Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Jharkhand Naxal News: नक्सलियों ने पहले किया किडनैप, फिर मौत के घाट उतारकर फेंक दिया जंगल में

चतरा : चतरा में नक्सलियों ने एक बार फिर बड़ी घटना को अंजाम दिया है. पुलिस मुखबिरी के आरोप में एक व्यक्ति को पहले अपहरण किया, इसके बाद उसकी निर्मम हत्या कर दी. जानकारी के मुताबिक लेंबुवा गांव निवासी विष्णु साव अहले सुबह मवेशी लेकर जंगल जा रहे था, इस दौरान पहले से घात लगाये बैठे चार-पांच हथियारबंद नक्सलियों ने उसका अपहरण कर लिया और इसके थोड़ी देर बाद ही उसे मौत के घाट उतार दिया. टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर के पास स्थित जंगल से शव बरामद मृतक का शव चतरा के टंडवा थाना क्षेत्र के टंडवा-बालूमाथ बॉर्डर पर स्थित जंगल से बरामद किया गया. पुलिस पदाधिकारी व जवान घटनास्थल पर पहुंच कर इलाके की घेराबंदी कर सर्च अभियान चला रहे हैं. इलाके में नक्सलियों के दस्तक से लोग दहशत में हैं. पुलिस मुखबिरी के आरोप में घटना को अंजाम देने की आशंका जताई जा रही है. एसपी विकास पांडेय, चतरा एसडीपीओ संदीप सुमन व टंडवा एसडीपीओ प्रभात रंजन बरवार भी दलबल के साथ घटना स्थल पर पहुंचे हैं. Also Read: Success Story: कभी एक-एक रुपए के लिए थीं मोहताज, मजदूरी से करने लगीं कारोबार, उद्यमी रीना देवी ऐसे बन गयीं लखपति The post Jharkhand Naxal News: नक्सलियों ने पहले किया किडनैप, फिर मौत के घाट उतारकर फेंक दिया जंगल में appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Anjali Pichai Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Google CEO सुंदर पिचाई की पत्नी? IIT खड़गपुर से शुरू हुई थी लव स्टोरी

Anjali Pichai Net Worth: गूगल सीईओ सुंदर पिचाई की पत्नी कितनी संपत्ति की मालिक? जानें उनकी कुल नेट वर्थ और IIT खड़गपुर से शुरू हुई उनकी लव स्टोरी की पूरी कहानी. Google के CEO सुंदर पिचाई की पत्नी, अंजलि पिचाई, एक तकनीकी पेशेवर हैं, जिन्होंने अपनी शादी और पारिवारिक जीवन को हमेशा सुर्खियों से दूर रखा है. हालांकि, उनकी यात्रा भी प्रेरणादायक रही है. परिवारिक पृष्ठभूमि और शिक्षा अंजलि पिचाई का जन्म कोटा, राजस्थान में हुआ था. उनके पिता ओलाराम हरयानी एक प्रशासनी कर्मचारी थे और पॉलिटेक्निक कॉलेज में कार्यरत थे. 2015 में, अपनी पहली पत्नी को खोने के बाद, उन्होंने माधुरी शर्मा से पुनर्विवाह किया.शिक्षा की बात करें तो, अंजलि ने हिंदुस्तानीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) खड़गपुर से केमिकल इंजीनियरिंग में डिग्री हासिल की. यह वही प्रतिष्ठित संस्थान है, जहां उनकी मुलाकात सुंदर पिचाई से हुई थी. अंजलि पिचाई की नेट वर्थ अंजलि पिचाई, जो अपने दम पर एक सफल पेशेवर हैं.