Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, बिहार

मुजफ्फरपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति, NH से जोड़कर बनेगा रिंग रोड, बिना सिटी में एंट्री के दरभंगा से आइए पटना

नया विचार मुजफ्फरपुर– जिले में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनेगा। इस रिंग रोड के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, मोतिहारी सहित अन्य जगहों से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किये हुए सीधे पटना की तरफ जा सकेंगे। वही पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किये जिधर जाना होगा जा सकेंगे शहर को जाम से मुक्ति इसे लेकर अलग-अलग तीन परियोजनाओं का चयन हुआ था। इसमें से एक का काम पूरा होने को है। मधौल से मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण फरवरी में पूर्ण हो जायेगा। वही बाकी दो परियोजनाओं पर भी काम जल्द ही पूरा होना है। इस रिंग रोड की लंबाई 17 किलोमीटर है। रामदयालुनगर-हाजीपुर एनएच 22 में मधौल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड में मिलाया जायेगा। रिंग रोड प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है। वहीं, दूसरी परियोजना जिसकी शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बखरी एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी, जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा। इसमें एनएच 22 के मधौल, जहां से कांटी बाईपास निकला है, इससे पहले से दिघरा पट्टी वाया पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होगा। मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा, जो बुधनगरा, रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक क्रॉस करते हुए एनएच 527 सी (दरभंगा-मुजफ्फरपुर) में हरपुर बखरी में मिलेगा। इस रोड में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर और दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस रिंग रोड के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर वासियों को जाम से निजात का तोहफा दिया है।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

बिहार में हाड़ कपा देने वाली ठंड, समस्तीपुर सबसे ठंडा, जानिए ठंड से कब मिलेगी राहत

नया विचार पटना– बिहार में आज से पुरवा हवा चलेगी। जिस कारण लोगों को कनकनी से राहत मिलेगी। वहीं हवा का रुख बदलने के कारण प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात का पारा) में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। जबकि शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व भाग के 24 जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यमस्तर का कोहरा छाया रहेगा। जिस कारण क्षैतिज दृश्यता 1000 से 200 मीटर के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं गुरुवार को सूबे के न्यूनतम तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई और पछुआ हवा 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जिस कारण लोगों को हाड़ कपकपाने वाली ठंड का एहसास हुआ। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर का पूसा और सबसे गर्म शहर 21 डिग्री सेल्सियस के साथ पूर्णिया व किशनगंज रहा। पटना सहित प्रदेश का अधिकतम पारा चढ़ा, न्यूनतम गिरा : पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में गुरुवार को बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। इस दौ गया के अधिकतम तापमान में गिरावट और दरभंगा व बेगूसराय के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन में हल्की धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई इसके बावजूद लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा था। पटना के अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.5 और अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 18.7 09.5 गया 19.5 06.7 मुजफ्फरपुर 19.0 10.2 पूर्णिया 21.0 08.7 भागलपुर 19.5 08.2 दरभंगा 19.4 13.2 बाल्मीकि नगर 20.2 11.6

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के बाजारों में 500 के नकली नोट; कहीं आपकी जेब में तो नहीं? ऐसे करें पहचान

नया विचार पटना– बिहार के बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। बिहार में नकली नोट के तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर 500 रुपए के नकली नोट उतारे जाने की खुफिया सूचना के बाद पटना पुलिस चौकस हो गई है। नकली नोट खपाने की खुफिया जानकारी के बाद तस्करों के मंसूबे नाकाम करने में पुलिस जुट गई है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने पटना सहित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। डीएम के साथ एसएसपी और एसपी को इस बाबत पत्र लिखा है। इस पत्र में नकली नोट के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष शाखा की आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर पांच सौ रुपए के नकली नोट बाजार में खपा रहे हैं। नोट को बारीकी से तैयार किया गया है लेकिन तस्करों ने एक बड़ी चूक कर दी है। बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। इस गलती को पकड़कर आप भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। पांच सौ रुपए के नकली नोट की जानकारी साझा करते हुए पुलिस की खुफिया इकाई ने जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। साथ ही प्रशासनिक सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की सलाह दी है। नकली नोट की बरामदगी और इसे बाजार में खपाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों से विशेष शाखा को अवगत कराने को भी कहा गया है।

ताजा ख़बर, बिहार

मुजफ्फरपुर में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से भड़की थी आग

