Hot News

बिहार

ताजा ख़बर, बिहार, राजनीति

राजद नेता व विधायक आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर ED की रेड जारी 

नया विचार – इस वक्त की बड़ी समाचार बिहार के सियासी गलियारों से निकलकर सामने आ रही है। जहां पूर्व मंत्री व उजियारपुर से राजद के विधायक आलोक मेहता के 19 ठिकानों पर आज सुबह ED की रेड पड़ी है। यह मामला बैंक लोन से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। यह छापेमारी बिहार, दिल्ली, उत्तर प्रदेश समेत 19 ठिकानों पर जारी है। जानकारी के मुताबिक बिहार प्रशासन के पूर्व मंत्री और राजद के विधायक आलोक मेहता के कई ठिकानों पर छापेमारी चल रही है। ED की टीम आलोक मेहता और उनसे जुड़ी कई कंपनियों के ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। प्रवर्तन निदेशालय कि टीम आज सुबह-सुबह राजधानी पटना के आवास पर पहुंची है और यहां भी छापेमारी कर रही है। इस टीम के दर्जनों अधिकारी राजद के विधायक से मामले कि जानकारी ले रहे हैं और छापेमारी कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि वैशाली शहरी कॉरपोरेशन बैंक से जुड़ा करोड़ों रुपए के बैंक लोन घोटाला का मामला है। इस मामले में बैंक के प्रमोटर, चेयरमैन,CMD,CEO सहित कई अन्य अधिकारियों की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है। ऐसे में अब इस मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम 19 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। यह छापेमारी पटना,दिल्ली,उत्तर प्रदेश, कोलकाता समेत कुल 19 ठिकानों पर चल रही है। फिलहाल राजद विधायाक के पटना के प्रशासनी आवास पर भी एक टीम छापेमारी कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तकरीबन 85 करोड़ के बैंक घोटाले की बात कही जा रही है। इसमें फर्जी तरीके से लोन अकाउंट बनाया गया और पैसे का फर्जीवाड़ा किया गया। आलोक मेहता राजद के बड़े नेता है और उजियारपुर इलाके से इनका वास्ता रहा है। ऐसे में बिहार के 9 ठिकानों पर ईडी की टीम छापेमारी कर रही है। आलोक मेहता इस प्रशासनी बैंक के प्रमोटर रहे हैं। ऐसे में उनकी भूमिका काफी संदिग्ध बताई जा रही है। बता दें, राजधानी पटना में राजद विधायक आलोक मेहता के प्रशासनी आवास पर भी छापेमारी जारी है। आज सुबह ही बड़ी संख्या में पुलिस वहां पहुंची हुई है। आलोक मेहता राजद के वरिष्ठ नेता हैं। महागठबंधन की प्रशासन में राजस्व एवं भूमि सुधार विभाग का जिम्मा संभाल रहे थे। ऐसे में अब उनके आवास पर यह छापेमारी चल रही है। मुखिया के साथ दिखे थे मंत्री छापेमारी से ठीक एक दिन पहले गुरुवार के दिन दोपहर में बिना लाव लश्कर के आलोक मेहता के करीबी और बिहार प्रशासन के पूर्व मंत्री व वर्तमान विधायक सादे लिबास पैंट, हवाई चप्पल और जैकेट में एक मुखिया के साथ फ्रेजर रोड स्थित बैंक की शाखा में गए थे। हालांकि किस लिए गए थे ये स्पष्ट नहीं है।   इस समाचार को अपडेट की जा रही है