वेबसाईट Tring के अनुसार उनकी  नेट वर्थ लगभग 100 मिलियन डॉलर (लगभग 830 करोड़ रुपये) आंकी गई है. वहीं, उनके पति सुंदर पिचाई की नेट वर्थ 1.3 बिलियन डॉलर (लगभग 10,800 करोड़ रुपये) से अधिक है. सुंदर पिचाई दुनिया के सबसे ज्यादा सैलरी पाने वाले CEO में से एक हैं. अंजलि पिचाई की करियर और उपलब्धियां अंजलि पिचाई ने अपने करियर की शुरुआत 1999 में एक्सेंचर में बिजनेस एनालिस्ट के रूप में की, जहां उन्होंने 2002 तक कार्य किया. वर्तमान में, वह इंटुइट (Intuit) नामक वैश्विक वित्तीय सॉफ्टवेयर कंपनी में बिजनेस ऑपरेशंस मैनेजर के रूप में कार्यरत हैं. आईआईटी खड़गपुर से शुरू हुई प्रेम कहानी अंजलि और सुंदर पिचाई की प्रेम कहानी IIT खड़गपुर के कैंपस से शुरू हुई. दोनों की दोस्ती वहीं गहरी हुई और बाद में शादी में बदल गई. 2023 में जब सुंदर पिचाई को IIT खड़गपुर से मानद डॉक्टरेट की उपाधि मिली, तो उन्होंने अपने छात्र जीवन की यादें साझा करते हुए कहा,”IIT खड़गपुर मेरे दिल के बहुत करीब है, क्योंकि यहीं मैंने पहली बार अपनी पत्नी अंजलि से मुलाकात की थी. यह मेरा दूसरा घर था.” इस कार्यक्रम में अंजलि पिचाई को भी “प्रख्यात पूर्व छात्र पुरस्कार” से सम्मानित किया गया था. Also Read: इंतजार हुआ खत्म, जल्द आने वाली है पीएम किसान की 19वीं किस्त, चेक करें पूरी जानकारी The post Anjali Pichai Net Worth: कितनी संपत्ति की मालकिन हैं Google CEO सुंदर पिचाई की पत्नी? IIT खड़गपुर से शुरू हुई थी लव स्टोरी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Bhumi: बिहार में लाखों एकड़ सरकारी जमीन का पता चला, सचिव ने सुरक्षा के लिए लिखा पत्र

Bihar Bhumi: बिहार में प्रशासनी जमीन की पहचान और सत्यापन का काम तेजी से चल रहा है. राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने अब तक राज्य में कुल 31 लाख 60 हजार 947 प्रशासनी खेसरा की पहचान की है, जिसका कुल रकबा 17 लाख 86 हजार 276 एकड़ है. विभाग इस जमीन का सत्यापन करा रहा है, ताकि प्रशासनी परियोजनाओं और विभागीय जरूरत के लिए इसे उपलब्ध कराया जा सके. विभाग के सचिव जय सिंह ने इस जमीन की सुरक्षा और संरक्षण के लिए सभी समाहर्ताओं को पत्र भी लिखा है. सत्यापन प्रक्रिया और जिम्मेदारी प्रशासनी जमीन की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सत्यापन की जिम्मेदारी राजस्व कर्मचारियों, राजस्व अधिकारियों और अंचल अधिकारियों को दी गई है. विभाग के सचिव जय सिंह ने सभी जिलाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा है कि प्रशासनी जमीन की सुरक्षा को लेकर विभाग गंभीर है, इसमें कोई लापरवाही न हो. विभागों को जरूरत के हिसाब से मिलेगी जमीन राजस्व विभाग का कहना है कि विभिन्न प्रशासनी विभागों को भवन निर्माण और अन्य परियोजनाओं के लिए जमीन की जरूरत होती है. विभाग कानून के तहत इनकी जरूरत के हिसाब से प्रशासनी जमीन मुहैया कराएगा. ऑनलाइन पोर्टल पर इंट्री प्रशासनी भूमि की जानकारी को ऑनलाइन पोर्टल पर दर्ज कर डिजिटल प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध करा दिया गया है. हालांकि, राज्य के कुल 45,859 मौजा में से 1,355 मौजा में ऑनलाइन इंट्री का काम अभी तक शुरू नहीं हो पाया है. पिछले सर्वेक्षण के आधार पर सत्यापन पिछले सर्वेक्षण के खतियान के आधार पर सीएस खतियान, आरएस खतियान और चकबंदी खतियान जैसे सभी प्रकार की प्रशासनी भूमि की जानकारी ऑनलाइन दर्ज की जा चुकी है. इस कार्य के लिए विभाग ने सत्यापन मॉड्यूल विकसित किया है. इसमें राजस्व कर्मचारी मेकर, राजस्व अधिकारी चेकर और अंचल अधिकारी अप्रूवर की भूमिका में होंगे. Also Read : Patna Metro: बेंगलुरु में बन रहा पटना मेट्रो के लिए ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से होगी शुरुआत मुख्य सचिव स्तर पर समीक्षा 28 जनवरी 2025 को मुख्य सचिव स्तर पर मामले की समीक्षा की गई थी. इसमें सत्यापन कार्य में तेजी लाने और भू अभिलेखों को ऑनलाइन करने पर जोर दिया गया. Also Read : Bihar Crime News: सौतेली मां ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया फिर बोरी में पैक कर बक्से में छिपा दिया The post Bihar Bhumi: बिहार में लाखों एकड़ प्रशासनी जमीन का पता चला, सचिव ने सुरक्षा के लिए लिखा पत्र appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

महाकुंभ स्नान करके लौट रहे बिहार के शख्स की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ में रौंदे जाने से टूटे प्राण

बिहार के नवादा निवासी एक शख्स की मौत प्रयागराज में हो गयी. मृतक की पहचान रजौली प्रखंड के करीगांव के रहने वाले विजय ठाकुर के रूप में हुई है. जो दो बेटे और बेटियों के पिता थे. प्रयागराज में महाकुंभ स्नान करने के लिए वह अपने परिजन और गांव के कुछ लोगों के साथ निकले थे. स्नान करने के बाद लौटने के दौरान रेलवे स्टेशन के पास भगदड़ मच गयी और उसमें दबकर विजय ठाकुर की मौत हो गयी. मृतक की बेटी ने घटना के बारे में बताया है. संगम में स्नान के बाद लौटने के दौरान हादसा मृतक विजय ठाकुर की बेटी पूजा कुमारी ने घटना को लेकर बताया कि गांव से कुल 10 लोग प्रयागराज गए थे. गया जंक्शन से ट्रेन पकड़कर सभी प्रयागराज पहुंचे थे. 29 जनवरी को संगम में सबने स्नान किया. पूजापाठ करने के बाद सभी प्रयागराज जंक्शन के पास पहुंचे थे जहां पानी टंकी के पास अचानक भगदड़ मच गयी और व्यक्ति ने इस दौरान उनके पिताजी को धक्का दे दिया. जिससे वो नीचे गिर गए. ALSO READ: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर… जमीन पर गिरकर पड़े रहे, अस्पताल में मृत घोषित किया गया पूजा कुमारी ने बताया कि उसके पिता गिरे तो उठाने का काफी प्रयास किया गया. लेकिन भगदड़ के कारण कुछ देर तक वो जमीन पर ही गिरे रह गए. वे जख्मी थे. जब जमीन पर पड़े पिता को उठाया तो उनकी हालत देखकर एक एंबुलेंस वाले से काफी मिन्नतें की. जिसके बाद उन्हें नजदीक के मोतीलाल नेहरु मेडिकल कॉलेज अस्पताल ले जाया गया. अस्पताल में जांच के दौरान डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. प्रयागराज से बिहार लाया गया शव, अंतिम संस्कार किया गया विजय ठाकुर की मौत की समाचार सुनकर परिजनों में कोहराम मच गया. घटना की जानकारी जब मुंबई में काम करने वाले बड़े भाई धर्मेंद्र कुमार को दी गयी. शव को अंतिम संस्कार के लिए प्रयागराज से बिहार स्थित पैतृक गांव लाया गया. मृतक के बड़े बेटे ने बताया कि उसकी एक बहन की शादी होनी बाकि है. पिता के असमय निधन ने परिवार को तोड़ कर रख दिया है. The post महाकुंभ स्नान करके लौट रहे बिहार के शख्स की मौत, रेलवे स्टेशन के पास मची भगदड़ में रौंदे जाने से टूटे प्राण appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इंतजार हुआ खत्म, जल्द आने वाली है पीएम किसान की 19वीं किस्त, चेक करें पूरी जानकारी

