Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार

आरा. कोईलवर निवासी युवक रोहित कुमार की हत्या प्रेम प्रसंग में की गयी थी. इस मामले में पुलिस ने तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया. उनकी गिरफ्तारी कोईलवर थाना क्षेत्र से गुरुवार की शाम की. पुलिस ने महज तीन घंटे के भीतर हत्याकांड का खुलासा कर लिया. इसकी जानकारी पुलिस अधीक्षक राज द्वारा शुक्रवार को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान दी गयी. गिरफ्तार अपराधियों में कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर-चार निवासी कमलेश यादव का पुत्र अविनाश कुमार, नागेंद्र यादव एवं उसका पुत्र विशाल कुमार शामिल हैं. एसपी ने बताया कि गुरुवार को कोईलवर थाना क्षेत्र अंतर्गत कोईलवर गांव वार्ड नंबर-चार निवासी देव कुमार राय उर्फ डमडम राय का 21 वर्षीय पुत्र रोहित कुमार की गोली मारकर हत्या कर दी गयी थी. वह इंटर का छात्र था. घटना के उपरांत महज तीन घंटे के अंदर ही पुलिस ने कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर वार्ड नंबर चार निवासी मुख्य अभियुक्त, उसका चचेरा भाई विशाल कुमार, पिता नागेंद्र यादव एवं चाचा अविनाश कुमार को गिरफ्तार कर लिया. उन्होंने बताया कि प्रेम-प्रसंग के मामले को लेकर रोहित कुमार की हत्या की गयी है. मृतक रोहित कुमार का आरोपित विशाल कुमार की शादीशुदा बहन से प्रेम-प्रसंग था. एसपी ने बताया कि गिरफ्तार आरोपितों का अपराधी की इतिहास भी है और इसकी जांच की जा रही है. बता दें कि गुरुवार की दोपहर कोईलवर थाना क्षेत्र के कोईलवर गांव स्थित कन्या मध्य विद्यालय के समीप अपराधियों द्वारा उसे सिर में गोली मार दी गयी थी, जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गया था.इसके बाद कोईलवर थाना गश्ती पुलिस द्वारा उसे इलाज के लिए गया था, जहां इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया था. इसके बाद मृतक के परिजन द्वारा सदर अस्पताल से लेकर गांव तक जमकर हंगामा किया गया था. वहीं, दूसरी तरफ हत्या के बाद मृतक रोहित कुमार के पिता देव कुमार राय उर्फ डमडम राय के बयान पर गांव के ही नागेंद्र राय, पिंटू राय, विकाश कुमार, विशाल कुमार, अविनाश कुमार, विष्णु कुमार एवं सुजीत कुमार के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. दर्ज प्राथमिकी में मृतक के पिता देव कुमार राय उर्फ डमडम राय द्वारा बताया गया है कि नागेंद्र राय की बेटी से उनके बेटे रोहित कुमार का करीब तीन वर्ष से प्रेम-प्रसंग था. दो वर्ष पूर्व उसकी शादी हो गयी थी, लेकिन उसके बाद भी वह उनके बेटे से लूक-छिपकर मिलती थी. जिसकी जानकारी उसके परिवारवाले को लग गयी. इसके बाद नागेंद्र राय और पिंटू राय द्वारा उनके घर पर जाकर उनके सामने उनके बेटे को रास्ते से हटाने के धमकी दी गयी थी. इसी बीच गुरुवार की दोपहर विशाल कुमार एवं विकास कुमार बाइक लेकर रोहित कुमार के घर गये और उससे कहा कि तुम्हें कन्या मध्य विद्यालय के पीछे बनपर टोली बगीचा में अविनाश कुमार और विष्णु कुमार ने बुलाया है. यह कहकर वह दोनों उसे वहां ले गये. ले जाने के कुछ ही देर बाद उसकी गोली मारकर हत्या कर दी गयी. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post प्रेम प्रसंग में हुई थी युवक की हत्या, तीन गिरफ्तार appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

मंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव से की मुलाकात

