पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी
पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रारंभ होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में तकनीकी शब्दावली : इतिहास एवं संस्कृति विषय पर यह संगोष्ठी करायी जा रही है. सेमिनार हॉल में उदघाटन सत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो गिरीशनाथ झा, पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. जबकि बीज वक्तव्य प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, एलएनएमयू देंगे. इस दौरान आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर शहजाद अंसारी भी अपने विचार रखेंगे. इससे पहले संगोष्ठी के संरक्षक सह प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा स्वागत संबोधन करेंगे. संगोष्ठी समन्वयक प्रो. मनमोहन कृष्ण, संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो. सुनील कुमार, राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रभारी अधिकारी सह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार हिंदुस्तानी ने बुधवार को आयोजन को अंतिम रूप दिया. संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो सुनील कुमार ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी appeared first on Naya Vichar.