Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, बिहार

कैबिनेट छोड़नेवाले बयान से मुकरे जीतनराम मांझी, मरते दम तक नरेंद्र मोदी के साथ रहेंगे

नया विचार पटना– केंद्रीय मंत्री और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष जीतन राम मांझी पिछले कुछ दिनों से काफी चर्चा में हैं. दिल्ली और झारखंड के चुनाव में सीटें ना मिलने पर जीतन राम मांझी की एनडीए से नाराजगी रह-रह कर सामने आ रही है. नेतृत्वक सौदेबाजी के माहिर खिलाड़ी रहे माझी को लेकर मंगलवार को कुछ मीडिया रिपोर्ट के हवाले से यह समाचार आई कि अब जीतन राम मांझी ने कैबिनेट छोड़ने की बात कह दी है, लेकिन केंद्रीय मंत्री ने इसपर सफाई दी है. केंद्रीय मंत्री ने साफ किया है कि वो मरते दम तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का साथ नहीं छोड़ेंगे. कैबिनेट की बैठक छोड़ने की कही थी बात कैबिनेट छोड़ने की बात कहने को लेकर अपनी सफाई देते हुए जीतन राम मांझी ने कहा, ‘कुछ वेब पोर्टल और समाचार चैनलों के द्वारा भ्रमक ख़बर प्रचारित/प्रसारित किया गया है कि जीतन राम मांझी कैबिनेट से इस्तीफ़ा देंगे. मैंने मुंगेर की सभा में हो रही देरी को लेकर कहा था कि आप लोग लेट कर रहें हैं जिसके कारण मेरी फ्लाइट छूट जाएगी और मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा. वैसे लोगों को मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूँ कि मैं मरते दम तक माननीय प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी का साथ नहीं छोडूंगा.’ मीडिया को दी कड़ी चेतावनी मीडिया को चेतावनी देते हुए केंद्रीय मंत्री जीतनराम माझी ने कहा, ‘हम सब अभी देश और बिहार के हित का कार्यकर रहें हैं तो कुछ मिडिया घराना विपक्ष के इशारे पर हमें बांटने की कोशिश कर रहा है. मैं वैसे लोगों को चेतावनी देना चाहता हूँ कि वह सचेत हो जाएं अन्यथा मैं उनके ख़िलाफ़ न्यायालय की शरण लूंगा और प्रेस काउंसिल में उनकी शिकायत दर्ज कराऊंगा.’ क्या कहा था जीतन राम मांझी ने मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बिहार के मुंगेर जिले में भूइयां-मुसहर सम्मेलन को जीतन राम मांझी ने संबोधित किया था. इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने कहा था कि झारखंड में चुनाव हुआ तो हमारी पार्टी को कोई सीट नहीं दी गई. दिल्ली में चुनाव है तो वहां भी हमें कोई सीट नहीं दी गयी है. ये तो अन्याय है. वो समझते हैं कि हमारा अस्तित्व नहीं है, इसलिए हमें सीट नहीं दी गई. मांझी ने आगे कहा था कि जब लोग हमारे साथ हैं. मेरे पास वोट है तो हमें सीट क्यों नहीं मिली. ये सवाल करना है. हमारा स्टैंड साफ है. जो हमारा अस्तित्व है, उसके मुताबिक सीट दो. मांझी ने आगे कहा था कि मेरी बात आगे बढ़ती है तो लग रहा है कि मुझे कैबिनेट छोड़ना पड़ेगा.