जामताड़ा. मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शुक्रवार को दिल्ली स्थित कांग्रेस मुख्यालय में पार्टी के महासचिव केसी. वेणुगोपाल से मुलाकात की. स्वास्थ्य, खाद्य एवं आपदा प्रबंधन विभाग की विस्तृत रिपोर्ट सौंपी. इस दौरान मंत्री ने विभागीय चुनौतियों की जानकारी साझा करते हुए कहा कि ये विभाग काफी बड़े हैं, लेकिन जनता को अधिकतम लाभ पहुंचाने के लिए वे पूरी निष्ठा और परिश्रम से कार्य कर रहे हैं. कहा कि स्वास्थ्य विभाग को अत्याधुनिक, सुचारु और प्रभावी बनाने के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं. राज्य के प्रत्येक नागरिक को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिले, इसके लिए वे दिन-रात कार्य कर रहे हैं. बताया कि कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा कि उन्हें पार्टी की ओर से एक महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है, जिसे बेहतरीन प्रदर्शन के साथ निभाना होगा. मौके पर बरही के पूर्व विधायक उमाशंकर अकेला भी थे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post मंत्री ने दिल्ली में कांग्रेस महासचिव से की मुलाकात appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

कस्तूरबा में कक्षा छह में 75 सीटों में होगा नामांकन : वार्डन

जामताड़ा. कस्तूरबा गांधी बालिका मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय, दुलाडीह में शुक्रवार को सत्र 2025-26 कक्षा छह में नामांकन को लेकर एक बैठक हुई. अध्यक्षता विद्यालय की वार्डन निधि स्वरूप ने की. इस अवसर पर विद्यालय में कक्षा छह में नामांकन की प्रक्रिया पर चर्चा की गयी. वार्डन निधि स्वरूप ने कहा कि इस वर्ष कुल 75 सीटों पर नामांकन लिया जायेगा. इनमें से 25 बालिकाओं का नामांकन सीबीएसइ के आधार पर लिया जायेगा, जबकि शेष 50 बालिकाओं का नामांकन विभिन्न पंचायतों से लिया जायेगा. सीबीएसइ के आधार पर नामांकन लेने के लिए 25 छात्राओं का प्रवेश परीक्षा 1 मार्च 2025 को आयोजित होगी. वहीं 50 छात्राओं के नामांकन के लिए आवेदन प्रक्रिया एक फरवरी 2025 से 10 फरवरी 2025 तक चलेगी. यह तिथि शिक्षा विभाग के आदेश पर निर्धारित की गयी है. बैठक में विशेष रूप से इस बार के नामांकन में कुछ नये नियम लागू किये गये हैं, जिनमें विशेष दूरी, अनाथ, एकल अभिभावक, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की छात्राओं तथा पहाड़िया समुदाय की छात्राओं को प्राथमिकता दी जायेगी. इस नये नियम से उन छात्राओं को लाभ मिलेगा, जिन्हें शिक्षा में मदद की आवश्यकता है और जो विभिन्न सामाजिक चुनौतियों का सामना कर रही हैं. नामांकन की प्रक्रिया को लेकर विद्यालय की वार्डन निधि स्वरूप ने सभी संबंधित अधिकारियों और अभिभावकों को उचित दिशा-निर्देश दिये. छात्राओं को इस अवसर का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया. उन्होंने कहा कि विद्यालय में शिक्षा की गुणवत्ता को लेकर विद्यालय प्रशासन प्रतिबद्ध है. मौके पर रंजीत सिंह, अध्यापिका कविता कुमारी, हिना, काजल, दीपा, प्रीति, दीपाली, मंजुला, प्रियंका, सत्यभामा आदि मौजूद थीं. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post कस्तूरबा में कक्षा छह में 75 सीटों में होगा नामांकन : वार्डन appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

2 फरवरी को बांका जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात 

