Chandigarh Mayor Chunav : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत, तीन क्रॉस वोट से आप-कांग्रेस को लगा झटका
Chandigarh Mayor Chunav : 16 पार्षद वाली बीजेपी की हरप्रीत कौर बबला चंडीगढ़ की मेयर बन गई हैं. सुबह 11 बजे निगम चुनाव के लिए मतदान शुरू हुआ. इस बार मुकाबला आम आदमी पार्टी की उम्मीदवार प्रेमलता और बीजेपी की प्रत्याशी हरप्रीत के बीच था. भीतरघात की संभावना से सभी पार्टियों की टेंशन बढ़ी हुई थी. बीजेपी को 19 वोट मिले. आम आदमी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन को 17 वोट मिले. तीन क्रॉस वोट काउंट किए गए. यह तीनों वोट कांग्रेस और आप के पार्षदों ने किए. गठबंधन उम्मीदवार प्रेमलता की हार हो गई. #WATCH | BJP candidate Harpreet Kaur Babla wins the Chandigarh Mayor elections. pic.twitter.com/B4CcRqL8Yk — ANI (@ANI) January 30, 2025 पिछले साल के चुनाव में हुआ था विवाद बीजेपी के मेयर पद की उम्मीदवार हरप्रीत को कुल 19 वोट मिले. वहीं आप की मेयर पद की उम्मीदवार प्रेमलता को केवल 17 वोट प्राप्त हुए. पिछले साल चुनाव में विवाद हो गया था. इसके बाद , इस बार सुप्रीम कोर्ट ने चुनाव प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखने को कहा था. एक पर्यवेक्षक नियुक्त किया गया. पूरी प्रक्रिया की वीडियोग्राफी भी की गई. पिछले साल मेयर चुनाव के दौरान जोरदार हंगामा हुआ था. वोटों की गिनती के दौरान धांधली के आरोप भी लगाए गए थे. एक वीडियो भी सामने आया, जिसके बाद सुप्रीम कोर्ट को मामले में दखल देना पड़ा. The post Chandigarh Mayor Chunav : चंडीगढ़ मेयर चुनाव में BJP ने दर्ज की जीत, तीन क्रॉस वोट से आप-कांग्रेस को लगा झटका appeared first on Naya Vichar.