Hot News

खेल

खेल, समस्तीपुर

खेल दिवस पर खिलाड़ियों ने ली फिट इंडिया की शपथ हुई प्रतियोगिता

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : राष्ट्रीय स्पोर्ट्स दिवस 2025 के उपलक्ष्य में स्पोर्ट्स विभाग बिहार प्रशासन, शिक्षा विभाग, बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण व जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार को शहर के पटेल मैदान में तीन दिवसीय स्पोर्ट्स और शारीरिक फिटनेस गतिविधियों का आयोजन किया गया. इसका मुख्य उद्देश्य युवाओं और खिलाड़ियों को स्पोर्ट्स के प्रति प्रोत्साहित करना है. जिला शिक्षा पदाधिकारी कामेश्वर प्रसाद गुप्ता व जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा बताया कि यह कार्यक्रम 29 अगस्त से 31 अगस्त तक आयोजित किये जायेंगे. इन आयोजनों में विभिन्न आयु वर्ग के प्रतिभागी ओपन स्तर पर हिस्सा ले सकेंगे. उन्होंने बताया कि प्रशासन स्पोर्ट्सों को बढ़ावा देने के लिए लगातार ऐसे आयोजन करवा रही है, ताकि समाज में स्पोर्ट्सों के प्रति एक सकारात्मक माहौल बन सके. उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं, खिलाड़ियों और स्पोर्ट्स प्रेमियों से इन आयोजनों में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आग्रह किया है। प्रतियोगिता के पहले दिन की शुरुआत सर्वप्रथम इंडोर हॉल में डीएसओ के नेतृत्व में प्रातः 7:30 बजे हॉकी के जादूगर कहे जाने वाले मेजर ध्यानचंद की तस्वीर पर माल्यार्पण करते हुए श्रद्धा सुमन अर्पित कर किया गया. इसके उपरांत शिक्षक सुभीत कुमार सिंह के द्वारा उपस्थित जनों, शिक्षकों, खिलाड़ियों व स्पोर्ट्स प्रेमियों को फिट इंडिया की शपथ दिलाई गई। वही दोपहर 2:00 बजें हीरो एशियन पुरुष हॉकी चैंपियनशिप 2025 का लाइव प्रसारण दिखाया गया। शपथ कार्यक्रम के बाद स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं का सिलसिला शुरू हुआ। पटेल मैदान में बालक एवं बालिका दोनों वर्गों में 3000 मीटर दौड़ एंव वाद विवाद कराई गई कराई गईं। 3000 मीटर दौड़ के बालक वर्ग में हसनपुर के सूरज कुमार, समस्तीपुर के अरविंद कुमार एंव हसनपुर के मनीष कुमार ने एवं बालिका वर्ग में समस्तीपुर की राजनंदनी कुमारी, कृष्णापुरी की श्रीजा कुमारी एंव कल्याणपुर की सुमन कुमारी ने क्रमशः प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। डीएसओ ने बताया कि शनिवार को योग, क्रिकेट, कबड्डी, फुटबॉल, वॉलीबॉल, एवं सीनियर सिटीजन का म्यूजिकल चेयर प्रतियोगिता स्पोर्ट्सी जाएगी. मौके पर स्पोर्ट्स सहायक वरुण कुमार सिंह, शिक्षक रजनीश कुमार पाण्डेय, राहुल कुमार, विग्नेश, संजीव कुमार, निखिल, अंजनी, अंकेश, अंशु कुमार सिन्हा, ज्योति श्रीवास्तव कुमारी, वंदना वैजयंती, निकिता, पूजा कुमारी, पप्पू कुमार, सुधाकर सिन्हा, शाहिद, रंजन गांधी व अनील ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खेल, बिहार

ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी ने किया कमाल — अंडर-14 कबड्डी में झटका कांस्य, सीमांचल का नाम किया रोशन

