Hot News

बिहार

अपराध, बिहार

पिता ने पैसा देने से किया इंकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट, बचने के लिए दूसरे पर लगाया आरोप

बगहा के पटखौली थाना क्षेत्र के मंगलपुर औसानी गांव में खेत की रखवाली कर रहे किसान किशुन बीन की हत्या का पुलिस ने खुलासा कर दिया. पुलिस ने बताया कि जांच में पता चला कि हत्या मृतक के ही पुत्र जंगली बीन ने की थी. मामले में खुद को बचाने के लिए आरोपी ने हत्या का आरोप गांव के मुखिया पति भोला यादव समेत 9 लोगों पर लगाया और झूठा मुकदमा भी दर्ज करा दिया. पिता ने पैसा देने से किया इंकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जंगली बीन पर भारी कर्ज था और वह इसे चुकाने में असमर्थ था. इसके अलावा, पिता किशुन बीन के चरित्र को लेकर भी बेटे से विवाद होता रहता था. इसी तनाव के कारण जंगली ने अपने पिता की हत्या की साजिश रची और धारदार हथियार से हमला कर उनकी जान ले ली. बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें पैसे को लेकर हुआ था विवाद बगहा एसडीपीओ कुमार देवेंद्र ने बताया कि पुलिस की गहन जांच और वैज्ञानिक साक्ष्यों के आधार पर जंगली बीन को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. आरोपी ने बताया कि 17 जनवरी की रात उसकी उसके पिता से पैसे को लेकर विवाद हो गया. जिसके बाद  उसने अपने पिता की बेरहमी से पिटाई कर दी. जिससे किशुन बुरी तरह से घायल हो गया. इसके बाद 18 जनवरी की सुबह आरोपी ने अपने पिता को अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भर्ती कराया, जहां पर उसकी मौत हो गई थी. जिसके बाद देर शाम बगहा एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीपीओ कुमार देवेंद्र और एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया  था और मामले का खुलासा करने का निर्देश दिया था. इसे भी पढ़ें: बिहार में बन रहा विश्व का सबसे ऊंचा बुद्ध स्तूप, मोदी प्रशासन ने बुद्ध सर्किट के लिए किया खास ऐलान The post पिता ने पैसा देने से किया इंकार तो बेटे ने उतारा मौत के घाट, बचने के लिए दूसरे पर लगाया आरोप appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार

Bihar Land Survey: गांव-गांव में गूंज रही भूमि सर्वेक्षण की गूंज, नुक्कड़ नाटकों से जागरूक हो रहे लोग

Bihar Land Survey: राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने बिहार में भूमि सर्वेक्षण की जानकारी जन-जन तक सरल भाषा में पहुंचाने के लिए नुक्कड़ नाटकों का आयोजन शुरू किया है. 29 जनवरी से यह अभियान मोतिहारी, बेतिया, सारण, सहरसा, रोहतास, आरा और पटना में प्रारंभ हुआ. जबकि शेष जिलों में 30 और 31 जनवरी को इसकी शुरुआत हुई. इस पहल के तहत जनवरी माह के अंत तक बिहार के सभी 38 जिलों में नुक्कड़ नाटकों का मंचन प्रारंभ हो चुका है. नाटकों के आयोजन की रूपरेखा इस योजना के तहत प्रत्येक अंचल में 6 नुक्कड़ नाटकों का प्रदर्शन किया जाना है. इसमें 2 नाटक अंचल कार्यालय या सर्वे शिविर में आयोजित होंगे, जबकि शेष 4 नाटक ग्रामीण इलाकों में होंगे. इन स्थलों का चयन संबंधित अंचल अधिकारियों द्वारा किया गया है. फरवरी महीने के अंत तक इस अभियान को पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है. कलाकारों की सहभागिता और नाट्य प्रस्तुतियां इस कार्यक्रम में कुल 60 नाटक मंडलियां शामिल हैं, जिनमें 25 मंडलियां दक्षिण बिहार और 35 उत्तर बिहार में प्रस्तुतियां दे रही हैं. प्रत्येक मंडली में 10 कलाकार हैं, जो ढोलक, झाल और हारमोनियम जैसे वाद्य यंत्रों के साथ प्रस्तुति दे रहे हैं. नाटक के माध्यम से भूमि सर्वेक्षण की पूरी प्रक्रिया को समझाने का प्रयास किया जा रहा है. ग्रामीण जनता का उत्साह और भागीदारी नाटकों को लेकर ग्रामीण जनता में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है. लोगों की भारी भीड़ नाटकों को देखने उमड़ रही है. नाटक समाप्त होने के बाद नागरिकों द्वारा विभिन्न प्रकार के प्रश्न पूछे जा रहे हैं. लोगों की जिज्ञासा को देखते हुए शिविर प्रभारियों ने कानूनगो और सर्वे कर्मियों को नाटकों में उपस्थित रहने का निर्देश दिया है, ताकि जनता के प्रश्नों का तत्काल उत्तर दिया जा सके. ये भी पढ़े: बिहार में शिक्षा माफिया के खिलाफ बड़े आंदोलन की तैयारी में छात्र, AISA-RYA निकालेगी ‘बदलो बिहार छात्र-युवा संघर्ष यात्रा’ प्रशासनिक सहयोग और समन्वय राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग ने सभी अंचल अधिकारियों को नाटक मंडलियों को पूर्ण सहयोग देने के निर्देश दिए हैं. इनके आवासन और सुविधाओं की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए भी पत्र जारी किया गया है. प्रत्येक अंचल को यह भी निर्देशित किया गया है कि 6 स्थानों पर नाटकों के सफल संचालन की रिपोर्ट प्रस्तुत करें. The post Bihar Land Survey: गांव-गांव में गूंज रही भूमि सर्वेक्षण की गूंज, नुक्कड़ नाटकों से जागरूक हो रहे लोग appeared first on Naya Vichar.

