Hot News

ताजा ख़बर

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

ठंड के कारण 18 जनवरी तक जिला अधिकारी ने दिया विद्यालयों में शैक्षणिक गतिविधि बंद करने का आदेश

नया विचार समस्तीपुर– समस्तीपुर जिला अधिकारी रोशन कुशवाहा ने बढ़ती ठंड को देखते हुए समस्तीपुर के वर्ग आठवीं तक प्रशासनी एवं गैर प्रशासनी विद्यालयों में 18 जनवरी तक शैक्षणिक गतिविधि को बंद किया है। इस आशय का जिलाधिकारी ने पत्र जारी किया है।  

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्र आईआईटी खड़गपुर के लिए रवाना

कॉलेज के छात्र– छात्राएं तकनीकी क्षेत्र में नई ऊंचाइयोंको छूने तैयार नया विचार सरायरंजन : राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्रों का एक समूह गुरुवार को विभिन्न प्रोजेक्ट्स जैसे आरसी प्लेन, रोबो वॉर, सैंडरोवर, स्टार्टअप प्लान और ओवरनाइट के साथ आईआईटी खड़गपुर के लिए रवाना हुआ। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजकिशोर तुगनायत ने छात्रों का मनोबल बढ़ाते हुए उन्हें तकनीकी क्षेत्र में नई दिशाओं की ओर बढ़ने के लिए प्रेरित किया और अपने अनुभव साझा किए। इस आयोजन को सफल बनाने में विद्युत अभियांत्रिकी विभाग के विभागाध्यक्ष एवं टेक्निकल क्लब के इंचार्ज कुमार सागर और उनके कोऑर्डिनेटर्स ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। कुमार सागर ने छात्रों को प्रेरित करते हुए कहा, “ऐसे कार्यक्रमों में हमें और अधिक हिस्सा लेना चाहिए।” उन्होंने छात्रों को उनकी प्रतिभा प्रदर्शित करने में शुभकामनाएं दी। इस प्रकार राजकीय अभियंता महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्र-छात्राएं अपनी क्षमताओं को एक नए मंच पर प्रदर्शित करने के लिए तत्पर हैं, और उनकी मेहनत और समर्पण उन्हें नए अवसरों की ओर ले जाने में मदद करेगा। यह टेक फेस्ट 3 दिनों का होगा, जो 17, 18 और 19 जनवरी को आयोजित किया जाएगा। यह आयोजन छात्रों के लिए न केवल एक प्रतिस्पर्धा का मंच है, बल्कि उनके लिए सीखने और विकसित होने का एक अनूठा अवसर भी है। आईआईटी खड़गपुर में आयोजित होने वाले इस टेक फेस्ट का उद्देश्य छात्रों को तकनीकी नवाचारों और उद्यमिता की दिशा में प्रोत्साहित करना है। राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय समस्तीपुर के छात्रों की मेहनत और उत्साह निश्चित रूप से उन्हें इस नए अनुभव से लाभान्वित करेगा।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

श्री सत्यनारायण की कृपा से मिलती है सुख ,समृद्धि और शांति : पंडित अमित

नया विचार सरायरंजन– श्री सत्यनारायण भगवान की पूजा एक अत्यंत पवित्र और महत्वपूर्ण अनुष्ठान है जो भगवान विष्णु के अवतार भगवान सत्यनारायण की आराधना के लिए किया जाता है। यह बातें पंडित अमित कुमार झा ने गुरुवार को मुसरीघरारी स्थित नगर पंचायत वार्ड नंबर 1 में सत्यनारायण भगवान के पूजा के दौरान कथा में कही। पंडित अमित कुमार झा ने कहा कि श्री सत्यनारायण व्रत का वर्णन देव ऋषि नारद जी के पूछने पर स्वयं भगवान विष्णु ने अपने मुख से किया है। एक बार नारद जी ने भ्रमण करते हुए मृत्यु लोक के प्राणियों को अपने-अपने कर्मों के अनुसार तरह-तरह के दुखों से परेशान होते देखा। इससे उनका संत हृदय द्रवित हो उठा और वो वीणा बजाते हुए अपने परम आराध्य भगवान श्री हरि की शरण में हरि कीर्तन करते छीर सागर पहुंच गए और स्तुति पूर्वक बोले हे ! नाथ यदि आप मेरे ऊपर प्रसन्न है तो मृत्यु लोक के प्राणियों की व्यथा हरने वाला कोई छोटा सा उपाय बताने की कृपा करें। तब भगवान ने कहा यह बात तुमने विश्व कल्याण की कामना से बहुत सुंदर प्रश्न किया है। अतः तुम्हें साधुवाद है। आज मैं तुम्हें ऐसा व्रत बताता हूं जो स्वर्ग में भी दुर्लभ है और महान पुनदायक है तथा मोह के बंधन को काट देने वाला है और वह है श्री सत्यनारायण व्रत। इस विधि विधान से करने पर मनुष्य सांसारिक सुखों को भोगकर परलोक में मोक्ष प्राप्त कर लेता है। मौके पर राधाकांत झा, मधु कांत झा, बेबी कुमारी, अंजली सुमन, शंकर सुमन, प्रिया सुमन, अमरेश कुमार झा सहित दर्जनों श्रद्धालु उपस्थित थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