नया विचार न्यूज़ जोगबनी। –  झारखंड के गिरिडीह स्थित सलूजा गोल्ड इंटरनेशनल स्कूल के मैदान पर सीबीएसई द्वारा आयोजित बिहार-झारखंड जोनल कबड्डी प्रतियोगिता में अररिया के ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल, जोगबनी के अंडर-14 बालक वर्ग की टीम ने शानदार प्रदर्शन कर सबका दिल जीत लिया। तीन मैच लगातार जीतकर सेमीफाइनल तक पहुँची इस टीम ने कांस्य पदक और ट्रॉफी अपने नाम की और पूरे सीमांचल को गर्व का क्षण दिया। मैच का सफ़र – जीत से कांस्य तक पहला मैच : ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल v/s फाउंडेशन पब्लिक स्कूल — 49/56 अंकों से जीत दूसरा मैच : ज्ञान निकेतन पब्लिक स्कूल v/s ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल — 45/58 अंकों से जीत क्वार्टर फाइनल : प्रतिभा पल्लवन पब्लिक स्कूल v/s ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल — 37/51 अंकों से जीत सेमीफाइनल : ग्रिज्जली विद्यालय, झारखंड v/s ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल — 20/35 अंकों से हार तीसरे स्थान पर रहते हुए ज़ेनिथ पब्लिक स्कूल की टीम को सीबीएसई की ओर से कांस्य पदक, चमचमाती ट्रॉफी और प्रमाणपत्र से सम्मानित किया गया। हीरो खिलाड़ी और मार्गदर्शक इस जीत के नायक रहे — आर्यन गुप्ता, हर्षवर्धन, अनश रॉय, अयान अंसारी, गोलू, प्रीतम कुमार, किसन कुमार, मोहम्मद फ़ज़ल, नैतिक राज, मानस कुमार, मोहन और मोहम्मद साहिल। टीम को प्रशिक्षित किया कबड्डी कोच विकाश कुमार ने। प्रिंसिपल कविता खान का बयान “सीबीएसई बोर्ड द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में पूरे सीमांचल से सिर्फ हमारे स्कूल को मौका मिला। सौ से अधिक स्कूलों में तीसरा स्थान हासिल करना न सिर्फ ज़ेनिथ परिवार बल्कि पूरे अररिया और सीमांचल के लिए गौरव की बात है।” बधाई देने वालों की लंबी कतार इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर बधाई देने वालों में पूर्व विधायक ज़ाकिर हुसैन खान, पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष भोला शंकर तिवारी, राजू राय, बासुकीनाथ राय, अनवर हुसैन, तरन्नुम नाज़, बासु दा, अररिया से सत्यन शरण, चाँद आज़मी, ओमप्रकाश, मासूम रेज़ा, नेपाल से राजेश गुप्ता, आज़ाद आलम समेत कई गणमान्य लोग शामिल रहे। यह जीत न सिर्फ़ बच्चों की मेहनत और कोच की रणनीति की गवाही है, बल्कि सीमांचल की स्पोर्ट्स प्रतिभा को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने वाला मील का पत्थर भी है।

खेल, समस्तीपुर

100 मीटर फर्राटा दौड़ में अंकित को मिला गोल्ड, कबड्डी में दलसिंहसराय व विभूतिपुर प्रखंड की टीम चैंपियन

