Hot News

बिहार

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम नीतीश कुमार ने दरभंगा को दी 2000 करोड़ की सौगात, 180 योजनाओं का किया शिलान्यास और उद्घाटन

नया विचार दरभंगा – मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को अपनी प्रगति यात्रा के क्रम में दरभंगा पहुंचे. जहां उन्होंने वृहद आश्रय गृह और कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय सहित 2000 करोड़ से अधिक की योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया. सीएम ने इस दौरान जीविका दीदियों और टोला सेवकों से भी मुलाकात की. मुख्यमंत्री ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का निरीक्षण किया और अधिकारियों को कई महत्वपूर्ण दिशा-निर्देश दिए. कई परियोजनाओं का किया शिलान्यास मुख्यमंत्री नीतीश कुमार विशेष हेलीकॉप्टर से सिंहवाड़ा प्रखंड के हिंदुस्तानी पहुंचे और वृहद आश्रय स्थल का उद्घाटन कर प्रगति यात्रा की शुरुआत की. जिसके बाद उन्होंने सिमरी के चांदसार में मत्स्य विपणन किट एवं मत्स्यजीवी सहयोग समिति के सदस्यों से मुलाकात की तथा पंचायत प्रशासन भवन परिसर में सात निश्चय से संबंधित विभिन्न योजनाओं का अवलोकन एवं निरीक्षण किया. जीविका दीदी और टोला सेवकों से की मुलाकात सीएम ने मध्य विद्यालय सिमरी स्थित केजीबीवी के भवन का भी उद्घाटन किया तथा पोषण वाटिका का निरीक्षण किया. जिसके बाद मुख्यमंत्री ने सिमरी उच्च विद्यालय के परिसर में रिमोट के माध्यम से विभागीय योजनाओं का शिलान्यास एवं उद्घाटन किया तथा विभागों के स्टॉल का निरीक्षण किया तथा जीविका दीदी, टोला सेवक, विकास मित्र आदि से मुलाकात की. जाम की समस्या पर विशेष ध्यान यात्रा के दौरान सीएम ने दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय और अंतरराज्यीय बस पड़ाव के रूप में विकसित करने के प्रस्ताव का निरीक्षण किया और कई निर्देश दिए. इसके बाद उन्होंने हराही तालाब के सौंदर्यीकरण कार्य का निरीक्षण किया. शहर में जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए उन्होंने दोनार चौक का निरीक्षण किया और कर्पूरी चौक पर जाम की समस्या के समाधान के लिए डिजाइन का अवलोकन किया.

ताजा ख़बर, पटना, बिहार

गांधी सेतु पर चलती बस में लगी आगः गाड़ी हाजीपुर से पटना आ रही थी; 40 यात्री थे सवार, शीशा तोड़कर निकले बाहर

नया विचार पटना – पटना में गांधी सेतु पुल पर 40 यात्रियों से भरी बस में अचानक आग लग गई। आग लगते ही अफरा-तफरी मच गई। बस में सवार यात्री शीशा तोड़कर बाहर निकले। घटना के बाद सेतु पर जाम लग गया। दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गई। मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस जलकर राख हो गई। गाड़ी हाजीपुर से पटना आ रही थी। घटना गांधी सेतु पुल पर पिलर नंबर-14 के पास की है। मामले की सूचना पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। 1 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। तब तक काफी देर हो चुकी थी। बस जलकर राख हो गई। गाड़ी हाजीपुर से पटना आ रही थी। घटना गांधी सेतु पुल पर पिलर नंबर-14 के पास की है। कोई जानी नुकसान नहीं, सभी सुरक्षित हैं गंगा ब्रिज थाना प्रभारी अभिषेक त्रिपाठी ने बताया कि कोई जानी नुकसान नहीं हुआ है। चलती गाड़ी के इंजन में अचानक धुआं निकलने लगा। चालक ने सूझबूझ से काम लिया। गाड़ी को रोकर सभी लोगों को उतरने को कहा। जैसे-तैसे लोग बाहर निकले। सभी यात्री सुरक्षित हैं।

ताजा ख़बर, बिहार

केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में तीसरी बार मिली दोगुनी राशि

