Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम आने वाले हैं – प्रगति यात्रा 13 को वारिसनगर की शेखोपुर से लौटने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम 37 का उद्घाटन व 113 योजनाओं का होगा शिलान्यास

प्रगति यात्रा 13 को वारिसनगर की शेखोपुर से लौटने के बाद कलेक्ट्रेट में अधिकारियों संग समीक्षा बैठक करेंगे सीएम 37 का उद्घाटन व 113 योजनाओं का होगा शिलान्यास   नया विचार समस्तीपुर   आगामी 13 जनवरी को जिलावासियों की वर्षों पुरानी मांग पूरी हो सकती है। इस दिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के हाथों लंबे समय से बहुप्रतीक्षित मुक्तापुर रेलवे गुमटी व भोला टॉकीज रेलवे गुमटी पर आरओबी बनाने की आधारशिला रखी जाएगी। साथ ही उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर एवं सौ बेड वाले राजकीय कल्याण छात्रावास का भी लोकार्पण सीएम करेंगे। बता दें कि इस अवसर पर मुख्यमंत्री कुल 41066.732 रुपए की लागत से बने 37 योजनाओं का उद्द्घाटन एवं 76700294.738 रुपए की लागत से बनने वाले कुल 113 योजनाओं का शिलान्यास भी करेंगे। इसमें बहुत सारे हेल्थ एण्ड वेलनेस सेंटर के साथ ही दर्जनों विद्यालय भवनों व नगर निगम क्षेत्र में बनने वाले सड़क एवं नालियां भी शामिल हैं। इसकी प्रशासनिक तैयारियां वारिसनगर प्रखंड शेखोपुर स्थित तालाब पर जारी है। यहीं पर स्टॉल व योजनाओं के शिलान्यास एवं उद्घाटन का शिलापट भी बनाने की तैयारी अंतिम चरण में है। बहुत संभव है कि सीएम यहीं से रिमोट कंट्रोल से योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन करेंगे। सजधज रह्य शेखोपुर पंचायत का तालाब व गांव शेखोपुर पंचायत के तालाब व गांव के तालाब का सौंदर्याकरण, आर्गनबाड़ी केन्द्र, छतदार चबूतरा, स्टॉल आदि जगहों को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है। आयोजन स्थल को सुस्सजित करने के साथ ही स्कूल, पंचायत भवन, आंगनबाड़ी केन्द्र सहित सड़क को से दुरूस्त किया जा रहा है। सोलर स्ट्रीट लाइट विभिन्न हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर का शिलान्यास, पौधरोपण, स्टॉल का निरीक्षण, शिक्षा विभाग के स्टॉल का निरीक्षण, स्टार्टअप योजना के लाभुकों के स्टॉल का निरीक्षण भी करेंगे। शेखोपुर तालाब में मछली भी छोड़ेगे। वहीं जीविका दीदियों, तालिमी मरकज व टोला सेवकों से वार्ता करने के साथ नल का जल योजना, आंगनबाड़ी केन्द्र का निरीक्षण के बाद वे कलेक्ट्रेट में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक करेंगे। उजियारपुर के रायपुर में इमरजेंसी रिस्पांस फैसिलिटी ट्रेनिंग सेंटर व छात्रावास का लोकार्पण भी करेंगे   मुक्तापुर रेलवे गुमटी पर जाम में फंसे वाहन, आरओबी बनने से मिलेगी राहत।   शेखोपुर पंचायत में सौंदर्याकरण का चल रहा काम।   मुक्तापुर व भोला टॉकीज रेल गुमटी पर आरओबी बनने से जाम की समस्या से मिलेगी निजात, शिलान्यास के लिए जोर-शोर से संबंधित विभाग तैयारी कर रहा   मुक्तापुर रेल गुमटी पर आरओबी बनाने के लिए 99.22 करोड़ की प्रशासनिक स्वीकृति हो चुकी है और 24 महीने में आरओबी का निर्माण पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इससे समस्तीपुर-दरभंगा मार्ग पर वाहनों को रफ्तार मिलेगी। हालांकि इसके लिए 0.8054 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण होना अभी बांकी है। इस परियोजना की लंबाई 1640 मीटर   है। समस्तीपुर-मुजफ्फर पुर रेलखंड में समस्तीपुर कर्पूरीग्राम के बीच स्थित भोला टॉकिज गुमटी 53ए पर कॉस्ट कटिंग शेयरिंग के   आधार पर कुल 11951.90 करोड़ की लागत से बनने वाले आरओबी निर्माण कार्य का भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शिलान्यास करेंगे। गुमटी पर अधिकारियों ने पहुंचकर जायजा भी लिया। इसका निर्माण बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड के द्वारा किया जाएगा। दोनों गुमटी पर आरओबी निर्माण के शिलान्यास की समाचार से शहरवासियों में खुशी की लहर है। दोनों गुमटी पर जाम के कारण अतिव्यस्त ताजपुर रोड एवं मुक्तापुर में आवागमन प्रभावित होता है और वाहनों की लंबी कतार से घंटों लोग फंसे रह जाते हैं।   मुक्तापुर मोईन के जीर्णोद्धार कार्य का भी करेंगे निरीक्षण   करीब 60 बीघा में फैले व चार मौजा में विस्तारित समस्तीपुर-दरभंगा मुख्य मार्ग पर स्थित मुक्तापुर मोईन को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने के कार्य का जायजा भी मुख्यमंत्री लेंगे। जल-जीवन हरियाली के तहत पूरे परिसर को सजाया जा रहा है। मोईन को पर्यटन स्थल में विकसित होने पर नौका विहार, पार्क समेत अन्य सुविधा यहां उपलब्ध होगी। क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी विकसित होंगे।

