Hot News

अपराध

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

नवादा में व्यवसायी से करीब 19 लाख की लूट:नवादा में गोलीबारी करते भागे बदमाश, घटनास्थल से एक कारतूस और 8 खोखे बरामद

नया विचार – नवादा के शाहपुर थाना क्षेत्र में पशु व्यवसायी पर अपराधियों ने ताबड़तोड़ फायरिंग कर करीब 19 लाख रुपए की लूट की वारदात को अंजाम दिया। घटना में व्यवसायी को भी गोली लगी है, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें पावापुरी स्थित मेडिकल अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पीड़ित की पहचान सरवर मास्टर के रूप में हुई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और छानबीन शुरू कर दी। करीब 19 लाख रुपए की हुई लूट घटना की सूचना पर डीएसपी महेश चौधरी ने भी घटनास्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि मौके से एक जिंदा कारतूस और आठ खोखे बरामद किए गए हैं। हालांकि, लूट की गई राशि की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन प्रारंभिक जानकारी के अनुसार अपराधी लगभग 19 लाख रुपये लूटकर फरार हो गए। अपराधियों की धमक से इलाके में दहशत का माहौल है। गोलीबारी की आवाज सुनकर आसपास मौजूद लोग भी वहां से भाग गए। पुलिस ने अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष टीम गठित की है और आसपास के इलाकों में छापेमारी की जा रही है। वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरे मामले की बारीकी से जांच कर रहे हैं।  

अपराध, समस्तीपुर

समस्तीपुर में अधेड़ की गोली मारकर हत्या, बेटे के प्रेम विवाह को लेकर चल रहा था विवाद

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के मोहनपुर थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गयी. घर में घुसकर अपराधियों ने मौत के घाट उतार दिया. घटना की जानकारी मिलते हैं काफी संख्या में ग्रामीणों की भीड़ घटनास्थल पर जुट गई. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है. मृतक के बेटे के प्रेम विवाह को लेकर दो परिवार में विवाद चल रहा था. उसके बेटे की शादी साल भर पहले हुई थी. जिसे लेकर मामला थाने तक पहुंच चुका था. क्या है प्रेम विवाह का विवाद घटना के संबंध में बताया जाता है कि थाना क्षेत्र के माधोपुर गांव निवासी मृतक अमरेश राय के पुत्र नीतीश कुमार गढ़ी नेमोहनपुर गांव की एक लड़की से 1 साल पूर्व प्रेम विवाह किया था. इस विवाह को लेकर विवाद चल रहा था. लड़की के पिता ने मोहनपुर थाने में अपहरण का मामला दर्ज कराया था. इस दौरान पुलिस ने लड़की को बरामद भी किया और 164 का बयान कराया था. जिसमें लड़की ने अपने प्रेमी नीतीश कुमार के साथ जाने की बात कही. जिसे लेकर दोनों परिवार में विवाद आए दिन चल रहा था. मामले की जांच में जुटी पुलिस इधर, आशंका जतायी जा रही है कि इसी प्रेम विवाह के विवाद में अमरेश राय की हत्या कर दी गयी. दरवाजे पर आकर गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया गया. हालांकि पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे मामले की जांच में जुटी है.