जिला स्तरीय मशाल स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता पारितोषिक वितरण समारोह के साथ संपन्न नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : शहर के पटेल मैदान एंव लाल कोठी में पिछले चार दिनों से स्पोर्ट्से जा रहे प्रतिभा खोज जिला स्तरीय मशाल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता गुरुवार को पारितोषिक वितरण समारोह के साथ सफलतापूर्वक संपन्न हो गया। शिक्षा विभाग, स्पोर्ट्स विभाग, बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण एंव जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित प्रतियोगिता के अंतिम दिन पटेल मैदान में अंडर-14 व अंडर-16 बालक संवर्ग में विभिन्न प्रखंडो से आए प्रतिभागियो ने दमदार प्रदर्शन किया। जिसमें अंडर-16 बालक वर्ग के वॉलीबॉल प्रतियोगिता के फाइनल में ताजपुर ने मोरवा को 2-0 से पराजित कर चैंपियन बनने का ताज अपने नाम किया। वही शिवाजीनगर की टीम को तिसरे स्थान से संतोष करना परा। इधर साइकिलिंग अंडर-14 बालक वर्ग में मोरवा के आदर्श कुमार ने प्रथम, रोसड़ा के अनीश कुमार ने द्वितीय, व खानपुर के आदित्य कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। अंडर-16 में रोसड़ा के मोहम्मद आसिफ, पटोरी के रौशन कुमार व शिवाजीनगर के चंदन कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया। इसी तरह अंडर-16 बालक वर्ग के 100 मीटर दौड़ में दलसिंहसराय के अंकित कुमार, रोसड़ा के जयंत कुमार व मोरवा के देव कुमार ने क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया. वही अंडर-14 क्रिकेट बॉल थ्रो में पटोरी के आदित्य कुमार, समस्तीपुर के आयुष्मान मिश्रा व विभूतिपुर के रवि प्रकाश ने एंव अंडर-16 आयु वर्ग में मोरवा के कृष्ण कुमार, मोहनपुर के विक्की कुमार, व उजियारपुर के आजाद सिंह ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया. इसके अलावा लाल कोठी में संपन्न हुए कबड्डी प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग के फाइनल मुकाबले में दलसिंहसराय की टीम ने विभूतिपुर को आठ अंकों से पराजित कर चमचमाती ट्राफी पर कब्जा जमाया. वही अंडर 16 आयु वर्ग में बिभूतिपुर की टीम ने मोहिउद्दीननगर को 12 अंको से हराकर कर खिताब अपने नाम किया। मौके पर आयोजित पुरस्कार वितरण समारोह के मुख्य अतिथि एडीएम आपदा राजेश कुमार सिंह एवं जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से सभी विजेता एवं उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी व मेडल से सम्मानित किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सुभीत कुमार सिंह ने किया और धन्यवाद ज्ञापन रजनीश कुमार पांडेय ने किया। पूरी प्रतियोगिता में राहुल कुमार, निखिल कुमार, विग्नेश कुमार, पप्पू कुमार, मोहम्मद शाहिद, निकिता, वैजयंती, पूजा, ज्योति, राजीव कुमार, राजेश कुमार, अंकेश कुमार, रामकुमार, अंजनी कुमार, उमेश कुमार, धर्मेंद्र कुमार, दीपक कुमार, सुधाकर कुमार ने निर्णायक की भूमिका निभाई। मौके पर कार्यालय सहायक वरुण कुमार सिंह, अंशु कुमार सिन्हा, अनिल कुमार सहित कई शारीरिक स्पोर्ट्स शिक्षक ने सराहनीय भूमिका निभाई।