ताजा ख़बर, बिहार

प्रशांत किशोर को मिली बिना शर्त जमानत, पत्रकारों से करेंगे बातचीत

  प्रशांत किशोर ने आज रात 8 बजे शेखपुरा हाउस में मीडिया से बात करने की घोषणा की है. बिहार में BPSC परीक्षा रद्द करने और शिक्षा व्यवस्था में सुधार की मांग को लेकर उनके अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल और गिरफ्तारी ने नेतृत्व में हलचल मचा दी है.   नया विचार – जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर को बिना शर्त जमानत मिल गई है। पटना कोर्ट ने पहले बेल के लिए जो शर्तें लगाई थीं, उसे हटा लिया गया है। मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) कोर्ट ने जमानत की शर्तें हटा दी, जिसके बाद बेउर थाने से निजी मुचलका पर उन्हें छोड़ा गया। जन सुराज पार्टी के सूत्रों ने कहा कि प्रशांत किशोर बेउर जेल परिसर में लगभग तीन घंटे रहे, जहां उन्हें जमानत की शर्तें मानने से मना करने के बाद भेजा गया था। प्रशांत किशोर ने कहा कि पुलिस उन्हें जेल ले गई थी लेकिन वहां रखा नहीं क्योंकि पुलिस के पास पेपर नहीं थे। तब तक कोर्ट का आदेश आ गया और वो रिहा कर दिए गए।   बीपीएससी की 70वीं पीटी परीक्षा को रद्द करने की मांग को लेकर पांच दिनों से अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को सुबह गांधी मैदान से गिरफ्तार कर लिया गया था। प्रशांत ने कहा था कि जेल से भी उनका अनशन जारी रहेगा। अदालत ने उन्हें 25000 रुपये के निजी मुचलके पर जमानत दी लेकिन पीके सशर्त जमानत को तैयार नहीं हुए। कोर्ट ने भविष्य में ऐसी गलती दोबारा ना करने का मुचलका भरने का आदेश दिया था। प्रशांत का कहना था कि अगर कोर्ट की शर्त मानेंगे तो भविष्य में धरना-प्रदर्शन नहीं कर पाएंगे।   बीपीएससी ने 13 दिसंबर को 70वीं प्रारंभिक परीक्षा ली थी। अभ्यर्थी इसमें इसमें धांधली के आरोप लगा रहे हैं। पटना के गर्दनीबाग में उनका आंदोलन भी चल रहा है।

