Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी

पूर्णिया. पूर्णिया कॉलेज में आज से दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रारंभ होगी. राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के संदर्भ में तकनीकी शब्दावली : इतिहास एवं संस्कृति विषय पर यह संगोष्ठी करायी जा रही है. सेमिनार हॉल में उदघाटन सत्र में वैज्ञानिक तथा तकनीकी शब्दावली आयोग, नई दिल्ली के अध्यक्ष प्रो गिरीशनाथ झा, पूर्णिया विवि के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह आवश्यक मार्गदर्शन करेंगे. जबकि बीज वक्तव्य प्रो. रत्नेश्वर मिश्र, पूर्व विभागाध्यक्ष, एलएनएमयू देंगे. इस दौरान आयोग के असिस्टेंट डायरेक्टर शहजाद अंसारी भी अपने विचार रखेंगे. इससे पहले संगोष्ठी के संरक्षक सह प्रधानाचार्य प्रो. शंभुलाल वर्मा स्वागत संबोधन करेंगे. संगोष्ठी समन्वयक प्रो. मनमोहन कृष्ण, संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो. सुनील कुमार, राष्ट्रीय संगोष्ठी प्रभारी अधिकारी सह सहायक वैज्ञानिक अधिकारी सुमित कुमार हिंदुस्तानी ने बुधवार को आयोजन को अंतिम रूप दिया. संगोष्ठी सह समन्वयक प्रो सुनील कुमार ने बताया कि 30 व 31 जनवरी को राष्ट्रीय संगोष्ठी को लेकर सारी तैयारी पूरी कर ली गयी है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post पूर्णिया कॉलेज में आज से शुरू होगी राष्ट्रीय संगोष्ठी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज

बलिया बेलौन. ग्राम पंचायत बीझारा के बीझारा टोला में घर तोड़फोड़ करने, मारपीट, गाली-गलौज करने पर पीड़ित अशोक कुमार राय ने बलिया बेलौन थाना में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगायी है. आवेदन में 11 नामजद सहित अन्य 10-15 लोगों की ओर से घटना स्थल पर अचानक पहुंच कर घर तोड़फोड़ करने लगे. इस दौरान मारपीट करने पर कई स्त्री को चोट लगी. कपड़ा फट गया. दो मोबाइल छीन लिया गया. मारपीट की घटना को लेकर पीड़ित परिवार सहमे हुए है. उन्होंने बताया की सड़क की जमीन को बंद कर मेरा घर होकर नया रास्ता निकालते की मांग कर रहा था. आरोपितों ने बताया की निजी जमीन में घर बना कर रह रहा था. जमीन खाली कराने गये थे. आपस में कहा सुनी हो गया. साथ ही कहा की इस जगह हो कर पीडब्ल्यूडी सड़क कुरूम से बीझारा टोला तक मुख्यमंत्री ग्रामीण सड़क बनाया जा रहा है. भुमि अतिक्रमण हो जाने के कारण सड़क निर्माण बाधित है. इस संबंध में थाना अध्यक्ष दिलशाद खान ने बताया की घटना से संबंधित पीड़ित की तरफ से आवेदन मिलते ही कांड संख्या 13/25 दर्ज कर 11 नामजद एवं अन्य के खिलाफ हरिजन एक्ट 31 आरएसजेड सहित अन्य धारा के तहत आगे की कार्रवाई की जा रही है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post भूमि विवाद में दो पक्षों में मारपीट, मामला दर्ज appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

उत्पाद विभाग ने पांच हजार किलो जावा महुआ व 90 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट

जमुई. डीएम के निर्देशानुसार उत्पाद विभाग की टीम द्वारा जिले के लक्ष्मीपुर थाना क्षेत्र के जंगली इलाकों में बुधवार को ड्रोन कैमरे के साथ छापेमारी अभियान चलाया गया. इस दौरान झाड़ियों और गड्ढों में छुपा कर रखे गये भारी मात्रा में जावा महुआ और चुलाई शराब को बरामद किया गया. जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया. साथ ही कई भट्ठियों को भी ध्वस्त करते हुए शराब रखने वाले बर्तनों को भी तोड़ा गया. उत्पाद अधीक्षक सुभाष कुमार ने बताया कि शराब के विरुद्ध लगातार छापेमारी अभियान चलाया जा रहा है. प्रत्येक दिन ड्रोन कैमरा और खोजी कुत्ता के साथ शहरी और जंगली क्षेत्रों में सर्च अभियान चलाया जा रहा है. इस दौरान बरामद शराब को मौके पर ही नष्ट करते हुए धंधेबाजों पर भी कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने बताया कि बुधवार को 5000 किलो जावा महुआ और 90 लीटर चुलाई शराब को नष्ट किया गया है. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post उत्पाद विभाग ने पांच हजार किलो जावा महुआ व 90 लीटर अर्द्धनिर्मित शराब किया नष्ट appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

विदाई समारोह में 10वीं के छात्रों का शिक्षकों ने बढ़ाया हौंसला

बलिया बेलौन. आवर आन स्कूल दनीया आजमनगर में 10वीं के 156 छात्र-छात्राओं का सत्र पूरा होने पर विदाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की. विद्यालय सचिव रियाज आलम ने बताया की इस सत्र के छात्रों ने अनुशासन का परिचय देते हुए मन लगा कर पढ़ाई की है. इसके लिए विद्यालय परिवार की ओर से सभी छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की है. मैट्रिक बोर्ड की परीक्षा अच्छी तरह से देने की सलाह दी गयी. कार्यक्रम में 10वीं के बाद छात्र छात्राओं को कैसा केरियर चयन करना है. इसके लिए किस तरह की पढ़ाई करनी है. इस पर चर्चा की गयी. निदेशक मिन्हाज आलम ने बताया की 10वीं के बाद छात्र- छात्राएं एएमयू, बीएचयू, जामिया मिल्लिया, रहमानी 30, अजमल फाउंडेशन, अल अमीन, शाहिन एकेडमी, गोल एजुकेशन विलेज में नामांकन के लिए प्रेरित किया गया. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विदाई समारोह में 10वीं के छात्रों का शिक्षकों ने बढ़ाया हौंसला appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

MP अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, समर्थकों ने दी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल

MP Ajay Mandal: भागलपुर सांसद अजय मंडल और उनके समर्थकों ने भागलपुर हवाई अड्डे पर पत्रकारों के साथ अभद्र व्यवहार, गाली-गलौज और मारपीट की है. घटना उस वक्त घटी जब समाचार मिली की सीएम नीतीश कुमार का हेलीकाप्टर भागलपुर में लैंड कर सकती है. इसके लेकर पूरा जिला प्रशासन अलर्ट मोड में था. एयरपोर्ट पर भारी संख्या में प्रशासनिक अधिकारी और सुरक्षाकर्मी मौजूद थे. इसी बीच सांसद अजय मंडल भी अपने काफिले के साथ वहां पहुंच गए. उनकी काफिले में शामिल एक गाड़ी में कई स्त्रीएं और कार्यकर्ता सवार थे. इस गाड़ी को अंदर जाने से सुरक्षाकर्मियों ने रोक दिया. इस घटना की तस्वीर कुछ पत्रकारों ने लेनी शुरू कर दी. इस पर अजय मंडल भड़क गए. जदयू सांसद पर आरोप है कि अपने समर्थकों के साथ अजय मंडल ने पत्रकारों के साथ गाली-गलौज शुरू कर दी. इस दौरान कई पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा भी गया. भागलपुर सांसद अजय मंडल क्या बोले नेता विपक्ष तेजस्वी यादव भागलपुर में सांसद अजय मंडल द्वारा पत्रकारों की पिटाई मामले को लेकर तेजस्वी यादव ने कहा, ” यह बेहद गंभीर मामला है. प्रशासन से इस पर सवाल पूछा जाना चाहिए. बिहार में लगातार अपराध की घटनाएं बढ़ रही हैं. दिनदहाड़े गोलियां चल रही हैं, प्रशासन अपनी चुप्पी तोड़ने को तैयार नहीं हैं.” बचने का प्रयास करता पत्रकार BJP जिलाध्यक्ष ने की निंदा इस मामले पर बीजेपी जिलाध्यक्ष ने कहा, “यह बेहद निंदनीय मामला है. इसकी जितनी भी भर्त्सना की जाये कम है. पत्रकार पर हमला या अभद्र व्यवहार किसी भी तरह से सही नहीं है. देश के चौथे स्तम्भ के साथ यह व्यवहार चिंताजनक है.” बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें अस्पताल में भर्ती पत्रकार अजित शर्मा बोले- मैंने वीडियो देखकर स्तब्ध हूं अजय मंडल के मामले पर भागलपुर विधायक अजित शर्मा ने कहा, “मीडिया देश का चौथा स्तम्भ है. मैंने वीडियो में देखा कि जदयू सांसद ने उनके साथ कितना अभद्र व्यवहार किया है. उन्हें किस तरह से गलियां दी है. किसी को हक नहीं है कि एक आम जनता को भी गाली दे या उसपर हाथ उठाये. यह मामला बेहद गंभीर है.” इसे भी पढ़ें: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर क्यों मची भगदड़, जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी… The post MP अजय मंडल ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा, समर्थकों ने दी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग

Bihar News: बिहार के औरंगाबाद जिले में गिधवा नाला पर वन विभाग द्वारा बनाए जा रहे चेकडैम पर मंगलवार की रात नक्सलियों ने हमला कर दिया. इस दौरान नक्सलियों ने निर्माण कार्य में लगी पोकलेन मशीन को आग के हवाले कर दिया. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. हालांकि पुलिस ने फिलहाल घटना पर कोई आधिकारिक बयान देने से इनकार कर दिया है. यह घटना जिले के मदनपुर प्रखंड की दक्षिण उमगा पंचायत में घटी है. नक्सलियों ने पोकलेन में लगाई आग स्थानीय सूत्रों के अनुसार निर्माण कार्य जारी रहने से नक्सली संगठन नाराज था. उन्होंने पहले भी काम बंद करने की चेतावनी दी थी. इसके बावजूद जब काम जारी रहा तो देर रात नक्सलियों ने मौके पर हमला कर दिया और पोकलेन मशीन में आग लगा दी. देर रात तक आग की लपटें दिखाई देती रहीं. जली हुई पोकलेन मशीन मौके पर नहीं पहुंची है पुलिस घटना के घंटों बीत जाने के बाद भी पुलिस मौके पर नहीं पहुंची है. पुलिस ने इस मामले में अभी तक कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. घटना से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. ग्रामीणों का कहना है कि इस तरह की घटनाओं से विकास कार्य बाधित हो रहे हैं और प्रशासन की निष्क्रियता से नक्सलियों का मनोबल बढ़ रहा है. Also Read: MP अजय मंडल में पत्रकारों को दौरा-दौराकर पीटा, समर्थकों ने भी भद्दी गलियां, Video हुआ वायरल प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने की मांग वन विभाग द्वारा गिधवा नाला पर चेक डैम निर्माण कार्य को क्षेत्र में जल संरक्षण के लिए महत्वपूर्ण परियोजना मानी जा रही थी. लेकिन नक्सली गतिविधियों के कारण इस क्षेत्र में विकास कार्यों की गति धीमी हो गई है. चेक डैम निर्माण कार्य ठप हो गया है. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने प्रशासन से सुरक्षा कड़ी करने और विकास कार्य जल्द पूरा करने की मांग की है. उनका कहना है कि अगर समय रहते सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम नहीं किए गए तो नक्सलियों की गतिविधियां और बढ़ सकती हैं. Also Read: Mahakumbh Stampede: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर मची भगदड़, दिलीप जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी… The post Bihar News: औरंगाबाद में नक्सलियों ने मचाया उत्पात, चेक डैम निर्माण में लगी मशीन में लगाई आग appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, रोजगार

बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर क्यों मची भगदड़, जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी…

Mahakumbh Stampede: बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बुधवार को प्रयागराज में महाकुंभ क्षेत्र में हुए हादसे पर दुख प्रकट किया. उन्होंने कहा कि उम्मीद से ज्यादा श्रद्धालु संगम के तट पर आए, उत्तर प्रदेश प्रशासन और भी अच्छे इंतजाम कर रही है. दिलीप जायसवाल ने कहा, “प्रयागराज की घटना दुखद है. भगवान उन पुण्य आत्माओं को शांति दे, जिनके साथ यह घटना घटी है. उत्तर प्रदेश की प्रशासन ने महाकुंभ को लेकर बहुत अच्छा इंतजाम किया है. लेकिन करोड़ों की भीड़ आई है, जिसके कारण यह घटना घटी है. प्रशासन और भी कोशिश कर रही है कि कुंभ में क्या इंतजाम किया जा सकता है. इस बार कुंभ में उम्मीद से ज्यादा भीड़ आई है. हमने सोचा था कि इतनी ज्यादा भीड़ शायद नहीं आएगी, लेकिन लोगों की श्रद्धा के कारण इतनी भीड़ हुई.” कांग्रेस पर साधा निशाना बिहार भाजपा अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा, “जिस तरह से कांग्रेस ने हिंदू धर्म पर सवाल उठाया और लोगों का मजाक उड़ाया कि गंगा स्नान करके क्या होगा, तो ऐसे में सभी सनातनी गंगा स्नान करने जाएंगे. वे कांग्रेस को इस देश में धोने का काम करेंगे. हम इस बात को लेकर चिंतित हैं कि नेतृत्वक लोग धर्म का भी मजाक उड़ाते हैं. अगर उनको हिम्मत है तो किसी दूसरे धर्म के बारे में बोलकर दिखाएं. उनको यह बोलने की हिम्मत है कि – हज में लोग क्यों जाते हैं, इससे क्या गरीबी दूर हो जाएगी?” बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें घटना पर क्या बोले पीएम महाकुंभ मेले में मची भगदड़ पर पीएम मोदी ने X पर लिखा, “प्रयागराज महाकुंभ में हुआ हादसा अत्यंत दुखद है. इसमें जिन श्रद्धालुओं ने अपने परिजनों को खोया है, उनके प्रति मेरी गहरी संवेदनाएं. इसके साथ ही मैं सभी घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. स्थानीय प्रशासन पीड़ितों की हरसंभव मदद में जुटा हुआ है. इस सिलसिले में मैंने मुख्यमंत्री योगी जी से बातचीत की है और मैं लगातार राज्य प्रशासन के संपर्क में हूं. इसे भी पढ़ें: महाकुंभ भगदड़ पर आई सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया, बोले- घटना दुर्भाग्यपूर्ण, जानें आधी रात को क्या हुआ The post Mahakumbh Stampede: बिहार बीजेपी चीफ ने बताया आखिर क्यों मची भगदड़, जायसवाल बोले- हमने सोचा था कि इतनी… appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, राजनीति