खेल, समस्तीपुर

जिला स्तरीय मशाल खेल प्रतियोगिता के तीसरे दिन बालक वर्ग का दमदार प्रदर्शन

फुटबॉल अंडर 16 में समस्तीपुर प्रखंड की टीम चैंपियन  नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर : शिक्षा व स्पोर्ट्स तथा बिहार राज्य स्पोर्ट्स प्राधिकरण एवं जिला प्रशासन समस्तीपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित चार दिवसीय जिला स्तरीय मशाल स्पोर्ट्स प्रतियोगिता के तीसरे दिन बुधवार को पटेल मैदान व लाल कोठी स्पोर्ट्स परिसर बालक संवर्ग के अंडर-14 व अंडर-16 में फुटबॉल, वॉलीबॉल, कबड्डी व एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. खिलाड़ियों से स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने परिचय प्राप्त कर उनका उत्साहवर्धन किया. डीएसओ ने बताया कि जिलास्तरीय मशाल स्पोर्ट्सकूद प्रतियोगिता में विद्यालयों से काफी बढ़कर खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। बालिका वर्ग के ही तरह बालक वर्ग में भी खिलाड़ी स्पोर्ट्स के मैदान में अपनी स्पोर्ट्स प्रतिभा दिखा रहे हैं. फुटबॉल प्रतियोगिता के अंडर-14 आयु वर्ग के लीग के बाद फाइनल मुकाबले में समस्तीपुर प्रखंड ने मोरवा की टीम को 4-2 से पराजित कर खिताब अपने नाम किया। इधर एथलेटिक्स के अंंडर-16 बालक वर्ग के 800 मीटर दौड़ में समस्तीपुर के अमन कुमार ने प्रथम स्थान, पटोरी के अमित कुमार ने द्वितीय व मोरवा के राहुल देव कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया. जबकि लंबी कूद में दलसिंहसराय के अमन कुमार, उजियारपुर के सौरभ कुमार सहनी व सरायरंजन के अंशु कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर व ब्रॉन्ज मेडल पर कब्जा जमाया. इसी तरह अंडर-14 वर्ग के 60 मीटर दौड़ में वारिसनगर के सतीश कुमार, समस्तीपुर के सिद्धार्थ कुमार व दलसिंहसराय के विशाल कुमार ने क्रमश: प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। एंव 600 मीटर दौड़ में दलसिंहसराय के चंदन कुमार, मोहनपुर के सत्यम कुमार व पटोरी के नीतीश कुमार ने एंव लंबी कूद में पटोरी के अमरेश कुमार, खानपुर के मोहम्मद शहजाद आलम व कल्याणपुर के चंदन कुमार ने क्रमश: गोल्ड, सिल्वर एवं ब्रॉन्ज मेडल हासिल किया। इधर लाल कोठी स्पोर्ट्स परिसर में स्पोर्ट्से गए कबड्डी मुकाबले के अंडर-14 आयु वर्ग कबड्डी प्रतियोगिता के पहले राउंड में पूसा ने खानपुर को 2 अंक से, रोसड़ा नेे बिथान को 15, हसनपुर ने मोरवा को 14, मोहनपुर ने शिवाजीनगर को 13 एवं उजियारपुर ने वॉकओवर के जरिए वारिसनगर को और दूसरे राउंड में दलसिंहसराय ने कल्याणपुर को 27, सरायरंजन ने सिंघिया को, पटोरी ने ताजपुर को 4, विभूतिपुर ने रोसड़ा को 19, उजियारपुर ने विद्यापतिनगर को 18 अंको से पराजित कर अगले चक्र में प्रवेश किया। इसी तरह अंडर-16 आयु वर्ग के पहले राउंड में पूसा ने खानपुर को 25, रोसड़ा ने बिथान को 30, हसनपुर ने मोरवा को 10, मोहनपुर ने शिवाजीनगर को 15, सरायरंजन ने सिंघिया को 16, दलसिंहसराय ने कल्याणपुर को 6 अंकों से एवं दूसरे राउंड में पटोरी ने ताजपुर को 12, उजियारपुर ने विद्यापतिनगर को 20 और विभूतिपुर ने रोसड़ा को 21 अंको से हराकर अगले चक्र में प्रवेश किया. मौके पर जिला स्पोर्ट्स पदाधिकारी विवेक कुमार शर्मा ने बताया कि अचानक भीषण बारिश के कारण बहुत सारे स्पोर्ट्स को रोक दिया गया है. कल मौसम के अनुकूल रहने पर अन्य प्रतियोगिता कराई जाएगी।

खेल, पटना, बिहार

खेल को जमीनी स्तर तक ले जाने की ऐतिहासिक पहल — बिहार में शुरू हुआ “वन डे स्कूल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप प्रोग्राम” 

 नया विचार न्यूज़ पटना। आज दिनांक 7 अगस्त 2025 को पटना के पटलिपुत्र स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स, कंकड़बाग स्थित स्पोर्ट क्लाइम्बिंग वॉल पर “वन डे स्कूल स्पोर्ट क्लाइम्बिंग कैंप प्रोग्राम” का सफल शुभारंभ हुआ। इस अद्वितीय कार्यक्रम का नेतृत्व बिहार के पहले राष्ट्रीय स्पोर्ट क्लाइम्बर एवं स्पोर्ट क्लाइम्बिंग एसोसिएशन ऑफ बिहार के सचिव सैयद अबादुर रहमान द्वारा किया गया।  इस कार्यक्रम का उद्देश्य नवीन शिक्षा नीति 2020 और स्पोर्ट्सो हिंदुस्तान नीति 2025 (राष्ट्रीय स्पोर्ट्स नीति) के अंतर्गत युवाओं को प्रारंभिक अवस्था में ही स्पोर्ट क्लाइम्बिंग जैसे ओलंपिक स्पोर्ट्स से जोड़ना है। पहले दिन 50 से अधिक स्कूली विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया, जिससे यह स्पष्ट होता है कि यह अभियान बच्चों में कितना जोश और उत्साह पैदा कर रहा है।  इस पहल के प्रथम चरण में 500 स्कूली बच्चों को प्रशिक्षण देने का लक्ष्य रखा गया है। कार्यक्रम में Private School And Children Welfare Association का महत्वपूर्ण सहयोग प्राप्त हो रहा है।  आज के कैंप में Holy Faith Boys School के विद्यार्थियों ने भी भाग लिया, जिनका नेतृत्व उनके कोच संजीत कुमार ने किया। यह सहयोग दर्शाता है कि निजी स्कूल भी इस प्रयास में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं।  यह ऐतिहासिक पहल आने वाले वर्षों में 20,000 से अधिक स्कूली बच्चों को स्पोर्ट क्लाइम्बिंग से जोड़ने की दिशा में एक मजबूत कदम है।