PM Kisan Samman Nidhi Yojana 2018 में शुरू होने के बाद से हिंदुस्तान के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण योजना बन चुकी है. इस योजना के तहत प्रशासन किसानों को साल में ₹6,000 की सहायता प्रदान करती है, जो तीन किस्तों में उनकी बैंक खाते में भेजी जाती है. अब तक 18 किस्तें किसानों के खाते में भेजी जा चुकी हैं, और किसान अब 19वीं किस्त का इंतजार कर रहे हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 19वीं किस्त को जल्द जारी करेंगे. 19वीं किस्त की जारी होने की तिथि कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान के अनुसार, 24 फरवरी 2025 को पीएम किसान योजना की 19वीं किस्त किसानों के खातों में भेज दी जाएगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी खुद इस किस्त की जारी करेंगे, जो करोड़ों किसानों के खाते में ₹2,000 की राशि डालेगी. अब तक 13 करोड़ से अधिक किसानों को इस योजना का लाभ मिल चुका है, और 19वीं किस्त से यह आंकड़ा और बढ़ेगा. पीएम किसान योजना से किसानों को मिलने वाला लाभ इस योजना का मुख्य उद्देश्य किसानों को वित्तीय मदद प्रदान करना है, ताकि वे खेती में आने वाली समस्याओं को हल कर सकें और उनकी जीवनयापन में सहारा मिल सके. प्रशासन किसानों को साल में तीन किस्तों में ₹2,000 देती है. योजना की 18वीं किस्त 5 अक्टूबर 2024 को जारी की गई थी, और अब 19वीं किस्त फरवरी 2025 में किसानों के खातों में पहुंच जाएगी. किसानों के लिए संभावित समस्याएं हालांकि अधिकांश किसानों को समय पर भुगतान मिलने की उम्मीद है, लेकिन कुछ स्थितियों में किस्त में देरी हो सकती है. किसानों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनकी ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी हो चुकी हो. यदि किसी किसान के खाते में कोई जानकारी गलत है, जैसे खाता नंबर, IFSC कोड, या अन्य जानकारी, तो उनकी किस्त अटक सकती है. इसके अलावा, भूमि सत्यापन (Bhulekh verification) भी अनिवार्य है, और जिन किसानों ने यह प्रक्रिया पूरी नहीं की है, उनकी किस्त फंस सकती है. किसानों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी खाता जानकारी को सही करें, ई-केवाईसी प्रक्रिया पूरी करें और भूमि सत्यापन सुनिश्चित करें, ताकि उन्हें समय पर अपनी किस्त मिल सके. Also Read: जिसे PM मोदी ने ठहराया था UPA की नाकामी, उस योजना को बजट में कितना पैसा मिला? The post PM Kisan Samman Nidhi Yojana: इंतजार हुआ खत्म, जल्द आने वाली है पीएम किसान की 19वीं किस्त, चेक करें पूरी जानकारी appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Viral Video : ट्रेन की छतपर बैठकर लौटे श्रद्धालु, कुछ चढ़ गए ईंजन पर, बांग्लादेश का वीडियो वायरल

Viral Video : बांग्लादेश से कुछ तस्वीरें सामने आईं हैं. इसे dhakatribune.com ने प्रकाशित किया है. इसमें बिश्वा इज्तेमा के बाद घर लौट रहे श्रद्धालु नजर आ रहे हैं. कई लोग भीड़-भाड़ वाली ट्रेनों में सवार होकर अपनी जान जोखिम में डालते नजर आए. हालांकि, यात्रा के लिए बसों, ट्रेनों और पिकअप का भी यूज किया गया, लेकिन भारी भीड़ के लिए ये साधन पर्याप्त नहीं थे. इससे कुछ लोगों को लंबी दूरी पैदल चलकर तय करनी पड़ी. यात्रा को आसान बनाने के लिए बांग्लादेश रेलवे ने खास इंतेजाम किए थे. श्रद्धालु के लिए