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

जिले में एक्टिव हुआ UPI फ्रॉड गिरोह, अब सीधे दुकान पर पहुंचकर करते हैं ठगी

नया विचार मुजफ्फरपुर – साइबर ठग अब एक कदम आगे आ कर ठगी को अंजाम दे रहे हैं. अब फिजिकल मोड में छोटे और फुटपाथी दुकानदारों को चूना लगाया जा रहा है. शातिर अलग-अलग तरीके से दुकानदारों से ठगी की घटना को अंजाम दे रहे हैं. यह गिरोह दिनभर शहरी क्षेत्र में घूमकर ऐसे दुकानदारों को चिह्नित करता है, जिसे आसानी से ठगी का शिकार बनाया जा सके. ये शातिर ग्रुप में दुकान पर पहुंचते हैं. सामान खरीदारी के बाद भुगतान के क्रम में दुकानदार को बातों में उलझा देते हैं. इसी क्रम में मोबाइल पर फर्जी एप के माध्यम से क्यूआर कोड को स्कैन कर उसकी मदद से फर्जी ट्रांजेक्शन आइडी क्रिएट कर सक्सेशफुल भुगतान का मैसेज दुकानदार को दिखाकर चलते बनते हैं. अपने साथ स्पीकर लेकर चलते हैं ठग इनसे बचने के लिए यूपीआइ की सुविधा देने वाली कंपनियों ने स्पीकर का विकल्प दे दिया. ताकि दुकानदार ठगें न जाएं. अब शातिरों ने इसका भी तोड़ निकाल लिया है. ये अपने साथ अलग-अलग कंपनियों का स्पीकर भी लेकर चलते हैं. ये अपने ही स्पीकर को स्कैन कर रखते हैं. भुगतान करते समय दुकानदार को उलझाकर अपने ही स्पीकर पर भुगतान कर देते हैं. भुगतान का कन्फर्मेशन स्पीकर पर होते ही ये वहां से निकल जाते हैं. जिले में साइबर ठगी का दूसरा मामला पढ़ें जिल में साइबर ठगी का दूसरा मामला सकरा थाना क्षेत्र के मीरापुर इलाके का है, जहां एक स्त्री को रिव्यू के ट्रैप में फंसाकर 7.10 लाख रुपये की ठगी कर ली गई. साइबर अपराधी स्त्री को और पैसे देने के लिए दबाव बना रहे थे, लेकिन स्त्री के पास पैसा नहीं था. इस कारण उसने ठगी को लेकर साइबर क्राइम हेल्पलाइन पर शिकायत की. प्रियंका ने पुलिस को बताया कि उनके टेलीग्राम और वाट्सएप पर एक मैसेज आया. उसे बताया गया कि व्यापारियों के प्रोडक्ट के लिए अच्छी रेटिंग देनी है. इसके बदले उन्हें पैसे दिये जाएंगे. किसी प्रकार का कोई प्रोडक्ट भी नहीं खरीदने की जरूरत होगी. प्रतिदिन महज 33 रिव्यु देना है. इसके बदले 300 से 400 रुपये मिलेंगे. इसे खाते में सीधे ट्रांसफर कर सकते हैं.

अपराध, बिहार

ध्वजारोहण के बाद घर लौट रहे थे शिक्षक, अचानक रास्ते में नकाबपोश अपराधियों ने मारी ताबड़तोड़ गोली

नया विचार आरा – भोजपुर जिले में गणतंत्र दिवस के दिन एक शिक्षक को गोली मार दी गई। 45 वर्षीय योगेन्द्र प्रसाद, चमरपुर प्राथमिक विद्यालय से ध्वजारोहण के बाद घर लौट रहे थे। बहोरनपुर बांध के पास बाइक सवार दो नकाबपोश अपराधी उन्हें गोली मारकर फरार हो गए। घायल शिक्षक को बाबू बाजार के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। डॉक्टरों ने गोली निकाल दी है और उनकी हालत स्थिर बताई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बेखौफ हुए अपराधी चमरपुर प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद पर ये जानलेवा हमला हुआ है। योगेन्द्र प्रसाद बहोरनपुर थाना क्षेत्र के दामोदरपुर गांव के रहने वाले हैं। वह स्कूल में झंडा फहराने के बाद अपने घर वापस जा रहे थे। रास्ते में बहोरनपुर बांध रोड पर दो नकाबपोश अपराधी बाइक पर आए। उन्होंने योगेन्द्र प्रसाद को रोका और उनके सिर में गोली मार दी। गोली कनपटी के पास लगी। वारदात को अंजाम देने के बाद अपराधी मौके से फरार हो गए। शिक्षक को मारी गोली स्थानीय लोगों ने घायल शिक्षक को तुरंत बाबू बाजार स्थित एक निजी नर्सिंग होम में भर्ती कराया। डॉक्टरों ने तुरंत इलाज शुरू किया और गोली निकाल दी। घायल शिक्षक का इलाज कर रहे डॉक्टर विकास सिंह ने बताया कि गोली को निकाल दिया गया है। मरीज का BP, पल्स सब स्टेबल है और खतरे से बाहर है। उसको अभी ऑब्जर्वेशन में रखा जाएगा। पुलिस ने शुरू की जांच घटना की सूचना मिलते ही बहोरनपुर थाना की पुलिस हरकत में आई। थानाध्यक्ष अभय शंकर मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की। पुलिस ने घटनास्थल का मुआयना किया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। घायल शिक्षक योगेन्द्र प्रसाद ने पुलिस को बताया कि वह विद्यालय से झंडा तोलन करके वापस आ रहे थे तभी बहोरनपुर बांध के समीप नकाबपोश अपराधियों ने उनको गोली मार दी और फरार हो गए। पुलिस इस हमले के पीछे के कारणों का भी पता लगाने में जुटी है। पुलिस सभी पहलुओं से जांच कर रही है।

