Hot News

मुख्य खबर

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

विद्यार्थियों के हित में आइसा ने निकाला विरोध मार्च

संवाददाता, पटना कॉलेज ऑफ कॉमर्स आर्ट्स एंड साइंस महाविद्यालय के मुख्य द्वार से आइसा के सैकड़ों विद्यार्थियों ने पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय तक विरोध मार्च निकाला. कुलसचिव ने प्रशासन के द्वारा आंदोलनकारी विद्यार्थियों द्वारा दिये गये ज्ञापन पर बातचीत करने के लिए आइसा के प्रतिनिधिमंडल को बुलाया. आइसा के आठ सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने कुलसचिव के सामने सोलह सूत्री मांगों को लेकर हुई सकारात्मक वार्ता पर अनिश्चितकालीन घेराबंदी को समाप्त किया. अनिश्चितकालीन घेराबंदी के दौरान सभा का आयोजन किया गया. सभा का संचालन राज्य परिषद सदस्य रूपक व अध्यक्षता आइसा नेत्री मुस्कान ने किया. सभा को संयुक्त रूप से संबोधित करते हुए आइसा राज्य अध्यक्ष प्रीति व सचिव सबीर कुमार ने कहा कि बिहार भर में स्कूली शिक्षा से उच्च शिक्षा तक पहुंचने में छात्रों के ड्राॅपआउट का मुख्य कारण महाविद्यालय में धांधली और भ्रष्टाचार का बढ़ना है. आरपीएम काॅलेज के प्राचार्य की मनमानी और धांधली छात्राओं को मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रही थी. आइसा के आंदोलन के प्रति विश्वविद्यालय प्रशासन का सकारात्मक रवैया रहा. आने वाले दिनों में अन्य महाविद्यालयों की तमाम समस्याएं को दूर करने का आश्वासन कुलसचिव महोदय ने दिया. आठ प्रतिनिधिमंडल सदस्य में राज्य अध्यक्ष प्रीति कुमारी, आइसा सदस्य ऋषि कुमार, मुस्कान, आशना, मीनाक्षी, सिमरन, मुस्कान, सोनम आदि मौजूद रहे. डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post विद्यार्थियों के हित में आइसा ने निकाला विरोध मार्च appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Deoghar news : डीसी व एसपी की निगरानी में चौकीदार बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा

प्रतिनिधि, मोहनपुर. मोहनपुर प्रखंड अंतर्गत चौपा मोड़ में स्थित जैप पांच के मैदान में बुधवार को डीसी विशाल सागर व एसपी अजीत पीटर डुंगडुंग की देखरेख में दक्षता परीक्षा ली गयी. जिले में चौकीदारों के रिक्त पदों के लिए शारीरिक परीक्षा को लेकर दो दिवसीय आयोजन किया गया, जिसमें पहले दिन 427 अभियर्थियों ने शारीरिक दक्षता की परीक्षा दी. बता दे कि जिले मे चौकीदार बहाली के रिक्त पदों पर सीधी नियुक्ति के लिए 22 दिसंबर को हुई लिखित परीक्षा के बाद सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा दो दिवसीय 29 और 30 जनवरी को जैप पांच देवघर के मैदान में आयोजित किया गया. इस दौरान डीसी ने शारीरिक दक्षता परीक्षा कार्य में लगे सभी अधिकारियों व कर्मियों को निर्धारित नियमों का अक्षरशः अनुपालन सुनिश्चित करते हुए पूरी पारदर्शिता बरतने का निर्देश दिया. हाइटेक उपकरण का इस्तेमाल कर ली गयी शारीरिक परीक्षा शारीरिक जांच परीक्षा में निष्पक्षता हेतु विभिन्न हाइटेक उपरकरणों का उपयोग किया गया, जिसमें रनिंग स्टेटस सेंसर,बॉयोमेट्रिक जांच, स्कैनिंग कैमरा, वीडियोग्राफी आदि किसी प्रकार की असुविधा या गड़बड़ी की गुंजाइश न रहे, साथ ही अभ्यर्थियों की सुविधा व सुरक्षा हेतु पेयजल, चलंत शौचालय, चिकित्सकों की टीम व मेडिकल स्टाफ, बैठने हेतु टेंट की व्यवस्था सुनिश्चित की गयी थी. ताकि अभ्यर्थियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो. इधर बच गये सफल अभ्यर्थियों की शारीरिक जांच परीक्षा गुरुवार को भी ली जायेगी. मौके पर एसडीएम रवि कुमार,एसडीपीओ अशोक कुमार समेत कई जिला व प्रखंड के अधिकारी व पदाधिकारी उपस्थित थे… डिस्क्लेमर: यह नया विचार समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे नया विचार डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है The post Deoghar news : डीसी व एसपी की निगरानी में चौकीदार बहाली के लिए हुई शारीरिक दक्षता परीक्षा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