सात जोड़ी विशेष ट्रेनों की व्यवस्था की, लेकिन इसके बाद भी यात्रियों को असुविधा हुई और वे ट्रेन की छत पर बैठक वापस लौटे. कुछ वीडियो सोशल मीडिया पर भी वायरल हो रहे हैं. देखें वीडियो ইজতেমা শেষে ঝুকিপূর্ণ ট্রেনযাত্রা#BishwaIjtema #ajkerpatrika pic.twitter.com/Opm24UhmRk — Ajker Patrika (@ajkerpatrikabd) February 2, 2025 स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय पर थी सात जोड़ी विशेष ट्रेन चलाए गए. एक्सप्रेस, कम्यूटर और लोकल ट्रेनों में अतिरिक्त कोच जोड़े गए, जबकि कई इंटरसिटी ट्रेनों को टोंगी रेलवे स्टेशन पर स्पेशल स्टॉप बनाया गया. हालांकि, ये उपाय नाकाफी साबित हुए. अंतिम प्रार्थना के बाद एक साथ हजारों लोगों के रवाना होने से भारी भीड़ हो गई. 58वें विश्व इज्तेमा का पहला चरण 25 मिनट की प्रार्थना के साथ संपन्न हुआ. इसके बाद टोंगी स्टेशन रोड, टोंगी बाजार, चेराग अली, कॉलेज गेट, मिल गेट, कमरपारा, अब्दुल्लापुर, एयरपोर्ट, उत्तरा और दाउद ब्रिज से श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा. कई लोग तो टोंगी-कालीगंज रोड पर मीरार बाजार तक पैदल ही चले गए. टोंगी रेलवे स्टेशन मास्टर मोहम्मद रकीब के अनुसार, स्पेशल ट्रेन सहित अन्य ट्रेन सेवाएं निर्धारित समय पर संचालित हुईं. इंजन के आगे की सीट पर सवार नजर आए श्रद्धालु प्रतिबंधों के बावजूद, कई श्रद्धालु अपनी जान जोखिम में डालकर ट्रेन की छतो और इंजन के आगे की सीट पर सवार नजर आए. अन्य लोग यात्रा के लिए ट्रकों, पिकअप और ऑटो-रिक्शा का यूज करते दिखे. तीर्थयात्रियों ने पर्याप्त परिवहन की कमी पर नाराजगी जाहिर की. The post Viral Video : ट्रेन की छतपर बैठकर लौटे श्रद्धालु, कुछ चढ़ गए ईंजन पर, बांग्लादेश का वीडियो वायरल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने रुला दिया कनाडा को? ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल

Trade War : अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मेक्सिको, कनाडा और चीन से इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी एक आदेश जारी किए हैं. इसके बाद कनाडा का रिएक्शन आया. ट्रंप द्वारा कनाडा से आयातित लगभग सभी वस्तुओं पर 25 प्रतिशत टैरिफ लगाने संबंधी आदेश पर हस्ताक्षर करने के कुछ ही घंटों बाद, निवर्तमान कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि उनके पास जवाबी कार्रवाई करने के अलावा कोई ऑप्शन नहीं है. 🚨 JUST IN: Trudeau to Americans—Trump’s trade war isn’t just a Canada problem, it’s your problem. Higher costs. Supply chain headaches. Pricier food and gas. And for what? A stunt that violates free trade agreements while pretending to “own” foreign leaders? The U.S. economy… pic.twitter.com/0daXFurbNI — Brian Allen (@allenanalysis) February 2, 2025 पुराने समय में हमारे बीच मतभेद रहे हैं: जस्टिन ट्रूडो ओटावा में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में जस्टिन ट्रूडो ने अमेरिकियों को सीधे संबोधित किया. उन्होंने दोनों पड़ोसी देशों के साझा इतिहास और दीर्घकालिक सुरक्षा और सैन्य गठबंधनों का जिक्र किया. ट्रूडो ने कहा, ”नॉरमैंडी के समुद्र तटों से