खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने ली फिट इंडिया की शपथ हुई प्रतियोगिता
नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्पोर्ट्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स विभाग बिहार प्रशासन, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण व जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के पटेल मैदान में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा बताया कि यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे. इन आयोजनों में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी ओपन स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशासन स्पोर्ट्सों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करवा रही है, ताकि समाज में स्पोर्ट्सों के प्रति एक सकारात्मक माहौल बन सके. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स प्रेमियों से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन की शुरुआत सर्वप्रथम इंडोर हॉल में डीएसओ के नेतृत्व में प्रातः 7:30 बजे हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. इसके उपरांत शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित जनों, शिक्षकों, खिलाड़ियों व स्पोर्ट्स प्रेमियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। वही दोपहर 2:00 बजें हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 का लाइव प्रसारण दिखाया गया। शपथ कार्यक्रम के बाद स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। पटेल मैदान में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में 3000 मीटर दौड़ एंव वाद विवाद कराई गई कराई गईं। 3000 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में हसनपुर के सूरज कुमार, समस्तीपुर के अरविंद कुमार एंव हसनपुर के मनीष कुमार ने एवं बालिका वर्ग में समस्तीपुर की राजनंदनी कुमारी, कृष्णापुरी की श्रीजा कुमारी एंव कल्याणपुर की सुमन कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएसओ ने बताया कि शनिवार को योग, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एवं सीनियर सिटीजन का म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता स्पोर्ट्सी जाएगी. मौके पर स्पोर्ट्स सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, राहुल कुमार, विग्नेश, संजीव कुमार, निखिल, अंजनी, अंकेश, अंशु कुमार सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव कुमारी, वंदना वैजयंती, निकिता, पूजा कुमारी, पप्पू कुमार, सुधाकर सिन्हा, शाहिद, रंजन गांधी व अनील ने सराहनीय भूमिका निभाई।