ताजा ख़बर, बिहार

जो राज्य महिला स्कीम लाए, वहां वोट देने वाली महिलाएं 5 गुना बढ़ीं

एसबीआई रिसर्च केंद्रीय योजनाओं से वोट देने वाली स्त्रीओं में इजाफा नया विचार पटना- दिल्ली में 5 फरवरी को विधानसभा चुनाव का ऐलान हो चुका है। सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने महि ने स्त्रीओं को हर महीने 2100 रु. देने की घोषणा की है। कांग्रेस भी 2500 रु. महीना देने की पेशकश कर चुकी है। सूत्रों की मानें तो भाजपा भी मप्र और महाराष्ट्र की सफलता के बाद दिल्ली के लिए लाडकी बहना जैसी कोई योजना लाने की तैयारी में है। इस बीच, एसबीआई की चुनाव आयोग के डेटा पर की गई रिसर्च में कई चौंकाने वाले आंकड़े आए हैं। जिन 19 राज्यों में स्त्रीओं के लिए स्कीम की घोषणा हुई, वहां वोट देने वाली स्त्रीएं कुल 1.5 करोड़ बढ़ गई। वहीं, जिन राज्यों में ऐसी घोषणाएं नहीं हुईं, वहां यह बढ़ोतरी महज 30 लाख रही। यानी स्त्री स्कीम से वोट देने वाली स्त्रीएं अपेक्षाकृत 5 गुना बढ़ गईं। इस रिपोर्ट के अनुसार, पिछले दशक में 9 करोड़ से अधिक नए मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जिनमें से 58% स्त्रीएं थीं। 2024 लोकसभा चुनाव के प्रत्याशियों में 9.6% और जीतने वालों में 13.6% स्त्रीएं थी। मुद्रा लोन योजना से वोट देने वाली स्त्रीएं 36 लाख बढ़ीं स्त्री सशक्तिकरण के लिए शुरू हुआ मुद्रा लोन 36 लाख स्त्रीओं के मतदान की वजह बना। आवास योजना के तहत घर मिलने से 20 लाख नई स्त्री वोटर बढ़ीं। 21 लाख स्त्रीओं ने केवल टायलेट बनने के कारण मतदान किया। स्वच्छ पेयजल और बिजली मिलने से भी स्त्रीओं का मतदान बढ़ा है। महाराष्ट्र की लाडकी बहिन ने सर्वाधिक स्त्री वोटर बढ़ाया लाडकी बहिन लक्ष्मी भंडार लाडली बहना मंईयां सम्मान मगालियर उर्मिल गृह लक्ष्मी योजना स्त्री उद्यमिता वोट देने वाली स्त्रीएं बढ़ाने में प. बंगाल की लक्ष्मी भंडार व मप्र की लाडली बहना दूसरे व तीसरे पर रही। महाराष्ट्र की लाडकी बहिन पहले पर। साक्षरता बढ़ने का भी असर… स्त्रीओं में केवल एक फीसदी साक्षरता बढ़ने से पुरुषों की तुलना में उनके मतदान के अनुपात में 25% की बढ़ोतरी देखी गई। 2024 में केवल इसी के चलते 45 लाख नई स्त्रीएं मतदान केंद्रों तक पहुंचीं।

ताजा ख़बर, बिहार

मुजफ्फरपुर को मिलेगी जाम से मुक्ति, NH से जोड़कर बनेगा रिंग रोड, बिना सिटी में एंट्री के दरभंगा से आइए पटना