बिहार के महान नाटककार डॉ.चतुर्भुज की जयंती मुकेश कुमार की अध्यक्षता गूगल मीट के माध्यम से की गई।

नया विचार समस्तीपुर : मुकेश आर्ट एंड कल्चर के बैनर तले मुकेश कुमार की अध्यक्षता में महान नाटककार डाक्टर चतुर्भुज की जयंती गूगल मीट के माध्यम से आयोजित किया गया।वर्चुअल बैठक की शुरुआत संगीतज्ञ मंगलेश कुमार के द्वारा किया गया। इस अवसर पर विषय प्रवेश करते हुए कुमार अनुपम ने कहा कि बिहार के नाट्य जगत में डॉ.चतुर्भुज गुरु जी के नाम से विख्यात थे।उन्होंने ललित नारायण मिथिला विश्वविद्यालय के एम.ए. के कोर्स में नाट्य शास्त्र की पढ़ाई की शुरुआत करवाया। वहीं महान रंगकर्मी,शिक्षाविद और फिल्म निर्माता अनिल पतंग ने कहा की गुरु जी बचपन से ही रंगमंच को जिया। वे हम लोग के लिए प्रेरणा के स्रोत हैं।रंगकर्मी विनय सिन्हा ने गुरु जी के जीवन को अनुकरणीय बताया। जबकी किस्सा जाफरी इमाम जबकि साहित्यकार व शिक्षाविद् शाह जाफर इमाम ने स्वयं के द्वारा डाक्टर चतुर्भुज के नाटकों के मंचन के दिनों को याद कर उन्हें श्रद्धा सुमन अर्पित किया। मुख्य वक्ता के रूप में बोलते हुए डाक्टर चतुर्भुज के बड़े पुत्र रंगकर्मी, साहित्यकार, उद्घोषक डॉ.अशोक प्रियदर्शी ने गुरु जी के जीवन के जाने अनजाने पहलुओं को पटल पर रखा। उन्होंने कहा कि वेबसाइट पर चतुर्भुज ड्रामा डॉट कॉम पर उनकी रचनाओं, नाट्य शिल्प विज्ञान, चतुर्भुज रचनावली,उपन्यास आदि पढ़ा जा सकता है।मौके पर शिक्षाविद यशवंत चौधरी,अरुण कुमार राम,मणि भूषण प्रसाद, नरेश कुमार आदि ने कार्यक्रम को आगे बढ़ाने ने सहयोग किया।अंत में धन्यवाद ज्ञापन शिक्षाविद कौशल किशोर क्रांति ने किया।

तकनीकी, ताजा ख़बर, बिहार, शिक्षा

गुड मॉर्निंग इंडिया! अंतरिक्ष में गले मिली ISRO की 2 सैटेलाइट्स, SpaDeX मिशन सफल, दुनिया का चौथा देश बना भारत