बिहार

Dinesh Lal Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं निरहुआ, इस एक्ट्रेस को साइकिल पर बैठा सैर कराते आए नजर

Dinesh Lal Yadav Net Worth: भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ ने कड़ी मेहनत से अपना नाम बनाया है. एक्टर आज अपना 46वां जन्मदिन मना रहे हैं. निरहुआ सिर्फ एक एक्टर ही नहीं, बल्कि सिंगर, प्रोड्यूसर और पॉलिटिशियन भी है. उन्होंने भोजपुरी दुनिया में फिल्म ‘चलत मुसाफिर मोह लियो रे’से कदम रखा था. उसके बाद एक्टर ने ‘निरहुआ रिक्शावाला’ किया था, जिसने उन्हें सुपरस्टार बना दिया. इस फिल्म के बाद से ही उन्हें निरहुआ नाम मिला. एक्टर ने ‘निरहुआ चलल ससुराल’, ‘निरहुआ बनल डॉन’, ‘निरहुआ हिंदुस्तानी’, ‘निरहुआ रिक्शावाला 2’ जैसी मूवीज में काम किया. आज आपको उनके जन्मदिन पर आपको उनके नेट वर्थ के बारे में बताते हैं. दिनेश लाल यादव की नेट वर्थ दिनेश लाल यादव यानी निरहुआ आज एक लग्जरी लाइफ जीते है. पिछले साल चुनावी हलफनामे में निरहुआ ने बताया था कि वह 6 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं. इसके अलावा मुंबई में उनके पास एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 3 करोड़ रुपये है, जबकि गोरखपुर में भी उनके पास एक फ्लैट है, जिसकी कीमत 45 लाख रुपये है. एक्टर के पास 2,40,0000 लाख रुपये की गैर कृषि और कृषि जमीन भी है. इसके अलावा उनके गैराज में कई लग्जरी कारें है, जिसमें रेंज रोवर, टोयोटा फॉर्च्यूनर और एक बाइक है. रेंज रोवर की कीमत 3,16,000 रुपये है, जबकि टोयोटा की कीमत 55,00,000 रुपये है. एक फिल्म के लिए इतनी फीस लेते हैं निरहुआ मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दिनेश लाल यादव एक फिल्म के लिए करीब 30-35 लाख रुपये चार्ज करते है. निरहुआ जल्द ही फिल्म 4 फेरे 7 वचन में नजर आएंगे. फिल्म में उनके अपोजिट अक्षरा सिंह है. एक्ट्रेस ने सेट से वीडियो पोस्ट किया था, जिसमें वह एक्टर के साथ दिखी थी. निरहुआ उन्हें अपने साइकिल पर बैठाकर घुमाते नजर आए थे. वीडियो में एक्ट्रेस ने साड़ी पहनी थी. दोनों के गले में फूलों की हार थी और वह काफी खुश दिख रहे थे. वीडियो पर यूजर्सके खूब सारे कमेंट आए थे. एक मीडिया यूजर ने लिखा था, आपने शादी कर ली. एक यूजर ने लिखा, फिल्म कब आएगी. View this post on Instagram A post shared by Akshara singh (@singhakshara) यह भी पढ़ें- Viral Video: किसकी जुदाई में तड़प रही रानी चटर्जी, बोलीं- तुमसे जुदा होके हम तबाह हो गए… यह भी पढ़ें- ऐसा क्या हुआ जो पानी की टंकी पर चढ़ गई रानी चटर्जी, फैंस ने पूछा- टंकी पंचायत सीरीज के फुलेरा गांव की तो… The post Dinesh Lal Yadav Net Worth: कितनी संपत्ति के मालिक हैं निरहुआ, इस एक्ट्रेस को साइकिल पर बैठा सैर कराते आए नजर appeared first on Naya Vichar.