नया विचार मुजफ्फरपुर– जिले में लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए शहर के चारों तरफ से गुजरने वाले एनएच को जोड़ने के लिए रिंग रोड बनेगा। इस रिंग रोड के बनने से दरभंगा, सीतामढ़ी, समस्तीपुर, बेगूसराय, शिवहर, मोतिहारी सहित अन्य जगहों से आने वाले वाहन मुजफ्फरपुर शहरी क्षेत्र में बिना प्रवेश किये हुए सीधे पटना की तरफ जा सकेंगे। वही पटना से आने वाले वाहनों को भी बिना शहर में प्रवेश किये जिधर जाना होगा जा सकेंगे शहर को जाम से मुक्ति इसे लेकर अलग-अलग तीन परियोजनाओं का चयन हुआ था। इसमें से एक का काम पूरा होने को है। मधौल से मुजफ्फरपुर-छपरा एनएच को जोड़ते हुए मोतिहारी फोरलेन तक मधौल-कांटी बाईपास का निर्माण फरवरी में पूर्ण हो जायेगा। वही बाकी दो परियोजनाओं पर भी काम जल्द ही पूरा होना है। इस रिंग रोड की लंबाई 17 किलोमीटर है। रामदयालुनगर-हाजीपुर एनएच 22 में मधौल से रिंग रोड की शुरुआत होगी, जिसे पूसा रोड में मिलाया जायेगा। रिंग रोड प्रोजेक्ट मुजफ्फरपुर इसकी लंबाई आठ किलोमीटर है। वहीं, दूसरी परियोजना जिसकी शुरुआत पूसा रोड से हरपुर बखरी एनएच 527 सी (मुजफ्फरपुर-दरभंगा फोरलेन) तक होगी, जिसकी लंबाई 9 किलोमीटर है। मुजफ्फरपुर-हाजीपुर फोरलेन नया एनएच 22 के मधौल से शुरू होकर मुजफ्फरपुर-समस्तीपुर नया एनएच 122 और मुजफ्फरपुर दरभंगा नया एनएच 527 सी को जोड़ते हुए रिंग रोड बनेगा। इसमें एनएच 22 के मधौल, जहां से कांटी बाईपास निकला है, इससे पहले से दिघरा पट्टी वाया पुरुषोत्तमपुर गांव 4.45 किलोमीटर का पहला प्रोजेक्ट होगा। मुजफ्फरपुर को बड़ी सौगात वहीं, दूसरा प्रोजेक्ट दिघरा से बखरी तक 12.55 किलोमीटर का होगा, जो बुधनगरा, रजवाड़ा पथ में मणिका के पास बूढ़ी गंडक क्रॉस करते हुए एनएच 527 सी (दरभंगा-मुजफ्फरपुर) में हरपुर बखरी में मिलेगा। इस रोड में बूढ़ी गंडक नदी पर बुधनगरा घाट पर आरसीसी उच्चस्तरीय ब्रिज का भी निर्माण होगा। इसमें एक मुजफ्फरपुर समस्तीपुर और दूसरा मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेल मार्ग पर होगा। इसकी जानकारी देते हुए मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि इस रिंग रोड के जरिए मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान मुजफ्फरपुर वासियों को जाम से निजात का तोहफा दिया है।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

बिहार में हाड़ कपा देने वाली ठंड, समस्तीपुर सबसे ठंडा, जानिए ठंड से कब मिलेगी राहत

नया विचार पटना– बिहार में आज से पुरवा हवा चलेगी। जिस कारण लोगों को कनकनी से राहत मिलेगी। वहीं हवा का रुख बदलने के कारण प्रदेश में अगले तीन दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान (रात का पारा) में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होगी। जबकि शुक्रवार को प्रदेश के उत्तरी और दक्षिण-पूर्व भाग के 24 जिलों में सुबह के समय हल्के से मध्यमस्तर का कोहरा छाया रहेगा। जिस कारण क्षैतिज दृश्यता 1000 से 200 मीटर के बीच रहने का पूर्वानुमान है। वहीं गुरुवार को सूबे के न्यूनतम तापमान में 8.6 डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट आई और पछुआ हवा 5 से 10 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चली। जिस कारण लोगों को हाड़ कपकपाने वाली ठंड का एहसास हुआ। प्रदेश का सबसे ठंडा शहर 5.1 डिग्री सेल्सियस के साथ समस्तीपुर का पूसा और सबसे गर्म शहर 21 डिग्री सेल्सियस के साथ पूर्णिया व किशनगंज रहा। पटना सहित प्रदेश का अधिकतम पारा चढ़ा, न्यूनतम गिरा : पटना सहित प्रदेश के अधिकतम तापमान में गुरुवार को बढ़ोतरी हुई और न्यूनतम तापमान में गिरावट आई। इस दौ गया के अधिकतम तापमान में गिरावट और दरभंगा व बेगूसराय के न्यूनतम तापमान में बढ़ोतरी हुई। दिन में हल्की धूप निकलने के कारण अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी हुई इसके बावजूद लोगों को कनकनी का एहसास हो रहा था। पटना के अधिकतम तापमान में 2.4 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी और न्यूनतम तापमान में 4.3 डिग्री सेल्सियस की गिरावट आई। राजधानी का न्यूनतम तापमान 9.5 और अधिकतम तापमान 18.7 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। प्रमुख शहरों का तापमान शहर अधिकतम न्यूनतम पटना 18.7 09.5 गया 19.5 06.7 मुजफ्फरपुर 19.0 10.2 पूर्णिया 21.0 08.7 भागलपुर 19.5 08.2 दरभंगा 19.4 13.2 बाल्मीकि नगर 20.2 11.6

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के बाजारों में 500 के नकली नोट; कहीं आपकी जेब में तो नहीं? ऐसे करें पहचान