पेसा नियमावली से जुड़ी भ्रांतियां कर लें दूर, झारखंड जनाधिकार महासभा ने लोगों से की ये अपील

रांची : झारखंड में अभी पेसा, 1996 की नियमवाली लागू भी नहीं हुआ है लेकिन इससे पहले ही लोगों के बीच में इसे लेकर कई भ्रांतियां फैल रही हैं. इन्हीं भ्रांतियों को दूर करने के लिए झारखंड जनाधिकार महासभा ने बड़ा कदम उठाते हुए लोगों को जागरूक करने का काम कर रही है. साथ ही इस संगठन ने लोगों से अपील की है कि वह दिग्भ्रमित न हों. क्या है लोगों के मन में भ्रांतियां झारखंड जनाधिकार महासभा का स्पष्ट कहना है कि झारखंड के अनुसूचित क्षेत्र पेसा के अधिकांश महत्वपूर्ण प्रावधानों से वंचित हैं. झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 के अंतर्गत अनुसूचित क्षेत्र को पेसा के अधिकांश प्रावधानों और शक्तियों से वंचित रखा गया है. लोगों के मन में ये भ्रांति आज भी है कि पेसा लागू होने से चुनाव आधारित पंचायत व्यवस्था खत्म हो जाएगी. असल में पेसा संविधान के भाग 9 में दिये पंचायत व्यवस्था के उपबंधों को पांचवी अनुसूची क्षेत्र में कई अपवादों और उपान्तरणों के साथ विस्तार करता है. पंचायत त्रिस्तरीय होगा और उसके लिए चुनाव भी होगा. इस कानून का मूल यही है कि अनुसूचित क्षेत्र में त्रि-स्तरीय पंचायत व्यवस्था के प्रावधानों का विस्तार होगा. लेकिन आदिवासी सामुदायिकता, स्वायत्तता और पारंपरिक स्वशासन इस पंचायत व्यवस्था का मुख्य केंद्र बिंदु होगा. गांव राजस्व गांव से भिन्न होगा. समाज ही गांव को परिभाषित करेगा. ऐसी पारंपरिक ग्रामसभा को संवैधानिक और सर्वोपरि दर्जा होगा. हाल के दिनों में वायरल हुए था पेसा नियमावली से संबंधित संशोधित ड्राफ्ट झारखंड प्रशासन ने पिछले 2.5 वर्षों में पेसा नियमावली बनाने के लिए टीआरआई में कई चर्चाओं का आयोजन कर कुछ लोगों का सुझाव लिया था. इसके बाद 2023 में पंचायती राज विभाग ने एक ड्राफ्ट नियमावली अपने वेबसाइट पर डालकर सुझाव आमंत्रित किया था. लेकिन अनेक सुझावों को जोड़ा नहीं गया था. हाल के दिनों में एक संशोधित ड्राफ्ट सोशल मीडिया में साझा किया जा रहा है जिसे विभाग का फाइनल ड्राफ्ट बताया जा रहा है. हालांकि, विभाग ने संशोधित ड्राफ्ट अभी तक सार्वजानिक नहीं किया है. Also Read: झारखंड में जल्द लागू हो सकती है पेसा नियमावली, कैबिनेट में भेजने की चल रही है तैयारी सोशल मीडिया में साझा हुए ड्राफ्ट में कई खामियां झरखंड जनाधिकार महासभा का कहना है कि सोशल मीडिया में साझा हुए ड्राफ्ट में कई गंभीर खामियां हैं. नियमावली के अनेक प्रावधान पेसा के प्रावधानों के विपरीत हैं. नियमावली आदिवासी स्वायत्तता और प्राकृतिक संसाधनों पर सामुदायिक अधिकार को सुनिश्चित और सुरक्षित नहीं करती. उदाहरण के लिए, पेसा के अनुसार ग्रामसभा को आदिवासी भूमि का गलत तरीके के हस्तांतरण को रोकने और ऐसी भूमि वापिस करवाने की शक्ति होगी. लेकिन ड्राफ्ट नियमावली में निर्णायक भूमिका उपायुक्त की है. इसी प्रकार सामुदायिक संसाधनों पर ग्रामसभा के मालिकाना अधिकार का स्पष्ट व्याख्यान नही है. झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 को संशोधित करने की जरूरत झारखंड जनाधिकार महासभा का कहना है कि सबसे पहले पेसा में दिए गये सभी अपवादों और उपन्तारणों के अनुरूप झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 को संशोधित करने की जरूरत है. उदाहरण के लिए, झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 में राजस्व ग्राम को बुनियादी इकाई माना गया है, जबकि पेसा के अनुसार पारंपरिक ग्राम सभा बुनियादी इकाई है. साथ ही, झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 में पारंपरिक ग्राम सभा की प्रमुखता, सामुदायिक संसाधनों पर अधिकार, पारंपरिक स्वशासन व्यवस्था और आदिवासी स्वायत्तता संबंधित अनेक प्रावधान पूर्ण रूप से शामिल नहीं हैं. इसे संशोधित करने के बाद ही पेसा के तहत नियमावली को कानून का पूरा बल मिलेगा. पेसा “अबुआ राज” की स्थापना की ओर बड़ा कदम झारखंड के अनुसूचित क्षेत्रों में “अबुआ राज” की स्थापना की ओर पेसा एक महत्त्वपूर्ण कदम है. पेसा लागू करवाने की पूरी प्रक्रिया लोगों के साथ मिलकर संचालित होनी चाहिए. इसे लेकर संगठन ने राज्य प्रशासन से कई मांग की है. क्या है झारखंड जनाधिकार महसभा की मांग पेसा के सभी अपवादों और उपन्तारणों के अनुरूप झारखंड पंचायती राज अधिनियम, 2001 को संशोधित किया जाये. इसके बाद पेसा नियमावली के वर्तमान ड्राफ्ट की खामियों को पेसा कानून की मूल भावना के अनुरूप ठीक किया जाये. यह पूरी प्रक्रिया आदिवासियों, पारंपरिक आदिवासी स्वशासन प्रणाली के प्रतिनिधियों और आदिवासी अधिकारों और पांचवीं अनुसूची के मसले पर संघर्षरत जन संगठनों के साथ मिलकर पूर्ण पारदर्शिता के साथ चलायी जाये. पूरी प्रक्रिया को 6 महीने के अंदर पूरा कर पेसा को मजबूती के साथ जमीनी स्तर पर लागू किया जाये. राज्य प्रशासन आदिवासियों, पारंपरिक आदिवासी स्वशासन प्रणाली के प्रतिनिधियों और आदिवासी अधिकारों और पांचवीं अनुसूची के मसले पर संघर्षरत जन संगठनों के प्रतिनिधियों व विभागीय पदाधिकारियों की एक समिति का गठन किया जाए जो राज्य व केंद्र के सभी कानूनों का अध्ययन कर पेसा के अनुरूप संशोधनों का सुझाव देगी. साथ ही, PESA की धारा 4(o) के अनुसार छठी अनुसूची के स्वशासी परिषद अनुरूप ढांचे का प्रारूप भी सुझावित करेगी. Also Read: Hemant Soren Gift: हेमंत सोरेन कैबिनेट से झारखंड राज्य उच्चतर शिक्षा पुरस्कार योजना को मंजूरी, छह प्रस्तावों पर लगी मुहर The post पेसा नियमावली से जुड़ी भ्रांतियां कर लें दूर, झारखंड जनाधिकार महासभा ने लोगों से की ये अपील appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पर पथराव, कई श्रद्धालु घायल, भगदड़ के बाद सोनभद्र में रोकी गयी हैं बसें