बिहार

बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बांका को 362 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार रविवार को प्रगति यात्रा के तहत बांका जिला पहुंचे. सीएम ने यहां विभिन्न परियोजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन किया. बांका को मुख्यमंत्री ने 362 करोड़ रुपए की योजनाओं की सौगात दी है. मुख्यमंत्री का हेलीकॉप्टर तय समय पर पहुंचा और सबसे पहले सीएम ने रजौन प्रखंड के बाबरचक में बने स्मार्ट विलेज का उद्घाटन किया. इसके बाद 178 योजनाओं की सौगात दी. सीएम ओढनी डैम में बने रिसॉर्ट का भी अवलोकन करने गए. स्मार्ट विलेज पहुंचे सीएम, तालाब किनारे पौधारोपण भी किए स्मार्ट विलेज में बने नवसृजित विद्यालय मुख्यमंत्री गए जहां बच्चों ने उनका स्वागत किया. जलजीवन हरियाली के तहत बनाए गए तालाब पर सीएम पहुंचे और तालाब का अवलोकन किया. वहां सीएम को अधिकारियों ने उन्नति ग्राम से जुड़ा मैप मुख्यमंत्री को दिखाया. सीएम ने तालाब किनारे पैधारोपण भी किया. बता दें कि स्मार्ट गांव में करीब 165 परिवारों के लिए आवास बनाए गए हैं. जिसमें 47 परिवार अभी रह रहे हैं. उस आवास के लाभुकों से सीएम मिले. ALSO READ: बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, स्त्री-शिशु समेत 45 यात्री बाल-बाल बचे बांका मे सीएम नीतीश कुमार बांका मे सीएम नीतीश कुमार बांका मे सीएम नीतीश कुमार स्पोर्ट्स मैदान पहुंचे मुख्यमंत्री, जीविका के स्टॉल भी देखे स्मार्ट गांव में बने आवास की व्यवस्था मुख्यमंत्री ने देखी. वहीं स्मार्ट विलेज में बने ग्रामीण हाट परिसर में जीविका दीदियों के दर्जन भर से अधिक स्टॉल का सीएम ने निरीक्षण किया. बांका में जीविका के द्वारा बन रही चीजों के बारे में भी सीएम ने जाना.वहां से निकलकर सीएम उन्नति ग्राम में बने स्पोर्ट्स मैदान पहुंचे. जहां मंदार महोत्सव में विजेता टीम के खिलाड़ियों से औपचारिक मुलाकात भी सीएम ने की. जिला के विभिन्न योजनाओं से जुड़े स्टॉल का भी निरीक्षण किए. सीएम ने यहां 178 योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. बांका मे सीएम नीतीश कुमार ओढ़नी डैम और मेडिकल कॉलेज की जमीन देखने भी गए मुख्यमंत्री ने दिव्यांगों को ट्राइसाइकिल की चाबी सौंपी. जीविका समूह को लोन का चेक प्रदान किया. पीएम आवास के लाभुकों को भी सीएम ने उनके घरों की चाबी सौंपी. सीएम यहां से ओढ़नी डैम के लिए रवाना हुए जहां बने नवनिर्मित रिसॉर्ट का अवलोकन किया. मनरेगा पार्क कैफेटेरिया व पार्किंग का सीएम ने शिलान्यास किया. जलक्रिडा के लिए 30 बोटों को हरी झंडी देकर रवाना किया. अमरपुर प्रखंड के राजपुर मौजा में मेडिकल कॉलेज की जमीन का अवलोकन भी सीएम ने किया. वहीं समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक के बाद सीएम को पटना के लिए रवाना होना है. The post बिहार के पहले स्मार्ट विलेज का सीएम नीतीश ने किया उद्घाटन, बांका को 362 करोड़ की योजनाओं की दी सौगात appeared first on Naya Vichar.

