Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, बिहार

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में तीसरी बार मिली दोगुनी राशि

नया विचार पटना– केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्य को जुलाई 2024 से प्रतिमाह 8,960 करोड़ की राशि मिल रही है.केंद्र प्रशासन ने वर्ष 2025 में इस राशि को दोगुना कर 17,403 करोड़ कर दिया है.शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को अधिकतम राशि उपलब्ध करायी है.केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में तीसरी बार दोगुनी राशि मिली है.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि से बिहार में आधारभूत संरचना के निर्माण एवं कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में देय करों में अतिरिक्त राशि का समायोजन प्रति वर्ष मात्र मार्च में किया जाता था.

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम नीतीश कुमार आज आएंगे दरभंगा

नया विचार दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर दरभंगा आएंगे। इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री पटना से सुबह 10.40 बजे हेलीकाप्टर से भराठी हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.25 बजे सिमरी उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विभागीय योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे और विभागीय स्टाल का निरीक्षण करेंगे। इसी परिसर में जीविका दीदी, टोला सेवक और विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे। वहां से 11.50 बजे सड़क मार्ग से दरभंगा प्रस्थान करेंगे। यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1. 55 बजे समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुख्यमंत्री के स्वागत के लिए शेखोपुर सजधज कर तैयार

नया विचार समस्तीपुर- वारिसनगर प्रखंड के शेखोपुर पंचायत में मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा पर होने वाली तैयारी करीब करीब पूरी कर ली गयी है। इससे कार्यक्रम स्थल के अलावा आसपास के इलाके की तस्वीर ही बदल गयी है। इससे गांव के लोगों में खुशी की लहर है। विदित हो कि 13 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शोखोपुर पंचायत में कई कार्यक्रम में भाग लेंगे। शुक्रवार को डीएम रौशन कुशवाहा अधिकारियों की टीम के साथ शेखोपुर में कार्यक्रम स्थल पर की जा रही तैयारी का गहन निरीक्षण किया। उन्होंने सभी बिंदुओं पर तैयारी की समीक्षा के बाद संबंधित अधिकारियों का विशेष दिशा निर्देश दिया। गौरतलब है कि मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर शेखोपुर गांव स्थित तालाब को आकरूरक तरीके से सजाया गया है। तालाब की साफ सफाई के साथ चारों ओर रंगाई पुताई का काम भी पूरा कर लिया गया है। तालाब के चारो ओर फाइबर ब्लॉक भी बिछा दिया गया है। आंगनबाड़ी केन्द्र को भी जीर्णोद्धार के बाद नया रूप दिया गया है। जिम स्थल को भी सजाने संवारने का काम तेजी से किया जा रहा है। तालाब के समीप कार्यक्रम स्थल के आसपास के इलाके की भी बैरीकेडिंग भी की जा रही है। पंचायत में कचरा प्रबंधन को भी दुरुस्त किया जा रहा है। इन सभी काम की देखरेख के लिए अलग अलग अधिकारियों की टीम लगी हुई है। जो सुबह से शाम तक कार्यक्रम स्थल पर मुस्तैदी से काम करा रही है। मुख्य सड़क से गांव में जाने वाली सड़कों के फ्लैक को भी मिट्टी से भरकर दुरूस्त किया जा रहा है। ताकि वाहनों के आवागमन के समय किसी तरह का खतरा या परेशानी न हो।

