कोयला खदान हमला मामले में NIA ने अमन साहू के भाई के खिलाफ दायर किया आरोप-पत्र
NIA Charge Sheet In Coal Mine Attack Case: राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण (एनआईए) ने झारखंड के तेतरियाखंड कोयला खदान में हमला मामले में गैंगस्टर अमन साहू के छोटे भाई के खिलाफ आरोप-पत्र दाखिल कर दिया है. केंद्रीय जांच एजेंसी ने शनिवार (1 फरवरी 2025) को यह जानकारी दी. एजेंसी ने एक बयान जारी कर कहा है कि दिसंबर 2020 में सुजीत सिन्हा और अमन साहू के गिरोह ने यह हमला किया था. गिरोह के सदस्यों ने झारखंड के लातेहार में जबरन वसूली और कोयला खनन को बाधित करने के लिए आपराधिक साजिश के तहत हमला किया था. रांची के आकाश कुमार के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट एनआईए ने जो जानकारी दी है, उसके मुताबिक, झारखंड की राजधानी रांची के आकाश कुमार के खिलाफ हिंदुस्तानीय दंड संहिता (आईपीसी) और गैरकानूनी गतिविधियां (रोकथाम) अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत आरोप-पत्र दाखिल किया गया है. एनआईए ने कहा है कि अब तक इस मामले में 26 आरोपियों के खिलाफ 5 आरोप-पत्र दाखिल किये गये हैं. मार्च 2021 में एनआईए ने शुरू की थी कोयला खदान में हमला मामले की जांच एनआईए के बयान में कहा गया है कि मार्च, 2021 में इस केस के जांच की जिम्मेदारी एनआईए को दी गई थी. जांच में एजेंसी ने पाया कि आकाश, जो वर्तमान में आपराधिक मामलों में लिप्तता की वजह से जेल में बंद है, सीधे तौर पर खदान पर हमले की साजिश में शामिल था. झारखंड की ताजा समाचारें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें ‘आतंकी गिरोह के लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर तैयार कर रहा था आकाश’ इसके अनुसार, आकाश आतंकी गिरोह के लिए बुनियादी ढांचा तैयार कर रहा था. इतना ही नहीं, उसने अमन साहू और उसके सहयोगियों की विभिन्न संपत्तियों में भी निवेश कर रहा था. एजेंसी ने बयान में कहा है कि अमन साहू गिरोह झारखंड में कई जघन्य अपराधों में शामिल रहा है. इसमें बम विस्फोट, गोलीबारी, आगजनी के साथ-साथ पुलिस अधिकारियों और जेल अधिकारियों पर गोलीबारी करना भी शामिल है. व्यापारियों और ठेकेदारों को आतंकित करता था अमन साहू गिरोह एनआईए की जांच के अनुसार, यह गिरोह प्रशासनी कामकाज और कानून-व्यवस्था को बाधित करने के अलावा जबरन वसूली के लिए व्यापारियों और ठेकेदारों को आतंकित करने में भी संलिप्त रहा है. एनआईए ने कहा है कि गिरोह ने अपने हिंसक एजेंडे को आगे बढ़ाने के लिए राज्य के बाहर नक्सली संगठनों और अन्य आतंकी गिरोहों के साथ भी संपर्क में हैं. इसे भी पढ़ें निर्मला सीतारमण के बजट से झामुमो निराश, कहा- झारखंड को पूरी तरह नजरअंदाज किया गया नक्सलियों की साजिश नाकाम, दूधिया जंगल से मिला 8 किलो का लैंडमाइन और देशी कट्टा ‘सक्षम आंगनबाड़ी केंद्र और पोषण 2.0’ का झारखंड के 3.90 लाख कुपोषित बच्चों, गर्भवती स्त्रीओं को मिलेगा लाभ मेडिकल में सीटें बढ़ाने के निर्मला सीतारण के ऐलान का झारखंड को कितना फायदा? The post कोयला खदान हमला मामले में NIA ने अमन साहू के भाई के खिलाफ दायर किया आरोप-पत्र appeared first on Naya Vichar.