पटना, बिहार

Patna Metro: बेंगलुरु में बन रहा पटना मेट्रो के लिए ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से होगी शुरुआत

Patna Metro: पटना मेट्रो का इंतजार अब खत्म होने वाला है. 2025 में पटनावासी प्रायोरिटी कॉरिडोर के एलिवेटेड ट्रैक पर मेट्रो से सफर कर सकेंगे. पटना मेट्रो का निर्माण कार्य तेजी से चल रहा है. पहले चरण में कॉरिडोर 2 के 6.63 किलोमीटर लंबे एलिवेटेड ट्रैक पर दो मेट्रो ट्रेनें चलेंगी. इसके लिए 115 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया गया है. जिसके बाद ट्रेन बनाने का काम बेंगलुरु की एजेंसी को सौंपा गया है. जिसने इसका काम शुरू कर दिया है. इन स्टेशनों से चलेगी ट्रेन शुरुआती चरण में यात्रियों को मलाही पकड़ी, भूतनाथ, जीरो माइल और आईएसबीटी स्टेशनों पर ही मेट्रो की सुविधा मिलेगी. ये सभी स्टेशन एलिवेटेड होंगे. इस कॉरिडोर के खेमनीचक स्टेशन को फिलहाल छोड़ दिया गया है, क्योंकि इंटरचेंज स्टेशन होने की वजह से इसका निर्माण कार्य अभी अधूरा है. यहां काम पूरा होने के बाद यहां से भी परिचालन शुरू हो जाएगा. 80% से अधिक काम पूरा मेट्रो के प्रायोरिटी कॉरिडोर के आईएसबीटी, जीरो माइल और मलाही पकड़ी स्टेशनों पर 80% से अधिक काम पूरा हो चुका है. भूतनाथ स्टेशन पर भी तेजी से काम चल रहा है, यहां भी निर्माण जल्द पूरा हो जाएगा. आईएसबीटी बस डिपो में मेट्रो के प्रशासनिक भवन का निर्माण भी पूरा हो चुका है. Patna metro: बेंगलुरु में बन रहा पटना मेट्रो के लिए ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से होगी शुरुआत 2 सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली पर भी काम शुरू पटना मेट्रो के प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर 6 महीने में सिग्नलिंग और दूरसंचार प्रणाली भी तैयार हो जाएगी. इसके लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (डीएमआरसी) ने एजेंसी की तलाश लगभग पूरी कर ली है. इन परियोजनाओं पर 12.63 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे. 15 अगस्त 2025 से शुरू होगा परिचालन राज्य प्रशासन ने इस प्राथमिकता वाले कॉरिडोर पर 15 अगस्त 2025 तक मेट्रो रेल का परिचालन करने का निर्णय लिया है. डीएमआरसी के अनुसार चयनित एजेंसी 6 महीने में सिग्नलिंग और दूरसंचार समेत मेट्रो स्टेशन पर सुविधाएं उपलब्ध कराने का काम पूरा कर लेगी. Also Read : बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, स्त्री-शिशु समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर ट्रैक और रैक की उपलब्धता पर भी काम चल रहा है जानकारी के अनुसार सिग्नलिंग के साथ-साथ ट्रैक का काम भी चलेगा. इसे देखते हुए मार्च 2025 तक मेट्रो ट्रैक की उपलब्धता सुनिश्चित कर ली जाएगी. साथ ही, ट्रैक पर परिचालन के लिए अगले तीन-चार महीने में छह-सात बोगियों वाली ट्रेन पटना लाने की कोशिश की जा रही है. मेट्रो रेल का परिचालन शुरू करने के लिए कम से कम दो से तीन महीने का ट्रायल रन जरूरी है. इसे देखते हुए पटना मेट्रो रेल कॉरपोरेशन मई तक बोगियां उपलब्ध कराने की कोशिश कर रहा है. Also Read : Bihar Crime News: सौतेली मां ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया फिर बोरी में पैक कर बक्से में छिपा दिया The post Patna Metro: बेंगलुरु में बन रहा पटना मेट्रो के लिए ट्रेन, जानिए किन स्टेशनों से होगी शुरुआत appeared first on Naya Vichar.