खेल, ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

मोरवा में आयोजित होगी कबड्डी और क्रिकेट प्रतियोगिता:सरोज मिश्र

नया विचार मोरवा: मोरवा प्रखंड के ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से बजरंगबली वेलफेयर संगठन ने आगामी प्रतियोगिताओं की घोषणा की है। यह जानकारी संगठन के संस्थापक एवं संयोजक श्री सरोज मिश्र ने मोरवा दक्षिणी पंचायत में आयोजित मैराथन प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए दी। संयोजक श्री मिश्र ने बताया कि 5 अप्रैल को बालक एवं बालिकाओं के लिए कबड्डी प्रतियोगिता आयोजित की जाएगी। यह प्रतियोगिता स्थानीय युवाओं की स्पोर्ट्स प्रतिभा को निखारने और उन्हें प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से की जा रही है। इसके अलावा, ग्रामीण युवाओं को क्रिकेट जैसे लोकप्रिय स्पोर्ट्सों में अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देने के लिए 5 अगस्त से क्रिकेट टूर्नामेंट का आयोजन भी किया जाएगा। इन प्रतियोगिताओं के लिए क्षेत्र के खिलाड़ियों को प्रशिक्षित करने और तैयार करने के लिए प्रतिनिधियों की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।बैठक में बजरंगबली वेलफेयर संगठन के महासचिव सह मुखिया पी. आर. गोपाल, उप मुखिया सह कार्यकारी अध्यक्ष रंजीत कुमार चौधरी, मुकेश कुमार मिश्र, कोषाध्यक्ष मनोज कुमार शर्मा, और मीडिया प्रभारी श्याम कुमार ने अपने विचार साझा किए। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में स्पोर्ट्स और अन्य गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए संगठन की प्रतिबद्धता को दोहराया। इस अवसर पर समिति के सभी सदस्य, स्थानीय ग्रामीण और क्षेत्र के युवाओं ने सक्रिय भागीदारी की। सभी ने संगठन की इस पहल की सराहना की और इसे क्षेत्र की स्पोर्ट्स प्रतिभाओं को निखारने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम बताया। संगठन का उद्देश्य न केवल स्पोर्ट्स गतिविधियों को बढ़ावा देना है, बल्कि युवाओं को उनकी प्रतिभा को पहचानने और उसे राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर ले जाने के लिए प्रेरित करना है। आयोजकों ने सभी से इन प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर भाग लेने की अपील की।

ताजा ख़बर, बिहार, राजनीति, समस्तीपुर

प्रशांत किशोर की धरना में मोरवा के कार्यकर्ताओं ने किया प्रतिनिधित्व गिरफ्तारी की निंदा

नया विचार मोरवा: बीपीएससी अभ्यर्थियों के समर्थन में जनसुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर की धरना में मोरवा प्रखंड के कार्यकर्ताओं ने भी प्रतिनिधित्व किया। धर्मपुर बांदे पंचायत निवासी धर्मनाथ शाह उर्फ विरू का नेतृत्व में आधे दर्जन से अधिक कार्यकर्ताओं ने कड़ाके की ठंढ में भी पटना की धरना सभा में शामिल होकर तथा प्रशांत किशोर के साथ अपनी गिरफ्तारी देकर प्रतिनिधित्व किया। बिहार प्रशासन द्वारा धरना एवं अनशन को शांति वार्ता के द्वारा तोड़वाने की बजाय प्रशांत किशोर को गिरफ्तार किए जाने और फिर छोड़ देने की निंदा की । धर्मनाथ शाह ने बताया कि प्रशासन के प्रति विरोध प्रदर्शन एवं धरना बिहार के विभिन्न स्थानों पर जारी रहेगी। साथ ही मोरवा प्रखंड के सभी जनसुराज कार्यकर्ताओं से बारी बारी से जनसुराज संस्थापक प्रशांत किशोर की सभी जायज मांगों के समर्थन शुरू किए गए आंदोलन में सहभागी बनने का आह्वान किया। मौके पर दर्जनों जनसुराज कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, राजनीति

प्रशांत किशोर ने बेल लेने से किया इनकार, जेल जाने से पहले बोले – गांधी के बिहार में अगर अनशन और सत्याग्रह करना गुनाह है तो मैं यह गुनाह करूंगा