अपराध, ताजा ख़बर

सिपाही भर्ती परीक्षा में धांधली का खुलासा, 16 फर्जी कैंडिडेट गिरफ्तार

नया विचार पटना– पटना में सिपाही बहाली के लिए चल रहे फिजिकल टेस्ट का 7वां चरण समाप्त हो गया है. इस दौरान पुलिस ने 16 फर्जी अभ्यर्थियों को गिरफ्तार किया है, जिनका बायोमैट्रिक अटेंडेंस मैच नहीं हुआ था. ये अभ्यर्थी रिटेन एग्जाम में स्कॉलर बैठाकर परीक्षा देने के आरोपी हैं. इसके लिए उन्होंने 1 से 5 लाख रुपये तक की डील की थी. फिजिकल टेस्ट के लिए 9600 अभ्यर्थियों को बुलाया गया था इस सप्ताह में कुल 9600 अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया गया था. लेकिन, केवल 7771 अभ्यर्थी ही पहुंचे थे. यह परीक्षा बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल के 21,391 रिक्त पदों को भरने के लिए आयोजित की जा रही है. केंद्रीय चयन पर्षद (CSBC) की ओर से आयोजित सिपाही भर्ती परीक्षा के रिटेन टेस्ट में 1 लाख 7 हजार 79 अभ्यर्थी सफल हुए थे. लगभग 18 लाख अभ्यर्थियों ने दिया था आवेदन यह परीक्षा 7, 11, 18, 21, 25 और 28 अगस्त 2024 को आयोजित की गई थी. इस भर्ती परीक्षा में 17 लाख 87 हजार 720 अभ्यर्थियों ने आवेदन दिया था, जिनमें से 12 लाख के करीब अभ्यर्थी शामिल हुए थे. यह परीक्षा पटना के गर्दनीबाग थाना क्षेत्र के शहीद राजेंद्र प्रसाद सिंह राजकीय उच्च विद्यालय (पटना हाई स्कूल) गर्दनीबाग में चल रहा है.

अपराध, ताजा ख़बर

सारण में पुलिस का मेगा ऑपरेशन, एसपी के निर्देश पर 90 आरोपी गिरफ्तार

नया विचार सारण– सारण जिले में पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर 24 घंटे के अंदर विशेष अभियान चलाकर 90 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया. इस अभियान में शराब की तस्करी, बिक्री, निर्माण और शराबबंदी कानून के उल्लंघन में शामिल अपराधियों को निशाने पर लिया गया. पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई में कुल 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किए गए लोगों में शराब की तस्करी, सार्वजनिक स्थानों पर शराब पीने और अश्लील हरकत करने वाले लोग शामिल हैं. 1.88 लाख रुपये का वसूला जुर्माना इस विशेष अभियान के दौरान 35 वारंटियों को भी गिरफ्तार किया गया. साथ ही यातायात सुरक्षा के दृष्टिकोण से पुलिस ने 81 वाहनों से 1.88 लाख रुपये का जुर्माना वसूला है. पुलिस ने बताया कि अभियान के दौरान 164 लीटर देशी शराब और 7.2 लीटर विदेशी शराब जब्त की गई है. इसके अलावा पुलिस ने 2 लीटर स्प्रिट, 4 मोटरसाइकिल, 2 पिस्तौल, 4 गोलियां, 6 मोबाइल, 1 टेंपो, 1 ट्रैक्टर समेत अन्य सामग्री भी बरामद की है. एसपी ने की कार्रवाई दरअसल, पुलिस अधीक्षक कुमार आशीष ने शराबबंदी कानून को सख्ती से लागू करने का निर्देश पुलिस को दिया था, ताकि जिले में अपराध और शराब की अवैध तस्करी पर लगाम लग सके. जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 24 घंटे में विशेष अभियान चलाकर 90 आरोपियों को गिरफ्तार किया और 98 वारंट और 05 जब्ती का निष्पादन किया. इस अपराध में गिरफ्तार किए गए आरोपी इस अभियान में गिरफ्तार 90 अभियुक्तों में शराब कारोबार में 28, शराब पीने में 07, वारंटियों में 35, चोरी के आरोप में 02, आर्म्स एक्ट में 04, मवेशी तस्करी में 01, अपहरण में 02, खनन में 01, पुलिस पर हमला में 01, जुआ में 01, हत्या के प्रयास में 02, डकैती में 01, एससी/एसटी में 01, दंगा फैलाने में 01 तथा अन्य में 03 अभियुक्त शामिल हैं.