बिहार

बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, महिला-बच्चे समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर

बिहार के पूर्णिया में रविवार को बड़ा हादसा हुआ है. महाकुंभ स्नान के लिए प्रयागराज जा रही श्रद्धालुओं से भरी एक बस अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे पलट गयी. बस में सवार यात्रियों में हड़कंप मच गया. हालांकि इस हादसे में कोई भी हताहत की सूचना नहीं है. सभी लोग सुरक्षित हैं. कुछ लोगों को हल्की चोट आयी है. सिलीगुड़ी से बस प्रयागराज जा रही थी. बिहार में हादसे का शिकार बन गयी. पूर्णिया में हुआ हादसा पूर्णिया जिले के डगरूआ थाना क्षेत्र के एनएच 31एच पर यह हादसा लसनपुर पुलिया के समीप हुआ है. जहां बस पलटकर हाइवे से नीचे आ गयी. हालांकि राहत की समाचार है कि सभी यात्री सुरक्षित हैं और बाल-बाल बचे हैं. कोई अप्रिय घटना होने की सूचना नहीं है.कुछ यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं.बस में करीब 45 की संख्या में लोग सवार थे और सिलीगुड़ी से प्रयागराज जा रहे थे. ALSO READ: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर… बस हादसा बस हादसा जान बचाकर बाहर निकले यात्री पूर्णिया मुख्यालय से 20 किलोमीटर दूर डगरूआ में यह हादसा हुआ है. बस पलटते ही अंदर सवार यात्रियों में कोहराम मच गया. सभी सुरक्षित बाहर निकलने की कोशिश करने लगे. किसी तरह जान बचाकर सभी बाहर आए. वहीं इस हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंची. पलटी हुई बस को हटाने के लिए जेसीबी की मदद ली जा रही थी. बस हादसा सुबह-सुबह हुआ हादसा रविवार को सुबह-सुबह यह हादसा हुआ. एक तरफ जहां ठंड अभी जारी है तो वहीं दूसरी तरफ इस हादसे में बाल-बाल बचे यात्री सड़क किनारे ही मैदान में जमा रहे. लकड़ियों को जलाकर अलाव सेंकते रहे और खुले आसमान के नीचे शिशु भी ठंड से किसी तरह खुद का बचाव करते दिखे. परिजनों को फोन पर घटना की जानकारी भी देते दिखे. The post बिहार में पलटी सिलीगुड़ी से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस, स्त्री-शिशु समेत 45 यात्री कर रहे थे सफर appeared first on Naya Vichar.

अपराध, बिहार

Bihar Crime News: सौतेली मां ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया फिर बोरी में पैक कर बक्से में छिपा दिया

Bihar Crime News: बक्सर से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक सौतेली मां ने 8 साल की बच्ची की हत्या कर दी और शव को जलाने का प्रयास किया. जब शव पूरी तरह नहीं जल पाया तो उसे सीमेंट की बोरी में पैक कर घर के बक्से में बंद कर छिपा दिया. बच्ची के पिता ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी पप्पू गोंड ने बताया कि उनकी 8 साल की बेटी आंचल बीते दो दिनों से लापता थी. परिजनों ने इसको लेकर पुलिस को भी सूचित किया था. इसके बावजूद भी बेटी का कोई सुराग नहीं मिल पाया.  दिव्यांग दादी ने खोला बक्सा जानकारी के अनुसार, शनिवार रात आंचल की दिव्यांग दादी, जो बोल नहीं सकती है उसने घर में रखे बक्से को खोला तो उससे दुर्गंध आ रही थी. बक्से में एक सीमेंट की बोरी रखी थी, जिसमें बच्ची का अधजला शव रखा था. दादी परिजनों को बक्से तक खिंच कर लाई और लाश दिखाई. बच्ची का अधजला शव घर के बक्से में देखकर लोगों के होश उड़ गए. घटना डुमरांव अनुमंडल के नया भोजपुर गांव के वार्ड नंबर 8 की बताई जा रही है.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें पुलिस ने सौतेली मां को किया गिरफ्तार मामले का खुलासा करते हुए पुलिस ने कहा कि आंचल की हत्या उसकी सौतेली मां सीमा देवी ने की है. हत्या के बाद शव को जलाने की कोशिश की गई है. जब शव पूरी तरह नहीं जला तो उसे घर के बक्से में छिपा दिया. पुलिस ने आगे कहा कि बच्ची की हत्या मामले में सौतेली मां को गिरफ्तार कर लिया गया है. पूछताछ जारी है. हत्या की वजह की जांच की जा रही है. ALSO READ: Bihar Crime: फ्लिपकार्ट गोदाम में डकैती और लूटपाट का आरोपी राजाबाबू हावड़ा से गिरफ्तार, हत्या समेत कई गंभीर अपराध में नाम The post Bihar Crime News: सौतेली मां ने बच्ची को उतारा मौत के घाट, शव को जलाया फिर बोरी में पैक कर बक्से में छिपा दिया appeared first on Naya Vichar.