नया विचार पटना: जन सुराज पार्टी के सूत्रधार प्रशांत किशोर 2 जनवरी से आमरण अनशन पर बैठे थे। जिसके बाद 6 जनवरी की सुबह 4 बजे बिहार पुलिस प्रशांत किशोर को आमरण अनशन स्थल गांधी मूर्ति से गिरफ्तार कर 5 घंटे तक एंबुलेंस में घुमाती रही फिर उन्हें फतुआ के सामुदायिक अस्पताल ले गई और उसके बाद पीरबहोर सिविल कोर्ट पटना लेकर आई। जहां से निकलने के बाद प्रशांत किशोर ने मीडिया से बातचीत की और उन्होंने कहा कि आज सुबह 4 बजे जहां हमलोग पिछले 5 दिनों से सत्याग्रह कर रहें थे, करीब 4 बजे पुलिस के साथी आए और बोले मेरे साथ चलिए। जाहिर सी बात है हमारे साथ भी काफी लोग मौजूद थे भीड़ थी लेकिन मैं स्पष्ट करना चाहता हूं। पुलिस का बरताव खराब नहीं रहा है। जेल जाने के क्रम में मिडिया को संबोधित करते प्रशांत किशोर थप्पड़ मारने वाली समाचार जो मीडिया में चल रही है वो बेबुनियाद है। हमारी लड़ाई पुलिस से नहीं हैं। लेकिन मैं बताना चाहता हूं इसके बाद पुलिस मुझे लेकर AIIMS गई, वहां मुझे एक डेढ़ घंटे बैठा कर रखा वहां की हॉस्पिटल एडमिनिस्ट्रेशन ने मेरा एडमिशन करने से मना कर दिया इसके पीछे क्या कारण रही। मुझे नहीं बताया गया। इस बीच में मेरे कई साथी समर्थक AIIMS के गेट पर आ गए थे। वहां से निकलते वक्त थोड़ी बहुत हाथापाई की गई।लेकिन वहां से पुलिस का बरताव गलत रहा 5 बजे से लेकर 11 बजे तक पुलिस मुझे एंबुलेंस में बैठा कर अलग अलग जगहों पर घुमाती रही है, लेकिन किसी ने नहीं बताया हम कहां जा रहें हैं। 5 घंटे बाद मुझे फतुआ के सामुदायिक केंद्र में ले गए। वह डॉक्टरों से मेरा परीक्षण करा कर एक सर्टिफिकेट लेना चाहते थें। लेकिन मैंने उसकी इजाजत नहीं दी क्योंकि मैं कोई गलत काम नहीं कर रहा। जिस कारण से डॉक्टर ने सार्टिफिकेट नहीं दिया और मैं वहां के डॉक्टर का धन्यवाद देना चाहता हूं। उन्होंने किसी गैरकानूनी काम में साथ नहीं दिया। इसके बाद पुलिस ने मेरा एक वीडियो रिकॉर्डिंग करवाया जिसमें पूछा गया मैं परीक्षण क्यों नही करवा रहा हूं। AIIMS से निकलते हुए प्रशांत किशोर “प्रशांत किशोर ने कहा सत्याग्रह जारी रहेगा .. बेल ठुकराकर जेल जाना स्वीकार किया, कहा– यह मौलिक लड़ाई है नीतीश और भाजपा के लाठीतंत्र को उखाड़ फेकना है!“ आगे प्रशांत किशोर ने बताया कि फिर पुलिस मुझे वापस पटना लाएं, करीब 2 घंटे घुमाकर। फिर मुझे कोर्ट में लाया गया यहां सीडीजीएम ने मुझे बेल दी है। लेकिन शर्त रखा गया की आप फिर से ये सब नही करेंगे इसलिए मैने उस बेल को रिजेक्ट कर दिया है। और जेल जाना स्वीकार किया है, इसलिए स्वीकार किया क्योंकि यह एक मौलिक लड़ाई है, बिहार में स्त्रीओं और युवाओं पर लाठी चलाना जायज है, और उसके खिलाफ आवाज उठाना जुर्म है। तो हम जेल जाने के लिए तैयार हैं। गांधी मैंदान जो की एक पब्लिक प्रॉपर्टी है वहां जाकर अपनी मन की बात रखना और जिस बिहार में गांधी ने सत्याग्रह की अगर वहां सत्याग्रह करना गुनाह है तो हमें वो गुनाह करना मंजूर हैं। इसलिए मैने बेल नही लिया, क्योंकि ये मेरी लड़ाई खिलाफ है जिन युवाओं ने मेरा साथ दिया, ये उनके साथ धोखा होगा। और ये जो मेरा अनशन 5 दिन से चल रहा है वह जेल में भी जारी रहेगा जब तक प्रशासन इसका रास्ता नहीं निकलती ये बदलने वाला नहीं है। आगे उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की पुलिस वालों के साथ धक्का – मुक्की नहीं कीजिए, इन्हे ऊपर से आदेश इसलिए ये ऐसा कर रहें हैं। यह अभियान लाठीतंत्र चलाने वाले नीतीश और भाजपा को उखाड़ने का अभियान हैं।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