नया विचार – हिंदुस्तान अंतरिक्ष में दो स्पेसक्राफ्ट को सक्सेसफुली डॉक करने वाला चौथा देश बन गया है। इससे पहले रूस, अमेरिका और चीन ही ऐसा करने में सफल रहे हैं। इसरो ने बताया कि 16 जनवरी को सुबह डॉकिंग एक्सपेरिमेंट को पूरा किया गया। हिंदुस्तानीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) ने गुरुवार को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (SpaDex) के तहत सेटेलाइट्स की ‘डॉकिंग’ सफलतापूर्वक की. इसरो ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा,’हिंदुस्तान ने अंतरिक्ष इतिहास में अपना नाम दर्ज कर लिया है. गुड मॉर्निंग हिंदुस्तान, इसरो के स्पेडेक्स मिशन ने ‘डॉकिंग’ में ऐतिहासिक कामयाबी हासिल की है. इस लम्हे का गवाह बनकर गर्व महसूस हो रहा है.’ इससे पहले 12 जनवरी को इसरो ने उपग्रहों को ‘डॉक’ करने के परीक्षण के तहत दो अंतरिक्ष यान को तीन मीटर की दूरी पर लाकर और फिर सुरक्षित दूरी पर वापस भेजा था. इसरो ने 30 दिसंबर 2024 को ‘स्पेस डॉकिंग एक्सपेरीमेंट’ (स्पेडेक्स) मिशन को कामयाबी के साथ शुरू किया था. दो छोटी सेटेलाइट्स, एसडीएक्स01 (चेजर) और एसडीएक्स02 (टारगेट) को 24 पेलोड के साथ ले जाने वाले पीएसएलवी सी60 रॉकेट ने श्रीहरिकोटा के सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र के पहले ‘लॉन्चपैड’ से उड़ान भरी थी. उड़ान भरने के करीब 15 मिनट बाद लगभग 220 किलोग्राम वजन वाले दो छोटे अंतरिक्ष यान के टार्गेटेड तरीके से 475 किलोमीटर की गोलाकार कक्षा में प्रक्षेपित किया गया था. इसरो के मुताबिक स्पेडेक्स मिशन दो छोटे अंतरिक्ष यान का उपयोग कर अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ के लिए एक किफायती टेक्नोलॉजी मिशन है जिसे पीएसएलवी के जरिये लॉन्च किया गया था. क्यों जरूरी है यह टेक्नोलॉजी ? अंतरिक्ष में ‘डॉकिंग’ तकनीक तब जरूरी होती है जब सामान्य मिशन उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए कई रॉकेट लॉन्च की जरूरत होती है. यह टेक्नोलॉजी हिंदुस्तान की अंतरिक्ष महत्वाकांक्षाओं जैसे चंद्रमा पर हिंदुस्तानीय मिशन, चंद्रमा से नमूने वापस लाना, हिंदुस्तानीय अंतरिक्ष स्टेशन (BAS) बनाने और चलाने वगैरह के लिए बेहद जरूरी है. इस मिशन के ज़रिए हिंदुस्तान अंतरिक्ष डॉकिंग टेक्नोलॉजी रखने वाला दुनिया का चौथा देश बनने की बन गया है.

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार में कौन सा जिला किस फसल के लायक, डिजिटल सर्वे कराएगी सरकार