लेकर कोरियाई प्रायद्वीप के पहाड़ों तक, फ़्लैंडर्स के खेतों से लेकर कंधार की सड़कों तक, हमने आपके सबसे बुरे समय में आपके साथ लड़ाई लड़ी और जान दी.” भावुक होते हुए उन्होंने कहा,”हां, पुराने समय में हमारे बीच मतभेद रहे हैं, लेकिन हमने हमेशा उनसे निपटने का कोई न कोई तरीका ढूंढ़ ही लिया. जैसा कि मैंने पहले भी कहा है, यदि राष्ट्रपति ट्रंप संयुक्त राज्य अमेरिका के लिए एक नए स्वर्ण युग की शुरुआत करना चाहते हैं, तो बेहतर तरीका कनाडा के साथ साझेदारी करना है, न कि हमें दंड देना.” ये भी पढ़ें : ट्रंप का टैरिफ वॉर शुरू, कई देशों पर इम्पोर्ट ड्यूटी बढ़ाने का दिया आदेश जस्टिन ट्रूडो ने कहा कि हालांकि उनकी प्रशासन स्थिति को और खराब नहीं करना चाहती, लेकिन वह कनाडाई लोगों के लिए खड़ी रहेगी. उन्होंने कहा, ”हम निश्चित रूप से स्थिति को और खराब नहीं करना चाहते. लेकिन हम कनाडा, कनाडाई लोगों और कनाडाई नौकरियों के लिए खड़े रहेंगे.” ट्रूडो ने घोषणा की थी कि उनकी पार्टी द्वारा नया नेता चुने जाने के बाद वह अपने पद से इस्तीफा दे देंगे. ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल इम्पोर्ट होने वाली वस्तुओं पर कड़े शुल्क लगाने संबंधी आदेश पर ट्रंप के शनिवार को साइन किए. इसके तत्काल बाद देश के उत्तरी अमेरिकी पड़ोसियों की जवाबी कार्रवाई से ट्रेड वार की आशंका प्रबल हो गई है. राष्ट्रपति ट्रंप ने सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने ‘पोस्ट’ में कहा कि ये शुल्क अमेरिकियों की सुरक्षा के लिए जरूरी हैं. ट्रंप ने अपने चुनाव प्रचार अभियान में इन देशों पर शुल्क लगाने की बात कही थी. इस दिशा में कदम उठाकर उन्होंने अपना एक वादा तो पूरा कर दिया, लेकिन इससे ग्लोबल इकोनॉमी में उथल-पुथल होने की आशंका है. The post Trade War : डोनाल्ड ट्रंप ने रुला दिया कनाडा को? ग्लोबल इकोनॉमी होगी उथल-पुथल appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Bihar Crime: फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती और लूटपाट का आरोपी राजाबाबू हावड़ा से गिरफ्तार, हत्या समेत कई गंभीर अपराध में नाम

Bihar Crime: मुजफ्फरपुर जिले के खबड़ा में बीते 19 जनवरी को फ्लिपकार्ट के गोदाम में 5.63 लाख की डकैती के दौरान डिलीवरी ब्वॉय प्रकाश मिश्रा की गोली मार कर हत्या कर दी गई थी. इस मामले में आरोपी राजाबाबू को हावड़ा से गिरफ्तार किया गया है. सदर पुलिस ने इसकी पुष्टि की है. शुक्रवार की देर रात बिहार और हावड़ा सिटी थाने की पुलिस ने संयुक्त अभियान चलाकर उसे हावड़ा थाना अंतर्गत 27 नित्याधन मुखर्जी लेन से गिरफ्तार किया. आरोपी राजाबाबू के खिलाफ बिहार में हत्या, डकैती सहित कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. उसका नाम राजा महतो उर्फ राजाबाबू है.  