ताजा ख़बर, बिहार

इंसान को बदलने की राजनीति करते थे जेपी, कभी नहीं लड़े चुनाव: हरिवंश

इंसान को बदलने की नेतृत्व करते थे जेपी, कभी नहीं लड़े चुनाव: हरिवंश नया विचार पटना– राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि रामवृक्ष बेनीपुरी जैसा विलक्षण व्यक्ति, चिंतक, लेखक हिंदुस्तान में कम हुए हैं. वहीं, जब जन्म के बाद आंखें खुलीं और थोड़ी से चेतना हुई, तो जिसको देखा, वो थे जयप्रकाश नारायण थे. वह शुक्रवार को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं नेतृत्वक शोध संस्थान में रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा संपादित पुस्तक ‘जयप्रकाश की विचारधारा’ का विमाेचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव में हम दोनों के घर एक जगह ही हैं. जेपी इंसान को बदलने की नेतृत्व करते थे. उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही कभी सदन में गये. वह नये समाज के निर्माण के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कभी किसी की आलोचना नहीं की. जेपी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे बेहतर इंसान बन सकें और बेहतर इंसान ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है. नीतीश कुमार आज भी जेपी के अनुयायी बने हुए हैं हरिवंश ने कहा कि जेपी जातीय, आर्थिक व लैंगिक संतुलन के पुरोधा थे. आंदोलन से बहुत लोग निकले, लेकिन सीएम नीतीश कुमार आज भी उनके अनुयायी बने हुए हैं. उन्होंने बिहार में जातीय, आर्थिक व लैंगिक न्याय का जो संतुलन बनाया, उसका परिणाम यह है कि बिहार निरंतर विकास कर रहा है. बिहार में जहां जेपी के गांव से पटना आने में दो-दो दिन लग जाते थे, वहीं अब पूरे बिहार से लोग आसानी से कम समय में पटना पहुंच जाते हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गांधी मैदान में 13 अप्रैल, 1946 को जेपी के लिए जितना बड़ा जनसमूह उमड़ा, उतनी बड़ी जनसभा आज तक नहीं देखी गयी. इस पुस्तक के पुनर्प्रकाशन को लेकर बेनीपुरी के नाती राजीव महंत ने भी कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है. जेल से जेपी को भगाने में बेनीपुरी की भूमिका को याद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार विधानसभा के उपसभापति प्रो रामवचन राय ने कहा कि इस पुस्तक के पुनर्प्रकाशन से एक खोई हुई रोशनी लौट आयी है. उन्होंने जेल से जेपी को भगाने में बेनीपुरी की भूमिका को याद किया और जेपी के प्रति उनके समर्पण की चर्चा की. वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ नरेंद्र पाठक ने कहा कि यह पुस्तक 1948 में प्रकाशित हुई थी और अब इसकी पुनर्प्रकाशन से आम लोग जेपी की कृतियों से परिचित हो सकेंगे. मंच संचालन लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान, शिक्षा विभाग के सचिव बैजनाथ यादव, डॉ रेखा कुमारी, दीपक कुमार सिंह, प्रो वीरेंद्र झा, डॉ मधुबाला, डॉ विद्यार्थी विकास, भैरव लाल दास, मिथिलेश, रजनीश उपाध्याय, अरुण नारायण, धीरज कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के DGP का अपराधियों को अल्टीमेटम, कहा- जैसा बर्ताव करेंगे, उसी अंदाज में जवाब मिलेगा  

नया विचार पटना – बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने शुक्रवार को पटना आईजी ऑफिस में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. चार घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था और छोटी-बड़ी घटनाओं पर अपडेट लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था नियंत्रण को लेकर टिप्स भी दिए. इस बैठक में आईजी गरिमा मलिक और पटना एसएसपी अवकाश कुमार समेत एसपी रैंक के सभी अधिकारी मौजूद थे. अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी समीक्षा बैठक के बाद एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जब पुलिस सक्रिय होती है तो अपराधियों से मुठभेड़ की संभावना बढ़ जाती है. अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो क्रॉस फायरिंग होगी. अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, जिस तरह का व्यवहार करेंगे, उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा. पुलिस गश्ती पर जोर इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस गश्त को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिन और रात में गश्त ठीक से होनी चाहिए. उन्होंने जांच में तेजी लाने और तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध रोकने पर भी जोर दिया. उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. विनय कुमार के डीजीपी बनने के बाद कई एनकाउंटर बता दें कि डीजीपी बनने के बाद विनय कुमार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में मुठभेड़ में तीन अपराधी मारे गए हैं. पूर्णिया में भी पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मार गिराया है. गया में भी शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली मार दी.

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

विधायक ने किया उद्घाटन 

नया विचार मोरवा । विधायक रणविजय साहू ने प्राथमिक विद्यालय सोंगर एवं उच्च विद्यालय सोंगर में शिक्षा विभाग के द्वारा बनाए गए नव निर्मित प्रवेश द्वार एवं चारदीवारी का फीता काट कर उद्घाटन किया। मौके पर दिनेश राय, चमन कुमार यादव, राहुल कुमार सहित विद्यालय के अधिकांश शिक्षक मौजूद थे।

अपराध, ताजा ख़बर, समस्तीपुर

पिस्तौल लहराने का वीडियो हुआ वायरल

  नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा : हलई थाना क्षेत्र अंतर्गत पचभिंडा एवं केशो नारायणपुर के तीन युवकों द्वारा पिस्तौल लहराने का एक वीडियो वायरल हुआ है। वीडियो वायरल होते ही हलई पुलिस द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए, अलग अलग स्थानों से पिस्तौल सहित तीन युवकों को गिरफ्तार किया गया है। उसकी पहचान अभिषेक कुमार, सूरज कुमार और राहुल कुमार के रूप में की गई है। थाना अध्यक्ष ब्रजेश कुमार सिंह के अनुसार आर्म्स एक्ट में प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुखिया संघ ने की सोलर लाइट योजना में धांधली की निंदा

  नया विचार प्रतिनिधि,मोरवा ।प्रखंड मुखिया संघ ने मोरवा प्रखंड के पंचायतों में सोलर लाइट योजना में की गई भारी धांधली की घोर निंदा की है। सोलर लाइट योजना में मुखिया गणों को नजर अंदाज करते हुए , पदाधिकारी स्तर पर ब्रेडा कंपनी के द्वारा मनमानी तरीके से सोलर लाइटें लगायी गयी हैं। सभी पंचायतों के सभी वार्डों में लगाये जाने की बजाय सभी पंचायतों में केवल चार वार्डों में लगायी गयी , उनमें आधे से अधिक सोलर लाइटें लगाने के साथ ही खराब हो चुकी हैं।लरुआ पंचायत के पंसस चंदन साह ने पंचायत में सोलर लाइटें लगाने के साथ ही पच्चीस सोलर लाइटें खराब हो गई हैं। यही हाल अधिकांश पंचायतों का है। सोलर लाइट लगाने में करोड़ों के घोटाले की आशंका जताई गई है।मुखिया संघ अध्यक्ष प्रिय रंजन गोपाल के द्वारा पंचायती राज पदाधिकारी को आवेदन देकर खराब हो चुके सैकड़ों सोलर लाइटों को शीघ्र ठीक कराने की मांग की है। अतिशीघ्र नहीं ठीक कराने पर मुख्यमंत्री के आगामी प्रगति यात्रा में मुख्यमंत्री से शिकायत करने का निर्णय लिया गया है।