नया विचार – बिहार में किस फसल के लिए कौन सा जिला उपयुक्त है, इसका पता लगाने के लिए बिहार प्रशासन डिजिटल सर्वे करायेगी. कृषि विभाग ने 28 जिलों में यह काम शुरू कर दिया है. जल्द ही पूरे प्रदेश में सर्वे शुरू किया जाएगा. इस सर्वे के बाद बिहार में जलवायु परिवर्तन के अनुसार फसल चयन और योजना बनाने में आसानी होगी. इस सर्वे के बाद क्षेत्रवार फसलों को लगाने और कहां कैसी फसल लगाने के लिए उपयुक्त जलवायु है, इन सबका भी सहजता से पता चल सकेगा. 13 हजार गांवों में होगा डिजिटल क्राप सर्वे विभाग ने इस साल 13 हजार गांवों में डिजिटल क्राप सर्वे करने की कार्ययोजना बनायी है. संबंधित जिलों के जिलाधिकारी इसकी निगरानी करेंगे. अभी रबी फसलों का सर्वे चल रहा है. पिछले दिनों इसको लेकर मुख्य सचिव अमृत लाल मीणा ने उच्चस्तरीय बैठक की थी. इसमें उन्होंने विभाग को 36 जिलों में फसलों के डिजिटल सर्वे का काम शुरू करने को कहा था. उन्होंने जिलाधिकारियों को इसकी निगरानी का टास्क सौंपा है. डीएम इसकी नियमित समीक्षा करेंगे. किसान बनेंगे प्रशासनी योजना में सहभागी मुख्य सचिव के निर्देश के बाद कृषि विभाग ने सर्वे को लेकर कार्ययोजना बनायी है. इसके तहत 28 जिलों में इसकी शुरुआत की गयी है. शेष 10 जिलों में भी इसके कार्यान्वयन को लेकर काम शुरू किया जाएगा. विभाग इसको लेकर अलग से योजना बनाएगा और फिर उसका कार्यान्वयन होगा. विभाग का कहना है कि सर्वे से किसानों को न केवल योजनाओं का समुचित लाभ मिलेगा बल्कि वे प्रशासनी योजनाओं के कार्यान्वयन में भी सहयोगी की भूमिका में रहेंगे. एक क्लिक में मिलेगी फसल संबंधी जानकारी डिजिटल क्रॉप सर्वे से जलवायु परिवर्तन के अनुसार फसल चक्र की योजना बनाने में मदद मिलेगी. जिलेवार बीज, खाद आवंटन और फसल आदि में मदद मिलेगी. यही नहीं कृषि क्षेत्र में उच्चस्तरीय तकनीक के उपयोग का रास्ता भी प्रशस्त हो सकेगा. इस सर्वे के बाद सभी गांवों में फसलों को लेकर प्रशासन के पास अद्यतन और वैज्ञानिक आंकड़े उपलब्ध होंगे. किस गांव में कितने रकबे में कौन सी फसल है, इन सबकी जानकारी एक क्लिक में उपलब्ध हो सकेगी. शेखपुरा जिले में हो चुका है ट्रायल बिहार में फसलों के डिजिटल सर्वे का ट्रायल शेखपुरा जिला में हुआ था. उस समय देश के कुछ चुनिंदा जिलों में प्रायोगिक तौर पर बिहार के शेखपुरा जिले का चयन किया गया था. यहां किया गया सर्वे व उसका परिणाम बेहद सफल रहा था. इसके बाद उसी मॉडल को बिहार के अन्य जिलों में कार्यान्वित करने का निर्णय लिया गया है. इसके बाद 28 जिलों को लेकर विस्तृत कार्ययोजना तैयार की गयी. उस पर काम शुरू किया गया. शीघ्र इसे सभी जिलों में विस्तारित किया जाएगा.

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

उदापट्टी गांव में मृतक का शव पहुंचते ही मचा कोहराम 

नया विचार सरायरंजन :मुसरीघरारी थाना क्षेत्र के उदापट्टी गांव में बुधधवार की सुबह मृतक रामबाबू का शव पहुंचा।शव पहुंचते ही उसके स्वजनों एवं गांव में कोहराम मच गया। मृतक का घर स्त्रीओं के चित्कार से गूंज उठा। मृतक की पत्नी सोनी देवी, पुत्र सुशील कुमार एवं सुधीर कुमार, पुत्री प्रीति कुमारी का रो-रो कर बुरा हाल था। मृतक के शव को देखने ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई। मृतक के देखने वाले लोगों की भी आंखें भी नम हो गईं। युवक की मौत की सूचना पर जलसंसाधन मंत्री ने पहुंचकर मृतक के परिजनों को तत्काल 20 हजार का चेक दिया। श्री चौधरी ने परिजनों को सांत्वना देते हुए ढांढस बंधाया। वहीं कहा कि यह दुख की इस घड़ी में धैर्य से रहने की जरूरत है।बताते चलें की उक्त युवक की मौत मुफस्सिल थाना क्षेत्र के शीतलपट्टी चौक के निकट एक वाहन की ठोकर से मंगलवार की दोपहर में हो गई थी। मौत की सूचना होते ही उसके स्वजनों में कोहराम मचा हुआ है। मौके पर विद्याकर झा ,अनिल सिंह बाबा, दानिश कमाल, बीडीओ सुनील कुमार, पूर्व प्रमुख रंजीत पटेल, चितरंजन शर्मा, सद्दाम हुसैन, मो. जुबैर, संतोष दास आदि मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर फटा, एक मजदूर की मौतः एक अन्य के मलबे में दबे होने की आशंका