नया विचार पटना– केंद्रीय करों में हिस्सेदारी के रूप में राज्य को जुलाई 2024 से प्रतिमाह 8,960 करोड़ की राशि मिल रही है.केंद्र प्रशासन ने वर्ष 2025 में इस राशि को दोगुना कर 17,403 करोड़ कर दिया है.शुक्रवार को यह जानकारी देते हुए उपमुख्यमंत्री-सह- वित्त मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि केंद्र ने उत्तर प्रदेश के बाद बिहार को अधिकतम राशि उपलब्ध करायी है.केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में तीसरी बार दोगुनी राशि मिली है.उन्होंने इसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का आभार प्रकट किया. उपमुख्यमंत्री ने कहा कि इस राशि से बिहार में आधारभूत संरचना के निर्माण एवं कल्याणकारी योजनाओं को गति मिलेगी.उल्लेखनीय है कि केंद्रीय करों में राज्य के हिस्सा के रूप में देय करों में अतिरिक्त राशि का समायोजन प्रति वर्ष मात्र मार्च में किया जाता था.

ताजा ख़बर, बिहार

सीएम नीतीश कुमार आज आएंगे दरभंगा

नया विचार दरभंगा : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शनिवार को प्रगति यात्रा पर दरभंगा आएंगे। इसके मद्देनजर तैयारी पूरी कर ली गई है। सुरक्षा व्यवस्था भी सख्त कर दी गई है। मुख्यमंत्री पटना से सुबह 10.40 बजे हेलीकाप्टर से भराठी हेलीपैड पहुंचेंगे। 11.25 बजे सिमरी उच्च विद्यालय परिसर में जिला स्तरीय विभागीय योजनाओं का रिमोट से शिलान्यास, लोकार्पण करेंगे और विभागीय स्टाल का निरीक्षण करेंगे। इसी परिसर में जीविका दीदी, टोला सेवक और विकास मित्र आदि से मुलाकात करेंगे। वहां से 11.50 बजे सड़क मार्ग से दरभंगा प्रस्थान करेंगे। यहां कई कार्यक्रमों में शामिल होंगे। दोपहर 1. 55 बजे समाहरणालय में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक करेंगे।

पटना, बिहार, शिक्षा

बिहार में सरकारी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर शुरु

नया विचार पटना : बिहार में प्रशासनी स्कूलों में शिक्षकों का ट्रांसफर शुरु हो गया है। कैंसर रोगी 35 शिक्षकों को उनके ऐच्छिक स्थानों पर पोस्टिंग की गई है। इसमें 10 शिक्षकों का ट्रांसफर अंतर जिला हुआ है। जबकि 25 शिक्षकों का ट्रांसफर प्रखंड में किया गया है। शिक्षकों के ट्रांसफर का निर्णय स्थापना समिति के बैठक के बाद लिया गया है। बैठक में 47 शिक्षकों के आवेदन की स्क्रूटिनी की गई है। इसमें 35 शिक्षकों के आवेदन को सही पाया गया है। जबकि 9 शिक्षकों का ट्रांसफर दूसरे कैटेगरी में करने का निर्णय लिया गया है। 3 शिक्षकों ने आवेदन के दौरान सर्टिफिकेट ई शिक्षा कोष पर अपलोड नहीं किया था। इसकी वजह से उनका ट्रांसफर रिजेक्ट कर दिया गया है। 759 ने कैंसर के आधार पर आवेदन किया 759 शिक्षकों ने कैंसर के आधार पर ट्रांसफर के लिए आवेदन किया है। इसमें 47 नियमित शिक्षक हैं। जबकि 260 विद्यालय अध्यापक और 452 नियोजित शिक्षक हैं। ट्रांसफर के बाद अंतर जिला शिक्षकों के ट्रांसफर आदेश जिला शिक्षा पदाधिकारी द्वारा किया जाएगा। 7 दिनों के अंदर शिक्षक अपने निर्धारित स्कूलों में काम शुरु करेंगे। इस दौरान शिक्षकों के संबंध में संपूर्ण जांच की जिम्मेदारी जिला शिक्षा पदाधिकारी की होगी। जिन जिन जगहों पर शिक्षक की पोस्टिंग होगी, वहां के डीईओ ई शिक्षा कोष पोर्टल पर ट्रांसफर और पोस्टिंग का आदेश अपलोड करेंगे। टीआरई 3 पास अभ्यर्थियों की पोस्टिंग हुई, 64128 शिक्षकों को जिला आवंटित हुआ टीआरई 3 पास शिक्षक अभ्यर्थियों को शुक्रवार को जिला आवंटित किया गया है। जिसमें 1 से 12 तक कक्षा के लिए पास 56 विषयों में 64128 अभ्यर्थियों को जिला आवंटित किया गया है। इसमें 1 से 5 कक्षा तक 21726, 6 से 8वीं कक्षा के लिए 16942 शिक्षक अभ्यर्थी की पोस्टिंग हुई है। इसके साथ ही 9 व 10वीं कक्षा में विशेष शिक्षकों 173 शिक्षकों की पोस्टिंग की गई है। 11 व 12वीं के 2342 अभ्यर्थियों को इंतजार करना होगा। टीआरई 3 में 68558 पास हुए है।