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में प्रगति यात्रा के तहत विकास योजनाओं का उद्घाटन कर रहे हैं. यात्रा के चौथे चरण के तहत मुख्यमंत्री दो फरवरी को बांका जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे और विकास कार्यों का निरीक्षण करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका जिले के रजौन प्रखंड के उन्नति ग्राम (स्मार्ट गांव) बाबरचक और ओढ़नी डेम में निर्मित नवनिर्मित पर्यटन रिसॉर्ट का उद्घाटन करेंगे. इसके अलावा वे इन स्थानों पर बनाए गए थीम पार्क और कैफेटेरिया का भी निरीक्षण करेंगे, जो पर्यटन क्षेत्र में विकास को बढ़ावा देंगे.  जिले को देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात  मुख्यमंत्री की इस यात्रा के दौरान एक और महत्वपूर्ण आयोजन होगा, जिसमें वे अमरपुर प्रखंड के राजपुर में प्रस्तावित मेडिकल कॉलेज का उद्घाटन करेंगे. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर भवन निर्माण मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने सभा स्थल का निरीक्षण किया. उन्होंने स्थल पर चल रहे कार्यों का जायजा लिया और अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए. बांका एनडीए का गढ़: मंत्री जयंत राज इस दौरान मंत्री जयंत राज ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बांका दौरे के दौरान कई बड़ी सौगात देने वाले हैं. वो कई सारी योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. बांका हमेशा से एनडीए का गढ़ रहा है. ऐसे में आगामी बिहार विधानसभा चुनाव में हम बड़ी जीत दर्ज करेंगे. हमें अपने कामों पर विश्वास है कि जनता हमें सेवा का एक बार और मौका देगी. मेडिकल कॉलेज बनने से क्षेत्र में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति में सुधार होगा और स्थानीय छात्रों को चिकित्सा क्षेत्र में शिक्षा प्राप्त करने का बेहतर अवसर मिलेगा.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएंगी मंत्री जयंत राज कुशवाहा ने आगे कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन को लेकर सभी तैयारियां समय पर पूरी हो जाएंगी. सभा स्थल की साफ-सफाई, बैठने की व्यवस्था और अन्य जरूरी सुविधाओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का यह दौरा बांका जिले के विकास कार्यों के मद्देनजर महत्वपूर्ण रहने वाली है. हम इसके सफल आयोजन के लिए लगे हुए हैं.  इसे भी पढ़ें: बिहार को स्पेशल स्टेटस नहीं, स्पेशल पैकेज की जरूरत, बजट से पहले संजय झा ने क्यों कही ये बात?  The post 2 फरवरी को बांका जाएंगे सीएम नीतीश कुमार, जिले को देंगे मेडिकल कॉलेज की सौगात  appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Muzaffarpur News: कल इंटर परीक्षा की शुरुआत से शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, 44 पोस्ट पर तैनात किए गए पुलिस

Muzaffarpur News: जिले में 1 फरवरी यानी शनिवार से बिहार बोर्ड की इंटर की परीक्षा शुरू हो रही है. इंटर परीक्षा में एक लाख की भीड़ से निपटने की जुगत के लिए 44 पोस्ट पर ट्रैफिक पुलिसों की तैनाती की गयी है. परीक्षार्थियों के हुजूम व उनके परिजनों से ट्रैफिक पर करीब एक लाख से अधिक लोगों का लोड बढ़ेगा. ऐसे में गोला बांध रोड व आरडीएस कॉलेज गेट के पास दो नये ट्रैफिक पोस्ट बनाये गये हैं. ट्रैफिक थानेदार ने परीक्षार्थियों से अपील की है कि परीक्षा सेंटर तक छोटी गाड़ियों से ही जायें. परीक्षा शुरू होने से आधे घंटे पहले सेंटर पर पहुंच जायें. अतिरिक्त फोर्स किए गए तैनात शहर में जाम न लगे, इसके लिए ट्रैफिक पुलिस सभी प्रमुख चौक-चौराहों व परीक्षा सेंटर के आसपास मौजूद रहेगी. वहीं, सरैयागंज टावर चौक, मोतीझील, अघोरिया बाजार चौक, महेश बाबू चौक, अखाड़ाघाट पुल के दोनों तरफ, गोला रोड, गोबरसही चौक, यादव नगर गेट, हरिसभा चौक, मिठनपुरा चौक, बनारस बैंक चौक समेत सभी प्रमुख चौराहे पर अतिरिक्त फोर्स की तैनाती की गयी है.  मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें ट्रैफिक लोड से बचने के लिए तैयार की गई रणनीति ट्रैफिक थानेदार ने बताया कि परीक्षा सेंटर तक जाने वाली सभी मार्गों का जायजा लिया गया है. उस गली के लोगों से अपील की गयी है कि सड़क पर गाड़ियों को नहीं लगाएं. पहली पाली की परीक्षा खत्म होने के बाद व दूसरी पारी की परीक्षा शुरू होने के समय ट्रैफिक पर ज्यादा लोड बढ़ेगा. इसके लिए भी रणनीति तैयार की गयी है. ALSO READ: Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद The post Muzaffarpur News: कल इंटर परीक्षा की शुरुआत से शहर में बढ़ेगा ट्रैफिक लोड, 44 पोस्ट पर तैनात किए गए पुलिस appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक बजट 2025, जानिए कौन-कौन से टूटने वाले हैं रिकॉर्ड

Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण 1 फरवरी 2025 को संसद में अपना आठवां बजट पेश करने जा रही हैं. यह बजट कई ऐतिहासिक कीर्तिमान स्थापित करने वाला होगा. इस बार वे सबसे लंबे और सबसे छोटे बजट भाषण का रिकॉर्ड अपने नाम करने के साथ-साथ सबसे ज्यादा बजट प्रस्तुत करने वाले वित्त मंत्रियों की सूची में भी शामिल हो जाएंगी. आइए जानते हैं कि बजट 2025 किन-किन रिकॉर्ड्स को तोड़ सकता है. सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, निर्मला सीतारमण ने फरवरी 2020 में 2 घंटे 42 मिनट का बजट भाषण देकर हिंदुस्तान के इतिहास में सबसे लंबा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड बनाया था. इससे पहले, यह रिकॉर्ड पूर्व वित्त मंत्री जसवंत सिंह के नाम था, जिन्होंने 2003 में 2 घंटे 13 मिनट तक बजट भाषण दिया था. यदि इस बार सीतारमण अपने पिछले रिकॉर्ड को तोड़ती हैं, तो यह एक और ऐतिहासिक क्षण होगा. सबसे छोटा बजट भाषण देने का रिकॉर्ड मनी कंट्रोल की एक रिपोर्ट के अनुसार, अब तक का सबसे छोटा बजट भाषण हीरूभाई पटेल ने 1977 में दिया था, जिसमें उन्होंने मात्र 800 शब्दों का इस्तेमाल किया था. अगर निर्मला सीतारमण बजट 2025 में एक संक्षिप्त भाषण देती हैं, तो वे यह रिकॉर्ड भी अपने नाम कर सकती हैं. लगातार सबसे ज्यादा बजट पेश करने का रिकॉर्ड एनडीटीवी प्रोफिट की रिपोर्ट के अनुसार, अब तक हिंदुस्तान में सबसे अधिक केंद्रीय बजट पेश करने का रिकॉर्ड मोरारजी देसाई के नाम है. उन्होंने 10 बार केंद्रीय बजट पेश किया था. 1 फरवरी 2025 को बजट पेश करने के बाद निर्मला सीतारमण अपना आठवां बजट पेश करेंगी, जिससे वे इस रिकॉर्ड के और करीब पहुंच जाएंगी. हिंदी में सबसे ज्यादा बार बजट पेश करने वाली वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2019 के बाद से हिंदी में बजट भाषण देना शुरू किया. अगर वे इस बार भी हिंदी में बजट पेश करती हैं, तो वे हिंदी में सबसे ज्यादा बजट पेश करने वाली पहली केंद्रीय वित्त मंत्री बन जाएंगी. इसे भी पढ़ें: Economic Survey: देश में 15 करोड़ से अधिक परिवारों तक पहुंच गया नलजल कनेक्शन संभावित ऐतिहासिक क्षण बजट 2025 कई मायनों में ऐतिहासिक रहेगा. यह न केवल वित्तीय योजनाओं और