नया विचार मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान हुए हादसे में एक स्त्री जिंदा जल गई। जानकारी के मुताबिक केशोपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब दस बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से शंकर राय की पत्नी गणिता देवी (40) की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक स्त्री की जलकर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, जले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर राय मनियारी थाने के काजीइंडा चौक के पास एक चूड़ा मिल में काम करता है। पत्नी की आग लगने से जलकर मौत की सूचना पर वह पहुंचा। उसे चार शिशु हैं। मुखिया दिनेश पुष्पों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान स्त्री के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के क्रम में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर स्त्री की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

सिमरी बख्तियारपुर रेल परिसर स्थित रेल भूमि के संपर्क संख्या 16 सी तथा 27 सी के मध्य अतिक्रमण हटाया गया

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अतिक्रमण मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। इस में स्टेशन परिसर तथा रेलवे फाटक में मध्य अवैध रूप से अतिक्रमित करके बनाई गई दुकानों को रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया। इस क्रम में वहां पर अवैध रूप से चल रहे दुकान सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया। रेलवे की इस कार्यवाई को स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर और रेल फाटक संख्या 16 सी तथा 17 सी के बीच रेल परिसर में चल रही इन 157 अवैध दुकानों को हटाने से रेलवे की 5500 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई है, जिससे अब यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत होगी।इस कार्रवाई से यात्रियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है । विदित हो कि रेल प्रशासन ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और अवैध दुकानों को हटाकर रेल परिसर को साफ कर दिया है। यह कार्रवाई रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। स्थानीय लोगो ने कहा कि “हम रेल प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां करते रहेंगे जो यात्रियों और स्थानीय लोगों के हित में होंगी”। —————-

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

ठंड के कारण 14 जनवरी तक जिला अधिकारी ने दिया विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि बंद करने का आदेश 

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्तीपुर के वर्ग आठवीं तक प्रशासनी एवं गैर प्रशासनी विद्यालयों में 14 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि को बंद किया गया है। इस आशय का जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया है।

ताजा ख़बर

सीटेट दिसंबर 2024 रिजल्ट जारी

केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का दिसंबर 2024 सत्र का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम ctet.nic.in पर जाकर चेक करें नया विचार । सीबीएसई ने दिसंबर 2024 सत्र की केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा ( सीटीईटी ) का रिजल्ट घोषित कर दिया गया है। परीक्षार्थी अपना परिणाम  https://cbseresults.nic.in/CtetDec24/CtetDec24q.htm पर जाकर चेक कर सकते हैं। नतीजे ( CTET December 2024 Result ) चेक करने के लिए रोल नंबर डालना होगा। सीटीईटी दिसंबर परीक्षा का आयोजन 14 व 15 दिसंबर, 2024 को किया गया था। सीटीईटी परीक्षा की आंसर की 1 जनवरी 2025 को जारी कर दी गई थी और अभ्यर्थियों को आपत्ति दर्ज कराने के लिए 5 जनवरी 2025 तक का समय दिया गया था। सीटीईटी छात्रों की मार्कशीट और योग्यता प्रमाण पत्र भी जल्द ही डिजिलॉकर में अपलोड कर दिए जाएंगे। उम्मीदवार सीटीईटी दिसंबर-2024 के अपने ऑनलाइन आवेदन पत्र में दिए गए अपने मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके इसे डाउनलोड कर सकते हैं। आपको बता दें कि सीबीएसई हर साल दो बार सीटीईटी परीक्षा आयोजित करता है। पहली परीक्षा जुलाई और दूसरी दिसंबर के महीने में आयोजित की जाती है। सीटेट के पेपर -1 में भाग लेने वाले सफल उम्मीदवार कक्षा 1 से लेकर कक्षा 5 तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। जबकि पेपर -2 में बैठने वाले सफल अभ्यर्थी कक्षा 6 से 8वीं तक के लिए होने वाली शिक्षक भर्ती के लिए योग्य माने जाएंगे। इस परीक्षा को पास करने वाले परीक्षार्थी देशभर के केंद्रीय विद्यालय, नवोदय विद्यालय और आर्मी स्कूलों में शिक्षकों के पद पर नियुक्ति के लिए आवेदन कर सकते हैं। CBSE CTET Result : उम्मीदवार कैसे CTET परीक्षा का परिणाम चेक करें- 1. उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट ctet.nic.in पर जाना होगा। 2. इसके बाद आपको होम पेज पर दिए गए लिंक ‘CTET Result 2024’ पर क्लिक करना होगा। 3. अब आपको लॉग इन करने के लिए अपना रोल नंबर डालकर सबमिट पर क्लिक करना होगा। 4. अब आपकी स्क्रीन पर आपका रिजल्ट ओपन हो जाएगा। 5. अब आप अपने रिजल्ट में लिखी सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें। 6. अब आप अपने रिजल्ट को डाउनलोड कर सकते हैं। 7. भविष्य के लिए आप अपने रिजल्ट का प्रिंट आउट निकाल लीजिए। सीटीईटी न्यूनतम अंक सीटीईटी परीक्षा को पास करने के लिए किसी भी अभ्यर्थी को न्‍यूनतम योग्यता अंक हासिल करना आवश्यक है। सामान्य वर्ग के छात्रों को परीक्षा में कम से कम 60 प्रतिशत (90 अंक ) लाना जरूरी है। वहीं अन्य पिछड़ा वर्ग, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति वर्ग के छात्रों के लिए यह न्यूनतम अंक 55 प्रतिशत (82 अंक) है। जानें सीटीईटी जुलाई 2024 सत्र का रिजल्ट कैसा रहा था जुलाई सत्र सीटीईटी पेपर-1 में 8,30,242 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 6,78,707 ने एग्जाम दिया था। इसमें 1,27,159 पास हुए थे। वहीं सीटीईटी पेपर-2 में 16,99,823 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 14,07,332 ने एग्जाम दिया। इसमें 2,39,120 पास हुए हैं।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