पटना, बिहार

बिहार विधानसभा चुनाव तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा वोट दे सकेंगे

नया विचार पटना : बिहार विधानसभा चुनाव तक 18 साल की आयु पूरी करने वाले युवा वोट दे सकेंगे। इसके लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाना होगा। निर्वाचन आयोग ने मतदाताओं की पंजीकरण के लिए अर्हता तिथि 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई और 1 अक्टूबर रखी है। इन तारीखों को 18 वर्ष पूरा करने वाले लोग मतदाता बनने के लिए ऑनलाइन आवेदन पहले ही दे सकते हैं। इसके लिए वोट हेल्पलाइन या voters.eci. gov.in के माध्यम से आवेदन दे सकते हैं। आवेदन करने वाले का मतदाता सूची में नाम जुड़ जाएगा। डीएम डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने ऐसे लोगों से मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराने की अपील की है। वर्तमान में पटना जिले में 18 से 19 वर्ष के मतदाताओं की संख्या 47,075 है। ये सभी पहली बार बिहार विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग करेंगे। 7 जनवरी को जारी मतदाता सूची के मुताबिक जिले में मतदाताओं की संख्या 50,03,061 है। सबसे अधिक 30 से 39 वर्ष के 12,22,468 मतदाता हैं। दूसरे नंबर पर 40 से 49 वर्ष के बीच वाले उम्र की मतदाता है। इनकी संख्या 11,58,224 है। तीसरे नंबर पर 50 से 59 वर्ष के बीच वाले मतदाता है। इनकी संख्या 8,21,868 है।

पटना, बिहार

सीएम प्रगति यात्रा वैशाली और सीतामढ़ी को औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए कैबिनेट से 1300 करोड़ की स्वीकृति दी

नया विचार पटना : राज्य के साढ़े 3 लाख गन्ना किसानों के लिए खुशसमाचारी है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक में उत्तम, सामान्य और निम्न तीनों कोटि के गन्ना के दाम 10 रुपए प्रति क्विंटल बढ़ाने की मंजूरी दी गई है। उत्तम कोटि के गन्ना देने वाले किसानों को अब प्रति क्विंटल 365 की जगह 375 रुपए मिलेंगे। सामान्य कोटि के लिये 345 की जगह 355 रुपए और निम्न कोटि वाले गन्ना के लिये किसान को 310 की जगह अब 320 रुपए प्रति क्विंटल भुगतान होगा। कैबिनेट के अपर मुख्य सचिव डा. एस, सिद्धार्थ ने बैठक के बाद कहा कि मुख्यमंत्री ने प्रगति यात्रा के दौरान जो 21 घोषणाएं की हैं उनको पूरा करने के लिए कुल 2960.48 करोड़ रुपए खर्च करने की स्वीकृति दी गई है। वैशाली और सीतामढ़ी औद्योगिक क्षेत्र बनाने के लिए कैबिनेट से 1300 करोड़ की स्वीकृति दी गई है।