गुमला, दुर्जय पासवान-झारखंड के गुमला जिले से महाकुंभ (प्रयागराज) जा रहे श्रद्धालुओं की गाड़ी पर पथराव हुआ है. उत्तर प्रदेश के सोनभद्र के समीप पथराव की घटना हुई है. इससे गुमला की गोल्डन बस का शीशा टूट गया है. कई श्रद्धालुओं को चोट लगी है. इनमें एक श्रद्धालु को गंभीर चोट लगी है, परंतु इलाज के बाद सभी की स्थिति ठीक है. महाकुंभ में भगदड़ की सूचना के बाद गुमला से कुंभ जा रहे श्रद्धालुओं की बस को सोनभद्र के समीप रोक दिया गया है. श्रद्धालु मंगलवार की रात से सोनभद्र के पास फंसे हुए हैं. बस पर पथराव की जानकारी देतीं श्रद्धालु विद्या मिश्रा रात में बस पर किया गया हमला-विद्या मिश्रा गुमला से प्रयागराज महाकुंभ जा रहे श्रद्धालु विद्या मिश्रा ने बताया कि गुमला से एक बस में 60 श्रद्धालु महाकुंभ के लिए जा रहे हैं, लेकिन सोनभद्र के समीप मंगलवार की रात को कुछ लोगों ने उनकी गाड़ी पर पथराव कर दिया. इससे कई लोगों को चोट लगी है. एक श्रद्धालु का पैर कट गया है. मिर्जापुर जाने वाली सड़क के समीप दो दर्जन से अधिक बसों को रोक दिया गया है. इसमें गुमला और छत्तीसगढ़ की कई बसें हैं. जिसमें श्रद्धालु बैठे हैं. सभी श्रद्धालु महाकुंभ जाने की अनुमति मांग रहे हैं, परंतु महाकुंभ में भगदड़ के बाद बसों को आगे जाने नहीं दिया जा रहा है. पथराव के बाद डरे-सहमे हैं बस यात्री विद्या मिश्रा ने बताया कि पथराव के बाद से बस यात्री डरे-सहमे हैं. उन्होंने उत्तर प्रदेश की प्रशासन से मांग की है कि श्रद्धालुओं को आगे बढ़ने की अनुमति दी जाए. इसके साथ ही जिन असामाजिक तत्वों ने गाड़ी पर पथराव किया है. उसकी भी उत्तर प्रदेश प्रशासन जांच कराते हुए कार्रवाई करे. ये भी पढ़ें: बैरिकेड तोड़कर आये जनसैलाब ने लोगों को रौंद डाला, झारखंड के राम सुमिरन ने बताया महाकुंभ में भगदड़ का आंखों देखा हाल The post झारखंड से प्रयागराज महाकुंभ जा रही बस पर पथराव, कई श्रद्धालु घायल, भगदड़ के बाद सोनभद्र में रोकी गयी हैं बसें appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Gaya News: गया से प्रयागराज जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द, जंक्शन पर हाई अलर्ट, देखें नाम