नया विचार समस्तीपुर  : जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की अध्यक्षता में बुधवार को धान अधिप्राप्ति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें अपर समाहर्ता समस्तीपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम समस्तीपुर एवं समस्तीपुर जिला के सभी प्रखण्डों के पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधक उपस्थित हुए। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान की खरीद करने हेतु निदेशित किया गया। किसानों को अधिप्राप्त धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 48 घंटे के अंदर भुगतान तथा सी० एम० आर०, राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होने से प्लेटलेट्स व प्लाजमा की मिलेगी सुविधा 

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट को सौगात मिलेगी। जिसके याद मरीजों को प्लाजमा, प्लेटलेट्स के लिए पटना के ब्लड बैंकों को दौड़ नहीं लगानी होगी। अभी एक यूनिट खून से सिर्फ एक जिंदगी बचाने का काम होता है. लेकिन अब वह दिन दूर नहीं जब एक यूनिट ब्लड से चार जिंदगी बचाई जा सकेंगी। रेड क्रास स्थित रक्त संग्रह केंद्र में ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट शुरू होने की उम्मीद है। इसके लिए जरूरी तैयारी शुरू कर दी गई है। मशीन इंस्टाल होने के उपरांत लाइसेंस लेने की प्रक्रिया पूरी की जाएगी। सदर अस्पताल को सीएसआर के तहत हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन ने 25.75 लाख रुपये का कंपोनेंट सेपरेशन मशीन दिया है। हालांकि, सिविल सर्जन ने रेड क्रास ब्लड बैंक को संचालन के लिए सौंप दिया है। इसमें 23 उपकरण शामिल है। इसमें ब्लड बैंक रेफ्रिजरेटर, डोनर कोच, मोटोराइज्ड, ब्लड कलेक्शन मानिटर, ट्यूब स्टीपर, ट्यूब सेलर, प्लाज्मा थोइंग बाथ, ब्लड बैंक सेंट्रीफ्यूज, प्लेटलेट्स इंक्यूबेटर, प्लेटलेट्स, एजिएटर, डीप फ्रीजर, नौडल डिस्ट्रायर, प्लाज्मा एक्सप्रेशर सहित अन्य सामान शामिल है। इससे उम्मीद है कि अब जल्द ही ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन इकाई की स्थापना होने के साथ ही सुविधा मिलनी शुरू हो जाएगी। ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की विशेषता ब्लड कंपोनेंट मशीन खून में शामिल तत्वों को अलग-अलग कर देती है। यह मशीन लाल रक्त कणिकाएं (आरबीसी), श्वेत रक्त कणिकाएं (डब्ल्यूबीसी), प्लेटलेट्स, प्लाज्मा और फ्रेश फ्रोजन प्लाज्मा (एफएफपी) को अलग-अलग कर देती है। थैलेसीमिया के मरीजों को आरबीसी, डेंगू के मरीजों को प्लेटलेट्स, जले मरीजों को प्लाज्मा, एफएफपी और एड्स के मरीजों को डब्ल्यूबीसी की जरूरत पड़ती है। ऐसी स्थिति में मरीज को पूरी बोतल खून चढ़ाने की जगह आवश्यक तत्व ही चढ़ाए जाते हैं। एक बोतल खून से तीन अलग अलग मरीजों की जरूरतों को पूरा किया जा सकता है। मरीजों की जेब होती है ढीली सदर अस्पताल में ब्लड सेपरेशन यूनिट नहीं है। इससे डेंगू, जले हुए, एनीमिक और हीमोफीलिया पीड़ितों को त्वरित उपचार नहीं मिल पाता है। उपरोक्त मरीजों को बेहतर इलाज के लिए प्राइवेट अस्पतालों पर निर्भर रहना पड़ता है। इससे मरीजों की जेब ढीली होती है। प्रसव के समय सर्वाधिक खून की पड़ती जरूरत ब्लड बैंक के आंकड़ों पर गौर करें तो खून की सबसे अधिक जरूरत गर्भवती स्त्रीओं को रहती है। प्रसूताओं में 90 प्रतिशत गंभीर एनिमिक होती है। 70 प्रतिशत से अधिक खून सिर्फ गर्भवती स्त्रीओं के लिए ही जाता है. इसके बाद 20 प्रतिशत खुद थैलेसिमिया, एचआईवी और अन्य बीमारी के मरीजों को दिया जाता है। सबसे कम मामलों में दुर्घटना में घायल लोगों को खून दिया जाता है।   ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट की शुरुआत की जा रही है। इससे मरीजों प्लाज्मा व प्लेटलेट्स की सुविधा मिलेगी। मरीज इसके लिए बहुत परेशान होते रहे हैं अब उन्हें लाभ मिलेगा। डा. एसके चौधरी, सिविल सर्जन समस्तीपुर।