ताजा ख़बर, बिहार

इंसान को बदलने की राजनीति करते थे जेपी, कभी नहीं लड़े चुनाव: हरिवंश

इंसान को बदलने की नेतृत्व करते थे जेपी, कभी नहीं लड़े चुनाव: हरिवंश नया विचार पटना– राज्यसभा के उपसभापति हरिवंश ने कहा कि रामवृक्ष बेनीपुरी जैसा विलक्षण व्यक्ति, चिंतक, लेखक हिंदुस्तान में कम हुए हैं. वहीं, जब जन्म के बाद आंखें खुलीं और थोड़ी से चेतना हुई, तो जिसको देखा, वो थे जयप्रकाश नारायण थे. वह शुक्रवार को जगजीवन राम संसदीय अध्ययन एवं नेतृत्वक शोध संस्थान में रामवृक्ष बेनीपुरी द्वारा संपादित पुस्तक ‘जयप्रकाश की विचारधारा’ का विमाेचन करने के बाद संबोधित कर रहे थे. उन्होंने कहा कि गांव में हम दोनों के घर एक जगह ही हैं. जेपी इंसान को बदलने की नेतृत्व करते थे. उन्होंने कभी चुनाव नहीं लड़ा और न ही कभी सदन में गये. वह नये समाज के निर्माण के लिए काम कर रहे थे. उन्होंने कभी किसी की आलोचना नहीं की. जेपी ने युवाओं को आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया, ताकि वे बेहतर इंसान बन सकें और बेहतर इंसान ही एक अच्छे समाज का निर्माण कर सकता है. नीतीश कुमार आज भी जेपी के अनुयायी बने हुए हैं हरिवंश ने कहा कि जेपी जातीय, आर्थिक व लैंगिक संतुलन के पुरोधा थे. आंदोलन से बहुत लोग निकले, लेकिन सीएम नीतीश कुमार आज भी उनके अनुयायी बने हुए हैं. उन्होंने बिहार में जातीय, आर्थिक व लैंगिक न्याय का जो संतुलन बनाया, उसका परिणाम यह है कि बिहार निरंतर विकास कर रहा है. बिहार में जहां जेपी के गांव से पटना आने में दो-दो दिन लग जाते थे, वहीं अब पूरे बिहार से लोग आसानी से कम समय में पटना पहुंच जाते हैं. पूर्व शिक्षा मंत्री रामचंद्र पूर्वे ने कहा कि गांधी मैदान में 13 अप्रैल, 1946 को जेपी के लिए जितना बड़ा जनसमूह उमड़ा, उतनी बड़ी जनसभा आज तक नहीं देखी गयी. इस पुस्तक के पुनर्प्रकाशन को लेकर बेनीपुरी के नाती राजीव महंत ने भी कहा कि यह उनके लिए गर्व का पल है. जेल से जेपी को भगाने में बेनीपुरी की भूमिका को याद किया कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए बिहार विधानसभा के उपसभापति प्रो रामवचन राय ने कहा कि इस पुस्तक के पुनर्प्रकाशन से एक खोई हुई रोशनी लौट आयी है. उन्होंने जेल से जेपी को भगाने में बेनीपुरी की भूमिका को याद किया और जेपी के प्रति उनके समर्पण की चर्चा की. वहीं, संस्थान के निदेशक डॉ नरेंद्र पाठक ने कहा कि यह पुस्तक 1948 में प्रकाशित हुई थी और अब इसकी पुनर्प्रकाशन से आम लोग जेपी की कृतियों से परिचित हो सकेंगे. मंच संचालन लेखक मुरली मनोहर श्रीवास्तव ने किया. मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री डॉ संजय पासवान, शिक्षा विभाग के सचिव बैजनाथ यादव, डॉ रेखा कुमारी, दीपक कुमार सिंह, प्रो वीरेंद्र झा, डॉ मधुबाला, डॉ विद्यार्थी विकास, भैरव लाल दास, मिथिलेश, रजनीश उपाध्याय, अरुण नारायण, धीरज कुमार सिंह व अन्य मौजूद थे.