Gaya News: कुंभ मेले में भीड़ बढ़ने के कारण स्पेशल ट्रेनों को चलाने को लेकर कुछ ट्रेनों का परिचालन रद्द किया गया है. इसकी सूचना रेलवे की ओर से दो दिन पहले जारी कर दी गयी थी. बताया जाता है कि गया जंक्शन से खुलनेवाली महाबोधि एक्सप्रेस ट्रेन का परिचालन बुधवार को रद्द रहा. वहीं गया रेलवे स्टेशन से गुजरनेवाली अप में पुरुषोत्तम एक्सप्रेस व डाउन में जोधपुर-हावड़ा एक्सप्रेस, आनंद विहार-पुरी एक्सप्रेस, कालका एक्सप्रेस, भावनगर-आसनसोल एक्सप्रेस का परिचालन रद्द रहा. बुधवार की सुबह से लेकर शाम तक गया रेलवे स्टेशन पर बड़ी संख्या में श्रद्धालु प्रयागराज जाने के लिए ट्रेनों का इंतजार कर रहे थे. लेकिन, रद्द रहने के कारण काफी परेशानी उठानी पड़ी. ट्रेन के अंदर जाते यात्री यात्री ट्रेनों को बढ़ाने की कर रहे मांग गया रेलवे स्टेशन पर आने-जानेवाले श्रद्धालुओं ने कहा कि प्रयागराज जानेवाली ट्रेनों की संख्या काफी कम है. शाही स्नान करने को लेकर श्रद्धालु ज्यादा संख्या में प्रयागराज कुंभ मेला पहुंचना चाहते हैं. यही वजह है कि भीड़ बढ़ गयी है. वहीं दूसरी ओर ट्रेनों का परिचालन रद्द होने की सूचना पर काफी संख्या में श्रद्धालु मायूस होकर घर लौट गये. गेट पर भी यात्रा कर रहे हैं लोग यात्री अजय कुमार, सुरेंद्र कुमार, अनीश कुमार, सोहन कुमार ने बताया कि प्रयागराज मेला में जाने के लिए अपने परिवार के साथ गया जंक्शन पर पहुंचा हूं. लेकिन, अधिक भीड़ होने के कारण ट्रेन में चढ़ नहीं पाये. इस कारण यात्रा करने से वंचित हो गये. वहीं अन्य रेलयात्रियों ने बताया कि लगातार भीड़ होने के कारण गया रेलवे स्टेशन पर ट्रेनों में अतिरिक्त बोगी लगा दी जानी चाहिए थी. बिहार की ताजा समाचारों के लिए क्लिक करें गया जंक्शन को किया हाइ अलर्ट इस संबंध में डीडीयू मंडल के सीनियर कमांडेंट जेथिन बी राज ने बताया कि गया रेलवे स्टेशन पर अधिक भीड़ बढ़ गयी है. भीड़ को नियंत्रण करने के लिए आरपीएफ व रेल पुलिस के अधिकारी व जवानों की तैनाती की गयी है, ताकि कोई अप्रिय घटना न घटे. इसके अलावा अतिरिक्त फोर्स को बुलाया गया है और भीड़ को नियंत्रण किया जा रहा है. इसे भी पढ़ें: Gaya News : बेला-चाकंद रेलवे स्टेशन के बीच रिसौद गांव के पास बनेगा ओवरब्रिज The post Gaya News: गया से प्रयागराज जाने वाली 6 ट्रेनें रद्द, जंक्शन पर हाई अलर्ट, देखें नाम appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

मोतिहारी में स्कूल की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों ने डाला जहरीला पदार्थ, टला बड़ा हादसा

मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले के चकिया प्रखंड स्थित एक विद्यालय में बुधवार को एक बड़ी घटना होने से बच गई. बताया जा रहा है कि एक विद्यालय की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों द्वारा कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया गया. राहत की बात रही कि इसका समय रहते पता चल गया. पानी टंकी में असामाजिक तत्वों ने डाला जहरीला पदार्थ दरअसल, कोयला बेलवा गांव स्थित उत्क्रमित मध्य विद्यालय की पानी की टंकी में जहरीला पदार्थ डालने की घटना सामने आई. स्कूल के प्रधानाध्यापक प्रेम नारायण सुबह जब पहुंचे, तब उन्हें कार्यालय के पास अजीब गंध महसूस हुई. उन्होंने इसकी जानकारी तुरंत मुखिया, सरपंच, वार्ड सदस्य और शिक्षा समिति के सदस्यों को दी. इसके बाद जब जांच पड़ताल की गई, तब पानी की टंकी के समीप से सल्फास (जहरीला पदार्थ) का दस ग्राम का रैपर मिला. इसके बाद प्रधानाध्यापक ने तत्काल जल का उपयोग करने से मनाही कर दी. मामले की जांच में जुटी पुलिस जांच के क्रम में पाया गया कि टंकी के पानी से भी गंध आ रही थी. प्रधानाध्यापक ने बताया कि इस घटना से किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है. विद्यार्थियों को पानी पीने से मना कर दिया गया और मध्याह्न भोजन भी नहीं बनाया गया. उन्होंने बताया कि इसकी सूचना मुखिया समेत सभी पंचायत प्रतिनिधियों और ग्रामीणों को बुलाकर दी गई. बताया गया कि इस घटना की सूचना पुलिस को भी दे दी गई है और पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आखिर जहरीला पदार्थ पानी की टंकी में डालने का उद्देश्य क्या रहा होगा. इसे भी पढ़ें: राहुल और केजरीवाल एक, दिल्ली में समझौता नहीं हुआ तो अलग-अलग लड़ रहे: श्रवण कुमार The post मोतिहारी में स्कूल की पानी टंकी में असामाजिक तत्वों ने डाला जहरीला पदार्थ, टला बड़ा हादसा appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने गयीं बिहार की छह महिलाओं की मौत, जानें किस जिले से कितने लोग हुए लापता