घटनाएँ, ताजा ख़बर

बस अड्डे में लगी आग, फायर ब्रिगेड की टीम पहुंचने तक 5 बसें खाक

नया विचार दरभंगा – जिले के दिल्ली मोर बस स्टैंड में देर रात आग लग गई, जिससे बस स्टैंड में काफी अफरा-तरफ मच गई। जबतक लोग आग पर काबू पाने की कोशिश करते तबतक आग ने पांच बसों को जला दिया। काफी मसक्कत के बाद अग्निशमन विभाग की टीम आग पर काबू पा सकी है। बस स्टैंड में खड़ी करीब आधा दर्जन बस जलकर खाक हो गया है। घटना देर रात बस स्टैंड में आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। साइड में खड़ी बसों को जल्दी जल्दी चालकों ने बस स्टैंड से निकाल कर सड़क पर लगा दिया। आग ने देखते ही देखते विकराल रूप धारण कर लिया। स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाने में सफलता पा सकी, तबतक पांच बसें जलकर खाक हो चुकी थी। देर रात करीब 2 बजे पहले एक बस में शार्ट सर्किट से आग लगने की बात बताई जा रही है। जबतक स्थानीय लोग उस बस की आग को बुझा पाते तबतक एक साथ पांच बसों को आग ने अपने कब्जे में ले लिया। पूरे बस स्टैंड में अफरा तफरी मच गई। आग की तेज लपटें ऊंची ऊंची उठने लगी। आग बुझाने पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम करीब 12 से 13 गाड़ियों ने मिलकर आज सुबह में करीब पांच घंटे बाद आग पर काबू पा सकी। तबतक सभी पांच बसें जल चुकी थी। इस संबंध में सदर थानाध्यक्ष अमृत कुमार साह ने बताया कि उन्हें देर रात पहले एक बस में आग लगने की जानकारी दी गई थी। लेकिन आग की चपेट पांच बसों को अपनी चपेट में ले लिया और सभी पांच बसें जल गई है। अग्निशमन विभाग की टीम ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा सकी है।

ताजा ख़बर, बिहार

रेलवे क्लेम घोटाले में ED का बड़ा एक्शन, पटना समेत तीन शहरों में रेड

नया विचार पटना- बिहार में हुए रेलवे क्लेम घोटाला मामले में ED ने बड़ी कार्रवाई की है. केंद्रीय जांच एजेंसी ED ने बुधवार की सुबह ताबड़तोड़ छापेमारी की है, जिसकी वजह से खलबली मची हुई है. अब तक मिली जानकारी के अनुसार ED ने पटना समेत देश के तीन शहरों के पांच लोकेशन पर सर्च ऑपरेशन चलाया है. बिहार की राजधानी पटना और नालंदा के अलावा बेंगलुरु में भी ED की छोपमारी चल रही है. पटना में 3, नालंदा में 1 और बेंगलुरु में 1 स्थान पर छापेमारी चलने की सूचना आ रही है. फर्जी प्रमाण पत्र के आधार पर मुआवजे का दावा रेलवे का यह घोटाला रेलवे में हादसे के बाद घायलों और मृतकों के नाम पर फर्जी तरीके से मुआवजा हासिल करने से संबंधित है. बताया जाता है कि इस मामले में रेलवे की आपत्ति के बाद शिकायत दर्ज की गई थी. शिकायत में कहा गया था कि बड़े पैमाने पर हादसों में फर्जी मौतों के नाम पर मुआवजे का दावा किया गया था. इस मामले में पटना में सीबीआई की टीम ने आपराधिक साजिश और धोखाधड़ी समेत कुछ अन्य धाराओं में केस दर्ज किया था. 100 करोड़ से अधिक का घोटाला बताया जा रहा है कि रेलवे कर्मचारियों के नाम पर फर्जी दस्तावेजों के जरिए 100 करोड़ रुपये की हेराफरी की गई थी. इसमें रेलवे के न्यायिक अधिकारी, वकील और प्रशासनी कर्मचारियों की भूमिका की बात सामने आई थी. इस मामले में रेलवे न्यायिक अधिकारी आरके मित्तल को पहले ही बर्खास्त किया जा चुका है. अब सीबीआई की टीम आरके मित्तल और उनके वकील बीएन सिंह के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

ताजा ख़बर, बिहार

दरभंगा एयरपोर्ट पर कोहरे की मार, पटना से भी वापस लौटी 2 विमान, विमानों की उड़ान पर लगा ब्रेक