खेल, समस्तीपुर

माय भारत समस्तीपुर, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा तीन दिवसीय आवासीय लीडरशिप बुट कैंप का हुआ शुभारंभ 

नया विचार न्यूज़ समस्तीपुर –  माय हिंदुस्तान समस्तीपुर के तत्वावधान में तीन दिवसीय बुट कैंप का आयोजन गजराज पैलेस मथुरापुर समस्तीपुर में किया गया।कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि श्री अशोक कुमार जिला सांख्यिकी पदाधिकारी, माय हिंदुस्तान के जिला युवा अधिकारी सुश्री दीक्षा मिश्रा,लेखा एवं कार्यक्रम पर्यवेक्षक श्री केदारनाथ सिंह, नमामि गंगे डीपीओ नीरजेश कुमार, प्रशिक्षक पी एन झा,पवन कुमार, मनीष अग्रवाल ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया। कार्यक्रम में विभिन्न प्रखंडों से पैंतीस युवा और युवती ने भाग लिया।सभी प्रशिक्षु को प्रशिक्षण कीट प्रदान किया गया। कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में गुड्डू नटराज डांस एकेडमी के बच्चों ने स्वागत एवं अन्य पारंपरिक गीतों पर अपना नृत्य प्रस्तुत किया।प्रशिक्षण का उद्देश्य युवाओं को वित्तीय साक्षरता, युवा नेतृत्व, संचार कौशल आदि प्रदान करना है।कार्यक्रम का संचालन पप्पू कुमार ने किया।कार्यक्रम को सफल बनाने में रजनीश,अजय,एजाज, निशि, मुस्कान, अली,रूपेश,संजीत,सिंटू,राम ने अहम योगदान दिया।

खेल, समस्तीपुर

Shooting Championship – केएसएस शूटिंग कंपटीशन 2025 में संजीव को मिला गोल्ड 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड के गोस्वामी मठ हरसिंगपुर निवासी पूर्व सैन्य अधिकारी गणेशानंद गिरि के पुत्र संजीव कुमार गिरि ने भोपाल में आयोजित केएसएस शूटिंग कंपटीशन 2025 में एक बार फिर राष्ट्रीय स्तर पर 50 मीटर पिस्टल पैराशूटिंग में गोल्ड मेडल जीतकर समस्तीपुर सहित बिहार का नाम रोशन किया है। बता दें कि विगत माह स्पोर्ट्सो इंडिया पैरा गेम्स 2025 के तहत करणी सिंह शूटिंग रेंज नई दिल्ली में छह दिवसीय पैराशूटिंग प्रतियोगिता संपन्न हुई थी। इस प्रतियोगिता में विगत कई वर्षों से राष्ट्रीय चैंपियन बने रहे इस युवा पैराशूटर को 0.2 अंक से पिछड़ कर सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा था। यह प्रतियोगिता भी 50 मीटर फायर पिस्टल की थी। इसके पूर्व इस युवा पैराशूटर ने विगत वर्ष साउथ कोरिया के चांगवों शहर में आयोजित इंटरनेशनल पैराशूटिंग प्रतियोगिता में दो गोल्ड जीतकर अपने देश का नाम रोशन किया था। उसका अगला लक्ष्य एशियाड एवं कॉमनवेल्थ गेम में देश के लिए गोल्ड मेडल जीत कर लाना है,जिसके लिए वह अथक परिश्रम कर रहा है। फिलहाल वह 11वर्षों से चेन्नई स्थित हिंदुस्तानीय लेखा एवं सांख्यिकी विभाग में ऑडिटर के पद पर कार्यरत है। युवा पैराशूटर की इस सफलता पर राज्य के जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा है कि पैराशूटर संजीव कुमार गिरि एक प्रतिभावान खिलाड़ी हैं । मुझे पूरी उम्मीद है कि वह अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी कई और मेडल जीतकर अपने प्रदेश एवं देश का नाम रोशन करेंगे।