Mahakumbh: मौनी अमावस्या के मौके पर प्रयागराज संगम में स्नान करने गयीं गोपालगंज जिले की चार, औरंगाबाद की एक और सुपौल की एक स्त्री की मौत हो गयी. भगदड़ में करीब 10 से 12 लोगों के बारे में कुछ पता नहीं चल रहा है है. हालांकि, हादसे में मरने वालों की आधिकारिक पुष्टि देर रात तक नहीं हो पायी थी. जिनके परिजन महाकुंभ गये थे, उनके गांव में भी उहापोह की स्थिति बनी हुई है. लापता लोगों से संपर्क नहीं हो पाने के कारण लोग बेचैन हैं. गोपालगंज के भोरे थाना क्षेत्र के रामनगर गांव से करीब डेढ़ दर्जन से अधिक श्रद्धालुओं का जत्था गांव से अमृत स्नान के लिए प्रयागराज गया था. इनमें से सुरेंद्र गोंड की पत्नी तारा देवी (65 वर्ष) और उसी गांव के भुटेली मांझी की पत्नी सरस्वती देवी (62 वर्ष) की मौत की समाचार है. समाचार है कि बरौली थाने के माड़नपुर गांव के स्व. तारकेश्वर सिंह की 65 वर्षीय पत्नी शिवकली देवी की मौत भी भगदड़ के कारण हो गयी है. हुस्सेपुर के सरपंच प्रतिनिधि लालबाबू प्रसाद ने शिवकली देवी मौत की पुष्टी की है. इधर, उचकागांव थाना क्षेत्र के बलेसरा निवासी स्व बच्चा दुबे की पत्नी कांति देवी (65) की मौत होने की बात भी सामने आयी है. वहीं विजयीपुर थाना के जगदीशपुर गांव के धर्मेंद्र की पत्नी मुन्नी देवी, रामेश्वर प्रसाद की पत्नी राजकुमारी देवी के अलावा उसी गांव की शोभावती देवी और रीमा देवी की भी कोई समाचार नहीं मिल पा रही. परिवार के लोग प्रयागराज के लिए रवाना हो गये हैं. गोह की राजरानी देवी 27 को ही गयी थी प्रयागराज उधर, औरंगाबाद के गोह की एक स्त्री की भी प्रयागराज के महाकुंभ में हुई भगदड़ में मौत हो जाने की सूचना है. जिले के गोह प्रखंड अंतर्गत बंदेया थाना क्षेत्र के सोसुना गांव की एक राजरानी देवी (65) (पति सुरेश यादव) अपने बेटे गुड्डू कुमार के साथ 27 जनवरी को ही मौनी अमावस्या का अमृत स्नान करने के लिए प्रयागराज गयी थी. गांव के कुछ अन्य लोग भी महाकुंभ के लिए निकले थे. मंगलवार की रात जब भगदड़ मची, तो राजरानी देवी उसी जगह पर थी. सुपौल : आज आयेगा गुलाबी देवी का शव महाकुंभ की भगदड़ में सुपौल के देहपुर के रामविशनपुर निवासी स्व बिहारी यादव की पत्नी गुलाबी देवी की भी मौत हो गयी. इनके शव का पोस्टमार्टम भी हो गया है. गुलाबी देवी के पति बिहारी यादव की दो वर्ष पहले सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. इनके दो बेटे हैं. दोनों दिल्ली में काम करते हैं. परिवार के साथ वे वहीं रहते हैं. गांव के रिश्तेदारों से जानकारी मिली कि गुरुवार को शव सुपौल आयेगा. Also Read: Mahakumbh: ग्रीन कॉरिडोर में मिनट टू मिनट दौड़ी 50 से अधिक एंबुलेंस, दो मिनट के भीतर एक्सपर्ट डॉक्टर पहुंचकर संभाला मोर्चा … और पल भर में बेकाबू भीड़ ने मां को छीन लिया गोपालगंज: अपनी मां शिवकली देवी के साथ प्रयागराज कुंभ स्नान में गयी संगीता देवी यह कहते कहते फफक पड़ती है कि कि पल भर में ही कैसे भीड़ बेकरबू हुई और मां को छीन लिया. मां भीड़ में दब गयी थी. उसे काफी बचाने की काफी कोशिश की, लेकिन बचा नहीं पायी. फोन पर बरौली के माड़नपुर की संगीता ने बताया कि मां को स्नान, दान और पुण्य लाभ के लिए महाकुंभ अपने साथ ले गयी थी. मां के साथ रात करीब डेढ बजे संगम घाट पर स्नान करने गयी थी. वहां बहुत भीड़ थी. बगल से साधुओं का काफिला गुजर रहा था, जिससे अचानक भीड़ बढ़ी और भगदड़ हो गयी. लोगों का दम घुटने लगा. इस दौरान जो भी नीचे गिरा, भीड़ उसे कुचलते हुए आगे बढ़ गयी. इसी भीड़ में मां भी दब गयी. मां की तरह ही और भी कई कई लोगों की जान चली गयी. Also Read: Mahakumbh भगदड़ में बिहार की तीन स्त्री की मौत, पत्नी को रौंदते रहे लोग, पति ने बताया दर्दनाक मौत की कहानी The post Mahakumbh: महाकुंभ में स्नान करने गयीं बिहार की छह स्त्रीओं की मौत, जानें किस जिले से कितने लोग हुए लापता appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान

MahaKumbh Stampede: महाकुंभ भगदड़ हादसे को लेकर यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ ने न्यायिक जांच का आदेश दिया है. सीएम योगी ने कहा कि, हादसे के कारण की जांच होगी ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हो. महाकुंभ में जान गवाने वालों को प्रदेश प्रशासन 25-25 लाख का मुआवजा देने का भी ऐलान किया है.  न्यायिक कमिटी में तीन सदस्य होंगे. न्यायमूर्ति हर्ष कुमार के नेतृत्व में पूर्व डीजी वीके गुप्ता और रिटायर्ट आईएएस डीके सिंह तीन सदस्यों वाली ज्यूडिशियल कमीशन को गठित किया जा रहा है. महाकुंभ में मची भगदड़ पर उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “घटना के कुछ समय बाद ही ग्रीन कॉरिडोर बनाया गया और घायलों को अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से ये मौतें हुई हैं… इन सभी मुद्दों पर सवाल उठेंगे. जिन घायलों को छुट्टी दे दी गई है, वे अपने परिवार के सदस्यों के साथ चले गए हैं। यह कुंभ का मुख्य स्नान था और प्रयागराज में भारी दबाव (श्रद्धालुओं की बड़ी संख्या) के कारण रास्ते बंद हो गए थे। प्रशासन कल रात से ही उन रास्तों को खोलने का प्रयास कर रहा था। इस घटना के बाद अखाड़ों ने मेला प्रशासन के अनुरोध पर वहां अमृत स्नान स्थगित कर दिया, जो सुबह 4 बजे शुरू होना था। दोपहर में अमृत स्नान शुरू हुआ, जिसमें सभी अखाड़ों ने भाग लिया…” #WATCH | On Mahakumbh stampede, Uttar Pradesh CM Yogi Adityanath says “Within some time of the incident, a green corridor was created and injured were rushed to the hospital. Unfortunately, these deaths have happened… On all these issues, questions will be raised. The injured… pic.twitter.com/DmBUavKmNp — ANI (@ANI) January 29, 2025 DIG मेला ने साझा की जानकारी डीआईजी महाकुंभ वैभव कृष्ण का कहना है, “ब्रह्म मुहूर्त से पहले रात 1 से 2 बजे के बीच अखाड़ा मार्ग पर भारी भीड़ जमा हो गई. इस भीड़ के कारण दूसरी तरफ लगे बैरिकेड टूट गए और भीड़ ने दूसरी तरफ ब्रह्म मुहूर्त की डुबकी लगाने के लिए इंतजार कर रहे श्रद्धालुओं को कुचल दिया. करीब 90 लोगों को एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया लेकिन दुर्भाग्य से 30 श्रद्धालुओं की मौत हो गई। इन 30 में से 25 की पहचान हो गई है और बाकी की पहचान होनी बाकी है। इनमें कर्नाटक के 4, असम का 1, गुजरात का 1 लोग शामिल हैं…36 लोगों का स्थानीय मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है। फिलहाल स्थिति सामान्य है The post महाकुंभ हादसे पर सीएम योगी ने दिए जांच के आदेश, मृतक के परिजनों को 25-25 लाख मुआवजे का ऐलान appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Beauty Tips: प्राजक्ता कोली की ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स