नया विचार – बिहार में कोहरे की मार बीते दो दिनों से फिर एकबार बढ़ी है. मौसम में उतार-चढ़ाव जारी है और घना कुहासा छाए रहने की वजह से विमानों और ट्रेन व वाहनों पर ब्रेक लगा हुआ है. दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को मुंबई और बेंगलुरु रूट पर फ्लाइट की आवाजाही ठप रही. जबकि कई रूट पर विमानों का आवागमन काफी देर से हुआ.पटना एयरपोर्ट से दो फ्लाइट को डायवर्ट करना पड़ा. इधर कई ट्रेनें समय से काफी लेट चल रही हैं जबकि सड़कों पर भी वाहनों के रफ्तार पर ब्रेक लगा है. पटना के दो विमान डायवर्ट करने पड़े मंगलवार को घना कुहासा छाए होने की वजह से विजिबिलिटी बेहद कम रही. पटना एयरपोर्ट से दो विमानों को डाइवर्ट करना पड़ा. दोनों ही फ्लाइट इंडिगो की थी. फ्लाइट संख्या 6E 513 को पटना से लखनऊ डाइवर्ट किया गया. इस विमान को रात 8:30 बजे पटना एयरपोर्ट पर लैंड करना था. इसे लखन‍ऊ भेज दिया गया. जबकि फ्लाइट संख्या 6E 5008 को पटना से दिल्ली वापस डाइवर्ट कर दिया गया. बताया जा रहा है कि विजिबिलिटी कम होने के कारण इन दोनों फ्लाइट को डाइवर्ट कर दिया गया. दरभंगा एयरपोर्ट पर भी विमान सेवा चरमराई दरभंगा एयरपोर्ट से मंगलवार को मुंबई व बेंगलुरु रूट पर विमानों की आवाजाही ठप रही. वहीं कोलकाता व हैदराबाद रूट पर फ्लाइट का आवागमन करीब एक घंटा देरी से हुआ. इस कारण यात्रियों को परेशानी झेलनी पड़ी. भीषण ठंड के कारण खासकर स्त्री, बुजुर्ग व बच्चों को दिक्कत हुई. जानकारी के अनुसार कम दृश्यता के कारण ऐसा हुआ. मंगलवार को यहां से केवल तीन रूटों पर विमान की सर्विस दी गयी. इसमें दिल्ली, कोलकाता व हैदराबाद रूट शामिल है. दिल्ली रूट पर सर्वाधिक चार विमान उड़े. कोलकाता व हैदराबाद के लिये दो-दो फ्लाइट की सेवा दी गयी. इस प्रकार कुल आठ विमानों का आवागमन हुआ, जिसमें 1106 यात्रियों ने सफर किया. जानकारी के अनुसार अगले दो दिनों तक मौसम खराब रहेगा. इस कारण विमान सेवा पर असर पड़ेगा.

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

गोपालगंज में 30 लाख की लूट; ज्वेलर्स में घुसे अपराधियों ने गोलीबारी की, कैश और जेवर लेकर हुए फरार

नया विचार – गोपालगंज जिले के कुचायकोट थाना क्षेत्र के सासामुसा बाजार में अपराधियों ने लूटपाट की घटना को अंजाम दिया है। दो बाइक पर सवार चार की संख्या में बेख़ौफ़ अपराधियों ने अंधाधुंध फायरिंग कर स्वर्ण व्यवसायी से गहने सहित लाखों रुपये लूटकर फरार हो गए। पूरी घटना सासामुसा बाजार स्थित सोनी ज्वेलर्स दुकान की है। दो बाइक पर सवार होकर चार अपराधी आए थे घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट थाने की पुलिस और सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार मामले की जांच में जुट गए है। सोनी ज्वेलर्स के मालिक सुनील कुमार सोनी का कहना है कि मंगलवार की शाम वह अपनी दुकान पर बैठे थे। तभी दो बाइक पर सवार चार की संख्या में अपराधी पहुंचे और जान मारने के नीयत से अंधाधुंध फायरिंग करनी शुरू कर दी। साथ ही दुकान में रखे करीब 25 से 30 लाख के गहने और नकदी लेकर फरार हो गए। इस घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कुचायकोट पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने की लूटपाट वहीं, इस मामले में सदर एसडीपीओ प्रांजल कुमार ने बताया कि कुचायकोट के सासामुसा स्थित सोनी ज्वेलर्स में चार अपरधियों ने लूटपाट की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर एसआईटी टीम का गठन किया गया है। जल्द ही अपरधियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