अपराध, ताजा ख़बर

बिहार के मोकामा में फिर गरजी बंदूकें, अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर ताबड़तोड़ फायरिंग

नया विचार – मोकामा में पूर्व विधायक अनंत सिंह और ईंट भट्टा संचालक सोनू-मोनू गुट में हुई फायरिंग का मामला अभी पूरी तरह शांत होता नहीं दिख रहा है. बुधवार को हुई गोलीबारी मामले की जांच पुलिस कर रही है. इस बीच हमजा गांव में ताबड़तोड़ फायरिंग की सूचना है. जानकारी के अनुसार, हमजा गांव में मुकेश के घर पर गोलीबारी हुई है. मुकेश सोनू-मोनू के ईंट भट्टे का मुंशी रह चुका है. मुकेश और सोनू-मोनू के बीच विवाद चल रहा है. इसी क्रम में उसने अनंत सिंह से मदद मांगी थी. अनंत सिंह से मदद मांगने वाले मुकेश के घर पर फायरिंग पंचमहला थाना क्षेत्र के नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को गोलीबारी हुई थी. पूर्व विधायक अनंत सिंह एक पंचायती के लिए ईंट-भट्टा संचालक सोनू-मोनू के घर पहुंचे थे. इस दौरान दोनों ओर से गोलीबारी हुई. जिसका वीडियो भी सामने आया. ये पंचायती एक मुकेश नाम के व्यक्ति को लेकर थी. जिसका विवाद सोनू-मोनू से चल रहा है. वहीं अब यह मामला आगे बढ़ता दिख रहा है. एकतरफ जहां नौरंगा गांव में गोलीबारी की जांच जारी है तो दूसरी ओर अब हजमा गांव में मुकेश के घर पर भी फायरिंग हुई है. किसने करायी मुकेश के घर पर फायरिंग? दोनों पक्ष ने अपनी बात कही… मुकेश के घर पर फायरिंग मामले पर पीड़ित की ओर से बयान दिया गया है कि अहले सुबह सोनू-मोनू गैंग के लोग आए और घर पर गोलीबारी की. धमकी देकर गए कि फिर आएंगे. वहीं सोनू ने इस फायरिंग प्रकरण को षड़यंत्र बताया. सोनू ने कहा कि उसकी तरफ से कोई फायरिंग नहीं हुई है. उसे फंसाने के लिए ये सब कराया जा रहा है. देखें वीडियो https://youtube.com/shorts/_DEVhPC2LCg?si=IjwPF3xV3KzZp1xM नौरंगा फायरिंग मामले में तीन केस दर्ज बता दें कि पूर्व में नौरंगा गांव में बुधवार की शाम को जो गोलीबारी हुई है उसमें तीन अलग-अलग केस दर्ज हुए हैं. एक केस पुलिस की ओर से हुआ है जबकि दूसरा केस नौरंगा की मुखिया और सोनू की मां ने कराया है. तीसरा केस ईंट-भट्टा के मुंशी की ओर से किया गया है. अनंत सिंह और सोनू-मोनू पर भी केस दर्ज हुआ है.