Beauty Tips: मिसमैच की स्टार प्राजक्ता कोली अपनी एक्टिंग के साथ-साथ अपनी ग्लोइंग स्किन के लिए भी जानी जाती हैं. उनके फैंस अक्सर उनके चमकदार स्किन के राज के बारे में जानना चाहते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि प्राजक्ता कोली की स्किनकेयर रूटीन में एक खास घरेलू नुस्खा शामिल है जो उनकी स्किन को नेचुरली ग्लो बनाता है. प्राजक्ता कोली का यह घरेलू फेस पैक बनाना बहुत आसान है और इसके लिए आपको महंगे प्रोडक्ट्स की जरूरत नहीं है. तो आइए जानते हैं प्राजक्ता कोली के इस खास फेस पैक की विधि और आप इसके इस्तेमनाल से कैसे अपनी स्किन में निखार ला सकते हैं. यह भी पढ़ें- Beauty Tips : अगर आपको भी चाहिए ग्लोइंग स्किन तो ऐसे रखें अपने चेहरे का ख्याल यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे पर अब नहीं दिखेंगी झुर्रियां और एजिंग के लक्षण, डायट में शामिल की गयी ये चीजें आपको रखेंगे जवान फेस पैक बनाने के लिए सामग्री बेसन/ चावल का आटा – 2 चम्मचशहद- 1 चम्मचहल्दी- 1/3 चम्मचदही- 2 चम्मच फॉलो करें प्राजक्ता कोली की स्टेप बाई स्टेप गाइड एक कटोरी में बेसन या चावल का आटा, हल्दी पाउडर, दही और शहद मिलाकर अच्छे से मिक्स कर लें. तैयार पैक को अपने चेहरे पर लगाएं. 10 मिनट तक सूखने के लिए छोड़ देंफिर गुनगुने पानी से फेस वाश कर लें.4 .यह फेस पैक आपके चेहरे पर स्क्रब की तरह काम करेगा और स्किन को ग्लोइंग बनाने का काम भी करेगा. फायदे: त्वचा को ग्लोइंग बनाता है. स्क्रब की तरह काम करता है. इनपुट- शुभ्रा लक्ष्मी यह भी पढ़ें- Beauty Tips: चेहरे अब नहीं बचेंगे एक भी दाग-धब्बे और मुंहासे, जानें छुटकारा पाने के आसान घरेलु नुस्खे The post Beauty Tips: प्राजक्ता कोली की ग्लोइंग स्किन पाने के लिए अपनाएं ये ब्यूटी टिप्स appeared first on Naya Vichar.

ताजा ख़बर, बिहार, मुख्य खबर

Today In History 29th January: आज के दिन भारत की पहली जंबो ट्रेन को किया गया था रवाना