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के इस जिले के युवाओं को नौकरी के लिए नहीं करना होगा बड़े शहरों का रूख, CM नीतीश ने दिया तोहफा

नया विचार – बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वर्तमान में अपनी प्रगति यात्रा के तहत राज्य के विभिन्न हिस्सों का दौरा कर रहे हैं. इस यात्रा का पहला चरण पश्चिम चंपारण के बेतिया से शुरू हुआ, जहां उन्होंने कोरोना काल के दौरान बेतिया के जिलाधिकारी कुंदन कुमार द्वारा स्थापित किए गए ‘चनपटिया मॉडल’ का अवलोकन किया. इस मॉडल के तहत, अब चनपटिया औद्योगिक क्षेत्र के विकास की दिशा में कई महत्वपूर्ण कदम उठाए जा रहे हैं। चनपटिया मॉडल’ से रोजगार का नया रास्ता मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दौरे के बाद, चनपटिया के बाजार समिति परिसर की 29.30 एकड़ भूमि को कृषि विभाग से उद्योग विभाग को हस्तांतरित किया जा रहा है. इसके अलावा, चनपटिया के स्टार्टअप जोन में वस्त्र उद्योग से जुड़ी इकाइयों को विशेष सहायता देने की योजना है, और इन इकाइयों को बिहार औद्योगिक निवेश प्रोत्साहन नीति, 2022 के तहत वित्तीय मदद भी प्रदान की जाएगी. कुंदन कुमार की पहल से चनपटिया में बढ़ रहा औद्योगिक विकास ‘चनपटिया मॉडल’ की शुरुआत उस वक्त हुई थी जब कुंदन कुमार बेतिया के जिलाधिकारी थे. कोरोना महामारी के दौरान, उन्होंने बाहरी राज्यों से बिहार लौटे श्रमिकों को रोजगार देने के उद्देश्य से चनपटिया में एक स्टार्टअप ज़ोन स्थापित किया था. यह मॉडल अब धीरे-धीरे फल-फूल रहा है, और इस क्षेत्र में अब 50 से ज्यादा उद्यमी काम कर रहे हैं. पहले ये लोग बड़े शहरों में काम की तलाश करते थे, लेकिन अब ‘चनपटिया मॉडल’ के तहत वे अपने गांव में ही रोजगार पा रहे हैं. कोरोना काल में ग्रामीण रोजगार सृजन की सफलता कहानी इस पहल ने न सिर्फ स्थानीय लोगों को रोजगार प्रदान किया है, बल्कि उनके जीवन स्तर को बेहतर बनाने में भी मदद की है. कुंदन कुमार की इस पहल से यह साबित होता है कि स्थानीय स्तर पर रोजगार सृजन और उद्योगों का विकास बिहार के आर्थिक उत्थान में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं.

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुख्यमंत्री के आगमन को ले जिला अधिकारी ने किया निरीक्षण

नया विचार– जिलाधिकारी समस्तीपुर के रोशन कुशवाहा द्वारा आगामी मुख्यमंत्री की यात्रा बिहार की समस्तीपुर जिला अंतर्गत उजियारपुर और भी जगह दिनांक 13 जनवरी 2025 को प्रस्तावित प्रगति यात्रा को लेकर की जा रही तैयारी में उजियारपुर प्रखंड अंतर्गत रायपुरा ग्राम का भ्रमण किया गया। जिसमें विदित माननीय मुख्यमंत्री बिहार के कर कमलों द्वारा पंचायत में आपदा प्रबंधन विभाग अंतर्गत एसडीआरएफ के भवन का तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति विभाग अंतर्गत 100 शैय्या वाले अनुसूचित जाति बालक छात्रावास का उद्घाटन किया जाना प्रस्तावित है। निरीक्षण के क्रम में मौके पर अपर समाहर्ता समस्तीपुर श्री अजय कुमार तिवारी, अपर समाहर्ता आपदा प्रबंधन श्री राजेश सिंह ,अनुमंडल पदाधिकारी दलसिंहसराय , भूमि सुधार रूप समाहर्ता दलसिंहसराय, जिला भू अर्जन पदाधिकारी समस्तीपुर, कार्यपालक अभियंता भवन प्रमंडल समस्तीपुर ,जिला कल्याण अधिकारी समस्तीपुर सहित अन्य पदाधिकारी जोड़ों जोड़ों से तैयारी में लगा है l

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top