मुजफ्फरपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति, NH से जोड़कर बनेगा रिंग रोड, बिना सिटी में एंट्री के दरभंगा से आइए पटना
नया विचार मुजफ्फरपुर– जिले में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनेगा। इस रिंग रोड के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, मोतिहारी सहित अन्य जगहों से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किये हुए सीधे पटना की तरफ जा सकेंगे। वही पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किये जिधर जाना होगा जा सकेंगे शहर को जाम से मुक्ति इसे लेकर अलग-अलग तीन परियोजनाओं का चयन हुआ था। इसमें से एक का काम पूरा होने को है। मधौल से मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण फरवरी में पूर्ण हो जायेगा। वही बाकी दो परियोजनाओं पर भी काम जल्द ही पूरा होना है। इस रिंग रोड की लंबाई 17 किलोमीटर है। रामदयालुनगर-हाजीपुर एनएच 22 में मधौल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड में मिलाया जायेगा। रिंग रोड प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है। वहीं, दूसरी परियोजना जिसकी शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बखरी एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी, जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा। इसमें एनएच 22 के मधौल, जहां से कांटी बाईपास निकला है, इससे पहले से दिघरा पट्टी वाया पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होगा। मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा, जो बुधनगरा, रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक क्रॉस करते हुए एनएच 527 सी (दरभंगा-मुजफ्फरपुर) में हरपुर बखरी में मिलेगा। इस रोड में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर और दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस रिंग रोड के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर वासियों को जाम से निजात का तोहफा दिया है।