Today In History 29th January: देश और दुनिया में 29 जनवरी का दिन कई महत्वपूर्ण घटनाओं के साथ इतिहास में दर्ज है. इस दिन हिंदुस्तान की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया था. इसी दिन हिंदुस्तान दक्षिण पूर्वी एशियाई राष्ट्रों के संगठन (आसियान) का क्षेत्रीय सहयोगी बना था. 29 जनवरी 2020 को यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई के लिए ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंजूरी दी यूरोपीय संसद में ब्रेक्जिट समझौते के पक्ष में 621 मत और विरोध में 49 वोट पड़े. इसी के साथ ईयू से ब्रिटेन की विदाई को मंज़ूरी दे दी गई. यह ब्रेक्जिट समझौता तत्कालीन ब्रिटिश प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन ने वर्ष 2019 में यूरोपीय संघ के अन्य 27 नेताओं के साथ बातचीत करके किया था. ब्रिटेन में जून 2016 में ईयू से निकलने पर निर्णय के लिए जनमत संग्रह हुआ था. ईयू के देश पहले से ही ब्रिटेन के साथ नए व्यापार समझौते पर बातचीत की संभावना की तैयारी कर रहे थे. 29 जनवरी 2020 को ईयू से अलग होने के बाद, ब्रिटेन 2020 के आखिर तक ईयू की आर्थिक व्यवस्था में रहा, लेकिन उसके पास किसी नीति को लेकर कोई राय देने का हक नहीं था. ब्रिटेन ईयू छोड़ने वाला पहला देश है. देश-दुनिया के इतिहास में 29 जनवरी की तारीख पर दर्ज अन्य महत्वपूर्ण घटनाओं का सिलसिलेवार ब्योरा इस प्रकार है:- 1528 : हिंदुस्तान में मुगल साम्राज्य के संस्थापक बाबर ने मेवाड़ के राजा राणा सांगा को पराजित कर चंदेरी के किले पर कब्जा जमाया. 1916 : प्रथम विश्व युद्ध में जर्मनी ने फ्रांस पर पहली बार हमला किया. 1942 : जर्मनी और इटली के सैनिकों ने लीबिया के बेनगाजी पर कब्जा किया. 1949 : ब्रिटेन ने इजराइल को मान्यता दी. 1970 : निशानेबाजी में ओलंपिक पदक विजेता कर्नल राज्यवर्धन सिंह राठौर का जन्म. 1979 : हिंदुस्तान की पहली जंबो ट्रेन (दो इंजन वाली) तमिलनाडु एक्सप्रेस को नयी दिल्ली स्टेशन से हरी झंडी दिखाकर मद्रास (अब चेन्नई) के लिए रवाना किया गया. 1989 : सीरिया और ईरान ने लेबनान में संघर्ष रोकने के लिए समझौता किया. 1992 : हिंदुस्तान आसियान का क्षेत्रीय सहयोगी बना. 1994 : हिंदुस्तान प्रशासन ने ‘एयर कार्पोरेशन एक्ट’ 1953 को रद्द किया. 1996 : फ्रांस के राष्ट्रपति जॉक शिराक ने भविष्य में देश में परमाणु परीक्षण पर रोक लगाने की घोषणा की. 2010 : हिंदुस्तान और रूस की संयुक्त परियोजना के तहत बनाए जा रहे पांचवीं पीढ़ी के युद्धक विमान ने रूस के सुदूर पूर्वी हिस्से में पहली बार सफलतापूर्वक परीक्षण उड़ान भरी. 2020 : यूरोपीय संघ से ब्रिटेन की विदाई के लिए ईयू की संसद ने ब्रेक्जिट समझौतों को मंजूरी दी. 2023 : हिंदुस्तानीय स्त्री क्रिकेट टीम बनी अंडर-19 टी20 विश्व कप चैम्पियन. इसी दिन पाकिस्तान के कई हिस्सों में 6.3 तीव्रता का भूकंप का झटका महसूस किया गया. Also Read: Success Story: IAS दूल्हा और IPS दुल्हन ने वेलेंटाइन डे पर मंदिर में लिए थे सात फेरे, दिलचस्प है इनकी सफलता की कहानी Also Read: Success Story: बिहार के लाल का परमाणु ऊर्जा विभाग में हुआ चयन, सैलरी जानकर दंग रह जाएंगे आप The post Today In History 29th January: आज के दिन हिंदुस्तान की पहली जंबो ट्रेन को किया गया था रवाना appeared first on Naya Vichar.

You have been successfully Subscribed! Ops! Something went wrong, please try again.

About Us

नयाविचार एक आधुनिक न्यूज़ पोर्टल है, जो निष्पक्ष, सटीक और प्रासंगिक समाचारों को प्रस्तुत करने के लिए समर्पित है। यहां राजनीति, अर्थव्यवस्था, समाज, तकनीक, शिक्षा और मनोरंजन से जुड़ी हर महत्वपूर्ण खबर को विश्लेषणात्मक दृष्टिकोण के साथ प्रस्तुत किया जाता है। नयाविचार का उद्देश्य पाठकों को विश्वसनीय और गहन जानकारी प्रदान करना है, जिससे वे सही निर्णय ले सकें और समाज में सकारात्मक बदलाव ला सकें।

Quick Links

Who Are We

Our Mission

Awards

Experience

Success Story

Recent news

No Posts Found!

© 2025 Developed By Socify

Scroll to Top