Muzaffarpur News: BRABU में तीन दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप की शुरुआत, रूसी प्रोफेसर ने छात्रों से किया संवाद
Muzaffarpur News: बीआरए बिहार विश्वविद्यालय के रूसी भाषा विभाग में आज यानी बुधवार को तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय वर्कशॉप का शुभारंभ हुआ. यह वर्कशॉप रूसी संस्कृति और भाषा पर केंद्रित है. पहले दिन विद्यार्थियों को रूस की भाषा, साहित्य और सांस्कृतिक पहलुओं से अवगत कराया गया. वर्कशॉप में रूस के रूसी स्टेट यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमैनिटीज, मॉस्को से आए प्रो.इंदिरा गाजिएवा और प्रो.अलेक्जेंडर स्टोयारोव ने विद्यार्थियों से संवाद किया. रूसी संस्कृति की विविधताओं पर विस्तृत चर्चा की. विश्वविद्यालय के हिंदी और रूसी भाषा विभाग के छात्र-छात्राओं ने इसमें हिस्सा लिया. “हिंदी-रूसी भाई-भाई” के नारों के साथ कार्यक्रम की शुरुआत हुई. कार्यशाला में एमओयू पर हुई चर्चा रूसी भाषा विभाग के डॉ दिव्यम ने कहा कि इस कार्यशाला से विश्वविद्यालय के छात्रों को भविष्य में कई नए अवसर प्राप्त होंगे. बीआरए बिहार विश्वविद्यालय और रूसी स्टेट यूनिवर्सिटी फॉर ह्यूमैनिटीज, मॉस्को के बीच एमओयू पर चर्चा की गयी. जल्द ही इसे अंतिम रूप दिया जाएगा. भविष्य में कई संयुक्त कार्यक्रमों के आयोजन पर भी सहमति बनी. मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें रूस में रोजगार के अवसर खुलेंगे डॉ सुष्मा कुमारी ने कहा कि इस कार्यक्रम के माध्यम से छात्रों को आगे की पढ़ाई के लिए रूस जाने और वहां रोजगार के अवसर प्राप्त करने का भी मार्ग प्रशस्त होगा. प्रो.इंदिरा गाजिएवा ने हिंदुस्तान-रूस संबंधों पर चर्चा की. बताया कि जब जवाहरलाल नेहरू पहली बार रूस गए थे, तब वहां के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया था. उन्होंने कहा कि रूस में राज कपूर और “मेरा जूता है जापानी” को विशेष रूप से पसंद किया जाता है. उन्होंने यह भी साझा किया कि वे वहां के बच्चों को हिंदी भाषा पढ़ाती हैं. ALSO READ: Muzaffarpur News: मां-बाप ने नवजात को सड़क किनारे फेंका, सिपाही ने सीने से लगाया, गोद भी लेंगे The post Muzaffarpur News: BRABU में तीन दिवसीय इंटरनेशनल वर्कशॉप की शुरुआत, रूसी प्रोफेसर ने छात्रों से किया संवाद appeared first on Naya Vichar.