अपराध, ताजा ख़बर, बिहार

अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों ने पुलिस पर दागीं गोलियां; एनकाउंटर में एक को लगी गोली, गोला-बारूद बरामद

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिले के रोसड़ा थाना क्षेत्र के बैजनाथपुर गांव में अपराध की साजिश रच रहे बदमाशों की सूचना पर पहुंची डीआईयू पर बदमाशों ने गोली चला दी। जवाब में डीआईयू टीम की ओर से भी एक राउंड फायरिंग की गई। सूचना है कि इस फायरिंग में एक बदमाश को गोली लगी है, लेकिन उसके साथी उसे लेकर फरार हो गए। पुलिस ने मौके से एक बदमाश को गिरफ्तार किया है, जिसके पास से गोला-बारूद भी बरामद किया गया है। बदमाशों की संख्या 5-6 की बताई गई है। बाकी बदमाश वहां से फरार हो गए। उधर, एसपी अशोक मिश्रा ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि सूचना के बाद रोसड़ा की डीएसपी सोनल कुमारी को भी मौके पर पुलिस टीम के साथ भेजा गया है। पूरे मामले की जांच की जा रही है। चर्चा है कि बदमाश बैजनाथपुर में बैंक लूट की साजिश रच रहे थे। लेकिन इसकी भनक जिला मुख्यालय में बैठे डीआईयू टीम को लग गई, जिसके बाद यहां से टीम रोसड़ा गई थी। जैसे ही पुलिस की टीम मौके पर पहुंची कि बदमाशी की ओर से फायरिंग की घटना हुई।

घटनाएँ, ताजा ख़बर

गया-हावड़ा एक्सप्रेस में गोली मारकर युवक की हत्या, ट्रेन में मर्डर कर फरार हुए अपराधी

नया विचार – बिहार के लखीसराय से बड़ी समाचार सामने आ रही है. किऊल रेलवे स्टेशन से आगे बढ़ने पर 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस में एक युवक की गोली मार दी गयी है. गोली लगने के बाद युवक की मौत ट्रेन में ही गयी. मृतक का नाम धर्मेंद्र साहु बताया जा रहा है. मृतक युवक लखीसराय सदर प्रखंड के महिसोना गांव का निवासी था. घटना को अंजाम देने के बाद अपराधियों ने चेन पुलिंग कर फरार हो गए. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है. ट्रेन में युवक की हत्या कर फरार हो गए अपराधी जानकारी के अनुसार, अपराधियों ने 13024 डाउन गया-हावड़ा एक्सप्रेस सवार एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी है. गया-हावड़ा एक्सप्रेस जैसे ही किऊल रेलवे स्टेशन से कुछ दूर आगे बढ़ी, तभी तीन-चार की संख्या में सवार अपराधियों ने युवक में सटाकर गोली मार दी. गोली लगते ही युवक की मौके पर ही मौत हो गयी. इस घटना के बाद ट्रेन में अफरा तफरी मच गयी. इसके बाद अपराधियों ने ट्रेन की चेन पुलिंग कर फरार हो गए. देखें वीडियो https://youtu.be/HgYyoA-4i-k?si=t5A0W1APe_o5TH29