अपराध, समस्तीपुर

पुलिस वर्दी में आए कार सवार बदमाशों ने बैंक से महिला को अगवा कर लूट लिए ढाई लाख

नया विचार – समस्तीपुर नगर थानाक्षेत्र के काशीपुर स्थित एसबीआइ की मुख्य शाखा के समीप मंगलवार को पुलिस की वर्दी में आए बदमाशों ने एक स्त्री उपभोक्ता को झांसा देकर कार से अगवा कर लिया. रास्ते में उसके ढाई लाख रुपये लूट लिया. स्त्री को लावारिस अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया. अपहर्ताओं के चंगुल से मुक्त होने के बाद पीड़िता ने परिजनों को घटना की जानकारी दी. पीडिता की पहचान मुफस्सिल थानाक्षेत्र के रामनाथपुर छतौना निवासी स्व राजकुमार ठाकुर की पत्नी अंजना देवी (65) के रूप में की गई है. जानकारी के अनुसार अंजना देवी घर से बैंक जाने के लिए बाजार की ओर निकली. परिजनों ने बताया कि दोपहर 12 बजे अंजना जितवारपुर लक्खी चौक स्थित बैंक आफ इंडिया से दो लाख 50 हजार रुपये निकासी की. रुपये जमा करने के लिए काशीपुर स्थित एसबीआइ मेन ब्रांच पहुंची. बैंक के अंदर करीब डेढ़ बजे काउंटर पर फार्म भर रही थी. इस दौरान पुलिस की वर्दी में एक व्यक्ति उसके पास आया. कहा,बाहर सर बुला रहे हैं. पीड़ित स्त्री झांसे में आकर उसके साथ निकल गयी. बैंक के सामने सड़क पर उजले रंग की स्विफ्ट कार थी. उसमें पहले एक व्यक्ति पुलिस की वर्दी में बैठा था. तीन सादे लिबास में थे. कार पर कुल पांच व्यक्ति थे. पैसा लूटने के बाद बीच सड़क पर छोड़कर फरार स्त्री को पूछताछ की बात कहकर जबरन कार के अंदर बैठा लिया. बदमाश उसे अगवा कर एनएच 28 के रास्ते मुजफ्फरपुर सीमा क्षेत्र के अंदर ले गए. रास्ते में बदमाशों ने स्त्री से ढाई लाख रुपये लूट लिया. लावारिस अवस्था में सड़क किनारे छोड़ दिया. इसके बाद भाग निकले. स्थानीय लोगों की मदद से पीड़िता ने परिजनों को तत्काल घटना की जानकारी दी. परिजनों ने बताया कि स्थानीय पुलिस को घटना की जानकारी दी गई है. एएसपी संजय पांडेय ने बताया कि मामले की जानकारी ली जा रही है.

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

गोपालगंज में 30 लाख की लूट; ज्वेलर्स में घुसे अपराधियों ने गोलीबारी की, कैश और जेवर लेकर हुए फरार

नया विचार – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहने सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सासामुसा बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स दुकान की है। दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए थे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए है। सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार सोनी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। साथ ही दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने की लूटपाट वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूटपाट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों ने पुलिस पर दागीं गोलियां; एनकाउंटर में एक को लगी गोली, गोला-बारूद बरामद

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों की सूचना पर पहुंची डीआईयू पर बदमाशों ने गोली चला दी। जवाब में डीआईयू टीम की ओर से भी एक राउंड फायरिंग की गई। सूचना है कि इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, लेकिन उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। बदमाशों की संख्या 5-6 की बताई गई है। बाकी बदमाश वहां से फरार हो गए। उधर, एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी को भी मौके पर पुलिस टीम के साथ भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। चर्चा है कि बदमाश बैजनाथपुर में बैंक लूट की साजिश रच रहे थे। लेकिन इसकी भनक जिला मुख्यालय में बैठे डीआईयू टीम को लग गई, जिसके बाद यहां से टीम रोसड़ा गई थी। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कि बदमाशी की ओर से फायरिंग की घटना हुई।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top