत्र के विद्यापतिधाम निवासी गंगा गिरी के पुत्र गोविंद गिरी ने बहला-फुसलाकर मंदिर के पीछे झाड़ी में ले जा कर उसके साथ दुष्कर्म किया ‌तथा डरा-धमका कर घर भेज दिया।पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन शुरू कर दिया और मामले सच पाए गए जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया । वही इस मामले में दलसिंहसराय एसडीपीओ विवेक शर्मा ने बताया कि एक मामला 5 फरवरी को पुलिस के सामने आया था जिसमें मानसिक रूप से कमजोर लड़की के साथ दुष्कर्म करने की बात कही गई थी इसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया ।

अपराध, समस्तीपुर

समस्तीपुर के हसनपुर थाना क्षेत्र में बच्चों के विवाद में जमकर चले लाठी डंडे और चली गोली जिसमे आधा दर्जन लोग जख्मी, एक को लगी गोली

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले में बच्चों का विवाद इस कदर बढ़ गया कि मारपीट में आधा दर्जन लोग घायल हो गया और फायरिंग भी शुरू हो गई जिसमें एक को गोली लग गई ।पूरा मामला जिले के हसनपुर थाना क्षेत्र के परिदह पंचायत के महुली गांव में बच्चों के बीच विवाद की है जंहा दो पक्ष में जमकर मारपीट हुई ।जिसमें आधा दर्जन लोग गंभीर रुप से घायल हो गए। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को हरेराम यादव और परमानंद यादव के बच्चों के बीच स्कूल में विवाद हुआ। इसके बाद शनिवार सुबह स्थानीय स्तर पर इन लोगों के द्वारा समझौता कर लिया गया । लेकिन पुनः शनिवार को दिन के दो बजे दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर एक दूसरे से भीड़ गए । जिसमें कपिल देव यादव, संदीप कुमार यादव, पुनीत लाल यादव, विष्णु देव यादव, सौरभ कुमार और लंबू यादव जख्मी हो गए सौरभ कुमार के बाएं जांघ में गोली भी लगी है। गंभीर रूप से घायल चार लोगों को स्थानीय सीएचसी से समस्तीपुर रेफर कर दिया गया है। मौके पर हसनपुर पुलिस पहुंचकर मामले के जांच में जुटी है। वही इस घटना को लेकर हसनपुर थाना अध्यक्ष मीसा हिंदुस्तानी का बताना है कि बच्चों के बीच विवाद हुआ था स्थानीय लोगो ने पंचायत कर दोनों पक्षों के बीच समझौता करा दिया गया था लेकिन फिर आज विवाद हुआ उस दौरान मारपीट हुई है जिसमे कुछ लोग दोनों पक्ष से घायल है । फायरिंग की बात अभी सामने नही आ रही है ।

अपराध, बिहार

स्कूल के बाथरूम में छात्रा संग पकड़ाया BPSC टीचर: भीड़ ने बांधकर पीटा, बोला- मैं लड़की से प्यार करता हूं, शादी करूंगा

नया विचार भागलपुर – भागलपुर में शुक्रवार को लोगों ने एक BPSC टीचर को स्कूल के अंदर 8वीं की छात्रा के साथ आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया। शिक्षक बाथरूम के अंदर छात्रा के साथ था। लोगों की इसकी जानकारी लगी तो बाहर से कुंडी लगा दी। देखते-देखते वहां लोगों की भीड़ जुट गई। फिर दोनों को बाहर निकाला गया। छात्रा को वहां से उसके घर भेज दिया गया, लेकिन टीचर को स्कूल के ही ग्रिल वाले गेट से बांध दिया गया और उसकी पिटाई की गई। जब भीड़ ने टीचर को छात्रा के साथ पकड़ा तो उसने कहा, ‘मैं लड़की से प्यार करता हूं और उससे शादी भी करूंगा। मैं उसे पसंद करता हूं। शादी के लिए उसके माता-पिता से बात करूंगा।’ लोगों का कहना है कि ‘टीचर छात्रा के पीछे-पीछे बाथरूम तक गया था और मौका देखते ही अंदर चला गया।’ वहीं, एक ग्रामीण ने कहा, ‘ऐसे शिक्षक की समाज को कोई जरूरत नहीं है। छात्रा के साथ पकड़े गए टीचर का नाम तरुण कुमार तांती है। वो TRI-2 में BPSC से सिलेक्ट होकर टीचर बना था। आरोपी स्कूल में मैथ्स और साइंस पढ़ाता है। फिलहाल पुलिस टीचर को गिरफ्तार कर थाने ले गई है। मामला गोराडीह के एक प्रशासनी स्कूल का है टीचर के बारे में एक दो महीने से हमें ऐसी जानकारियां मिल रहीं थीं। लड़की की उम्र 12 से 13 साल है, जबकि आरोपी टीचर की उम्र 30 से 35 साल के बीच होगी। आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा दी जानी चाहिए। राकेश, ग्रामीण प्रभारी प्रिंसिपल बोले- आरोपी सही, तो होनी चाहिए कानूनी कार्रवाई स्कूल के प्रभारी प्रधानाध्यापक ऋषिकेश ने बताया कि ‘अगर शिक्षक पर आरोप सही हैं, तो कानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।’ BEO राजेश्वर पांडे ने कहा कि ‘शिक्षक को निलंबित करने के लिए जिला शिक्षा पदाधिकारी से अनुशंसा की गई है।’ गोराडीह थानाध्यक्ष संजय सिंह ने बताया ‘लिखित आवेदन नहीं मिला है। अभी शिक्षक को थाने में रखा गया है। प्राथमिकी दर्ज होने पर कार्रवाई की जाएगी।’

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top