खेल, ताजा ख़बर

IND vs ENG 5th T20I: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI

IND vs ENG 5th T20I: मुंबई के ऐतिहासिक वानखेड़े स्टेडियम में हिंदुस्तान और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आखिरी मुकाबला स्पोर्ट्सा जा रहा है. इंग्लैंड के कप्तान जोस बटलर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है. हिंदुस्तान को पहले बल्लेबाजी करनी पड़ेगी. हिंदुस्तानीय बल्लेबाज अपने पसंदीदा पिच पर रनों का अंबार लगा सकते हैं. हिंदुस्तान ने 3-1 से पहले ही सीरीज पर कब्जा कर लिया है. यह आखिरी मुकाबला बस औपचारिकता मात्र है, फिर भी सूर्यकुमार यादव की अगुवाई में टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का अंत करना चाहेगी. चौथा मुकाबला जिताने वाले हर्षित राणा बाहर टॉस के बाद सूर्यकुमार यादव ने कहा कि हम भी पहले बल्लेबाजी करना चाहते थे, विकेट अच्छा लग रहा है. मुझे उम्मीद है कि ज्यादा ओस नहीं पड़ेगी. आज रात स्टेडियम खचाखच भरा है और हम चाहते हैं कि लड़के जिम्मेदारी लें. यही हमारी मांग है और यही वे कर रहे हैं. आप कभी-कभी असफल हो जाते हैं, खासकर जब आप उच्च जोखिम वाला स्पोर्ट्स स्पोर्ट्सते हैं. शमी अर्शदीप सिंह की जगह वापस आए हैं. शिवम दुबे को प्लेइंग इलेवन में जगह मिली है. एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना हिंदुस्तान, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा गांगुली चाहते थे कि पूरी टीम अपनी शर्ट उतार दे, लेकिन सचिन ने…, राजीव शुक्ला ने लॉर्ड्स की ऐतिहासिक जीत को किया याद जीत के साथ सीरीज खत्म करना चाहते हैं बटलर टॉस जीतने के बाद जोस बटलर ने कहा कि हमने कुछ हिस्सों में अच्छा क्रिकेट स्पोर्ट्सा. हालांकि हमें इसे बेहतर तरीके से अंजाम देना चाहिए था. स्पोर्ट्स के खास पलों को भुनाने की जरूरत है. टीम में अच्छा उत्साह है, यह एक अच्छा मैदान है और यहां बहुत अच्छी भीड़ है. यह एक अच्छा विकेट है, मार्क वुड वापस आ गए हैं. बल्लेबाजी के मामने में दोनों टीमें शानदार हैं. हम जीत के साथ अंत करना चाहते हैं. दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन हिंदुस्तान की प्लेइंग इलेवन : संजू सैमसन (विकेट कीपर), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, रवि बिश्नोई, मोहम्मद शमी, वरुण चक्रवर्ती. इंग्लैंड की प्लेइंग इलेवन : फिलिप साल्ट (विकेट कीपर), बेन डकेट, जोस बटलर (कप्तान), हैरी ब्रूक, लियाम लिविंगस्टोन, जैकब बेथेल, ब्रायडन कार्स, जेमी ओवरटन, जोफ्रा आर्चर, आदिल राशिद, मार्क वुड. The post IND vs ENG 5th T20I: इंग्लैंड ने जीता टॉस, पहले बल्लेबाजी करने उतरी टीम इंडिया, देखें प्लेइंग XI appeared first on Naya Vichar.