बिहार, राजनीति

पप्पू यादव और नीतीश कुमार के MLA गोपाल मंडल की मुलाकात चर्चे में, जदयू विधायक ने ‘ऑफर’ के बारे में बताया…

Bihar Politics: भागलपुर में सीएम नीतीश कुमार के कार्यक्रम में शनिवार को गोपालपुर विधानसभा क्षेत्र के चर्चित विधायक नरेंद्र कुमार नीरज उर्फ गोपाल मंडल कहीं नहीं दिखे. दूसरी तरफ शनिवार की शाम को सोशल मीडिया पर एक तस्वीर काफी तेजी से वायरल हुई. तस्वीर में जदयू विधायक गोपाल मंडल पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव से मुलाकात करते नजर आ रहे है. जिसके बाद लोगों के बीच तरह-तरह की चर्चा शुरू हो गयी. वहीं गोपाल मंडल ने इस मुलाकात के पीछे की वजह को बताया है. पप्पू यादव से मिले जदयू विधायक गोपाल मंडल जदयू विधायक गोपाल मंडल और सांसद पप्पू यादव के मुलाकात की तस्वीर वायरल होते ही नेतृत्वक महकमे के साथ-साथ इलाके के आमलोगों के बीच यह चर्चा तेज हो गयी कि कहीं गोपाल मंडल पाला तो नहीं बदलने वाले हैं. लोग कयास लगाने लगे कि हो सकता है कि गोपाल मंडल कांग्रेस के टिकट पर आगामी विधानसभा चुनाव लड़े, इसलिए वे मुख्यमंत्री की प्रगति यात्रा को छोड़कर दिल्ली में पप्पू यादव से गर्मजोशी से मुलाकात करते नजर आ रहे हैं. तो वहीं दूसरी ओर पप्पू यादव के लिए भी कयास लगने शुरू हो गए. ALSO READ: बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर… पप्पू को जदयू में लाने का कर रहे हैं प्रयास- बोले गोपाल मंडल इधर, दोनों नेताओं के मुलाकात की तस्वीर वायरल होने के बाद तमाम चर्चाओं पर गोपाल मंडल ने ही विराम लगाया. विधायक ने कहा कि वे मुख्यमंत्री के आदेश से दिल्ली आये हैं. यहां दिल्ली में विधानसभा चुनाव है और वे बुराडी विधानसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार करके अपने (JDU) प्रत्याशी को जीत दिलवाने का प्रयास कर रहे हैं. इसी दौरान उनकी मुलाकात पप्पू यादव से हुई. गोपाल मंडल के ऑफर पर क्या था पप्पू यादव का जवाब? विधायक गोपाल मंडल ने कहा कि पप्पू यादव मेरे छोटे भाई के समान हैं. मैंने उससे कहा कि आप जदयू में आइये यहां आपको सम्मान मिलेगा. राजद वाला आपको कभी सम्मान नहीं दिया. विधायक ने कहा कि पप्पू यादव ने उनके आमंत्रण पर कहा-‘देखते हैं भायजी.’ आगे उन्होंने कहा कि पप्पू यादव उनके चेले के समान हैं, उम्मीद है कि वह भविष्य में जदयू में आ जायेंगे. The post पप्पू यादव और नीतीश कुमार के MLA गोपाल मंडल की मुलाकात चर्चे में, जदयू विधायक ने ‘ऑफर’ के बारे में बताया… appeared first on Naya Vichar.