नया विचार पटना– बिहार के बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। बिहार में नकली नोट के तस्कर फिर से सक्रिय हो गए हैं। बाजार में बड़े पैमाने पर 500 रुपए के नकली नोट उतारे जाने की खुफिया सूचना के बाद पटना पुलिस चौकस हो गई है। नकली नोट खपाने की खुफिया जानकारी के बाद तस्करों के मंसूबे नाकाम करने में पुलिस जुट गई है। बिहार पुलिस की विशेष शाखा ने पटना सहित सभी जिलों को अलर्ट कर दिया है। डीएम के साथ एसएसपी और एसपी को इस बाबत पत्र लिखा है। इस पत्र में नकली नोट के धंधे पर रोक लगाने के लिए विशेष जांच अभियान चलाने को कहा गया है। सूत्रों के मुताबिक विशेष शाखा की आसूचना एवं सुरक्षा प्रभाग को जानकारी मिली है कि तस्कर पांच सौ रुपए के नकली नोट बाजार में खपा रहे हैं। नोट को बारीकी से तैयार किया गया है लेकिन तस्करों ने एक बड़ी चूक कर दी है। बाजार में जो नकली नोट भेजे गए हैं उसमें अंग्रेजी में Reserve Bank of India की जगह Resarve Bank of India छपा है। विशेष शाखा ने तस्करों की इस गलती को पकड़ते हुए नोट का नमूना भी अपने पत्र के साथ जिलों को भेजा है। इस गलती को पकड़कर आप भी असली और नकली की पहचान कर सकते हैं। पांच सौ रुपए के नकली नोट की जानकारी साझा करते हुए पुलिस की खुफिया इकाई ने जिलों में विशेष जांच अभियान चलाने को कहा है। साथ ही प्रशासनिक सतर्कता बरतते हुए कार्रवाई की सलाह दी है। नकली नोट की बरामदगी और इसे बाजार में खपाने से रोकने के लिए उठाए गए कदमों से विशेष शाखा को अवगत कराने को भी कहा गया है।

ताजा ख़बर, बिहार

मुजफ्फरपुर में जिंदा जली महिला, खाना बनाने के दौरान चूल्हे से भड़की थी आग

नया विचार मुजफ्फरपुर- मुजफ्फरपुर जिले के सकरा थाना इलाके में खाना बनाने के दौरान हुए हादसे में एक स्त्री जिंदा जल गई। जानकारी के मुताबिक केशोपुर गांव में गुरुवार सुबह करीब दस बजे खाना बनाने के दौरान चूल्हे की चिंगारी से भड़की आग की चपेट में आने से शंकर राय की पत्नी गणिता देवी (40) की जलकर मौत हो गई। हादसे के दौरान परिजन घर पर नहीं थे। घर से आग की लपटें और धुआं उठता देखकर आसपास के लोग दौड़े, तब तक स्त्री की जलकर मौत हो चुकी थी। ग्रामीणों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस दौरान अफरा-तफरी मची रही। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मामले की छानबीन की। वहीं, जले शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया। शंकर राय मनियारी थाने के काजीइंडा चौक के पास एक चूड़ा मिल में काम करता है। पत्नी की आग लगने से जलकर मौत की सूचना पर वह पहुंचा। उसे चार शिशु हैं। मुखिया दिनेश पुष्पों ने बताया कि खाना बनाने के दौरान स्त्री के कपड़े में आग पकड़ लिया। शोर मचाकर भागने के क्रम में वह आंगन में गिर गई, जिसके बाद कपड़े में पूरी तरह से आग लग गई। इधर, सकरा थानाध्यक्ष राजू कुमार पाल ने बताया कि खाना बनाने के दौरान आग लगने से जलकर स्त्री की मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

सिमरी बख्तियारपुर रेल परिसर स्थित रेल भूमि के संपर्क संख्या 16 सी तथा 27 सी के मध्य अतिक्रमण हटाया गया