ताजा ख़बर, बिहार

पुत्रदा एकादशी कल… सिद्ध योग और कृत्तिका नक्षत्र का बन रहा शुभ संयोग

पापों का होता है नाश • साधु, संत और वैष्णव के साथ गृहस्थजन भी करेंगे व्रत नया विचार समस्तीपुर। पौष मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाएगी। इस एकादशी का व्रत करने से श्रद्धालुओं को तेजस्वी और दीर्घायु संतान की प्राप्ति और वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है। साधु, संत, वैष्णवजन और गृहस्थ इस दिन एकादशी का व्रत करेंगे। इस व्रत को करने, इसके महात्म्य को पढ़ने और सुनने से समस्त पापों का क्षय और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसका महिमा का व्याख्यान भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर से किया था। वहीं श्रीकृष्ण के बालस्वरूप में लड्डू गोपाल की पूजा कर उनकी औराधना करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। पौष शुक्ल एकादशी पर पुण्यकारी सिद्ध योग, शुभ योग और शुक्ल का संयोग बन रहा है। यह एकादशी नववर्ष की पहली एकादशी होगी। ज्योतिषाचार्य अमित झा ने बताया कि इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, हरिस्मरण, वेद पाठ, मंत्र जाप, दान-पुण्य करने से कई गुना ज्यादा पुण्य लाभ मिलता है। साथ ही इस व्रत को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है। पुत्रदा एकादशी के दिन दोपहर 1:14 बजे तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इस दिन दोपहर 2:29 बजे तक शुभ योग रहेगा फिर शुक्ल योग विद्यमान हो जाएगा। वहीं सुबह 9:22 बजे तक सिद्धयोग का भी संयोग बन रहा है। भगवान नारायण की होगी पूजा पुत्रदा एकादशी के दिन सनातन धर्मावलंबी भगवान नारायण की विधि-विधान से पूजा करेंगे। इस दिन सत्यनारायण भगवान और लड्डू गोपाल की भी आराधना की जाएगी। श्रीहरि विष्णु को गंगाजल, पंचामृत से स्नान, नूतन वस्त्र, चंदन, फूलमाला, तुलसी, इत्र आदि से श्रृंगार के बाद मिष्ठान और ऋतुफल का भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं घी के दीपक और कर्पूर से आरती की जाएगी। श्रद्धालु एकादशी को सत्यनारायण प्रभु की पूजा के बाद स्कंदपुराण के रेवा खंड की पौराणिक कथा का श्रवण करेंगे। पूजा का शुभ मुहूर्त चर मुहूर्त: प्रातः 6:39 से 7:58 बजे तक लाभ मुहूर्त सुबह 7:58 से 9:18 बजे तक अमृत मुहूर्त सुबह 9:18 से 10:38 बजे तक अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:36 से 12:18 बजे तक शुभ मुहूर्त दोपहर 11:57 से 1:17 बजे तक

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top