2022 में भी की थी कर्मचारी की हत्या 2022 में भी राजा बाबू और उसके शागिर्दों ने बिहार के मुजफ्फरपुर में एक मल्टीनेशनल कंपनी के गोदाम लूटपाट की थी. उस समय राजा बाबू ने गोदाम के एक कर्मचारी की हत्या कर दी थी. तब से बिहार की पुलिस आरोपियों को ढूंढ़ रही थी. बिहार पुलिस को जानकारी मिली थी कि राजा बाबू बंगाल में छुपा हुआ है. पुलिस ने हावड़ा सिटी पुलिस से संपर्क किया. इसके बाद शुक्रवार को हावड़ा थाना क्षेत्र में संयुक्त अभियान चलाकर आरोपी को रंगे हाथों पकड़ लिया गया. मुजफ्फरपुर की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें बीते दिनों पुलिस ने किया था मामले का खुलासा बीते दिनों पुलिस ने इस मामले में खुलासा किया था. पुलिस ने कहा कि 10 अपराधियों ने मिलकर पूरी वारदात को अंजाम दिया था. इसमें सरैया समेत आसपास के पड़ोसी जिले के अलग- अलग जगहों के अपराधी शामिल थे. एसआइटी ने वारदात में शामिल लाइनर संदीप कुमार झा को गिरफ्तार कर लिया गया है. वह सरैया थाना क्षेत्र के रूपनाथ बहिलवारा गांव का रहने वाला है. उसके पास से पुलिस ने डकैती व हत्या में इस्तेमाल देसी कट्टा, एक कारतूस, गोदाम से लूटे गए दूसरे नाम का दो आधार कार्ड, इकार्ट लिखा हुआ चार खाली रैपर, 12 हजार नकदी, चोरी की एक बाइक बरामद की गई है. ALSO READ: Muzaffarpur News: ससुर की हत्या मामले में बहू और पोती को आजीवन कारावास, आपसी विवाद का है मामला The post Bihar Crime: फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती और लूटपाट का आरोपी राजाबाबू हावड़ा से गिरफ्तार, हत्या समेत कई गंभीर अपराध में नाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, रांची नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई, टैक्स कलेक्टरों को भी चेताया

रांची : होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों की अब खैर नहीं है. रांची नगर निगम ऐसा करने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगा. शनिवार को निगम के उप प्रशासक गौतम साहू ने सभी कर्मियों और श्री पब्लिकेशन के टैक्स कलेक्टरों के साथ बैठक की. बैठक में उन्होंने साफ निर्देश दिया है कि सभी टैक्स कलेक्टर शहर के एक-एक मकान और प्रतिष्ठान की जांच करें. इसके अलावा टैक्स कलेक्टरों को भी सख्त हिदायत दी गयी है. आवासीय का होल्डिंग टैक्स देकर कर रहे हैं व्यवसाय तो लगेगा जुर्माना रांची नगर निगम के उप प्रशासक ने साफ साफ कहा है कि अगर किसी भवन में आवासीय का होल्डिंग टैक्स देकर उसमें व्यवसाय या किरायेदार रखा गया है, तो ऐसे भवनों पर शत-प्रतिशत जुर्माना लगाया जाएगा. बैठक में सहायक प्रशासक चंद्रदीप कुमार, सिटी मैनेजर मृत्युंजय कुमार आदि उपस्थित थे. रांची नगर निगम से संबंधित हर अपडेट यहां पढ़ें लापरवाही बरतनेवाले टैक्स कलेक्टरों पर होगी कार्रवाई रांची नगर निगम उप प्रशासक द्वारा बुलायी गयी बैठक में गौतम साहू ने कहा कि जिन टैक्स कलेक्टरों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है, वैसे टैक्स कलेक्टरों को प्रोत्साहित किया जायेगा. वहीं जिन टैक्स कलेक्टरों द्वारा कार्य में कोताही बरती जा रही है, उनके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी. उन्होंने सभी को निर्देश दिया है कि सभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में नियमित रूप से ट्रेड लाइसेंस की जांच करें. जिनके पास भी लाइसेंस नहीं मिलेगा, ऐसे भवनों को चिह्नित कर कार्रवाई करें. Also Read: Jharkhand Crime: रांची में किशोरी के साथ सामूहिक दुष्कर्म, विरोध करने पर पीटा, मामला दर्ज The post होल्डिंग टैक्स में गड़बड़ी करने वालों की खैर नहीं, रांची नगर निगम करेगा सख्त कार्रवाई, टैक्स कलेक्टरों को भी चेताया appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, मुख्य खबर

