नया विचार पटना। नालंदा खुला विश्वविद्यालय को 10 और कोर्स में नामांकन के लिए डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो से मान्यता मिल गई है। इनमें दो यूजी और आठ पीजी कोर्स हैं। इससे पहले 16 कोर्स में नामांकन की स्वीकृति मिली थी, जिसका पिछले सत्र में नामांकन लिया गया था। इस वर्ष 26 कोर्स में नामांकन होंगे। हालांकि अभी बचे हुए 33 यूजी-पीजी कोर्स में नामांकन के लिए मान्यता प्राप्त करने की जद्दोजहद चल रही है। विवि में पहले 59 यूजी-पीजी कोर्स चल रहे थे। विवि को नैक की मान्यता मिलने के बाद अब कोर्स की मान्यता मिलने का सिलसिला शुरू हो गया है। इस वर्ष बचे कोर्स में मान्यता मिल जाने की उम्मीद की जा रही है। विवि प्रशासन ने कहा कि पहले से चल रहे सभी कोर्स में नामांकन शुरू होने के बाद नए कोर्स के प्रयास होंगे। यूजी पीजी के जो कोर्स अभी शुरू नहीं हुए हैं, उनके अतिरिक्त स्किल डेवलपमेंट कोर्स भी शुरू किए जाएंगे। इनमें कारपेंटरी, फ्लाई एंड ब्रिक्स, डिस्पोजेबल डाइपर व सैनेटरी नैपकिंस, हैंड मेड पेपर्स, पॉल्ट्री, बेकरी, पीवीसी फुटवेयर, एल्युमुनियम फर्नीचर, गेट ग्रिल फैबरिकेशन, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, साइबर सिक्योरिटी, मोबाइल एप डेवलपमेंट आदि कोर्स शुरू होंगे। नालंदा ओपन यूनिवर्सिटी में 46 सर्टिफिकेट व डिप्लोमा और इंटर के तीन (आर्ट्स, साइंस एंड कॉमर्स) मिलाकर 49 कोर्स में नामांकन भी पहले से चल रहा है। इस प्रकार अब 72 कोर्स हो चुके हैं, जिनमें नामांकन होंगे। इंटर, सर्टिफिकेट और डिप्लोमा के 49 कोर्स चल रहे इस बार इन कोर्स की मिली स्वीकृति बैचलर ऑफ लाइब्रेरी साइंस, बैचलर ऑफ कंप्यूटर एप्लीकेशंस, एमए उर्दू, एमए संस्कृत, एमए इतिहास, एमए पत्रकारिता एवं जनसंचार, एमए नेतृत्वशास्त्र, एमए समाजशास्त्र, एमए पर्यावरण विज्ञान, एमएससी जूलॉजी इन कोर्स में पिछले वर्ष मिली थी स्वीकृति • साइंस स्ट्रीम भूगोल, गृह विज्ञान, रसायनशास्त्र,पर्यावरण विज्ञान, गणित,बॉटनी, फिजिक्स • आर्ट्स स्ट्रीम अर्थशास्त्र,गृह विज्ञान, हिंदी,मनोविज्ञान, शिक्षा, भूगोल, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन •कॉमर्स स्ट्रीम : कॉमर्स “ज्यादातर पीजी कोर्स में नामांकन की अनुमति मिल गई है। अब स्नातक में भी नामांकन की अनुमति जल्द ही मिल जाएगी। उनका अपडेटेड सिलेबस और स्टडी मेटेरियल तैयार किया जा रहा है। इसके साथ सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स तैयार कर डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो को भेजने को लेकर प्रक्रिया तेजी से चल रही है।”- प्रो. संजय कुमार, कुलपति, नालंदा खुला विश्वविद्यालय