PM मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के छुए पैर, देखें Video

Delhi Election 2025: दिल्ली में चुनावी प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने पटपड़गंज से बीजेपी प्रत्याशी के पैर छुए हैं. पीएम मोदी आज करतार नगर में चुनावी सभा को संबोधित किया. पीएम मोदी बीजेपी प्रत्याशी रविंद नेगी के समर्थन में प्रचार करने पहुंचे थे. सोशल मीडिया पर सवाल होने लगा है कि आखिर रवींद्र नेगी हैं कौन जिनका पैर पीएम मोदी ने छुआ है. मंच पर सभा के दौरान सबसे पहले रवींद्र नेगी ने पीएम मोदी का पैर छुआ था जिसके बाद पीएम ने तीन बार पैर छुआ. VIDEO | Delhi Elections 2025: PM Modi (@narendramodi) meets BJP candidates during ‘Sankalp Rally’ at Kartar Nagar.#DelhiElectionsWithPTI #DelhiElections2025 (Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvrpG7) pic.twitter.com/H3sM0z63h3 — Press Trust of India (@PTI_News) January 29, 2025 कौन हैं रवींद्र नेगी? रवींद्र नेगी पटपड़गंज से बीजेपी के उम्मीदवार हैं और पिछले चुनाव में उन्होंने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी. रवींद्र नेगी मूल रूप से उत्तराखंड के रहने वाले हैं. इस बार उनका सामना लोकप्रिय शिक्षक अवध ओझा से होना है. रवींद्र नेगी का पूर्वी दिल्ली इलाके में अच्छा प्रभाव माना जाता है. यमुना के पानी को लेकर पीएम मोदी ने बोला हमला पीएम मोदी ने दिल्ली में पानी की समस्या को लेकर AAP की आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली में आज भी लोग पीने के पानी के लिए तरस रहे हैं और यहां की हालात में कोई बदलाव नहीं आया है। उन्होंने यह भी कहा कि दिल्ली की पहचान बदलने की जरूरत है, क्योंकि पिछले 14 और 11 सालों में जो प्रशासनें रहीं, उनका कोई प्रभावी बदलाव नहीं दिखा. इसके अलावा, पीएम मोदी ने अरविंद केजरीवाल के उस बयान पर भी निशाना साधा, जिसमें उन्होंने हरियाणा पर यमुना नदी में जहरीला अमोनिया मिलाने का आरोप लगाया था. मोदी ने कहा कि यह बयान हरियाणा या दिल्ली के लोगों के लिए नहीं, बल्कि हिंदुस्तान के लिए अपमानजनक है। उन्होंने सवाल उठाया कि क्या कोई विश्वास कर सकता है कि दिल्ली में रहने वाले लोग, जो यमुना का पानी पीते हैं, उनकी जान लेने के लिए हरियाणा यमुना में जहर मिलाएगा? यह भी पढ़ें.. PM Modi Ghonda Rally: पीएम मोदी ने महाकुंभ हादसे पर जताया दुख, 8 फरवरी को दिल्ली में बीजेपी प्रशासन बनने की भविष्यवाणी की यह भी पढ़ें.. मैं खुद यमुना का पानी पीता हूं… यमुना विवाद पर पीएम मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना The post PM मोदी ने बीजेपी प्रत्याशी के छुए पैर, देखें Video appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, राजनीति