बिहार

Bihar Land News: मोतिहारी में परिमार्जन के 26 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, ऑफिसों के चक्कर काट रहे लोग

Bihar Land News: विभाग के निर्देश पर जिले के 27 अंचलों में वैसे भूमि जिसका खाता, खेसरा, जमाबंदी सहित अन्य विभाग के साइट पर ऑनलाइन किसी कारणवश अपलोड नहीं हो पाए है, वैसे भूमि के लिए रैयतों को परिमार्जन करा कर सुधार कराते हुए खाता, खेसरा, जमाबंदी अपलोड कराना है, ताकि लोगों का आसानी से जमीन का म्यूटेशन, रसीद, भू स्वामित्व प्रमाण पत्र संबंधित कार्य कराने में सुविधा हो. साथ ही आसानी से काम हो जाए. लेकिन अंचल और कर्मचारी स्तर पर आवेदन करने के बाद भी लोगों को महीनों बीत जाने के बाद भी काम नहीं हो पा रहा है, जिससे लोगों को काफी परेशानी हो रही है. लोग महीनों तक अंचल और कर्मचारी के कार्यालय का चक्कर काट रहे हैं.  कुल 44 हजार से अधिक आवेदन मिले जानकारी के अनुसार, जिले के 27 अंचलों में शनिवार तक लोगों की तरफ से कुल 44,275 आवेदन प्राप्त हुए हैं. इसमें 26,853 आवेदन पेंडिंग हैं और 5510 आवेदन लोगों को अमूख कारण का हवाला दे कर वापस कर दिया गया है, जो परेशानी का वजह बना हुआ है. बता दे कि परिमार्जन मामले में मोतिहारी, तेतरिया, कोटवा, ढाका, हरसिद्धि, ये पांच अंचल जिले में सबसे निचले पायदान पर है.  बिहार की ताजा समाचारों के लिए यहां क्लिक करें ये हैं अंचल में पेंडिंग आवेदन का डाटा   अंचल चिरैया 757, पताही 304 केसरिया 1506, कल्याणपुर 1895, फेनहारा 218, चकिया 1154, अरेराज 960, संग्रामपुर 1551, छोड़ादानो 1401, पहाड़पुर 1303, बजरिया 508, बनकटवा 288, तुरकौलिया 1522, पिपराकोठी 256, रक्सौल 1025, मधुबन 428, सुगौली 1329, मेहसी 1391, पकड़ीदयाल 501, आदापुर 2795, घोड़ासहन 626, रामगढ़वा 1037, कोटवा 783, मोतिहारी 1437, तेतरिया 296, ढाका 791 और हरसिद्धि में 791 आवेदन पेंडिंग है. ALSO READ: Budget 2025 में बिहार के लिए ये हैं 5 बड़े ऐलान, एयरपोर्ट से लेकर मखाना बोर्ड तक का हो गया इंतजाम The post Bihar Land News: मोतिहारी में परिमार्जन के 26 हजार से अधिक मामले पेंडिंग, ऑफिसों के चक्कर काट रहे लोग appeared first on Naya Vichar.