नीतियों के लिए महत्वपूर्ण होगा, बल्कि हिंदुस्तान के बजट इतिहास में भी इसे लंबे समय तक याद रखा जाएगा. अब यह देखना दिलचस्प होगा कि निर्मला सीतारमण इस बार अपने भाषण की अवधि कितनी रखती हैं और क्या वे एक नया रिकॉर्ड बना पाती हैं या नहीं. इसे भी पढ़ें: हफ्ते में 60 घंटे से अधिक काम करने से सेहत को खतरा! जानिए आर्थिक सर्वेक्षण में क्या कहा गया The post निर्मला सीतारमण का ऐतिहासिक बजट 2025, जानिए कौन-कौन से टूटने वाले हैं रिकॉर्ड appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

विकासात्मक गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता: डीएम

किशोर व युवाओं को मादक पदार्थों से बचने की अपील -14 a- प्रतिनिधि, अररिया जिले में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति व इसका लाभ आम जिलावासियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से की जा रही प्रशासनिक पहल से अवगत कराने के उद्देश्य से जिलाधिकारी अनिल कुमार की अध्यक्षता में मासिक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन शुक्रवार को किया गया. मौके पर पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार, सदर एसडीओ अनिकेत कुमार, सिविल सर्जन डॉ केके कश्यप, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी सोनी कुमारी सहित विभिन्न विभाग के वरीय अधिकारी मौजूद थे. प्रेस कांफ्रेंस में मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए जिलाधिकारी अनिल कुमार ने कहा कि बीते 22 जनवरी को प्रगति यात्रा के क्रम में अररिया पहुंचे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा 304.65 करोड़ की लागत से विभिन्न विभागों के 404 योजनाओं का उद्घाटन व 45 योजनाओं का शिलान्यास किया गया. मुख्यमंत्री द्वारा पर्यटन के दृष्टिकोण से जिले के प्रसिद्ध सुंदरनाथ धाम का विकास, फारबिसगंज शहर में रेलवे आरओबी का निर्माण, सैफगंज-सुकैला मोड़ का चौड़ीकरण, अररिया-कुर्साकांटा व कुआड़ी-सिकटी रोड़ का चौड़ीकरण सहित जिले में 620 की क्षमता वाले ऑडिटोरियम के निर्माण सहित अररिया प्रखंड अंतर्गत बेलवा में 100 बेड क्षमता वाले अल्पसंख्यक बालिका छात्रावास के निर्माण की घोषणा की गयी. इस पर युद्धस्तर पर कार्य जारी है. उन्होंने बताया कि जिले के सभी विधानसभा क्षेत्र में कुल 43 पुल-पुलिया का निर्माण सर्वोच्च प्राथमिकता के आधार पर अनुशंसा के साथ विभाग को उपलब्ध कराया गया है. जिलाधिकारी ने जानकारी देते हुए कहा कि जिले में भव्या एप की मदद से सभी स्वास्थ्य इकाइयों में डिजीटाइज्ड माध्यम से बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते माह ऑनलाइन डॉक्टर कंस्लटेंसी मामले में जिला राज्य में प्रथम स्थान पर रहा है. जिले में 42 बेड क्षमता वाले पीकू वार्ड, 50 बेड क्षमता वाले फिल्ड अस्पताल सफलता पूर्वक संचालित है. जिले के 247 एपीएचसी व उप स्वास्थ्य केंद्रों को एचडब्ल्यूसी के रूप में उत्क्रमित किया गया है. इन केंद्रों पर रैपिड डायग्नोस्टिक कीट के माध्यम से पैथोलॉजिकल जांच की सुविधा उपलब्ध कराया जा रहा है. बीते वर्ष जिले में 65 हजार स्त्रीओं का संस्थागत प्रसव कराने में विभाग को सफलता मिली है. इसी तरह समग्र शिक्षा कार्यक्रम के तहत जिले के प्रारंभिक विद्यालयों में 75 अतिरिक्त वर्ग कक्ष, 31 नया विद्यालय भवन का कार्य प्रगति पर है. 