ताजा ख़बर, पटना

पटना में एम्स में हुआ पहला किडनी ट्रांसप्लांट, बच्चे की हालत स्थिर

नया विचार पटना– बिहार की राजधानी पटना स्थित एम्स अस्पताल में पहली बार किडनी ट्रांसप्लांट हुआ है. पीजीआई चंडीगढ़ के डॉक्टरों की मदद से पटना एम्स में ट्रांसप्लांट हुआ है. ट्रांसप्लांट के बाद शिशु को सीसीयू में रखा गया है. वहां डॉक्टरों की टीम तीन दिनों तक उसकी हालत पर नजर रखेगी. सबकुछ सामान्य रहा तो ऑपरेशन सफल माना जाएगा. प्रत्यारोपण किसका हुआ, मरीज कहां का है, यह विवरण अभी जारी नहीं किया गया है. 3 लाख के खर्च पर होगा किडनी ट्रांस्प्लांट एम्स में सिर्फ 3 लाख रुपये में किडनी ट्रांसप्लांट होगा. निजी अस्पतालों में ट्रांसप्लांट कराने में आठ से 10 लाख रुपये वसूले जाते हैं. वर्तमान में पूरे बिहार के प्रशासनी अस्पतालों में सिर्फ आईजीआईएमएस में ही किडनी ट्रांसप्लांट की सुविधा है. एम्स दूसरा ऐसा प्रशासनी अस्पताल होगा जहां यह सुविधा मिलने जा रही है. एम्स के प्रभारी निदेशक डॉ. सौरभ वार्ष्णेय ने बताया कि प्रत्यारोपण के संबंध में एम्स द्वारा तीन दिन बाद रिपोर्ट जारी की जाएगी. सात डॉक्टरों की टीम ने किया ऑपरेशन एम्स के सूत्रों के अनुसार यह ट्रांसप्लांट एक शिशु का हुआ है. शिशु की जान बचाने के लिए मां ने अपनी एक किडनी दान में दी है. ट्रांसप्लांट से पहले संस्थान को बिहार प्रशासन के स्वास्थ्य विभाग द्वारा मानव अंग एवं उत्तक प्रत्यारोपण अधिनियम 1994 के तहत एम्स पटना को किडनी ट्रांसप्लांट की मंजूरी मिल चुकी थी. पटना एम्स में किडनी ट्रांसप्लांट के लिए सात डॉक्टरों की एक टीम बनाई गई थी. इन डॉक्टरों को पीजीआई चंडीगढ़ में ट्रेनिंग दी जा चुकी है. ट्रेनिंग पानेवाले डॉक्टरों में डॉ. कमलेश गुंजन, डॉ. विपिन चंद्रा, डॉ. अभ्युदय, डॉ. नीरज कुमार, डॉ. उपासना के अलावा तीन एनेस्थेसिया विभाग के डॉक्टर शामिल हैं.

अपराध, ताजा ख़बर

छत्तीसगढ़ के गरियाबंद मुठभेड़ में 14 नक्सली ढेर, एक करोड़ का इनामी भी मारा गया

  नया विचार – छत्तीसगढ़ के गरियाबंद में सोमवार को हुई मुठभेड़ में 14 नक्सली मारे गए हैं। सर्च ऑपरेशन जारी है और माना जा रहा है कि अभी और शव मिल सकते हैं। वहीं, नक्सली अभी भी रुक-रुक कर गोलीबारी कर रहे हैं। सोमवार शाम को सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में सर्च ऑपरेशन शुरू किया था। इसी दौरान नक्सलियों के शव मिले। कुछ की पहचान होना बाकी है। मारे गए नक्सलियों में ओडिशा प्रमुख भी शामिल मारे गए नक्सलियों में सेंट्रल कमेटी का सदस्य मनोज और स्पेशल जोनल कमेटी सदस्य गुड्डू भी शामिल हैं। मनोज ओडिशा राज्य प्रमुख भी था। इसी तरह 1 करोड़ का इनामी नक्सली केंद्रीय कमेटी मेंबर जयराम उर्फ चलपती भी मारा गया है। मरने वालों में स्त्री नक्सली भी शामिल हैं। अन्य नक्सलियों की पहचान की जा रही है। नक्सलियों के पास से एसएलआर राइफल और ऑटोमेटिक हथियार बरामद हुए हैं। अधिकारियों के मुताबिक, सर्च ऑपरेशन पूरा होने के बाद विस्तृत जानकारी दी जाएगी। सोमवार की मुठभेड़ के बाद सर्च ऑपरेशन के लिए E30,कोबरा 207, सीआरपीएफ 65 एवं 211 बटालियन, एसओजी नुआपाड़ा की संयुक्त पार्टी रवाना हुई थी। पहले दिन मारे गए थे 2 नक्सली, घायल जवान को किया गया था एयरलिफ्ट इससे पहले सोमवार तक सूचना थी कि गरियाबंद जिले में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो नक्सलियों को मार गिराया है। मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया था। उसे गंभीर हालत में रायपुर एयरलिफ्ट किया गया था। नारायणा अस्पताल में भर्ती जवान की हालत स्थिर है। मुठभेड़ मैनपुर थाना क्षेत्र में कुल्हाड़ी घाट स्थित भालू डिग्गी जंगल में हुई थी। सुरक्षाबल और नक्सलियों के बीच सुबह से रुक-रुककर फायरिंग जारी थी। मौके से तीन आईईडी और एक स्वचालित राइफल बरामद की गई थी। छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमाओं पर ऑपरेशन बता दें, सुरक्षाबलों ने छत्तीसगढ़ और ओडिशा की सीमाओं पर संयुक्त ऑपरेशन के तहत यह कार्रवाई की है। इसमें 10 टीमों ने भाग लिया है। सोमवार सुबह आठ बजे से शुरू हुए ऑपरेशन में तीन टीम ओडिशा पुलिस, दो टीम छत्तीसगढ़ पुलिस और पांच सीआरपीएफ की शामिल थीं। दोपहर साढ़े तीन बजे के आसपास कोबरा बटालियन और एसओजी टीमों के साथ नक्सलियों का फिर से सामना हुआ। इस दौरान जोरदार गोलीबारी हुई। ऑपरेशन देर शाम तक चलता रहा। ड्रोन की मदद से नक्सलियों की गतिविधियों पर नजर रखी जा रही थी, जिससे सुरक्षा बलों को उनके मूवमेंट का अनुमान लगाने में मदद मिली।