घटनाएँ, बिहार

बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर…

महाकुंभ स्नान के लिए बिहार से प्रयागराज जाने वाले कई श्रद्धालुओं की मौत अलग-अलग हादसों में हो गयी है. किसी की जान सड़क हादसे में गयी तो किसी की तबीयत अचानक बिगड़ी और मौत हो गयी. मुजफ्फरपुर में महाकुंभ से लौट रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पलट गयी जिसमें पांच लोगों की मौत हो गयी. वहीं कुंभस्नान करके लौट रहे बिहार के दो लोगों की मौत यूपी में सड़क हादसे में हो गयी. कैमूर में भी सड़क हादसे में एक श्रद्धालु की मौत हुई है. जबकि सुपौल में एक स्त्री की मौत तबीयत बिगड़ने से हो गयी. मुजफ्फरपुर में स्कॉर्पियो पलटी, 5 श्रद्धालुओं की मौत प्रयागराज महाकुंभ में हुई भगदड़ में बिहार के दर्जन भर से अधिक श्रद्धालुओं की मौत तो हुई ही है. अलग-अलग अन्य हादसों में भी कई लोगों ने अपनी जान गंवा दी है. मुजफ्फरपुर के मधौल-कांटी बाइपास फोरलेन पर शनिवार को एक बाइक सवार को बचाने में स्कॉर्पियो पलट गयी. इस हादसे में पांच लोगों की मौत हुई है. जबकि कई जख्मी हैं. मृतकों में एक ही परिवार में कई लोग शामिल हैं. सभी महाकुंभ से स्नान करके लौट रहे थे. महाकुंभ स्नान करने के बाद यह परिवार बनारस और देवघर में पूजा-पाठ करके लौट रहा था. ALSO READ: बिहार में युवती के 5 टुकड़े करके दो बोरी में ठूंसा शव, लड़की की भी आंखें निकालकर हत्यारों ने खेत में फेंकी लाश आरा के दो भाइयों की यूपी में मौत, महाकुंभ स्नान करके जा रहे थे अयोध्या आरा के एक रिटायर फौजी समेत दो चचेरे भाइयों की मौत सड़क हादसे में हुई है. दोनों प्रयागराज महाकुंभ स्नान करने के बाद रामलला का दर्शन करने अयोध्या जा रहा थे. इसी दौरान उनकी स्कॉर्पियो की टक्कर एक डंपर से हो गयी. दो लोगों की इस हादसे में मौत हुई है जबकि दो लोग जख्मी हैं. महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा परिवार कैमूर में हादसे का शिकार बना, एक व्यक्ति की मौत इधर, कैमूर में रविवार को अहले सुबह एक सड़क हादसा हुआ. नवादा का एक परिवार प्रयागराज महाकुंभ स्नान के लिए जा रहा था. उनकी गाड़ी की टक्कर करीब तीन बजे सुबह एक ट्रक से हो गयी. इस हादसे में एक शख्स की मौत हो गयी जबकि उसकी पत्नी और एक मासूम बच्ची समेत आधा दर्जन लोग जख्मी हैं. महाकुंभ स्नान के बाद तबीयत बिगड़ने से स्त्री की मौत कई लोगों की मौत असमय तबीयत बिगड़ने से भी हुई है. सुपौल के छातापुर थाना क्षेत्र के सोहटा वार्ड नंबर 08 निवासी एक स्त्री इंदु देवी की मौत प्रयागराज से अयोध्या जाने के दौरान हो गयी. इंदु देवी अन्य ग्रामीणों के साथ महाकुंभ स्नान के लिए गयी थी. 29 जनवरी को मौनी अमावस्या के दिन कुंभ स्नान के बाद बस से सभी लोग अयोध्या जा रहे थे. अचानक रास्ते में तबीयत बिगड़ने से इंदु देवी की मौत हो गयी. औरंगाबाद की स्त्री की कुंभ से लौटने के दौरान बिगड़ी तबीयत, मौत औरंगाबाद के ओबरा प्रखंड के पकड़ी गांव निवासी रमेश सिंह की पत्नी गायत्री देवी महाकुंभ स्नान करने गयी थी. प्रयागराज से लौटने के क्रम में रास्ते में ही उनकी तबीयत बिगड़ गयी. आनन-फानन में उन्हें अस्पताल ले जाया गया लेकिन जान नहीं बच सकी. परिजनों ने बनारस में ही गंगा घाट पर उनका अंतिम संस्कार कर दिया. बता दें कि ऐसे कुछ और मामले पूर्व में सामने आ चुके हैं जिसमें तबीयत बिगड़ने से श्रद्धालु की मौत हुई है. ड्यूटी पर लगाए गए बिहार के डॉक्टर की मौत उजियारपुर के रहने वाले डॉक्टर अभिषेक रंजन की ड्यूटी महाकुंभ मेले में लगी थी. रेलवे के अस्पताल में वो तैनात थे. उनकी ड्यूटी प्रयागराज कुंभ मेले में लगी थी. कुछ दिन पहले अचानक उनकी तबीयत बिगड़ी और मौत हो गयी. The post बिहार से महाकुंभ स्नान के लिए निकले और रास्ते में हो गयी मौत, ये दर्जन भर लोग वापस नहीं लौट सके अपने घर… appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top