147 शौचालयों का निर्माण पूर्ण हो चुका है. मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के तहत 10867 छात्रों को बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, 9014 बेरोजगार युवाओं को स्वयं सहायता भत्ता व 30423 छात्रों को कुशल युवा कार्यक्रम के तहत जरूरी प्रशिक्षण उपलब्ध कराया गया है. नेपाल के पूर्वोत्तर से जुड़ेगा अररिया, तो जिले का विकास होगा सुदृढ़ डीएम अनिल कुमार के मासिक प्रेस कॉफ्रेंस के दौरान नया विचार ने नेपाल के पूर्वोतर के पर्यटन क्षेत्रों से जुड़ने का सुझाव देते हुए कहा कि कुआड़ी सीमा के निकट एक स्थायी चौकी की व्यवस्था की जाये, जिसे सीमा पर एक वैकल्पिक मार्ग के रूप में इस्तेमाल किया जा सकता है, जिससे ना केवल अररिया जिले के पूर्वोतर प्रखंडों का विकास तेज होगा, बल्कि नेपाल को भी पर्यटन क्षेत्र में समुचित लाभ मिलेगा. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विकासात्मक गतिविधियों का सफल क्रियान्वयन प्रशासन की प्राथमिकता: डीएम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले

Muzaffarpur News: सड़क सुरक्षा महीने का आज आखिरी दिन था. इस दौरान परिवहन विभाग की तरफ से जागरूकता को लेकर विभिन्न कार्यक्रम का आयोजन किया गया. इसमें 1890 छोटी बड़ी गाड़ियों की जांच की गयी, जिसमें नियम का उल्लंघन करने वाले 537 वाहनों से 56 लाख 22 हजार 370 रुपये का जुर्माना वसूला गया. डीटीओ कुमार सत्येंद्र यादव ने बताया कि जागरूकता महीने को लेकर जुर्माना से अधिक लोगों को जागरूक करने पर जोर दिया गया. इस दौरान कॉमर्शियल वाहनों के आंखों व स्वास्थ्य की जांच, नियम का उल्लंघन करने वालों को गुलाब का फूल भेंटकर नियम का पालन करने की अपील की गयी. वहीं माईकिंग, जागरूकता रथ और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को जागरूक किया गया.  चलाया गया जागरूकता अभियान विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों में सड़क पर सुरक्षा पर क्विज, पेंटिंग, भाषण आदि प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. सड़क सुरक्षा को लेकर एनसीसी कैडेट और स्कूली बच्चों के साथ शहर में जागरूकता रैली निकाली गयी. इस दौरान लोगों के बीच सड़क सुरक्षा संबंधित हैंडबिल और पंपलेट का वितरण हुआ. इसके अलावा प्रशासनी भवन की बाउंड्री वॉल पर हेलमेट पहनने, सीट बेल्ट लगाकर चलने, ओवर टेक नहीं करने, स्पीड गाड़ी नहीं चलाने आदि की पेंटिंग बनायी गयी.  मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें ऑनस्पॉट वाहनों पर लगाए गए रिफ्लेक्टिव टेप वहीं एनएच पर रिफ्लेटिव टेप कॉमर्शियल वाहनों में लगाने को लेकर स्पेशल ड्राइव चलाया गया, जिसमें अधिकृत टेप लगाने वाली कंपनी द्वारा उन वाहनों में रिफ्लेक्टिव टेप का निर्धारित शुल्क लेकर ऑनस्पॉट वाहनों में लगवाया गया. अब विभाग द्वारा सड़क सुरक्षा को लेकर सभी एनएच पर नियमित रूप से वाहनोें की जांच का अभियान जारी रहेगा. इस अभियान में एडीटीओ राजू कुमार, एमवीआइ राकेश रंजन, सिद्धु कुमार, अरविंद कुमार, रंजन कुमार गुप्ता, पंकज कुमार, इआइ अनिल कुमार व श्रीपंकज, इएसआइ अंशु कुमारी, संकेत कुमार, चंदन कुमार, वरीय लिपिक सतेंद्र कुमार सिंह, प्रोग्रामर सुधांशु दूबे, ऑपरेटर सहित पूरी टीम की सराहनीय भूमिका रही. ALSO READ: Muzaffarpur Crime: ट्रेडिंग के जरिए मालामाल होने का सपना दिखाकर लूट लिए 3.5 लाख, ठगी के बाद खुली नींद The post Muzaffarpur News: जनवरी महीने में पुलिस ने 1890 गाड़ियों का काटा चालान, 53.22 लाख रुपए वसूले appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी?