खेल

MS Dhoni की होगी राजनीति में इंट्री? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मामले पर खुलकर की बात

MS Dhoni: एमएस धोनी ने इंटरनेशनल क्रिकेट से काफी पहले ही संन्यास ले लिया है, हालांकि इसके बावजूद वह अब भी हिंदुस्तान के सबसे लोकप्रिय क्रिकेटर हैं. दुनियाभर में उनके करोड़ो फैंस हैं. धोनी की कप्तानी में हिंदुस्तान ने तीन-तीन आईसीसी ट्रॉफी जीती है. 2007 का विश्व टी20 वर्ल्ड कप, 2011 वनडे विश्व कप और 2013 चैंपियंस ट्रॉफी हिंदुस्तान ने धोनी की कप्तानी में ही जीती है. धोनी तीन अलग-अलग सीमित ओवरों के ICC टूर्नामेंट जीतने वाले एकमात्र कप्तान हैं. कई बार ऐसी अफवाहें उड़ी हैं, जिनमें धोनी के नेतृत्व में आने की चर्चा की गई है. हालांकि अब तक ऐसा देखने को नहीं मिला है. अब बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और राजनेता राजीव शुक्ला ने धोनी के नेतृत्व में आने पर अपनी राय रखी है. धोनी में एक अच्छे नेतृत्वज्ञ होने की क्षमता : राजीव शुक्ला बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने हाल ही में धोनी की एक अच्छे नेतृत्वज्ञ होने की क्षमता के बारे में बात की. यूट्यूब पर बीयरबाइसेप्स से बात करते हुए उन्होंने भविष्यवाणी की कि धोनी ‘एक अच्छे नेतृत्वज्ञ बन सकते हैं.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि धोनी राजनेता बन सकते हैं. यह उन पर निर्भर करता है कि वह नेतृत्वज्ञ बनेंगे या नहीं. मुझे हमेशा लगता था कि सौरव गांगुली बंगाल की नेतृत्व में प्रवेश करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. धोनी नेतृत्व में भी अच्छे हो सकते हैं. वह आसानी से जीत जाएंगे, वह काफी लोकप्रिय हैं.’ एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना हिंदुस्तान, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन! धोनी ने नेतृत्व में आने की अफवाहों को कर दिया था खारिज राजीव शुक्ला ने कहा, ‘मुझे नहीं पता कि वह नेतृत्व में प्रवेश करेंगे या नहीं, यह पूरी तरह से उनके हाथ में है.’ शुक्ला ने धोनी के साथ हुई एक दिलचस्प बातचीत का भी खुलासा किया, जब पूर्व हिंदुस्तानीय कप्तान के चुनाव लड़ने की अफवाह उड़ी थी. उन्होंने बताया, ‘मैंने उनसे एक बार पूछा कि मैंने सुना है कि वह लोकसभा सीट के लिए चुनाव लड़ने जा रहे हैं, तो उन्होंने कहा ‘नहीं, नहीं, नहीं’.’ प्रसिद्धि से दूर रहना धोनी का स्वभाव, इसलिए नेतृत्व से हैं दूर नेतृत्व से धोनी की दूरी को समझाने की कोशिश करते हुए शुक्ला ने बताया कि धोनी का ‘छिपे रहने का स्वभाव’ है. उन्होंने कहा, ‘छिपे रहना उनका स्वभाव है, वह अपने साथ मोबाइल फोन भी नहीं रखते. बीसीसीआई के चयनकर्ताओं के लिए उनसे संपर्क करना भी मुश्किल था, क्योंकि उनके पास मोबाइल नहीं था.’ उन्होंने कहा, ‘प्रसिद्धि से दूर जाना या जो भी उनका स्वभाव है, यह उनका स्वभाव है. वह कोई संन्यासी नहीं है. वह हर काम गंभीरता से करते हैं, उसमें कोई हल्कापन नहीं है.’ 2025 आईपीएल में भी सीएसके के लिए स्पोर्ट्सेंगे धोनी 43 वर्षीय खिलाड़ी को सीएसके ने रिटेन किया है और वह आईपीएल 2025 में वापसी करेंगे. पिछले सीजन में ऐसी अफवाह उड़ी थी कि धोनी आईपीएल से संन्यास लेने वाले हैं, लेकिन उन्होंने आईपीएल से संन्यास की घोषणा नहीं की है, इसलिए उनके नेतृत्व में भाग लेने की संभावना अभी नहीं है. एक बार जब धोनी स्पोर्ट्स के मैदान से दूर हो जाएंगे तो इस बात की थोड़ी संभावना बन सकती है. The post MS Dhoni की होगी नेतृत्व में इंट्री? BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने मामले पर खुलकर की बात appeared first on Naya Vichar.