मोबाइल पर बात करने, टॉयलेट करने गए दो मजदूरों की बची जान नया विचार समस्तीपुर- समस्तीपुर के एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बुधवार दोपहर एक हादसे में एक मजदूर की दर्दनाक मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, फैक्ट्री में बॉयलर के फटने से एक मजदूर की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 अन्य मजदूर गंभीर रूप से घायल हो गए। एक अन्य मजदूर के मलबे में दबे होने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, इसकी पुष्टि नहीं हो पाई है। अस्पताल में घायलों के पहुंचने के बाद अफरा-तफरी मच गई। हादसे की सूचना के बाद पुलिस भी अस्पताल पहुंची और घायलों से घटना की जानकारी लेने में जुट गई। साथ ही एक टीम घटनास्थल पर भी पहुंची है, जहां जांच पड़ताल जारी है। घटना वैनी थाना क्षेत्र स्थित फैक्ट्री की बताई जा रही है। तापमान बढ़ने से फटा बॉयलरः एसडीओ घटना की जानकारी के बाद मौके पर पहुंचे सदर एसडीओ दिलीप कुमार ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि समस्तीपुर जिले के वैनी थाना के पास एक अल्युमिनियम फैक्ट्री में बॉयलर के ब्लास्ट होने से एक मजदूर की मौत हो गई जबकि एक डेड बॉडी के मालवी में फंसे होने की बात बताई गई है। गंभीर रूप से जख्मी तीन लोगों को उपचार के लिए समस्तीपुर सदर अस्पताल भेजा गया है। सदर एसडीओ ने बताया कि घायलों और मृतक की पहचान जारी है। हालांकि, कुछ घायलों की पहचान हुई है, लेकिन पुष्टि के बाद ही इसकी जानकारी दी जाएगी। उधर, बताया जा रहा है कि दिलीप कुमार नाम का शख्स फैक्ट्री का मालिक बताया जा रहा है। घटना के बाद फैक्ट्री में मौजूद सभी लोग फरार हो गए हैं। प्रत्यक्षदर्शी ने कहा- काफी तेज था धमाका प्रत्यक्षदर्शी राहुल सिंह ने बताया कि यहां एल्यूमीनियम फैक्ट्री में बॉयलर ब्लास्ट हुआ। धमाका काफी तेज था। हम लोग कुछ ही दूरी पर थे। धमाके की तेज आवाज के बाद हम लोग घटनास्थल की ओर दौड़े। यहां आकर देखा, तो धमाके के बाद फैक्ट्री की दीवार मलबे में तब्दील हो गई थी। मलबे में तीन मजदूर बेहद गंभीर स्थिति में पड़े थे। तीनों को तत्काल गांव के लोगों की मदद से ताजपुर हॉस्पिटल भेजा गया, जहां से उन्हें सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। एक मजदूर की मौक पर ही मौत हो गई। एक मजदूर के दबे होने की बात कही जा रही है। फिलहाल, जेसीबी से मलबा हटाया जा रहा है। इसके बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा। 100 साल पुरानी है फैक्ट्री, 150 से 200 मजदूर करते हैं काम राहुल सिंह ने बताया कि हादसे के शिकार मृतक मुजफ्फरपुर का रहने वाला बताया जा रहा है। उसका सिर बुरी तरह से डैमेज हो गया था। उन्होंने बताया कि फैक्ट्री करीब 100 साल पुरानी है, जहां एल्यूमिनियम का बर्तन बनता है। राहुल ने बताया कि फैक्ट्री में 150 से 200 मजदूर काम करते हैं, लेकिन जहां बॉयलर रहता है, वहां करीब 7 से 8 मजदूर रहते हैं, काम करते हैं। मोबाइल पर बात करने गया, तो बची जान राहुल ने बताया कि एक मजदूर आज छुट्टी पर था। एक मजदूर जो घायल है, उसकी पहचान पवन कुमार सिंह के रूप में हुई है, उनका बेटा भी फैक्ट्री में काम करता है, जो घटना से ठीक पहले मोबाइल पर बात करने बाहर चला गया था, जिससे उसकी जान बच गई। वहीं, एक मजदूर टॉयलेट चला गया था।