Congress: दलित और मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी

Congress: दिल्ली चुनाव में मतदाताओं को साधने के लिए भाजपा और आम आदमी पार्टी की ओर से घोषणा पत्र जारी कर चुकी है. इसमें हर वर्ग को साधने के लिए कई लोकलुभावन वादे किए गए है. अब कांग्रेस ने भी घोषणा पत्र जारी किया है. कांग्रेस के घोषणा पत्र में जातिगत जनगणना कराने और सच्चर कमेटी की सिफारिशों को दिल्ली में लागू करने का वादा किया है. कांग्रेस जातिगत जनगणना का वादा करने पिछड़े समुदाय और सच्चर कमेटी के जरिये अल्पसंख्यकों को साधने की कोशिश की है. पार्टी दिल्ली चुनाव में मुस्लिम और दलित मतदाताओं को साधने पर विशेष जोर लगा रही है. यह पार्टी का कोर वोटर रहा है और आम आदमी पार्टी के उभार के बाद इस वर्ग ने कांग्रेस से दूरी बना ली. एक बार फिर कांग्रेस की कोशिश इस कोर वोटर को साधकर दिल्ली में सियासी धमक हासिल करने की है. बुधवार को कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने घोषणा पत्र जारी करते हुए कहा कि दिल्ली में प्रदूषण बड़ी समस्या बन चुकी है. इसे रोकने में केंद्र और दिल्ली आप प्रशासन पूरी तरह नाकाम रही है. उन्होंने कहा कि पार्टी पहले ही 5 गारंटी जारी कर चुकी है. दिल्ली में कांग्रेस प्रशासन बनने पर 15 हजार सिविल डिफेंस के लोगों को स्थायी नौकरी देने, सफाई कर्मचारियों को पक्की नौकरी मुहैया कराने का वादा किया गया है.  मुस्लिम वर्ग पर है पार्टी की नजर दिल्ली में दलित, अल्पसंख्यक और गरीब तबका कांग्रेस का कोर वोटर रहा चुका है. इस वर्ग के समर्थन के सहारे कांग्रेस लगातार 15 साल दिल्ली की सत्ता पर काबिज रह चुकी है. लेकिन समय के साथ कांग्रेस का कोर वोटर आम आदमी पार्टी के मुफ्त घोषणा और योजनाओं के कारण उसका प्रमुख वोट बैंक बन गया. लेकिन अब कांग्रेस इस वर्ग को एक बार फिर साधने के लिए जुट गयी है. घोषणा पत्र में पार्टी की ओर से गरीब लोगों को सस्ता और पौष्टिक खाना मुहैया कराने के लिए 100 इंदिरा कैंटीन खोलने का वादा किया है. इस कैंटीन में गुणवत्ता वाला भोजन पांच रुपये में दिया जायेगा. पार्टी ने दिल्ली की हर विधानसभा में 10 पब्लिक लाइब्रेरी खोलने का वादा किया है. चुनावी घोषणा पत्र जारी करते हुए दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष देवेंद्र यादव ने कहा कि कांग्रेस अगर दिल्ली में सत्ता में आयी तो जातिगत जनगणना और पूर्वांचलियों के लिए अलग से मंत्रालय बनाया जाएगा. पार्टी ने घोषणा पत्र के जरिये अल्पसंख्यक और दलित वर्ग को साधने की कोशिश की है. अगर कांग्रेस अपने मकसद में कामयाब हाेती है तो आम आदमी पार्टी के लिए मुश्किल पैदा हो सकती है. कांग्रेस इस बार दलित और मुस्लिम बहुल सीटों को जीतने के लिए विशेष मेहनत कर रही है. The post Congress: दलित और मुस्लिम मतदाताओं को साधने की कोशिश में जुटी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

भागलपुर में सांसद ने पत्रकारों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा, दी भद्दी भद्दी गालियां…जानिए क्या है पूरा मामला

नया विचार – भागलपुर में सांसद अजय मंडल ने बुधवार को संभावित मुख्यमंत्री दौरे की तैयारी की समाचार कवरेज कर रहे पत्रकारों की जमकर पिटाई की। साथ ही पत्रकारों को भद्दी भद्दी गालियां दी। पत्रकारों को वीडियो बनाते देख सांसद भड़के मिली जानकारी के अनुसार, घायल पत्रकारों की पहचान कुणाल शेखर और सुमित के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि सांसद का बोर्ड लगा हुआ गाड़ी हवाई अड्डा में प्रवेश करती है जिसको पत्रकार कवरेज कर रहे थे। सांसद हवाई अड्डा में ही चल रहे तैयारी की जायजा ले रहे थे। इसके बाद सांसद गाड़ी में बैठकर वापस हवाई अड्डा से बाहर निकले उसके बाद अपने पांच गुर्गों को अपने स्कॉर्पियो में बैठाकर फिर से हवाई अड्डा पहुंचे। जिसका वीडियो पत्रकार बना रहे थे। वहीं,वीडियो बनाते देख सांसद भड़क उठे और गाली गलौज करना शुरू कर दिया, उसके बाद पत्रकार को दौड़ा-दौड़ा कर उसकी पिटाई की। इस घटना में दोनों पत्रकारों को गंभीर चोट लगी है। जिसका इलाज सदर अस्पताल में करवाया जा रहा है। इस घटना के बाद, भागलपुर के पत्रकारों में इसको लेकर खासा नाराजगी जाहिर की है। पत्रकारों ने सासंद पर कार्रवाई की मांग की है।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top