नया विचार समस्तीपुर – समस्तीपुर मंडल के सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन पर अतिक्रमण मुक्ति हेतु अभियान चलाया गया। इस में स्टेशन परिसर तथा रेलवे फाटक में मध्य अवैध रूप से अतिक्रमित करके बनाई गई दुकानों को रेल प्रशासन द्वारा जेसीबी मशीन से तोड़ कर हटाया गया। इस क्रम में वहां पर अवैध रूप से चल रहे दुकान सहित अन्य दुकानों को भी हटाया गया। रेलवे की इस कार्यवाई को स्थानीय लोगों और यात्रियों द्वारा काफी सराहा जा रहा है तथा अतिक्रमण को हटाने के लिए रेल प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का स्वागत किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि सिमरी बख्तियारपुर स्टेशन परिसर और रेल फाटक संख्या 16 सी तथा 17 सी के बीच रेल परिसर में चल रही इन 157 अवैध दुकानों को हटाने से रेलवे की 5500 वर्ग मीटर भूमि अतिक्रमण मुक्त हुई है, जिससे अब यात्रियों को भी आने जाने में सहूलियत होगी।इस कार्रवाई से यात्रियों और स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है। उन्होंने रेल प्रशासन को धन्यवाद दिया है । विदित हो कि रेल प्रशासन ने इस कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया है और अवैध दुकानों को हटाकर रेल परिसर को साफ कर दिया है। यह कार्रवाई रेलवे की जमीन को अतिक्रमण से मुक्त करने और यात्रियों को सुरक्षित और सुविधाजनक यात्रा की सुविधा प्रदान करने के लिए की गई है। स्थानीय लोगो ने कहा कि “हम रेल प्रशासन को इस कार्रवाई के लिए धन्यवाद देते हैं और उम्मीद करते हैं कि वे भविष्य में भी ऐसी कार्रवाइयां करते रहेंगे जो यात्रियों और स्थानीय लोगों के हित में होंगी”। —————-

बिहार, समस्तीपुर

जलसंसाधन मंत्री ने चार दर्जन से अधिक लोगों को दिलाई जदयू की सदस्यता 

नया विचार सरायरंजन : प्रखंड क्षेत्र के रायपुर बुजुर्ग पंचायत के रसलपुर एवं किशनपुर यूसुफ पंचायत के खालिसपुर में गुरुवार को जदयू सदस्यता ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया। सदस्यता ग्रहण समारोह में बिहार प्रशासन के जलसंसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी ने चार दर्जन से अधिक लोगों को जदयू की सदस्यता दिलाई। इन सभी को मंत्री ने जदयू का पट्टा एवं माला पहनाकर सम्मानित किया और पार्टी की सदस्यता दिलाई। आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए श्री चौधरी ने कहा कि सुबह के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विकास कार्यों से प्रभावित होकर जनता का रुझान जदयू की ओर बढ़ा है। इसलिए हर आयु वर्ग के लोग बढ़ चढ़कर जदयू की सदस्यता ग्रहण कर रहे हैं। उन्होंने उपस्थित लोगों से अपील करते हुए कहा कि आप लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में जदयू की सदस्यता ग्रहण कर मुख्यमंत्री के हाथ को मजबूत करें। सदस्यता ग्रहण समारोह की अध्यक्षता जदयू प्रखंड अध्यक्ष रामाश्रय एवं संचालन पूर्व जिप सदस्य हरेराम सहनी ने किया। मौके पर जदयू नेता सह पैक्स अध्यक्ष राम कुमार झा, उपप्रमुख संजीव कुमार ठाकुर,पंचायत अध्यक्ष दिनेश महतो, मंतोष कुमार,विनोद कुमार सहनी, मनीष यादव, ललन दास, रंजीत प्रसाद, देवनंदन राय, विद्याकर झा, दिनेश कुमार झा, मो. सरवर, रजनीकांत चौधरी, मुखिया मिथिलेश कुमार, अजय राय, गौतम गोस्वामी, संजय कुमार राय,भोला कुमार, उमेश चन्द्र झा, अजीत कुमार झा, मुकेश कुमार राय, इजहार असरफ, नागराज झा, विकास कुमार ठाकुर सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद थे।

ताजा ख़बर, बिहार, समस्तीपुर

धान अधिप्राप्ति को लेकर डीएम ने किया अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक

नया विचार समस्तीपुर  : जिला पदाधिकारी, समस्तीपुर की अध्यक्षता में बुधवार को धान अधिप्राप्ति से सम्बन्धित समीक्षा बैठक आहूत की गयी। जिसमें अपर समाहर्ता समस्तीपुर, जिला आपूर्ति पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला सहकारिता पदाधिकारी समस्तीपुर, जिला प्रबंधक राज्य खाद्य निगम समस्तीपुर एवं समस्तीपुर जिला के सभी प्रखण्डों के पैक्स अध्यक्ष / प्रबंधक उपस्थित हुए। जिला पदाधिकारी महोदय के द्वारा धान अधिप्राप्ति कार्य में अपेक्षित प्रगति लाने हेतु किसानों से अधिक से अधिक मात्रा में धान की खरीद करने हेतु निदेशित किया गया। किसानों को अधिप्राप्त धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 48 घंटे के अंदर भुगतान तथा सी० एम० आर०, राज्य खाद्य निगम, समस्तीपुर को आपूर्ति में तेजी लाने हेतु निदेशित किया गया।

ताजा ख़बर, बिहार

पुत्रदा एकादशी कल… सिद्ध योग और कृत्तिका नक्षत्र का बन रहा शुभ संयोग

पापों का होता है नाश • साधु, संत और वैष्णव के साथ गृहस्थजन भी करेंगे व्रत नया विचार समस्तीपुर। पौष मास के शुक्ल पक्ष की पुत्रदा एकादशी 10 जनवरी को कृत्तिका और रोहिणी नक्षत्र में मनाई जाएगी। इस एकादशी का व्रत करने से श्रद्धालुओं को तेजस्वी और दीर्घायु संतान की प्राप्ति और वाजपेयी यज्ञ के समान पुण्य प्राप्त होता है। साधु, संत, वैष्णवजन और गृहस्थ इस दिन एकादशी का व्रत करेंगे। इस व्रत को करने, इसके महात्म्य को पढ़ने और सुनने से समस्त पापों का क्षय और मोक्ष की प्राप्ति होती है। इसका महिमा का व्याख्यान भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर से किया था। वहीं श्रीकृष्ण के बालस्वरूप में लड्डू गोपाल की पूजा कर उनकी औराधना करने से संतान सुख की प्राप्ति होती है। पौष शुक्ल एकादशी पर पुण्यकारी सिद्ध योग, शुभ योग और शुक्ल का संयोग बन रहा है। यह एकादशी नववर्ष की पहली एकादशी होगी। ज्योतिषाचार्य अमित झा ने बताया कि इस योग में व्रत, पूजा-पाठ, हरिस्मरण, वेद पाठ, मंत्र जाप, दान-पुण्य करने से कई गुना ज्यादा पुण्य लाभ मिलता है। साथ ही इस व्रत को करने से भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी दोनों की कृपा मिलती है। पुत्रदा एकादशी के दिन दोपहर 1:14 बजे तक कृत्तिका नक्षत्र रहेगा। इसके बाद रोहिणी नक्षत्र शुरू हो जाएगा। इसके साथ ही इस दिन दोपहर 2:29 बजे तक शुभ योग रहेगा फिर शुक्ल योग विद्यमान हो जाएगा। वहीं सुबह 9:22 बजे तक सिद्धयोग का भी संयोग बन रहा है। भगवान नारायण की होगी पूजा पुत्रदा एकादशी के दिन सनातन धर्मावलंबी भगवान नारायण की विधि-विधान से पूजा करेंगे। इस दिन सत्यनारायण भगवान और लड्डू गोपाल की भी आराधना की जाएगी। श्रीहरि विष्णु को गंगाजल, पंचामृत से स्नान, नूतन वस्त्र, चंदन, फूलमाला, तुलसी, इत्र आदि से श्रृंगार के बाद मिष्ठान और ऋतुफल का भोग अर्पित किया जाएगा। वहीं घी के दीपक और कर्पूर से आरती की जाएगी। श्रद्धालु एकादशी को सत्यनारायण प्रभु की पूजा के बाद स्कंदपुराण के रेवा खंड की पौराणिक कथा का श्रवण करेंगे। पूजा का शुभ मुहूर्त चर मुहूर्त: प्रातः 6:39 से 7:58 बजे तक लाभ मुहूर्त सुबह 7:58 से 9:18 बजे तक अमृत मुहूर्त सुबह 9:18 से 10:38 बजे तक अभिजीत मुहूर्त दोपहर 11:36 से 12:18 बजे तक शुभ मुहूर्त दोपहर 11:57 से 1:17 बजे तक

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top