ताजा ख़बर, समस्तीपुर

दोस्त की सलाह से बदली बिहार के मजदूर की किस्मत, 49 रुपये लगाकर बना करोड़पति

नया विचार – बिहार के सीतामढ़ी जिले के एक मजदूर ने ड्रीम-11 से 1 करोड़ रुपए जीत लिया है. उसकी किस्मत फैंटेसी क्रिकेट प्लेटफॉर्म ड्रीम-11 ने बदल दी है. चंदू साह का बेटा चंद्रभूषण ने मात्र 49 रुपए लगाकर करोड़पति बना है. चंद्रभूषण मुंबई में अपने पिता के साथ एक कंपनी में मजदूरी करता था. उसने इसी साल ड्रीम-11 पर स्पोर्ट्सना शुरू किया और अब तक करीब 35-40 मैच स्पोर्ट्से हैं. हालांकि उसे क्रिकेट की ज्यादा जानकारी नहीं थी. वह केवल दोस्तों को देखकर ही यह गेम स्पोर्ट्सा करता था. करोड़पति बनने के बाद हवाई जहाज से पहुंचा घर पिछले दिनों एक मैच के दौरान जब वह काम कर रहा था तभी उसके पास फोन आया कि उसकी टीम पहले नंबर पर है. चंद्रभूषण ने केवल दो टीमें बनाई थीं और उनमें से एक ने टूर्नामेंट में टॉप रैंक हासिल किया. जीत की समाचार मिलते ही खुशी से वह तुरंत हवाई जहाज से अपने घर सीतामढ़ी पहुंच गया. टैक्स कटौती कर बची हुई राशि उनके खाते में ट्रांसफर कर दी गई है. चंद्रभूषण ने कहा कि अब वह मजदूरी करने नहीं जाएंगे और इस पैसे से अपना खुद का बिजनेस शुरू करेंगे. घर में है खुशी का माहौल चंद्र भूषण ने बताया कि अब वह बाहर मजदूरी करने नहीं जाएगा. इसी पैसे से वह खुद का बिजनेस शुरू करेगा. उसने बताया कि चंद्रभूषण ने मात्र 2 टीम बनाई थी. उसके द्वारा बनाई गई टीम ने न सिर्फ पहला रैंक हासिल किया, बल्कि कुछ घंटों के भीतर ही वह करोड़पति भी बन गया. जिसके बाद घर में खुशी का माहौल है.

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम नीतीश ने किया विधानसभा में गेस्ट हाउस का उद्घाटन, पीएम मोदी ने किया था शिलान्यास

नया विचार पटना– बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया है. इस मौके पर राज्य के दोनों उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा और विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव सहित कई मंत्री मौजूद रहे. बता दें कि इस आकर्षक एवं खूबसूरत दिख रहे अतिथिशाला भवन में सभी प्रकार की आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था शिलान्यास उप मुख्यमंत्री विजय कुमार सिन्हा ने कहा कि इस अतिथिशाला का लाभ सभी विधायकों और विधान पार्षदों को मिलेगा. जो परेशानियां आती थीं उनका भी निदान होगा. उन्होंने कहा कि विधानसभा के शताब्दी वर्ष पर आज के शुभ दिन से इसकी शुरुआत हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के कर कमलों से शिलान्यास किया गया था. आज मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा इसका उद्घाटन किया गया. उन्होंने आगे कहा कि सबका साथ, सबका विकास हमारी डबल इंजन प्रशासन का लक्ष्य है और प्रशासन इसी लक्ष्य को लेकर आगे बढ़ रही है. मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि बिहार विधानसभा में एक अतिथिशाला की आवश्यकता बहुत दिनों से महसूस की जा रही थी. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा के अध्यक्ष की पहल पर इसे बनवा भी दिया है. यह अच्छी बात है. 20 और 21 जनवरी को पीठासीन अधिकारीयों का होगा सम्मेलन बता दें कि बिहार में 20 और 21 जनवरी को अखिल हिंदुस्तानीय पीठासीन अधिकारी सम्मेलन आयोजित होने जा रहा है. विधानसभा परिसर में इस आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं. इस सम्मेलन का उद्घाटन लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला करेंगे. इसी क्रम में विधानसभा में अतिथिशाला का उद्घाटन किया गया है. इस सम्मेलन में पूरे देश के पीठासीन पदाधिकारी, 28 राज्यों के विधानसभा अध्यक्ष, छह विधानसभा परिषद के सभापति और केंद्र शासित प्रदेशों के स्पीकर सहित 264 अतिथि शामिल होंगे.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top