बिहार

उ उ मा वि बेला पंचरुखी में विश्व हिन्दी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।

नया विचार समस्तीपुर :  उ उ मा वि बेला पंचरुखी समस्तीपुर में प्रधानाध्यापक मुकेश कुमार की अध्यक्षता में विश्व हिन्दी दिवस समारोह पूर्वक मनाया गया।कार्यक्रम का संचालन छात्रा नंदनी कुमारी ने किया जबकि धन्यवाद ज्ञापन नेहा हिंदुस्तानी ने किया।समारोह की शुरुआत छात्राओं के द्वारा स्वागत गीत गाकर किया गया।वहीं विषय प्रवेश शिक्षक अनंत कुमार यादव ने किया।इस अवसर पर शिक्षक शिव शंकर प्रसाद, शत्रुघन कुमार, संजीव कुमार झा, इन्दिरा कुमारी, विमला कुमारी, बीबी शकीला रहमान , छात्र प्रियांशु, छात्रा अमृता, खुशबू, रानी, अजनबी, इशरत, सुमन, पूजा आदि ने संबोधित किया। प्रधानाध्यापक ने अपने अध्यक्षीय भाषण में कहा कि हिन्दी संस्कृत की वंशज और इंडो आर्यन शाखा की ध्वन्यात्मक विश्व की तीसरी सर्वाधिक बोली जाने वाली भाषा है। हिन्दी दिवस राष्ट्रीय स्तर पर चौदह सितंबर और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर दस जनवरी को मनाया जाता है। विश्व स्तर पर हिन्दी को स्थापित करने हेतु यह आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सबों ने हिन्दी में काम करने का संकल्प दोहराया।

ताजा ख़बर, बिहार

बिहार के DGP का अपराधियों को अल्टीमेटम, कहा- जैसा बर्ताव करेंगे, उसी अंदाज में जवाब मिलेगा  

नया विचार पटना – बिहार के डीजीपी विनय कुमार ने शुक्रवार को पटना आईजी ऑफिस में अपराध नियंत्रण को लेकर समीक्षा बैठक की. चार घंटे तक चली इस बैठक में उन्होंने अधिकारियों से कानून व्यवस्था और छोटी-बड़ी घटनाओं पर अपडेट लिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कानून व्यवस्था नियंत्रण को लेकर टिप्स भी दिए. इस बैठक में आईजी गरिमा मलिक और पटना एसएसपी अवकाश कुमार समेत एसपी रैंक के सभी अधिकारी मौजूद थे. अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी समीक्षा बैठक के बाद एनकाउंटर के सवाल पर डीजीपी ने कहा कि जब पुलिस सक्रिय होती है तो अपराधियों से मुठभेड़ की संभावना बढ़ जाती है. अगर अपराधी पुलिस पर हमला करेंगे तो क्रॉस फायरिंग होगी. अपराधियों की हरकतें बर्दाश्त नहीं की जाएंगी, जिस तरह का व्यवहार करेंगे, उन्हें उसी अंदाज में जवाब दिया जाएगा. पुलिस गश्ती पर जोर इस बैठक में डीजीपी ने पुलिस गश्त को बेहतर बनाने पर भी जोर दिया. उन्होंने कहा कि दिन और रात में गश्त ठीक से होनी चाहिए. उन्होंने जांच में तेजी लाने और तकनीक का इस्तेमाल कर अपराध रोकने पर भी जोर दिया. उन्होंने जेल से छूटे अपराधियों की गतिविधियों पर भी कड़ी नजर रखने के निर्देश दिए. विनय कुमार के डीजीपी बनने के बाद कई एनकाउंटर बता दें कि डीजीपी बनने के बाद विनय कुमार ने अपराध पर नियंत्रण के लिए कई सख्त कदम उठाने के निर्देश दिए हैं. इसी का नतीजा है कि पटना में मुठभेड़ में तीन अपराधी मारे गए हैं. पूर्णिया में भी पुलिस ने एक वांछित अपराधी को मार गिराया है. गया में भी शुक्रवार की सुबह पुलिस ने मुठभेड़ में एक अपराधी के पैर में गोली मार दी.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top