खेल, ताजा ख़बर

एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना भारत, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा

ICC U19 Womens Cricket World Cup: हिंदुस्तान ने रविवार को अंडर-19 स्त्री क्रिकेट टी20 विश्व कप जीतकर एक साल के भीतर अपना दूसरा आईसीसी खिताब हासिल किया, वह भी फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को हराकर. 2024 टी20 विश्व कप में सीनियर पुरुष टीम की जीत के बाद, अब हिंदुस्तानीय अंडर-19 स्त्री टीम ने कुआलालंपुर में फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 9 विकेट से हराकर विश्व कप अपने नाम किया. टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी दक्षिण अफ्रीका ने 82 रनों का मामूली स्कोर खड़ा किया. जवाब में हिंदुस्तान ने 11.2 ओवर में लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया. गोंगडी तृशा ने मैच में सबसे बेहतरीन प्रदर्शन किया, उन्होंने 3 विकेट लिए और 40 रन बनाए. 𝐂𝐇𝐀𝐌𝐏𝐈𝐎𝐍𝐒 🏆 🇮🇳 Congratulations India 👏#U19WorldCup #SAvIND pic.twitter.com/OZ7KMDkG4E — ICC (@ICC) February 2, 2025 बल्लेबाजी में दक्षिण अफ्रीका का खराब प्रदर्शन हिंदुस्तान के मजबूत गेंदबाजी आक्रमण के सामने दक्षिण अफ्रीका को संघर्ष करना पड़ा. वे अपने 20 ओवरों में 82 रन पर ऑल आउट हो गए. जेम्मा बोथा और मीके वैन वूर्स्ट क्रमशः 16 और 23 रन बनाकर शीर्ष स्कोरर रहे. परुनिका सिसोदिया और आयुषी शुक्ला दोनों ने 2-2 विकेट लिए, जबकि गोंगडी तृशा हिंदुस्तान के लिए सबसे बेहतरीन गेंदबाज रहीं, जिन्होंने स्पोर्ट्स में 3 विकेट लिए. हिंदुस्तान रहा अपराजित हिंदुस्तान और दक्षिण अफ्रीका दोनों ही टीमें टूर्नामेंट में कोई भी मैच हारे बिना फाइनल में पहुंचीं, लेकिन अंत में हिंदुस्तान अपराजित रहा और खिताब अपने नाम किया. हिंदुस्तान ने टूर्नामेंट में 7 मैच स्पोर्ट्से और वह सभी में विजयी रहा. दक्षिण अफ्रीकी टीम भी इस टूर्नामेंट में अब तक अजेय रही थी, लेकिन फाइनल मुकाबले में हिंदुस्तानीय बेटियों ने अपना पूरा दमखम लगा दिया. हिंदुस्तान की तरफ से गोंगडी तृशा पूरे चैंपियनशिप के दौरान सबसे बड़ा स्कोर बनाने वाली बल्लेबाज बनीं. उन्होंने इस टूर्नामेंट के इतिहास का पहला शतक स्कॉटलैंड के खिलाफ (59 गेंद पर 110 रन) लगाया. विश्वकप जीतने वाली निकी प्रसाद बनीं दूसरी कप्तान निकी प्रसाद अंडर-19 स्त्री टी20 विश्व कप जीतने वाली दूसरी कप्तान बन गईं. यह टूर्नामेंट में हिंदुस्तान के दबदबे को दर्शाता है. 2023 में इस प्रतियोगिता की शुरुआत हुई थी. यहां पर शेफाली वर्मा के नेतृत्व में हिंदुस्तान ने इंग्लैंड को 7 विकेट से हराकर आईसीसी अंडर-19 स्त्री टी20 विश्व कप चैंपियन जीता था. अब हेड कोच पर चला BCCI का चाबुक, गौतम गंभीर के असिस्टेंट पर साथ यात्रा करने पर लगा बैन! बीसीसीआई का क्रिकेटरों को ‘नमन’, जानिए आखिर इन पुरस्कारों का नाम ‘नमन’ ही क्यों पड़ा? The post एकबार फिर दक्षिण अफ्रीका को हराकर विश्व चैंपियन बना हिंदुस्तान, इस बार बेटियों ने बुलंद किया झंडा appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top