Health Budget 2025: सरकारी अस्पतालों में खोला जाएगा डे केयर कैंसर सेंटर, जानिए आम लोगों को कैसे मिलेगी राहत
Health Budget 2025: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने 8वें बजट में कहा कि देश के प्रशासनी अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर (Day Care Cancer Center) शुरू किया जाएगा. उन्होंने कहा कि देशभर में कैंसर के सुगम इलाज के लिए अगले तीन सालों में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोला जाएगा. इसका सबसे बड़ा फायदा आर्थिक तंगी से जूझ रहे लोगों को होगा. प्रशासन अस्पताल में ही मरीजों को सारी सुविधाएं देगी. हाल के दिनों में देश में कैंसर मरीजों की संख्या में इजाफा हुआ है. ऐसे में डे केयर कैंसर सेंटर खुलने से मरीजों को काफी फायदा हो सकता है. कैंसर रोगियों को मिलेगा फायदा वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि प्रशासन अगले तीन साल में सभी जिला अस्पतालों में डे केयर कैंसर सेंटर खोलेगी. केंद्रीय वित्त मंत्री ने कहा कि वित्त वर्ष 2025-26 में ही 200 सेंटर खोले जाएंगे. इसका सबसे ज्यादा फायदा कैंसर पीड़ितों, दुर्लभ बीमारियों और अन्य गंभीर पुरानी बीमारियों से पीड़ित रोगियों को होगा. कैसे मरीजों को फायदा पहुंचाएगा डे केयर सेंटर? कैंसर डे केयर सेंटर में कई आधुनिक उपकरणों से मरीजों का इलाज होगा. यहां कीमोथेरेपी से लेकर जरूरी दवाएं तक दी जाएंगी. डे केयर सेंटर में कैंसर मरीजों को इस बीमारी के निपटने में भी मदद की जाएगी. यहां मरीजों और उनके परिजनों को चिकित्सीय सलाह और अन्य सहायता प्रदान की जाएगी. अस्पताल में भर्ती करने की नहीं पड़ेगी जरूरत कैंसर का इलाज करा रहे रोगियों को अस्पताल में भर्ती कराने की जरूरत नहीं पड़ेगी. आम तौर पर पेशेंट को अस्पताल में एडमिट करने और इलाज करने में काफी खर्च आता है, लेकिन डे केयर सेंटर खुल जाने से कैंसर के रोगी को अस्पताल में भर्ती करने की जरूरत नहीं पड़ेगी. पीड़ित शख्स कीमोथेरेपी लेने के बाद पूरे दिन अस्पताल में डॉक्टरों की निगरानी में रहेगा, इसके बाद शाम को वो घर आ सकता है. Also Read: Budget 2025: इनकम टैक्स में बड़ा बदलाव, 12 लाख तक की कमाई पर कोई टैक्स नहीं The post Health Budget 2025: प्रशासनी अस्पतालों में खोला जाएगा डे केयर कैंसर सेंटर, जानिए आम लोगों को कैसे मिलेगी राहत appeared first on Naya Vichar.