ठंड के कारण जिला अधिकारी ने दिया विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि बंद करने का आदेश 

  नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्तीपुर के वर्ग आठवीं तक प्रशासनी एवं गैर प्रशासनी विद्यालयों में गुरुवार तक शैक्षणिक गतिविधि को बंद किया गया है।  इस आशय का जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया है।

ताजा ख़बर, शिक्षा, समस्तीपुर

शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित हुए प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा

नया विचार,सरायरंजन: प्रखंड के केएसआर महाविद्यालय सरायरंजन के प्राचार्य डॉ. विपिन कुमार झा को साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था अभिव्यक्ति के द्वारा शनिवार को शिक्षाविद सम्मान से सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति संस्था के संस्थापक एवं संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार चंद मुसाफिर के द्वारा प्राचार्य डॉ.विपिन कुमार झा को सम्मानित किया गया। सम्मानित होते प्राचार्य बता दें कि प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय के विकास तथा साहित्यिक एवं शिक्षा के क्षेत्र में किया जा रहे अन्यतम योगदान के फलस्वरुप सम्मानित किया गया। अभिव्यक्ति के संस्थापक संरक्षक वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार चांद मुसाफिर एवं देश के विख्यात कवि साहित्यकार डॉ .सच्चिदानंद पाठक,एलएनएमयू के सिनेटर डॉ. विजय कुमार झा,पूर्व प्राचार्य डॉ. बैद्यनाथ चौधरी के द्वारा शिक्षाविद राधा कृष्णन सम्मान से सम्मानित किया गया। मोके पर प्रो.अवधेश कुमार झा,डा. एस एन झा, प्रो.रंजन कुमार राय, प्रो. हरेकृष्ण चौधरी, अमरकांत ईश्वर,दयानंद झा, मुकुंद कुमार, सहित अधिकांश प्राध्यापक एवं महाविद्यालय कर्मी मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

जनता दरबार में भूमि विवाद के पांच मामले की हुई सुनवाई

नया विचार सरायरंजन :- प्रखंड के मुसरीघरारी थाना परिसर में शनिवार को भूमि विवाद के निपटारे को लेकर जनता दरबार का आयोजन हुआ। जनता दरबार में राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा ने पांच मामले का सुनवाई किया।इसमें पूर्व के 4 मामले समेत कुल 5 मामले की सुनवाई हुई, । मामले की सुनवाई करती राजस्व अधिकारी जमीनी विवाद के मामले में कुछ लोगों के कागजात अपूर्ण रहने एवं कुछ लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन्हें अगली तिथि पर आने को कहा गया। वहीं इनमें दूसरे पक्ष के लोगों के अनुपस्थित रहने के कारण उन लोगों को अगली तिथि पर आने के लिए नोटिस भेजा गया। मौके पर राजस्व अधिकारी प्रीति कुमारी मिश्रा, एसआई अर्जुन प्रसाद सिंह, एएसआई अभिमन्यु कुमार द्विवेदी, राजस्व कर्मचारी विपिन कुमार, विष्णु दयाल कुमार,राजस्व कर्मचारी राहुल कुमार साह ,सतीश कुमार आदि मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