Video: बिहार में दारोगा ने सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, दुल्हन ने फिर खोल दिया अय्यासी का पोल

नवादा पुलिसबल में तैनात दो पुलिसकर्मियों ने आपस में शादी रचायी. मंदिर में विवाह हुआ लेकिन उसके बाद हाई वोल्टेज ड्रामा भी वहीं पर शुरू हो गया. एक ही थाना में तैनात दारोगा और स्त्री सिपाही के बीच का यह विवाद है. स्त्री कांस्टेबल कटिहार के कुरसेला की रहने वाली है जबकि दारोगा मुंगेर के धरहरा गांव का सचिन कुमार है. दोनों ने शोभनाथ मंदिर में पुजारी के सामने विवाह भी किया और वहीं पर दोनों में विवाद भी छिड़ गया. दारोगा ने अपनी नवविवाहित पत्नी को थप्पड़ तक जड़ दिया. स्त्री सिपाही और दारोगा की किचकिच वाली शादी नवादा के शोभनाथ मंदिर में हाई वोल्टेज ड्रामा एक शादी के दौरान चला. दो पुलिसकर्मियों की शादी हो रही थी. स्त्री सिपाही और दारोगा ने प्रेम-विवाह किया था.दारोगा ने स्त्री सिपाही की मांग में सिंदूर भरा लेकिन उसके बाद दोनों में बहस शुरू गयी. मामला इतने पर ही नहीं रूका, बहस के बाद दोनों बाहर निकले और दारोगा ने अपनी पत्नी स्त्री सिपाही को जोर का थप्पड़ गाल पर जड़ दिया. थप्पड़ लगते ही स्त्री सिपाही जमीन पर गिर पड़ी और रोने लगी. कई लोग इस दौरान वहां मौजूद थे. हालांकि कई लोग इस घटना को कैमरे में कैद रहे थे, ये देख दारोगा अपनी पत्नी को मनाने की कोशिश करने लगा लेकिन स्त्री सिपाही ने कैमरे के आगे युवक की सारी करतूत बताकर पोल खोल दी. ALSO READ: पप्पू यादव और नीतीश कुमार के MLA गोपाल मंडल की मुलाकात चर्चे में, जदयू विधायक ने ‘ऑफर’ के बारे में बताया… वायरल वीडियो का एक हिस्सा प्रेग्नेंट किया तो स्त्री सिपाही ने केस दर्ज किया, एसपी ने शादी की दी इजाजत स्त्री सिपाही ने कैमरे के आगे फिर बताया कि ASI सचिन दो साल से उसके साथ था. उसने उसे प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाए. वो प्रेग्नेंट हो गयी. युवती ने कहा कि- मैंने इसके खिलाफ FIR किया. जिसके बाद वो शादी करने के लिए राजी हुआ. स्त्री सिपाही ने बताया कि आवेदन देने पर एसपी ने इस शादी की अनुमति दी है. वहीं स्त्री सिपाही ने बताया कि एएसआइ सचिन उसे लेकर मंदिर आया लेकिन यहां मीडिया को देखकर भड़क गया. वो गुपचुप तरीके से यह शादी करना चाहता था. स्त्री सिपाही ने धमकी के बारे में बताया… स्त्री सिपाही ने रोते हुए बताया कि सचिन ने सिरियस होकर यह शादी नहीं की है. वो उसे अब छोड़ देगा. सचिन कह रहा है कि वो दूसरी शादी भी करेगा. धमकी दे रहा है कि पत्नी के रूप में तुम्हें नहीं रखेंगे और जान मरवा देंगे.सिंदूर देने के बाद अब उसे इस हाल में होते हुए भी पीट रहा है. वहीं इस वाक्ये को देखकर मौके पर मौजूद कई लोग दारोगा पर भड़क गए. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. स्त्री सिपाही दारोगा के घर बहू बनकर जाने की जिद पर अडी रही. The post Video: बिहार में दारोगा ने सिंदूर देते ही सिपाही पत्नी को थप्पड़ मारकर गिराया, दुल्हन ने फिर खोल दिया अय्यासी का पोल appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top