Success Story: कभी घर का चूल्हा-चौका संभालनेवाली लोहरदगा की प्रीति देवी आज लखपति बन गयी हैं. इलाके में उनकी अपनी पहचान है. शादी के बाद वह घर की देहरी के अंदर सिमट कर रह गयी थीं. स्त्री समूह से जुड़कर उनकी जिंदगी बदल गयी. आइए जानते हैं कैसे उन्होंने सामाजिक बेड़ियों को तोड़कर आर्थिक आजादी की राह पर आगे बढ़कर कामयाबी की नयी इबारत लिखी? वाणी स्त्री मंडल से जुड़कर जीवन में आया बदलाव झारखंड के लोहरदगा जिले के सेन्हा ब्लॉक के सेन्हा गांव की रहनेवाली प्रीति देवी शादी के बाद कई वर्षों तक घर की चहारदीवारी में ही सिमटी रहीं. घर का कामकाज संभालती रहीं, लेकिन 2015 में जब उन्होंने वाणी स्त्री मंडल से जुड़ने का फैसला किया, तब उनकी जिंदगी ने नया मोड़ लिया. स्त्री समूह से जुड़ने के बाद प्रीति ने नियमित रूप से बैठकों में जाना शुरू किया. धीरे-धीरे उन्हें रोजगार के नए-नए साधनों के बारे में जानकारी मिली. इस दौरान उनके मन में आत्मनिर्भर बनने की सोच जगी और वक्त के साथ आत्मविश्वास भी बढ़ने लगा. ब्यूटी पार्लर औ सिलाई मशीन से बढ़ी आमदनी स्त्री समूह की दूसरी स्त्रीओं की तरह प्रीति देवी ने भी थोड़ी-थोड़ी बचत करनी शुरू की. इसके बाद उन्होंने समूह से 40 हजार का कर्ज लिया और एक ब्यूटी पार्लर खोल लिया. पार्लर से उन्हें अच्छी आमदनी होने लगी. हर महीने करीब 12 हजार रुपए कमाने लगीं. इसके बाद उन्होंने एक सिलाई मशीन भी खरीद ली और कपड़े सिलने का काम शुरू कर दिया. इससे हर महीने लगभग चार-पांच हजार की अतिरिक्त कमाई होने लगी. इस तरह सालभर में उनकी कुल कमाई डेढ़ लाख रुपए से अधिक तक पहुंच गयी और वह ‘लखपति दीदी’ बनने में कामयाब हो गयीं. घर का कामकाज संभालते हुए बनीं लखपति दीदी प्रीति देवी पढ़ी-लिखी हैं और स्त्री समूह में हमेशा सक्रिय रहती हैं. झारखंड में हुए पंचायत चुनाव में वह पंचायत समिति सदस्य चुनी गयीं. प्रीति अपनी कामयाबी का श्रेय जेएसएलपीएस और वाणी स्त्री मंडल को देती हैं. उन्होंने कहा कि अगर स्त्री समूह और जेएसएलपीएस का साथ नहीं मिलता तो वह आज भी घर का कामकाज संभालती रहतीं, लेकिन अब वह सालाना डेढ़ लाख रुपए से ज्यादा कमाती हैं और ‘लखपति दीदी’ के नाम से जानी जाती हैं. ऐसे बढ़ायी जा रही है स्त्रीओं की आमदनी झारखंड की ग्रामीण स्त्रीओं को आत्मनिर्भर और आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए लखपति दीदी योजना शुरू की गयी है. इसके तहत स्त्रीओं की सालाना आय एक लाख रुपए तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. इसके लिए स्त्रीओं को कृषि, पशुपालन, मत्स्य पालन, मशरूम उत्पादन, मधुमक्खी पालन, हस्तशिल्प, व्यवसाय और कौशल विकास जैसे आजीविका के विभिन्न साधनों से जोड़ा जा रहा है. सभी 24 जिलों में चल रही है स्त्रीओं के लिए योजना झारखंड के सभी 24 जिलों के 264 प्रखंडों में लखपति दीदी योजना चल रही है. यहां 8.44 लाख स्त्रीओं को लखपति बनाने का लक्ष्य है. अब तक झारखंड में करीब साढ़े पांच लाख स्त्रीएं लखपति दीदी बन चुकी हैं. सखी मंडलों से जुड़ी स्त्रीओं को चक्रीय निधि, सामुदायिक निवेश निधि, बैंकिंग सुविधाएं और ब्याज छूट जैसे लाभ दिए जा रहे हैं. ये भी पढ़ें: Basant Panchami 2025 Holiday: झारखंड में बसंत पंचमी पर इस तारीख को प्रशासनी छुट्टी, अधिसूचना जारी ये भी पढ़ें: Guillain Barre Syndrome: सीएम हेमंत सोरेन ने की GBS की रोकथाम की तैयारियों की समीक्षा, कितना तैयार है रिम्स? The post Success Story: कभी चूल्हा-चौका संभालती थीं प्रीति देवी, आज हैं लखपति, कैसे बदली जिंदगी? appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Chanakya Niti: सिर्फ खुशनसीब व्यक्ति के पास होती हैं ये तीन चीजें, धरती पर भोगते हैं स्वर्ग का सुख

Chanakya Niti: आचार्य चाणक्य ने नीतिशास्त्र नामक एक ग्रंथ की रचना की थी, जिसे चाणक्य नीति के नाम से जाना जाता है. इसमें मानव जीवन से जुड़े कई विचार दिए गए हैं. जो भी व्यक्ति चाणक्य नीति को अच्छी तरह से समझ लेता है, वह जीवन की हर चुनौतियों से निपटने में सक्षम हो जाता है. इसके जरिए व्यक्ति सुखी, संतुष्ट और सफल जीवन जीता है. चाणक्य कहते थे कि इंसान अपने कर्मों की वजह से सफलता और असफलता हासिल करता है. अच्छे कर्म रहता है, तो सुख भोगता है, नहीं तो नरक. ऐसे में चाणक्य नीति में लिखा है कि जिस व्यक्ति के पास ये तीन चीजें होती हैं, वह धरती पर स्वर्ग की तरह जीता है. वह उम्र भर सुख भोगता है. यह भी पढें- Chanakya Niti: आपका दुश्मन खुद-ब-खुद डाल देगा हथियार, सिर्फ याद रखें चाणक्य की ये बातें यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: दुश्मन को भी बना सकते हैं दोस्त, सिर्फ याद रखें चाणक्य की एक बात अच्छे भोजन के साथ अच्छा स्वास्थ्य आचार्य चाणक्य के अनुसार, जिस इंसान के नसीब में अच्छा भोजन और स्वास्थ्य होता है, वह धरती पर ही सुख भोगता है. उससे धनी किस्मत वाला इंसान और कोई नहीं होता है, क्योंकि अच्छा भोजन करने वाला इंसान भोजन को आसानी से पचा भी सकता है. इस तरह का जीवन पूर्व जन्म के फलों के कारण ही इंसान को नसीब होता है. जिसको गुणवान स्त्री नसीब हो आचार्य चाणक्य के मुताबिक, जिस इंसान के जीवन में सद्गुणों वाली स्त्री होती है, उससे ज्यादा खुशनसीब इंसान इस धरती पर कोई नहीं होता है. चाणक्य कहते हैं कि रूपवान, गुणवान और चरित्रवान स्त्री व्यक्ति के पूर्व जन्म के कर्मों के कारण ही नसीब होता है. हालांकि, कई बार ऐसा होता है कि व्यक्ति को सुंदर स्त्री तो मिल जाती है, लेकिन चरित्रवान मिलना आसान नहीं होता है. जो धनवान हो आचार्य चाणक्य के कहते हैं कि इस धरती पर जो धनवान होता है, वह जीवन भर सुख भोगता है. इंसान का धनवान होना, उसके पूर्वजन्म का फल होता है. वहीं जो व्यक्ति दान-पुण्य का काम भी करता है, तो उसे धरती पर हर तरह का सुख मिलता है. ऐसे में इन तीनों चीजों वाला व्यक्ति धरती पर ही स्वर्ग का सुख हासिल कर लेता है. यह भी पढ़ें- Chanakya Niti: घर में पैसों का लगा रहेगा अंबार, बस याद रखें चाणक्य की ये 3 बातें Disclaimer: यह आर्टिकल सामान्य जानकारियों और मान्यताओं पर आधारित है. नया विचार इसकी पुष्टि नहीं करता है. The post Chanakya Niti: सिर्फ खुशनसीब व्यक्ति के पास होती हैं ये तीन चीजें, धरती पर भोगते हैं स्वर्ग का सुख appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top