मुसरीघरारी में स्वच्छता ही सेवा अभियान का हुआ समापन

नया विचार सरायरंजन : मुसरीघरारी नगर पंचायत कार्यालय के समीप स्पोर्ट्स मैदान में रविवार को स्वच्छता ही सेवा अभियान 2024 का सफल समापन किया गया। इसका उद्देश्य समाज में स्वच्छता के महत्व को उजागर करना था। समारोह में मानव श्रृंखला बनाकर एवं विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर आम जन एवं छात्र-छात्राओं को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन करते अतिथि कार्यक्रम का उद्घाटन अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। वहीं स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए स्वच्छता अभियान स्लोगन, हस्तकला, पेंटिंग एवं डांस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इन प्रतियोगिताओं में सफल बच्चों को पुरस्कृत किया गया। सफल प्रतिभागियों में शिफा अर्शी, शिवानी कुमारी, गुलफशा परवीन, सुमैला मरियम, रोशनी कुमारी आदि के नाम शामिल हैं । जिन स्कूलों के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया उनमें उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बथुआ बुजुर्ग,उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय बी.एलौथ, आइडियल इंटरनेशनल स्कूल उदाहाट एवं ग्लोबल विजन एकेडमी मुसरीघरारी के नाम शामिल हैं। उपस्थित गणमान्य मौके पर मुसरीघरारी नगर पंचायत की मुख्य पार्षद दिव्या कुमारी, दलसिंहसराय नगर पंचायत की मुख्य पार्षद आभा सुलेखा, मुसरीघरारी नगर पंचायत के कार्यपालक पदाधिकारी राकेश रंजन, कमलेंद्र सिंह, प्रमोद महतो, मोहम्मद नौशाद, अताउर रहमान, अनिल सिंह, जयंत चौधरी,अब्दुल हकीम सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा सर्वोत्तम शिक्षा है :डॉ पाठक 

नवि प्रतिनिधि,मोरवा : चरित्र निर्माण करने वाली शिक्षा ही सर्वोत्तम शिक्षा है। उक्त बातें देश के सुख्यात शिक्षाविद, गीतकार, साहित्यकार डॉ .सच्चिदानन्द पाठक ने मां आरएसएस विद्यालय बाजितपुर करनैल में आयोजित नव वर्ष अभिनंदन कवि सम्मेलन सह शिक्षाविद सम्मान समारोह को सम्बोधित करते हुए कहीं । विद्यालय के निदेशक शर्वेन्दु कुमार शरण एवं एचएम रीना राय के द्वारा तथा द्वारका राय सुबोध की अध्यक्षता में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए वरिष्ठ साहित्यकार चांद मुसाफिर ने छात्र –छात्राओं को जीवन में सफल होकर माता, पिता एवं परिवार समाज को गौरवान्वित करने की प्रेरणा दी। डॉ . सच्चिदानंद पाठक ने रामेजी राम और कहंवां से चलि ऐल हे राधिका कहमा क चलि जैब हो राम से श्रोताओं को हंसी से लोटपोट कर दिया। कवि सम्मेलन समारोह में कवि रामचंद्र चौधरी, द्वारिका राय सुबोध,डॉ प्रेम कुमार पाण्डेय, चांद मुसाफिर,वशिष्ठ राय वशिष्ठ, इन्जिनियर अवधेश कुमार सिंह,दुखित महतो भक्त राज, दिनेश राय,प्रो. अवधेश कुमार झा, कुमोद प्रसाद गिरि आदि ने अपनी कविताओं एवं गीतों से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके पूर्व आयोजक शर्वेन्दु कुमार शरण के द्वारा आगत अतिथियों को चादर, माला, पाग पहनाकर सम्मानित किया। विद्यालय के संरक्षक अवकाश प्राप्त शिक्षक सत्यदेव राय ने छात्र छात्राओं को आशीर्वाद दिया। मुखिया प्रतिनिधि नेमो लाल रजक,राकेश कुमार रौशन, संजय कुमार, हरिश्चन्द्र सहनी, सुनील कुमार, राहुल कुमार, कुमारी कोमल, कुमारी दिव्या, कुमारी दिव्यांका, दिवाकर कुमार, गुड्डू कुमार ,हरेराम दाहा, संजय राय, श्याम राय, विनोद साह, शंकर दाहा, सुरेन्द्र राय, शिवानंद राय आदि ने संबोधित किया।धन्यवाद ज्ञापन शर्वेन्दु कुमार एवं रीना राय ने किया। मौके पर सैकड़ों छात्र छात्राएं एवं अभिभावक मौजूद थे।

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top