ताजा ख़बर

बिहार के किसानो के लिए बड़ी खुशखबरी KCC मेगा शिविर का आयोजन कल , सभी को मिलेगा लाभ

नया विचार – बिहार के सहकारिता विभाग के तरफ से कल मेगा शिविर का आयोजन किया जायेगा | इसके तहत राज्य के सभी सहकारी बैंकों के सभी शाखाओ द्वारा के.सी.सी. ऋण का वितरण एवं नवीकरण हेतु मेगा शिविर का आयोजन किया जा रहा है | राज्य का कोई भी किसान इस मेगा शिविर में जाकर के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर सकते है | अगर आप पहले से के.सी.सी. ऋण के लिए आवेदन कर चुके है तो आप अपने ऋण का नवीकरण कर सकते है | इस शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन कैसे करना है इसके बारे मे पूरी जानकारी दी जाएगी। ऐसे करे मेगा शिविर के माध्यम से लोन के लिए आवेदन जो भी किसान इस मेगा शिविर के माध्यम से के.सी.सी. ऋण (लोन) के लिए आवेदन करना चाहते है तो आपको निर्धारित तिथि से नजदीकी जिला केन्द्रीय सहकारी बैंक की शाखा स्थित शिविर में पहुंचकर अवसर का लाभ उठाएँ | महत्वपूर्ण दस्तावेज  इसके तहत लोन के लिए आवेदन करते समय कुछ दस्तावेजो की जरूरत होगी | जिसके माध्यम से आप लोन के लिए आवेदन कर सकते है | जैसे – •आवेदन पत्र •दो पासपोर्ट आकार के फोटो •आईडी प्रूफ- जैसे ड्राइविंग लाइसेंस/आधार कार्ड/मतदाता पहचान पत्र/पासपोर्ट आदि (इसमें से कोई एक) •पता- जैसे ड्राइविंग लाइसेंस, आधार कार्ड आदि •राजस्व प्राधिकारियों द्वारा विधिवत प्रमाणित भूमि का प्रमाण •फसल पैटर्न (उगाई गई फसलें) रकबे के साथ •1.60 लाख रुपये/3.00 लाख रुपये से अधिक की ऋण सीमा के लिए प्रतिभूति दस्तावेज, जैसा लागू हो। ·मंजूरी के अनुसार कोई अन्य दस्तावेज केसीसी शिविर के माध्यम से सहकारी बैंकों द्वारा 7% ब्याज दर पर के.सी.सी. ऋण उपलब्ध कराया जाता है | कृषको द्वारा ससमय ऋण का भुगतान करने पर मात्र 3% ही ब्याज देय होगा |

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top